राजस्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकास
- प्रश्न 1 LITES किससे संबंधित है -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1) -
- (अ) सरकारी विभागों में विभिन्न सामग्रियों की खरीद में पारदर्शिता स्थापित करने से।
- (ब) प्रदेश के प्रशासनिक विभागों में दायर विभिन्न मुकदमों के प्रभावी निस्तारण से
- (स) ई-रिटर्न दाखिल करने से।
- (द) भूमि पंजीकरण से।
उत्तर : प्रदेश के प्रशासनिक विभागों में दायर विभिन्न मुकदमों के प्रभावी निस्तारण से
व्याख्या :
LITES (Litigation Information Tracking and Evaluation System) एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसका उद्देश्य प्रदेश के प्रशासनिक विभागों में दायर किए गए मुकदमों के निपटारे की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। यह सिस्टम विभिन्न कानूनी मामलों की स्थिति को ट्रैक करने में मदद करता है और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का कार्य करता है।
- प्रश्न 2 राजस्थान का पहला विज्ञान पार्क कहां स्थित है -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - K1) -
- (अ) बीकानेर
- (ब) जयपुर
- (स) जोधपुर
- (द) कोटा
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
‘क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, जयपुर’ की स्थापना राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार के सक्रिय सहयोग से की गई है।
- प्रश्न 3 निम्न में से किस वर्ष में राजस्थान में पेटेंट सूचना केंद्र (PIC) की स्थापना की गई-
-
- (अ) 1998
- (ब) 1999
- (स) 2000
- (द) 2002
उत्तर : 1998
व्याख्या :
पेटेंट सूचना केंद्र (PIC) की स्थापना 1998 में प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (TIFAC), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और राजस्थान सरकार की एक संयुक्त परियोजना के रूप में की गई है।
- प्रश्न 4 वह राजस्थान पोर्टल जो राजकीय दस्तावेज व प्रमाण पत्रों को डिजिटली सत्यापित करने की सुविधा देता है -
-
- (अ) आई-फेक्ट
- (ब) राज ई-वॉल्ट
- (स) राजनेट
- (द) ई-संचार
उत्तर : राज ई-वॉल्ट
- प्रश्न 5 राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जिसमें निःशुल्क नागरिक ई-मेल सुविधा दी जाती है और इसका उपयोग करने वाले अपना ई-मेल 1 ऐड्रेस प्रादेशिक भाषाओं एवं हिन्दी में बना सकते हैं, इस सुविधा को कहते हैं -
-
- (अ) राज निःशुल्क मेल
- (ब) राज प्रादेशिक मेल
- (स) ई-मेल राज
- (द) राज मेल
उत्तर : राज मेल
- प्रश्न 6 ‘आई-स्टार्ट राजस्थान’ एक पहल है -
Statistical Office Exam - 2023 (GK) -
- (अ) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की
- (ब) कॉलेज शिक्षा विभाग की
- (स) विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की
- (द) पर्यटन विभाग की
उत्तर : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की
व्याख्या :
आईस्टार्ट राजस्थान राजस्थान में स्टार्टअप के लिए राजस्थान सरकार की एक प्रमुख पहल है। इसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, नौकरियां पैदा करना, और निवेश की सुविधा प्रदान करना है। आई-स्टार्ट राजस्थान, डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन (DoIT&C) की एक प्रमुख पहल है।
- प्रश्न 7 उदयपुर सौर वेधशाला को किस अंतर्राष्ट्रीय वेधशाला के मॉडल के अनुसार डिज़ाइन किया गया है -
Supervisor (women empowerment) Exam 2018 -
- (अ) सौर वेधशाला, बिग बियर लेक, कैलिफोर्निया
- (ब) राष्ट्रीय सौर वेधशाला, सनस्पाट, न्यू मैक्सिको
- (स) किट पीक राष्ट्रीय बेधशाला, टकसन, अरिजोना
- (द) अपाचे पाइट वेधशाला, सनस्पाट, न्यू मैक्सिको
उत्तर : सौर वेधशाला, बिग बियर लेक, कैलिफोर्निया
- प्रश्न 8 निम्न में से किस कंपनी की स्थापना राजस्थान सरकार द्वारा 21वीं शताब्दी में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से की गई है -
RAS (Pre) Exam - 2023 -
- (अ) राजस्थान नोलेज कम्पनी लिमिटेड
- (ब) राजस्थान टेक्नॉलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
- (स) राजस्थान नोलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- (द) राजस्थान टेक्नॉलॉजी कॉर्पोरेशन लिमिटेड
उत्तर : राजस्थान नोलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड
व्याख्या :
राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है। यह राजस्थान सरकार द्वारा प्रवर्तित है।
- प्रश्न 9 राजस्थान सरकार द्वारा ई-धरती कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसका संबंध है-
-
- (अ) राज्य के समस्त गाँवों के राजस्व मानचित्रों के डिजिटलीकरण से
- (ब) राज्य की सभी तहसीलों के डिजिटलीकरण से
- (स) महिला सुरक्षा हेतु सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर कैमरा लगाए जाने से
- (द) गूगल मैप की भाँति एक पथ-प्रदर्शक (नैविगेशन) मानचित्र की परियोजना से
उत्तर : राज्य के समस्त गाँवों के राजस्व मानचित्रों के डिजिटलीकरण से
व्याख्या :
यह राज्य में भूमि रिकॉर्ड देखने और रख रखाव के लिए एक ऑनलाइन मंच है। यह वेबसाइट पूरे राजस्थान राज्य में डिजिटलीकरण के विचार को फैलाने के लिए समर्पित है। अपना खाता राजस्थान पोर्टल राज्य के उन निवासियों को अनुमति देता है, जिनके पास राज्य के अंदर भूमि है, वे अपने भूमि रिकॉर्ड को इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक्सेस कर सकते हैं। राजस्थान सरकार का राजस्व बोर्ड पोर्टल के रखरखाव का प्रभारी है। इसे डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) के हिस्से के रूप में पेश किया गया था।
- प्रश्न 10 राजस्थान में सैटकाॅम परियोजना का सम्बन्ध है -
-
- (अ) सेटेलाईट आधारित मानचित्रण
- (ब) सेटेलाईट आधारित प्रशिक्षण
- (स) सेटेलाईट आधारित भूमापीकरण
- (द) सेटेलाईट आधारित रिकाॅर्ड कम्प्यूटरीकरण
उत्तर : सेटेलाईट आधारित प्रशिक्षण
व्याख्या :
उपग्रह संचार प्रणाली (सेटेलाईट कम्यूनिकेषन) आधारित संचार तंत्र की राज्य में विभिन्न विभागों के प्रषिक्षण व प्रचार प्रसार की गतिविधियों हेतु DECU (Development and Educational Communication Unit) इसरो, भारत सरकार, अहमदाबाद के साथ परियोजना की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इस योजना के लिये नोडल विभाग है।
page no.(1/3)