आधुनिक भौतिकी
प्रश्न 1 सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-
कूट - सूची - I सूची - II (a) हाइड्रोजन बम (1) विखण्डन (b) परमाणु बम (2) संलयन (c) बंधन ऊर्जा (3) क्रान्तिकं द्रव्यमान (d) परमाणु भट्टी (4) द्रव्यमान क्षति
(अ) (a)– (2), (b)– (1), (c)– (3), (d)– (4)
(ब) (a)– (2), (b)– (1), (c)− (4), (d)– (3)
(स) (a)– (1), (b)– (2), (c)− (4), (d)– (3)
(द) (a)– (1), (b)– (2), (c)− (3), (d)− (4)
प्रश्न 2 निम्नलिखित कॉलमों को सुमेलित कीजिए -
कॉलम-I
(a) जॉन डाल्टन
(b) एंटोनी लैवोजियर
(c) रिक्टर
(d) गे-लुसैक
कॉलम-II
(i) द्रव्यमान के संरक्षण का नियम
(ii) पारस्परिक गुणों का नियम
(iii) गैसीय आयतन का नियम
(iv) बहु अनुपात का नियम
कूट :
(अ) a-(i), b-(ii), c-(iii),d-(iv)
(ब) a-(iv), b-(i), c-(ii), d-(iii)
(स) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)
(द) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)
प्रश्न 3 निम्न में से कौन सी वायुमंडलीय परत रेडियो संचार में मदद करती है -
(अ) क्षोभमंडल
(ब) मध्यमंडल
(स) समतापमंडल
(द) आयनमंडल
प्रश्न 4 फुकुशिमा दायची (जापान) न्यूक्लियर त्रासदी में प्राथमिक रूप से निकलने वाले रेडियोएक्टिव न्यूक्लीयाइड्स थे –
(अ) फ्लुओरीन एवं कैल्सियम
(ब) ऑक्सीजन 18 एवं बेरियम
(स) आयोडीन-131 एवं क्लोरीन
(द) आयोडीन-131 एवं सीज़ियम-137
प्रश्न 5 सीएसआईआर का केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) स्थित है -
(अ) लखनऊ
(ब) पिलानी
(स) अजमेर
(द) नई दिल्ली
प्रश्न 6 डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को -
(अ) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
(ब) दोनों दिशा में प्रवाहित होने देती है
(स) किसी भी दिशा में प्रवाहित नहीं होने देती
(द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7 परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है -
(अ) नाभिकीय संलयन पर
(ब) नाभिकीय विखण्डन पर
(स) उपर्युकत दोनों पर
(द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8 परमाणु के नाभिक में होते हैं -
(अ) प्रोटोन व न्यूट्रोन
(ब) प्रोटाॅन व इलेक्ट्रोन
(स) न्यूट्राॅन व इलेक्ट्रोन
(द) सिर्फ इलेक्ट्रोन
प्रश्न 9 टी. वी. का रिमोर्ट कंट्रोल किन तरंगों के आधार पर कार्य करता है -
(अ) माइक्रोवेव
(ब) इन्फ्रारेड
(स) एक्स-रे
(द) अल्ट्रा वाॅयलेट
page no.(1/1)