1 . खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है।
- राजस्थान
2 . फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
- प्रथम
3 . अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
- प्रथम
4 . लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
- चौथा
5 . राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है।
- जालौर
6 . हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है।
- पन्ना
7 . राजस्थान में फैल्सपारकहां पाया जाता है।
- अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा
8 . सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है।
- चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)
9 . राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है।
- बांसवाड़ा व डूंगरपुर
10 . हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है।
- केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)
11 . देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसेस्थान पर है।
- चौथा
12 . राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किसजिले में स्थित है।
- जयपुर
13 . राजस्थान में सर्वाधिकऔद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थापित हैं।
- जयपुर
14 . राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौनसे हैं।
- जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू व सिरोही
15 . जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है।
- नागौर
16 . राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है।
- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)
17 . मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है।
- बांसवाड़ा व उदयपुर
18 . वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है।
- अजमेर
19 . राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है।
- अजमेर
20 . राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है।
- सिरोही व डूंगरपुर
21 . यूरेनियम राजस्थान मेंकहां पर पाया जाता है।
- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर
22 . अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है।
- भीलवाड़ा व उदयपुर
23 . सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
- प्रथम
24 . रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौनसे हैं।
- झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर)
25 . मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है।
- बीकानेर व बाड़मेर
26 . पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है।
- सलादीपुर (सीकर)
27 . राजस्थान में बेराइट्सके विशाल भंडार कहां पाये गए हैं।
- जगतपुर (उदयपुर)
28 . घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है।
- भीलवाड़ा व उदयपुर
29 . राजस्थान में कैल्साइटकहां पाया जाता है।
- सीकर व उदयपुर
30. भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है।
- डिग्बोई (असोम)
वेब साइट में नये बदलाव व नयी जानकारी की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल और मोबाईल नं. यहां दर्ज करें
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.