राजस्थानी साहित्य
प्रश्न 1 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे किये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर को चुनिये :
कूट : (a) (b) (c) (d)सूची-I (पुस्तकें) सूची-II (लेखक) (a) हम्मीरायण (i) चारण शिवदास (b) रणमल रौ छन्द (ii) बीठू सूजा (c) अचलदास खींची री वचनिका (iii) पद्मनाभ (d) राव जैतसी रौ छन्द (iv) श्रीधर व्यास
(अ) (iii) (iv) (i) (ii)
(ब) (i) (ii) (iii) (iv)
(स) (ii) (iii) (iv) (i)
(द) (iv) (i) (iii) (ii)
उत्तर
प्रश्न 2 निम्न में से कौन सी रचना कान्हड़ देव और अलाउद्दीन खिलजी के आपसी संबंधों की जानकारी देती है -
(अ) सुर्जन चरित्र
(ब) वीरमदेव सोनगरा री बात
(स) पद्मावत
(द) एकलिंग महात्मय
उत्तर
प्रश्न 3 ‘रिन्द्रोही’ के लेखक कौन हैं -
(अ) तेज सिंह जोधा
(ब) अर्जुनदेव चारण
(स) मलचंद तिवारी
(द) मणि मधुकर
उत्तर
प्रश्न 4 निम्नलिखित में से किस प्रकार के काव्य ग्रंथों में हमें एक राजा की महानता, उसकी विजयों, युद्धों, शौर्य का वर्णन मिलता है -
(अ) मरस्य
(ब) रासो
(स) विगत
(द) वेली
उत्तर
प्रश्न 5 निम्न में से किसने ‘ईश्वर विलास महाकाव्य’ लिखा था -
(अ) शिवानन्द गोस्वामी
(ब) रत्नाकर भट्ट
(स) कृष्ण भट्ट
(द) मधुसुदन ओझा
उत्तर
प्रश्न 6 निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है -
(अ) राजिया रा सोरठा - उदयराज उज्जवल
(ब) बोल भारमली - सत्यप्रकाश जोशी
(स) केसर विलास - यादवेंद्र शर्मा
(द) विरुद्ध छिहत्तरी - कृपाराम खिड़िया
उत्तर
प्रश्न 7 कुवलयमाला नामक कथा संग्रह में कितनी देशी भाषाओं के नाम का उल्लेख हुआ है -
(अ) 16
(ब) 17
(स) 18
(द) 15
उत्तर
प्रश्न 8 ‘नेमिनाथ बारहमासा’ के रचयिता हैं।
(अ) जिनदत्त सूरि
(ब) सुमतिगणि
(स) पल्हण
(द) राजशेखर सूरि
उत्तर
प्रश्न 9 ‘मानचरित्र रासो’ के रचयिता कौन हैं -
(अ) नैणसी
(ब) कवि नरोत्तम
(स) कवि बांकीदास
(द) दयालदास
उत्तर
प्रश्न 10 कुवलयमाला किसके द्वारा लिखी है -
(अ) चन्दबरदाई
(ब) हरिभद्र सूरि
(स) उद्योतन सूरि
(द) जी. एच. ओझा
उत्तर
page no.(1/28)