Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

September 2020 Current Affairs

प्रश्न 1 राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद द्वारा विश्व उर्दू सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया था -
  • (अ) लखनऊ
  • (ब) पुणे
  • (स) नई दिल्ली
  • (द) भोपाल
उत्तर : नई दिल्ली
व्याख्या :
27 अगस्त, 2020 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आभासी तरीके से राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद (National Council for Promotion of Urdu Language- NCPUL) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय विश्व उर्दू सम्मेलन (World Urdu Conference) के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से ‘राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद’ द्वारा उर्दू लेखकों एवं साहित्यकारों को उर्दू को प्रोत्साहित करने के लिये अमीर खुसरो, मिर्ज़ा गालिब, आगा हशर, राम बाबू सक्सेना एवं दया शंकर नसीम जैसी उर्दू की महत्त्वपूर्ण हस्तियों के नाम पर पुरस्कार एवं सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उर्दू को लश्करी (Lashkari) के रूप में भी जाना जाता है जिसे अक्सर हिंदुस्तानी भाषा के फारसी संस्करण के रूप में वर्णित किया जाता है। भारत में उर्दू संवैधानिक रूप से मान्यता प्राप्त 22 भाषाओं में से एक है।
प्रश्न 2 किस बैंक ने अपने ग्राहकों के डिजिटल अनुभवों को बढ़ाने के लिए Adobe के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है -
  • (अ) एक्सिस बैंक
  • (ब) आईसीआईसीआई बैंक
  • (स) यस बैंक
  • (द) एचडीएफसी बैंक
उत्तर : एचडीएफसी बैंक
व्याख्या :
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के डिजिटल अनुभवों को और बेहतर बनाने के लिए Adobe के साथ एक रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की है। यह साझेदारी एडोब एक्सपीरियंस क्लाउड सॉल्यूशंस द्वारा संचालित है, जो एचडीएफसी बैंक को किसी भी समय और कहीं भी नए और मौजूदा ग्राहकों को व्यक्तिगत डिजिटल अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी। बैंक ग्राहकों की गहरी समझ विकसित करने के लिए Adobe Audience Manager में Data Management Platform जैसे प्लेटफार्मों का उपयोग करेगा। एकत्र किए गए डेटा HDFC को ईमेल, मोबाइल और ऑफ-लाइन चैनलों के माध्यम से ग्राहकों को केंद्रित अभियान और संचार प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे।
प्रश्न 3 किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने घरों तक सीमित छात्रों के लिए ‘स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन’ अभियान शुरू किया है -
  • (अ) पुडुचेरी
  • (ब) दिल्ली
  • (स) पंजाब
  • (द) गोवा
उत्तर : दिल्ली
व्याख्या :
दिल्ली सरकार ने COVID-19 महामारी के कारण स्कूलों और कॉलेजों पर लगाए गए ताले की वजह से घरों में सीमित रहने वाले छात्रों के लिए “Healthy Body, Healthy Mind” यानि “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ दिमाग” फिटनेस अभियान शुरू किया है। स्वस्थ शरीर, स्वस्थ दिमाग अभियान के तहत, एक YouTube चैनल शुरू किया गया है जहां प्रत्येक बुधवार को एक वीडियो अपलोड किया जाएगा, जिसके जरिए छात्र सर्वव्यापी महामारी से बचने के लिए फिटनेस बनाए रखने और शारीरिक गतिविधियों के लिए एक सप्ताह तक अभ्यास कर सकते हैं । दिल्ली सरकार ने छात्रों के बीच उद्यमशीलता क्षमताओं विकास करने के लिए एक ऑनलाइन उद्यमशील मानसिकता (EMC) बूटकैम्प का आयोजन किया है। बूटकैम्प 10 जून 2020 को 8 साझेदार संगठनों की हिस्सेदारी के साथ शुरू हुआ और 26 अगस्त 2020 को 14 बैचों के साथ समाप्त हुआ, जिसमे प्रत्येक में 25 से 32 छात्रों शामिल थे। 25 मार्च 2020 से देश में लगे लॉकडाउन के कारण, स्कूलों और कॉलेजों ने ऑनलाइन कक्षाओं और डिजिटल लर्निंग का विकल्प चुना है।
प्रश्न 4 आईआईटी एलुमनाई काउंसिल ने दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज हाइब्रिड क्वांटम कंप्यूटर को बनाने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) जापान
  • (ब) इजराइल
  • (स) अमेरिका
  • (द) रूस
उत्तर : रूस
व्याख्या :
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्रों की परिषद (IIT Alumni Council) ने भारत में दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज हाइब्रिड क्वांटम कंप्यूटर को विकसित करने के लिए रूस के लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU) और रूसॉफ्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत-रूसी संयुक्त परियोजनाओं के लिए सबसे आशाजनक क्षेत्र सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन, क्वांटम प्रौद्योगिकी और डेटा सुरक्षा हैं। इस समझौते का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के मिशन को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन और रसद, प्रदूषण और मौसम के पूर्वानुमान के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है। समझौते के तहत, रूस की सरकारी कंपनियां, जो प्रमुख बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights) के मालिक हैं, IIT पूर्व छात्र परिषद को क्रायोजेनिक, क्रिप्टोग्राफी और मॉड्यूलर क्लाउड मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी जैसी तकनीक को ट्रांसफर करेंगी।
