राजस्थानी भाषा एवं बोलियां
प्रश्न 1 निम्नलिखित में किस एक जिले में ‘गोड़वाड़ी बोली’ बोली जाती है -
(अ) जैसलमेर
(ब) जालौर
(स) डूंगरपुर
(द) अजमेर
उत्तर
प्रश्न 2 सीताराम लालस का सम्बन्ध रहा है -
(अ) राजस्थानी शब्दकोश
(ब) राजस्थानी नृत्यों से से
(स) राजस्थानी लोककला
(द) राजस्थानी लोकजीवन से से
उत्तर
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से किस बोली पर गुजराती भाषा का स्पष्ट प्रभाव है -
(अ) वागड़ी
(ब) मेवाती
(स) हाड़ौती
(द) मालवी
उत्तर
प्रश्न 4 धाती, मारवाड़ी की एक उप-बोली, राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है -
(अ) बूंदी
(ब) बाड़मेर
(स) प्रतापगढ़
(द) सीकर
उत्तर
प्रश्न 5 डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली है –
(अ) मालवी
(ब) वागड़ी
(स) मारवाड़ी
(द) मेवाड़ी
उत्तर
प्रश्न 6 निमाड़ी उप-बोली है –
(अ) शेखावटी की
(ब) मेवाड़ी की
(स) बागड़ी की
(द) मालवी की
उत्तर
प्रश्न 7 राजावटी एवं नागरचोल किस बोली की उप-बोलियां हैं -
(अ) मेवाड़ी
(ब) ढूंढाड़ी
(स) रांगड़ी
(द) बागडी
उत्तर
प्रश्न 8 वागड़ी राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है -
(अ) उदयपुर एवं राजसमंद
(ब) डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा
(स) जयपुर एवं सीकर
(द) जोधपुर एवं बीकानेर
उत्तर
प्रश्न 9 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
कूट: (A) (B) (C) (D) बोली जिला (A) बागड़ी (i) हनुमानगढ़ (B) जगरौती (ii) उदयपुर (C) धावड़ी (iii) करौली (D) गौड़वाड़ी (iv) सिरोही
(अ) (iii) (ii) (i) (iv)
(ब) (i) (iii) (iv) (ii)
(स) (i) (iii) (ii) (iv)
(द) (i) (ii) (iii) (iv)
उत्तर
प्रश्न 10 राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है-
(अ) काव्य की शैली
(ब) बोली
(स) लिपि
(द) गद्य-गीत
उत्तर
page no.(1/13)