Trick : हनुमान जी ने सावित्री की मंशा की सुध ली।(अवरोही क्रम-नए से पुराने)
सुन्धा(सुंडा) पर्वत पर चामुण्डा देवी का प्रसिद्ध मंदिर। जहां राजस्थान का प्रथम रोप वे 20 दिसम्बर 2006 को प्रारंभ किया गया। सामोद वीर हनुमान मंदिर रोप-वे समोद के वीर धाम में 25 मई 2019 को शुरू किया गया है। जयपुर जिले के नांगल भरड़ा(तहसील चौमू) के समोद पर्वत पर वीर हनुमान धाम की खोल में 3 वर्ष पूर्व शुरू हुए रोप वे प्रोजेक्ट को लेकर चल रही सभी अड़चने दूर होने के बाद विधिवत रूप से शुरू हो गया है। कोलकाता की केंयवेर ओर रोप वे सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ऑपरेटर प्रमोद कुमार ने बताया कि रोप वे ऑटोमेटिक सेंसर सिस्टम से ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। एक ट्रॉली में 9 यात्री बैठ सकेंगे 4 टॉवरों की मदद से 3 -3 ट्रॉलियों में 27 श्रदालू सवार हो सकेंगे। नीचे से मंदिर की 380 मीटर की दूरी हैं। 5.50करोड़ की लागत से बनाया गया है।
वेब साइट में नये बदलाव व नयी जानकारी की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल और मोबाईल नं. यहां दर्ज करें
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.