प्रश्न 5 पोलोमी घटक, जिन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है, किस खेल से सम्बंधित हैं -
  • (अ) बैडमिंटन
  • (ब) टेबल टेनिस
  • (स) शूटिंग
  • (द) तीरंदाजी
उत्तर : टेबल टेनिस
व्याख्या :
भारतीय टेबल टेनिस स्टार पौलोमी घटक ने रिटायर्मेंट की घोषणा कर है। उन्होंने 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों और 2000 और 2008 के बीच कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वो पहली बार ओलंपिक में तब खेली थी जब महज 16 साल की थी। उन्होंने 2006 के SAF खेलों में महिला युगल में स्वर्ण पदक जीता। 2006 में राष्ट्रमंडल में कांस्य। 2007 में कॉमनवेल्थ चैंपियंस में कांस्य। 2010 में कॉमनवेल्थ में रजत जीता। उन्होंने 2012 के एशियन गेम्स, क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था।
प्रश्न 6 केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है -
  • (अ) 10%
  • (ब) 25%
  • (स) 15%
  • (द) 20%
उत्तर : 15%
प्रश्न 7 किस देश के सलामी बल्लेबाज़ निषाद थरांगा परनविताना (Nishad Tharanga Paranavitana) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है -
  • (अ) ऑस्ट्रेलिया
  • (ब) इंग्लैंड
  • (स) श्रीलंका
  • (द) बांग्लादेश
उत्तर : श्रीलंका
व्याख्या :
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़, निषाद थरांगा परनविताना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 2 शतक और 11 अर्द्धशतक सहित 1792 रन बनाए हैं। परनविताना ने फरवरी 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया और नवंबर 2012 में राष्ट्रीय टीम के लिए अपना आखरी मैच खेला था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह 12,522 रन के साथ श्रीलंका के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
प्रश्न 8 राष्ट्रीय खेल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) 22 अगस्त
  • (ब) 27 अगस्त
  • (स) 29 अगस्त
  • (द) 31 अगस्त
उत्तर : 29 अगस्त
व्याख्या :
हर साल, 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के हॉकी टीम के स्टार रहे मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त 2012 को पहला राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया था। इस दिन को इस महान हॉकी खिलाड़ी के सम्मान में मनाया जाता है और देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे सम्मानों से सम्मानित किया जाता है।
प्रश्न 9 टी 20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं -
  • (अ) पैट कमिंस
  • (ब) ड्वेन ब्रावो
  • (स) कार्लोस ब्रेथवेट
  • (द) डैरेन सैमी
उत्तर : ड्वेन ब्रावो
व्याख्या :
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर, ड्वेन जॉन ब्रावो Twenty20 मैचों में 500 विकेट झटकने वाले क्रिकेट के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के एक मैच में अपनी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया ज़ॉक्स के बीच हुए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है। ब्रावो ने रहकेम कॉर्नवाल (18) का विकेट लेकर अपना 500 वां विकेट लिया। ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के 459 वें मैच में उपलब्धि हासिल की है।
प्रश्न 10 प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में सबसे ऊपर कौन सा राज्य है -
  • (अ) कर्नाटक
  • (ब) महाराष्ट्र
  • (स) तमिलनाडु
  • (द) पश्चिम बंगाल
उत्तर : तमिलनाडु
व्याख्या :
वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद पश्चिम बंगाल और कर्नाटक का स्थान है। वित्त मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत किए आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत के बाद से महिला उधारकर्ताओं के लिए लगभग 4.78 लाख करोड़ रुपये के लगभग 15 करोड़ ऋण वितरित किए गए थे। वर्ष 2015 में गैर-कॉर्पोरेट, छोटे और सूक्ष्म-उद्यमों को ऋण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के तहत, 10 लाख रुपये तक के ऋण प्रदान किए जाते हैं। ऋण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, वाणिज्यिक बैंकों, लघु वित्त बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय निगमों, सूक्ष्म-वित्तीय संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

page no.(1/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.