राजस्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकास
प्रश्न 1 निम्न में से किस कंपनी की स्थापना राजस्थान सरकार द्वारा 21वीं शताब्दी में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से की गई है -
(अ) राजस्थान नोलेज कम्पनी लिमिटेड
(ब) राजस्थान टेक्नॉलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
(स) राजस्थान नोलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(द) राजस्थान टेक्नॉलॉजी कॉर्पोरेशन लिमिटेड
व्याख्या :
राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है। यह राजस्थान सरकार द्वारा प्रवर्तित है।
प्रश्न 2 राजस्थान सरकार द्वारा ई-धरती कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसका संबंध है-
(अ) राज्य के समस्त गाँवों के राजस्व मानचित्रों के डिजिटलीकरण से
(ब) राज्य की सभी तहसीलों के डिजिटलीकरण से
(स) महिला सुरक्षा हेतु सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर कैमरा लगाए जाने से
(द) गूगल मैप की भाँति एक पथ-प्रदर्शक (नैविगेशन) मानचित्र की परियोजना से
व्याख्या :
यह राज्य में भूमि रिकॉर्ड देखने और रख रखाव के लिए एक ऑनलाइन मंच है। यह वेबसाइट पूरे राजस्थान राज्य में डिजिटलीकरण के विचार को फैलाने के लिए समर्पित है। अपना खाता राजस्थान पोर्टल राज्य के उन निवासियों को अनुमति देता है, जिनके पास राज्य के अंदर भूमि है, वे अपने भूमि रिकॉर्ड को इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक्सेस कर सकते हैं। राजस्थान सरकार का राजस्व बोर्ड पोर्टल के रखरखाव का प्रभारी है। इसे डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) के हिस्से के रूप में पेश किया गया था।
प्रश्न 3 राजस्थान में सैटकाॅम परियोजना का सम्बन्ध है -
(अ) सेटेलाईट आधारित मानचित्रण
(ब) सेटेलाईट आधारित प्रशिक्षण
(स) सेटेलाईट आधारित भूमापीकरण
(द) सेटेलाईट आधारित रिकाॅर्ड कम्प्यूटरीकरण
व्याख्या :
उपग्रह संचार प्रणाली (सेटेलाईट कम्यूनिकेषन) आधारित संचार तंत्र की राज्य में विभिन्न विभागों के प्रषिक्षण व प्रचार प्रसार की गतिविधियों हेतु DECU (Development and Educational Communication Unit) इसरो, भारत सरकार, अहमदाबाद के साथ परियोजना की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इस योजना के लिये नोडल विभाग है।
प्रश्न 4 राजस्थान राज्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के क्षेत्रीय केन्द्र -
(अ) पाली, सीकर, बांसवाड़ा, चूरू, श्रीगंगानगर, झालावाड़
(ब) उदयपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर
(स) डूंगरपुर, बारां, झुंझुनू, सिरोही, नागौर, हनुमानगढ़
(द) दुर्गापुरा, पिलानी, भीनमाल, परबतसर, सागवाड़ा
प्रश्न 5 राजस्थान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग किस वर्ष में स्थापित हुआ था -
(अ) 2019
(ब) 1983
(स) 1996
(द) 1972
प्रश्न 6 राजस्थान में NBPGR का प्रादेशिक केन्द्र कहाँ स्थित है -
(अ) उदयपुर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) जयपुर
प्रश्न 7 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है -
(अ) 28 फरवरी
(ब) 21 मार्च
(स) 16 अप्रैल
(द) 18 सितम्बर
प्रश्न 8 विज्ञान केंद्र उदयपुर की स्थापना किस वर्ष की गई -
(अ) 1991
(ब) 1993
(स) 1995
(द) 1997
प्रश्न 9 राजस्थान में विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग बनाने का उद्देश्य था -
(अ) सामाजिक व आर्थिक उद्देश्य प्राप्त करने हेतु
(ब) शैक्षणिक संस्थानों में अनुसंधान
(स) प्राकृतिक संसाधनों के उपयोगी दोहन में
(द) उपरोक्त सभी
प्रश्न 10 क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान पार्क की स्थापना की गई -
(अ) केन्द्र सरकार द्वारा
(ब) राज्य सरकार द्वारा
(स) राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् द्वारा
(द) कौशल विकास निगम द्वारा
page no.(1/2)