Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2020 Current Affairs

प्रश्न 11 FAO द्वारा जारी की गयी वैश्विक वन संसाधन मूल्यांकन (FRA) के अनुसार, पिछले एक दशक में वन क्षेत्रों में वृद्धि करने वाले के मामले में भारत दुनिया में कौन से स्थान पर रहा -
  • (अ) चौथे
  • (ब) पांचवे
  • (स) तीसरे
  • (द) नौवे
उत्तर : तीसरे
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization- FAO) द्वारा जारी किये गए नवीनतम वैश्विक वन संसाधन मूल्यांकन (Global Forest Resources Assessment- FRA) में बताया गया है कि पिछले एक दशक में वन क्षेत्रों में वृद्धि करने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत को तीसरा स्थान मिला है। FAO ने वर्ष 1990 के बाद से प्रत्येक पाँच वर्ष में यह व्यापक आकलन किया है। यह रिपोर्ट सभी सदस्य देशों के लिये वनों का स्तर, उनकी स्थितियों एवं प्रबंधन का आकलन करती है। FRA-2020 के अनुसार, शीर्ष 10 देशों ने वर्ष 2010-2020 के दौरान वन क्षेत्र में सबसे अधिक औसत वार्षिक शुद्ध लाभ (Average Annual Net Gains) दर्ज किया है जिनमें चीन, ऑस्ट्रेलिया, भारत, चिली, वियतनाम, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, इटली एवं रोमानिया शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई महाद्वीप ने वर्ष 2010-2020 में वन क्षेत्र में सबसे अधिक शुद्ध वृद्धि दर्ज की है। एशियाई महाद्वीप में पिछले एक दशक में वनों में प्रति वर्ष 1.17 मिलियन हेक्टेयर की शुद्ध वृद्धि दर्ज की गई है। हालाँकि दक्षिण-एशियाई उप-क्षेत्र में वर्ष 1990-2020 के दौरान शुद्ध वन हानि दर्ज की गई। किंतु FRA-2020 के अनुसार, इस अवधि के दौरान भारत के वनों में शुद्ध लाभ के बिना यह गिरावट बहुत अधिक रही होगी। मूल्यांकन के एक दशक के दौरान भारत ने औसतन प्रत्येक वर्ष 0.38% वन लाभ या 2,66,000 हेक्टेयर क्षेत्र की वन वृद्धि दर्ज की। FRA-2020 ने एशियाई महाद्वीप में समुदाय प्रबंधित वन क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि के लिये सरकारों के संयुक्त वन प्रबंधन कार्यक्रम को श्रेय दिया है। भारत में स्थानीय, आदिवासी एवं देशज़ समुदायों द्वारा प्रबंधित वन क्षेत्र वर्ष 1990 में शून्य से बढ़कर वर्ष 2015 में लगभग 25 मिलियन हेक्टेयर हो गया है।
प्रश्न 12 भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (ट्राइफेड) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ‘उन्नत भारत योजना’ के तहत किस आईआईटी के साथ एक साझेदारी की है -
  • (अ) आईआईटी दिल्ली
  • (ब) आईआईटी मद्रास
  • (स) आईआईटी रुड़की
  • (द) आईआईटी बॉम्बे
उत्तर : आईआईटी दिल्ली
व्याख्या :
जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ-ट्राइफेड ने उन्नत भारत अभियान के साथ समन्‍वय बनाने के लिए आईआईटी-दिल्ली और विज्ञान भारती के साथ एक त्रिपक्षीय सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस समझौते के माध्‍यम से ट्राइफेड का वन-धन कार्यक्रम देश के दो हजार छह सौ शिक्षण और अनुसंधान संस्‍थानों में उपलब्‍ध हो जाएगा। जनजातीय मंत्रालय की ओर से बयान में कहा गया है कि इससे जनजातीय बहुल क्षेत्रों में स्‍थानीय लोगों के लिए आजीविका के साधन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
प्रश्न 13 पांच दिवसीय उप–उष्णकटिबंधीय फल एक्सपो 2020 का आयोजन किस राज्य ने किया था -
  • (अ) पंजाब
  • (ब) उत्तर प्रदेश
  • (स) मध्य प्रदेश
  • (द) हरियाणा
उत्तर : हरियाणा
व्याख्या :
हरियाणा बागवानी विभाग ने 18 से 22 जुलाई 2020 तक जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा में सेंटर फॉर सब-ट्रॉपिकल फ्रूट (इंडो इज़राइल प्रोजेक्ट) में पांच दिवसीय उप-उष्णकटिबंधीय फल एक्सपो 2020 का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्घाटन कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया।
प्रश्न 14 चीन के किस शहर में स्थित अमेरिकी वाणिज्य–दूतावास को चीन सरकार ने बंद कर दिया है -
  • (अ) शंघाई
  • (ब) चेंगदू
  • (स) बीजिंग
  • (द) वुहान
उत्तर : चेंगदू
व्याख्या :
चीन ने अमेरिका से चेंगदू स्थित उसके वाणिज्य दूतावास को बंद करने को कहा है। हालांकि दूतावास को कब खाली करना होगा, इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बीजिंग के इस कदम को ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य-दूतावास को बंद करने के ट्रंप प्रशासन के आदेश का जवाब माना जा रहा है।
प्रश्न 15 केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तिथि कब तक के लिए बढ़ा दी है -
  • (अ) 15 अगस्त
  • (ब) 31 अगस्त
  • (स) 1 सितम्बर
  • (द) 30 सितम्बर
उत्तर : 30 सितम्बर
व्याख्या :
सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा को दो महीने बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने देश में महामारी की स्थिति को देखते हुए और करदाताओं के लिए अनुपालन पहलू को आसान बनाने के लिए यह घोषणा की है। दाखिल के लिए पहले की तारीख 31 जुलाई, 2020 थी। सरकार ने पहले के दो अवसरों पर भी विस्तार दिया था और सरकार द्वारा करदाताओं को 2018-19 के वित्तीय वर्ष के लिए मूल और संशोधित दोनों कर रिटर्न दाखिल करने के लिए दिया गया यह तीसरा ऐसा विस्तार है। मार्च में इसे 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून और फिर एक महीने के लिए 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था।
