तत्व एवं अभिक्रियाएं
प्रश्न 1 मोमबत्ती के जलने के प्रक्रम में शामिल है-
(अ) केवल भौतिक अभिक्रियाएँ
(ब) केवल रासायनिक अभिक्रियाएँ
(स) भौतिक और रासायनिक दोनों
(द) केवल रासायनिक परिवर्तन
प्रश्न 2 किण्वन प्रक्रिया में उत्पादित मुख्य पदार्थ है-
(अ) मिथाइल एल्कोहल
(ब) खमीर
(स) इथाइल एल्कोहल
(द) एसीटिक अम्ल
प्रश्न 3 श्वसन की प्रक्रिया है।
(अ) ऊष्माक्षेपी ऑक्सीकरण अभिक्रिया
(ब) ऊष्माशोषी ऑक्सीकरण अभिक्रिया
(स) ऊष्माक्षेपी अपचयन अभिक्रिया
(द) ऊष्माशोषी अपचयन अभिक्रिया
प्रश्न 4 अवायवीय जीवाणु जन्तु अपशिष्ट का पाचन कर बायोगैस का उत्पादन करते हैं(परिवर्तन - A)। बायोगैस ईंधन के रूप में जलती है(परिवर्तन - B)।
सही कथन का चयन कीजिए -
(अ) प्रक्रिया - A एक रासायनिक परिवर्तन है तथा प्रक्रिया - B एक भौतिक परिवर्तन है।
(ब) प्रक्रिया - A एक भौतिक परिवर्तन है तथा प्रक्रिया - B एक रासायनिक परिवर्तन है।
(स) दोनों प्रक्रियाएं A व B रासायनिक परिवर्तन हैं।
(द) दोनों प्रक्रियाएं A व B भौतिक परिवर्तन हैं।
प्रश्न 5 निम्नलिखित में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है -
(अ) प्रकाशसंश्लेषण
(ब) कोयले का जलना
(स) बर्फ का पिघलना
(द) भोजन का पाचन
प्रश्न 6 निम्नलिखित में से कौनसा संघनन बहुलक नहीं है -
(अ) नियोप्रीन
(ब) ग्लिप्टल
(स) डेक्रोन
(द) मेलेमाइन
प्रश्न 7 विभिन्न प्रकार की रासायनिक अभिक्रियायें है -
(i) रासायनिक संयोजन
(ii) अपघटन
(iii) विस्थापन
(iv) द्वि-अपघटन
निम्नलिखित अभिक्रियायें किस श्रेणी के अंतर्गत आती है -
(a) आयरन + वाष्प → आयरन ऑक्साइड + हाइड्रोजन
(b) सोडियम क्लोराइड + सिल्वर नाइट्रेट → सोडियम नाइट्रेट + सिल्वर क्लोराइड
(अ) (a)– (iii), (b)– (i)
(ब) (a)– (iv), (b)– (iii)
(स) (a)– (iii), (b)– (iv)
(द) (a)– (ii), (b)– (iv)
प्रश्न 8 फिशर – ट्राप्स संश्लेषण में काम आने वाले मुख्यतः उत्प्रेरक हैं –
(अ) रूथेनियम
(ब) कोबाल्ट
(स) लोहा
(द) दिये गये सभी
प्रश्न 9 इलेक्ट्रॉन स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है -
(अ) इथाइल ऐल्कोहॉल से एथीलीन का निर्माण
(ब) मीथेन का क्लोरीनीकरण
(स) मिथाईल क्लोराइड का मिथाइल ऐल्कोहॉल में परिवर्तन
(द) बेंजीन का नाइट्रीकरण
प्रश्न 10 ऐल्कोहॉल और जल के मिश्रण को सबसे अच्छी तरह से अलग किया जा सकता है –
(अ) निस्तारण द्वारा
(ब) वाष्पीकरण द्वारा
(स) ऊर्ध्वपातन द्वारा
(द) प्रभाजी आसवन द्वारा
page no.(1/14)