राजस्थान में पर्यटन स्थल
प्रश्न 1 राजस्थान का एकमात्र स्थलीय उल्कापिंड प्रहार क्रेटर (एम.आई.सी.) स्थित है -
(अ) रामगढ़, झुंझुनू
(ब) रामगढ़, अलवर
(स) रामगढ़, सीकर
(द) रामगढ़, बारां
व्याख्या :
राजस्थान का एकमात्र स्थलीय उल्कापिंड प्रहार क्रेटर (MIC) रामगढ़, बारां में स्थित है।
प्रश्न 2 तिलवाड़ा का मल्लीनाथ मंदिर किस नदी के तट पर अवस्थित है -
(अ) लूनी नदी
(ब) माही नदी
(स) जवाई नदी
(द) सुकड़ी नदी
व्याख्या :
लोक देवता मल्लीनाथ जी का मंदिर बालोतरा जिले के तिलवाड़ा गाँव में लूनी नदी के तट पर स्थित है।
प्रश्न 3 अंबिका माता मंदिर अवस्थित है -
(अ) चारचौमा, कोटा
(ब) बाडौली, चित्तौड़गढ़
(स) नागदा, उदयपुर
(द) जगत, उदयपुर
व्याख्या :
अंबिका माता मंदिर राजस्थान के उदयपुर से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में जगत गांव में स्थित है।
प्रश्न 4 राजस्थान के ग्रामीण पर्यटन स्थलों को सम्बन्धित प्रदेशों से सुमेलित कीजिए :
कूट : (i) (ii) (iii) (iv) अवस्थिति (प्रदेश) ग्रामीण पर्यटन स्थल (i) मेवाड (a) तालछापर, जीणमाता (ii) हाड़ौती (b) ओसियां, किराडू मन्दिर (iii) मारवाड़ (c) हल्दीघाटी, मेणाल (iv) शेखावाटी (d) रामेश्वर महादेव, सीताबाड़ी
(अ) c a d b
(ब) c d b a
(स) b c a d
(द) d b c a
प्रश्न 5 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये :
कूट : A B C D पर्यटन स्थल पर्यटन सर्किट A. घाना पक्षी विहार (i) शेखावाटी सर्किट B. गागरोन किला (ii) जयपुर सर्किट C. ब्रह्मा मन्दिर (iii) अलवर सर्किट D. गणेश्वर उत्खनन स्थल (iv) हाड़ौती सर्किट
(अ) iii ii iv i
(ब) iii iv i ii
(स) iii iv ii i
(द) iv iii ii i
प्रश्न 6 समाई माता क्षेत्र को पर्यटक आकर्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह स्थित है -
(अ) भरतपुर में
(ब) अलवर में
(स) जयपुर में
(द) बांसवाड़ा में
प्रश्न 7 मेवाड़ पर्यटन परिपथ से सम्बन्धित पर्यटन स्थल नहीं है -
(अ) कुम्भलगढ़
(ब) नाथद्वारा
(स) डूंगरपुर
(द) माउण्ट आबू
प्रश्न 8 राजस्थान के जिले, जो यहाँ पर्यटन के डैजर्ट सर्किट का मुख्य भाग हैं, वे हैं -
(अ) जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
(ब) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(स) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर
(द) जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर
प्रश्न 9 वागड़ पर्यटन सर्किट में _____ सम्मिलित हैं।
(अ) बांसवाड़ा - उदयपुर
(ब) डूंगरपुर - सिरोही
(स) डूंगरपुर - बांसवाड़ा
(द) बांसवाड़ा - प्रतापगढ़
प्रश्न 10 राजस्थान में प्रमुख पर्यटन सर्किट्स की संख्या __ है।
(अ) 8
(ब) 9
(स) 6
(द) 7
page no.(1/53)