प्रारूप लेखन
- प्रश्न 1 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ।
1 2 3 4A B 1. अनुस्मारक (i) अनेक प्रेषितियों को भेजा जाने वाला पत्र 2. परिपत्र (ii) स्मरण पत्र 3. अधिसूचना (iii) राजकीय पत्राचार में समकक्ष या अधीनस्थ अधिकारियों या कर्मचारियों को साधारण संदेश देने के लिए लिखा जाने वाला पत्र । 4. ज्ञापन (iv) राजपत्र में प्रकाशित सूचना।
CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-1 -
- (अ) (iv) (ii) (iii) (i)
- (ब) (ii) (i) (iv) (iii)
- (स) (i) (ii) (iv) (iii)
- (द) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर : (ii) (i) (iv) (iii)
- प्रश्न 2 ज्ञापन के विषय में असत्य कथन है-
CET 2022 (12th Level)05 February 2023 Shift-2 -
- (अ) ज्ञापन एक ही मंत्रालय, विभाग अथवा शाखा में अपने समकक्ष या अधीनस्थ अधिकारी अथवा कर्मचारी को दिया जाता है।
- (ब) किसी सार्वजनिक सभा के लिए कर्मचारियों को आदेश दिया जाता है।
- (स) ज्ञापन में न ‘महोदय’ संबोधन होता है न ‘भवदीय’ स्व- निर्देशन ।
- (द) ज्ञापन अन्य पुरुष शैली में लिखा जाता है।
उत्तर : किसी सार्वजनिक सभा के लिए कर्मचारियों को आदेश दिया जाता है।
- प्रश्न 3 निम्नांकित में से किसे सरकारी राजपत्र ( गजट ) में प्रकाशित किया जाता है ?
CET 2022 (12th Level) 04 February 2023 Shift-2 -
- (अ) निविदा
- (ब) परिपत्र
- (स) अधिसूचना
- (द) अनुस्मारक
उत्तर : अधिसूचना
page no.(1/1)