निर्वाचन
प्रश्न 1 भारत में राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए कौन सी पद्धति को अपनाया गया है -
(अ) प्रत्यक्ष निर्वाचन
(ब) अप्रत्यक्ष निर्वाचन
(स) मनोनयन
(द) वंशानुगत
प्रश्न 2 राष्ट्रपति पद के चुनाव की अधिसूचना भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा कब जारी की जाती है -
(अ) निवर्तमान राष्ट्रपति की पदावधि समाप्ति से 100 दिन पूर्व की अवधि में किसी एक दिन।
(ब) निवर्तमान राष्ट्रपति की पदावधि समाप्ति से 60 दिन पूर्व की अवधि में किसी एक दिन।
(स) निवर्तमान राष्ट्रपति की पदावधि समाप्ति से 90 दिन पूर्व की अवधि में किसी एक दिन।
(द) निवर्तमान राष्ट्रपति की पदावधि समाप्ति से 45 दिन पूर्व की अवधि में किसी एक दिन।
प्रश्न 3 राज्यों के निर्वाचन आयोग विधान सभा सदस्यों की अयोग्यता के संबंध में अपना परामर्श देते हैं -
(अ) राज्यपाल को
(ब) लोकायुक्त को
(स) उच्च न्यायालय को
(द) मुख्य मंत्री को
प्रश्न 4 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना (मार्च, 2021) के अनुसार, राजस्थान में निम्नांकित में से कौनसा से राजनीतिक दल को राज्यीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त है/हैं
(i) राष्ट्रीय लोकतात्रिक पार्टी
(ii) भारतीय ट्राइबल पार्टी
(iii) राष्ट्रीय लोक दल
सही विकल्प का चयन कीजिए -
(अ) केवल (i)
(ब) (i), (ii) और (iii)
(स) केवल (i) और (ii)
(द) केवल (i) और (iii)
प्रश्न 5 ‘ऐवरी वोट काउंट्स’- किताब ........... द्वारा लिखित है।
(अ) दिनेष साहरा
(ब) युसुफ मलाला
(स) अरुण जेटली
(द) नवीन चावला
प्रश्न 6 निर्वाचन आयोग को सर्वप्रथम कब बहुसदस्यीय बनाया गया -
(अ) 1 जनवरी 1992
(ब) 16 अक्टूबर 1989
(स) 1 अक्टूबर 1992
(द) 16 अक्टूबर 1992
प्रश्न 7 भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन शामिल है -
(अ) संसद के मनोनीत सदस्य
(ब) राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(स) और दोनों
(द) राज्य विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य
प्रश्न 8 ‘स्वीप’ (SVEEP) संबंधित है।
(अ) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
(ब) ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम
(स) शहरी स्वच्छता कार्यक्रम
(द) भ्रष्टाचार नियंत्रण कार्यक्रम
व्याख्या :
स्वीप (SVEEP) का मतलब है “Systematic Voter Education and Electoral Participation Programme” स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है।
प्रश्न 9 भारतीय संविधान का अनुच्छेद 66 ______ से संबंधित है।
(अ) राष्ट्रपति के चुनाव
(ब) उपराष्ट्रपति के चुनाव
(स) राज्य विधान परिषदों के सदस्यों के चुनाव
(द) राज्य विधान सभाओं के सदस्यों के चुनाव
प्रश्न 10 मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है -
(अ) 5 वर्ष
(ब) 6 वर्ष
(स) 10 वर्ष
(द) 7 वर्ष
page no.(1/5)