Computer architecture
प्रश्न 1 CMOS ______ होता हैं।
(अ) बैटरी चालित मेमोरी चिप
(ब) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(स) कैश मेमोरी ऑपरेटिंग सिस्टम (D)
(द) स्टोरेज डिवाइस
व्याख्या :
CMOS का पूर्ण रूप Complementary Metal Oxide Semiconductor है। CMOS चिप में कम्प्यूटर में इंस्टॉल किए गए डिस्क ड्राइव की सूचना, सिस्टम क्लॉक के करंट डेट और टाइम की सूचना एवं कम्प्यूटर के बूट सीक्वेंस की सूचना होती है। CMOS करंट डेट एवं टाइम बनाए रखने के लिए रियल टाइम क्लॉक का नियंत्रण रखता है।
प्रश्न 2 Memory में कार्यक्रम (Program) के प्रत्येक निर्देश के लिए CPU से जाता है-
(अ) decode-Fetch-executive sequence
(ब) Execute-Store-decode sequence
(स) Fetch-decode-execute sequence
(द) Fetch-execute-decode sequence
व्याख्या :
Instruction cycle एक फेच एक्जिक्यूट साइकल होती है इसे Fetch-decode-execute cycle भी कहा जाता है।
प्रश्न 3 कम समय में किसी को तथा कहीं (to and form) से बड़ी मात्रा में स्थानान्तरित करने के लिए कौनसी तकनीक अधिक पंसद की जाती है -
(अ) DMA
(ब) Interrupt driven I/O
(स) Programmed I/O
(द) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :
DMA का पूर्ण रूप Direct Memory Access होता है। यह Computer bus architecture द्वारा provide करवाई जा रही विशेष capability होती है जो डाटा को एक डिस्क ड्राइव जैसे attached device directly computer motherboard memory पर भेजता है।
प्रश्न 4 एक छोटा बूटस्टैप लोडर प्रोग्राम स्थित है -
(अ) Hard disk में
(ब) ROM में
(स) BIOS में
(द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5 एक RAM चिप की क्षमता 8 bits(1k*8) के 1024 शब्दों की होती है। 1k*8 RAM से 16k*16 RAM बनाने के लिए आवश्यक सक्षम लाइन वाले 2x4 डिकोडर की संख्या है -
(अ) 4
(ब) 5
(स) 6
(द) 7
प्रश्न 6 निम्न में से कौन सी मेमोरी, प्रोसेसर मेमोरी की गति असंतुलन को न्यूनतम करने में प्रयुक्त होती है -
(अ) UVEPROM
(ब) फ्लैश मेमोरी
(स) DVD
(द) कैश मेमोरी
प्रश्न 7 निम्नलिखित में से कौन सा कॉम्बिनेशन लॉजिक सर्किट है जिनमें 2ⁿ इनपुट लाइन और सिंगल आउटपुट लाइन है
(अ) मल्टीप्लेक्सर
(ब) डिमल्टीप्लेक्सर
(स) एनकोडर
(द) डिकोडर
प्रश्न 8 निम्नलिखित में से कौन सा एक सॉफ्टवेयर प्रोसेस मोडल नहीं है -
(अ) सीनियर सिक्वेशियल
(ब) प्रोटोटाइप मॉडल
(स) स्पाइरल मॉडल
(द) कोकोमो मॉडल
प्रश्न 9 निम्नलिखित में से कौन-सी, कैश मेमोरी (cache memory) की मान्य श्रेणी नहीं है -
(अ) L1 कैश
(ब) L2 कैश
(स) L3 कैश
(द) L4 कैश
प्रश्न 10 सीपीयू रजिस्टर के आकार (साइज़) को ______ भी कहा जाता है, और यह किसी भी दिए गए समय पर डेटा की मात्रा को इंगित करता है, जिसके साथ कंप्यूटर कार्य करता है।
(अ) शब्द का आकार (Word size)
(ब) कैश मेमोरी का आकार (Cache memory size)
(स) सिस्टम बस का आकार (System bus size)
(द) भण्डारण क्षमता (Storage capacity)
page no.(1/6)