प्रश्न 16 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) राहुल सचदेवा
  • (ब) नितिन कुमार
  • (स) हार्दिक सतीशचंद्र शाह
  • (द) साकेत कुमार
उत्तर : हार्दिक सतीशचंद्र शाह
व्याख्या :
2010 बैच के IAS अधिकारी हार्दिक सतीशचंद्र शाह को को-टर्मिनस के आधार पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव (Private Secretary) नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के पद पर सेवारत हैं। हार्दिक पिछले साल पीएमओ में जाने से पहले, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निजी सचिव के रूप में कार्यत थे।
प्रश्न 17 किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने एक मैकडैमिसेशन कार्यक्रम (‘Macadamisation Program’) शुरू करने की घोषणा की है -
  • (अ) दिल्ली
  • (ब) जम्मू और कश्मीर
  • (स) हिमाचल प्रदेश
  • (द) उत्तराखंड
उत्तर : जम्मू और कश्मीर
व्याख्या :
जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर, गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए 'मैकडैमिज़ेशन प्रोग्राम' शुरू किया। इस कार्यक्रम में 11,000 किलोमीटर के फेयर-वेदर सड़कों के साथ-साथ सभी सड़कों का 100% मैकडैमैजेशन शामिल है।
प्रश्न 18 नासा ने हाल ही में मंगल ग्रह पर अध्ययन करने के लिए किस मिशन को लॉन्च किया है -
  • (अ) आर्टेमिस-1
  • (ब) जुपिटर 2020
  • (स) मार्श 2020
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : मार्श 2020
व्याख्या :
अमेरिका का परसेवरेंस यान मंगल पर रवाना हो गया। यह दुनिया में पिछले 11 दिनों में तीसरा मंगल मिशन है। इससे पहले 19 जुलाई को यूएई ने और 23 जुलाई को चीन ने अपने-अपने मिशन मंगल ग्रह के लिए रवाना किए हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपना मंगल मिशन फ्लोरिडा के केप केनेवरल एयरफोर्स स्टेशन से लॉन्च किया। 18 फरवरी 2021 को मंगल के जेजेरो क्रेटर पर इसकी लैंडिंग होगी। यह मिशन मंगल के समय से एक साल (पृथ्वी के 687 दिन) तक चलेगा। इस मिशन के तहत पहली बार मंगल में एक छोटा हेलिकॉप्टर उड़ाया जाएगा। परसेवरेंस में दो उपकरण हैं- 1000 किलो का रोवर और करीब 2 किलो का ड्रोन जैसा छोटा हेलीकॉप्टर, जो रोवर के संपर्क में रहेगा। रोवर प्लूटोनियम पावर का इस्तेमाल करेगा, जो करीब 10 साल चलेगी। इसमें 7 फीट की रोबोटिक आर्म, 19 कैमरे और एक ड्रिल मशीन भी है, जो मंगल की सतह के फोटो, वीडियो और नमूने लेंगे।
प्रश्न 19 मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस (World Day Against Trafficking in Persons) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) 20 जुलाई
  • (ब) 23 जुलाई
  • (स) 26 जुलाई
  • (द) 30 जुलाई
उत्तर : 30 जुलाई
व्याख्या :
मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता और पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए 30 जुलाई को मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष UNODC (United Nations Office on Drugs and Crime) द्वारा मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस की थीम ‘Committed To The Cause: Working On The Frontline To End Human Trafficking’ है। मानव तस्करी में लगभग 1 तिहाई पीड़ित बच्चें होते हैं।
प्रश्न 20 भारतीय मूल के किस राजनेता को हाल ही में सिंगापुर के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नेता नामित किया गया है -
  • (अ) मोहन लाल
  • (ब) प्रीतम सिंह
  • (स) राहुल त्यागी
  • (द) विक्रम सचदेवा
उत्तर : प्रीतम सिंह
व्याख्या :
भारतीय मूल के राजनेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) को हाल ही में सिंगापुर के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नेता नामित किया गया है। 43 वर्षीय प्रीतम सिंह की वर्कर्स पार्टी (Workers’ Party) ने 10 जुलाई को हुए आम चुनाव में कुल 93 सीटों में से 10 संसदीय सीटें जीती थीं, जिससे उनकी पार्टी सिंगापुर की संसद में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी रही थी। उल्लेखनीय है कि सिंगापुर के इतिहास में अभी तक कभी भी औपचारिक रूप से विपक्ष के नेता को नामित नहीं किया गया, इस प्रकार प्रीतम सिंह के साथ सिंगापुर की संसदीय प्रणाली में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। जानकर बताते हैं कि सिंगापुर में 1950 और 1960 के दशक में भी विपक्ष के नेता के पद को औपचारिक स्वीकृति नहीं दी गई थी, जब देश में विपक्षी विधायकों की एक पर्याप्त संख्या मौजूद थी। सिंगापुर की संसद द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ‘एक नई शुरुआत के तौर पर प्रीतम सिंह संसद की नीतियों और विधेयकों आदि पर होने वाली संसदीय बहस में एक वैकल्पिक विचार प्रस्तुत करने में देश के संपूर्ण विपक्ष का नेतृत्त्व करेंगे।

page no.(2/72)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.