Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Data Structures & Algorithms

प्रश्न 1   data structure में time complexity क्या होती है -
 (अ) कोई data structure को operation perform करने में जितना data loss होता है तो उसे हम data structure की time complexity कहा जाता है
 (ब) कोई data structure को operation perform करने में जितना समय(time) लगता है तो उसे हम data structure की time complexity कहा जाता है
 (स) कोई data structure को operation perform करने में जितना cost लगता है तो उसे हम data structure की time complexity कहा जाता है
 (द) इनमे से कोई नहीं

उत्तर : कोई data structure को operation perform करने में जितना समय(time) लगता है तो उसे हम data structure की time complexity कहा जाता है

प्रश्न 2   space complexity क्या होती है -
 (अ) कोई data structure के स्टोरेज और operation के लिए जितना कंप्यूटर मेमोरी space खाली करता है वह उस data structure की space complexity कहलाती है
 (ब) कोई data structure के स्टोरेज और operation के लिए जितना कंप्यूटर मेमोरी space प्रयोग करता है वह उस data structure की space complexity कहलाती है
 (स) कोई data structure के स्टोरेज और operation के लिए जितना कंप्यूटर मेमोरी space प्रयोग करता है वह उस data structure की loss complexity कहलाती है
 (द) इनमे से कोई नहीं

उत्तर : कोई data structure के स्टोरेज और operation के लिए जितना कंप्यूटर मेमोरी space प्रयोग करता है वह उस data structure की space complexity कहलाती है

प्रश्न 3   stack से related कौन सा option सही है -
 (अ) PUSH
 (ब) POP
 (स) FILO
 (द) ये सभी

उत्तर : ये सभी

प्रश्न 4   internal sort इनमे से कौन सा नही है -
 (अ) heap sort
 (ब) insertion sort
 (स) quick sort
 (द) merge sort

उत्तर : merge sort

प्रश्न 5   dynamic memory क्षेत्र क्या होता है -
 (अ) heap
 (ब) stack
 (स) hard disk
 (द) इनमे से कोई नहीं

उत्तर : heap

प्रश्न 6   stack में data को जोड़ने के लिए उसे क्या कहते है -
 (अ) add
 (ब) POP
 (स) push
 (द) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर : push

प्रश्न 7   निम्नलिखित में से आपका सबसे slow sorting algorithm क्या है -
 (अ) selection sort
 (ब) bubble sort
 (स) quick sort
 (द) heap sort

उत्तर : bubble sort

प्रश्न 8   bubble sort algorithm को case complexity इन option में से क्या है -
 (अ) O(log n)
 (ब) O(n log n)
 (स) O(n²)
 (द) O(n)

उत्तर : O(n²)

प्रश्न 9   निम्नलिखित में से कौन सा सॉर्टिंग एल्गोरिदम डिवाइड-एंड-कॉनकॉर (divide-and-conquer) प्रकार है -
 (अ) Bubble sort
 (ब) Insertion sort
 (स) Quick sort
 (द) All of the above

उत्तर : Quick sort

प्रश्न 10   निम्नलिखित में से कौन सी डेटा संरचना एक रैखिक डेटा संरचना (linear data structure) है -
 (अ) Trees
 (ब) Graphs
 (स) Arrays
 (द) None of the above

उत्तर : Arrays

page no.(1/7)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.