Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

अनुदान

प्रश्न 1   सही कथन का चुनाव कीजिए -
1. पोषक तत्व आधारित सब्सिडी योजना कुल 22 तत्वों पर लागू होती है।
2. इस योजना के अंतर्गत यूरिया सम्मिलित नहीं है।
3. रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए पीएम प्रणाम योजना शुरू की गई है

 (अ) 1 तथा 2
 (ब) 2 तथा 3
 (स) 1 तथा 3
 (द) उपरोक्त सभी

उत्तर : उपरोक्त सभी
व्याख्या :
पोषक तत्त्व आधारित सब्सिडी (NBS) व्यवस्था के तहत उर्वरकों में निहित पोषक तत्त्वों (N, P, K और S) के आधार पर किसानों को रियायती दरों पर उर्वरक प्रदान किये जाते हैं। साथ ही जिन उर्वरकों को द्वितीयक और सूक्ष्म पोषक तत्त्वों जैसे मोलिब्डेनम (Mo) एवं जस्ता (Zn) के साथ संवर्धन किया जाता है, उन्हें अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है। P&K उर्वरकों पर सब्सिडी की घोषणा सरकार द्वारा प्रति किलो के आधार पर प्रत्येक पोषक तत्त्व के लिये वार्षिक आधार पर की जाती है, जो P&K उर्वरकों की अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू कीमतों, विनिमय दर, देश में सूची स्तर आदि को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती है। इस योजना में डीएपी, एमएपी, टीएसपी, डीएपी लाइट, एमओपी, एसएसपी, अमोनियम सल्फेट और 15 जटिल उर्वरक ग्रेड सहित 22 विनियंत्रित उर्वरक ग्रेड (यूरिया को छोड़कर) शामिल है। यूरिया सब्सिडी उर्वरक विभाग कि केंद्रीय क्षेत्र की योजना का हिस्सा है और इससे भारत सरकार द्वारा बजटीय सहायता के रूप में वित् पोषित किया जाता है। रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने के लिये सरकार पीएम प्रणाम यानी कृषि प्रबंधन हेतु वैकल्पिक पोषक तत्त्वों का संवर्द्धन (Promotion of Alternate Nutrients for Agriculture Management Yojana- PM PRANAM) योजना शुरू करने की योजना बना रही है।

प्रश्न 2   केंद्र सरकार के खर्च सबसे तेजी से किस क्षेत्र में बढ़ रहे हैं -
 (अ) प्रतिरक्षा
 (ब) ब्याज भुगतान
 (स) सब्सिडी
 (द) प्राकृतिक आपदाऍ

उत्तर : सब्सिडी

प्रश्न 3   विश्व -व्यापार संगठन के फार्मूला के अनुसार औसत सहायता माप कृषि के लिए घरेलू सब्सिडी कितने प्रतिशत से अधिक नही होगी-
 (अ) 5%
 (ब) 7%
 (स) 10%
 (द) 20%

उत्तर : 10%
व्याख्या :
भारत जैसे विकासशील देशों में किसी फसल के लिये बाज़ार मूल्य समर्थन इसके उत्पादन के कुल मूल्य के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता है।

प्रश्न 4   निम्नलिखित में से कौन-सा “सब्सिडी” का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
 (अ) किसी वस्तु की खरीद पर सरकार द्वारा दिया गया धन
 (ब) किसी उत्पाद की खरीद पर उद्योग द्वारा दिया गया धन
 (स) किसी विलासिता उत्पाद की खरीद पर दिया गया धन
 (द) किसी वस्तु की कीमत कम रखने के लिए सरकार द्वारा उद्योग को दी गई धनराशि

उत्तर : किसी वस्तु की कीमत कम रखने के लिए सरकार द्वारा उद्योग को दी गई धनराशि
व्याख्या :
सब्सिडी एक विशेष उद्योग या किसी विशेष उत्पाद की कीमत कम रखने के लिए वित्तीय सहायता का एक रूप है।

प्रश्न 5   डी.बी. टी. योजना कब प्रारंभ की गई -
 (अ) 1 मई, 2013
 (ब) 1 जनवरी, 2013
 (स) 1 जुलाई, 2013
 (द) 1 जून, 2013

उत्तर : 1 जनवरी, 2013

प्रश्न 6   अनुदानों का लाभ सीधे लाभार्थी को ही मिले, इस हेतु सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजना है -
 (अ) डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर योजना
 (ब) डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम
 (स) कैश सब्सिडी योजना
 (द) लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली

उत्तर : डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम
व्याख्या :
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत विभिन्न सामाजिक कल्याण की योजनाओं का फायदा और सब्सिडी सीधे पात्र लोगों के खाते में भेजी जाती है, जिससे समय की भी बचत होती है और लाभधारकों के अकाउंट में सीधे राशि भेजने से ट्रांसपरेंसी बढ़ती है और बिचौलियों की भी भूमिका खत्म होती है।

page no.(1/1)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.