Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2021

प्रश्न 21 राजस्थान राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष हैं -
  • (अ) संगीता बेनीवाल
  • (ब) रचना शर्मा
  • (स) सरिता गोदारा
  • (द) शीना गर्ग
उत्तर : संगीता बेनीवाल
व्याख्या :
बच्चों में होने वाले इस तरह के अवसाद, उनके दुष्प्रभाव तथा संभावित मानसिक स्वास्थ्य संबंधी खतरों के संबंध में निशुल्क परामर्श के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन, माइंड पाइपर व इंडस एक्शन के सहयोग से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 'उम्मीद' (मेंटल हेल्थ एंड फिजियो सोशल सपोर्ट) एमएचपीएसएस का शुभारंभ किया जाएगा। इसका टोल-फ्री नंबर 0141-4932233 है।
प्रश्न 22 राजस्थान के गंगानगर-नागौर बेसिन में मिले 2400 अरब टन के पोटाश की खास खनन तकनीक के व्यावहारिक अध्ययन के लिए राजस्थान सरकार ने भारत सरकार के किस उपक्रम के साथ करार किया है -
  • (अ) एमईसील
  • (ब) आरएसएमएमएल
  • (स) डीएमजी
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : एमईसील
व्याख्या :
राजस्‍थान में पोटाश की खास खनन तकनीक यानी सोल्यूशन माइनिंग का व्‍यावहारिक अध्‍ययन करने के लिए मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल), राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (आरएसएमएमएल) और राजस्‍थान सरकार के खान एवं भू-विज्ञान विभाग (डीएमजी/Department of Mines and Geology) के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय संसदीय मामलों और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से हस्ताक्षर किए गए। राजस्थान के उत्तर-पश्चिम भाग में नागौर - गंगानगर बेसिन में 50,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले पोटाश और हैलाइट के विशाल भंडार हैं। जीएसआई और एमईसीएल ने क्रमशः 2476.58 मिलियन टन पोटाश और 21199.38 मिलियन टन हैलाइट का आकलन किया है।
प्रश्न 23 राजस्थान का तीसरा सैनिक स्कूल किस जिले में खोला जायेगा -
  • (अ) अलवर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) बीकानेर
उत्तर : अलवर
व्याख्या :
राजस्थान सरकार ने अलवर के हल्दीना (मालाखेड़ा) में प्रदेश के तीसरे सैनिक स्कूल को मंजूरी दी है। इससे पहले चित्तौड़गढ़ और झुंझुनू में सैनिक स्कूल स्थापित किए गए हैं।
प्रश्न 24 स्वाति राठौड़ 26 जनवरी को परेड में प्लाई पास्ट करने वाली पहली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनी, स्वाती राजस्थान के किस जिले से है -
  • (अ) सीकर
  • (ब) जयपुर
  • (स) नागौर
  • (द) भरतपुर
उत्तर : नागौर
व्याख्या :
नागौर जिले के कुचामन पंचायत समिति के ग्राम प्रेमपुरा की स्वाति राठौड़ 26 जनवरी को परेड में फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने वाली पहली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनी है। स्वाति राठौड़ ने चार हेलीकॉप्टरों के फॉर्मेशन में शामिल एमआइ-17 वी5 हेलीकॉप्टर को उड़ाया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ परेड में जहां वायुसेना की झांकी का हिस्सा बनीं।
प्रश्न 25 हाल ही में राजस्थान लोक गायन के पहले रियलिटी शो ‘आवाज राजस्थान री’ के विजेता कौन बने है -
  • (अ) राहुल भाट
  • (ब) कल्याण सहाय
  • (स) श्रेया पालीवाल
  • (द) राहुल बारहट
उत्तर : कल्याण सहाय
व्याख्या :
गुदड़ी के लाल कल्याण सहाय राजस्थानी लोक गायन के पहले रियलिटी शो 'आवाज़ राजस्थान री' के विजेता बने हैं। कल्याण सहाय को डायलॉग इनिशिएटिव फाउंडेशन की ओर से एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है। कल्याण एवं उसका परिवार शादी समारोहों में ढोल बजाने का काम करता है। इसके साथ ही अजमेर के राहुल भाट शो के उपविजेता बने। राहुल को 50 हजार का दिया गया। शो में फाइनल तक पहुंची श्रेया पालीवाल को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए स्पेशल अवॉर्ड दिया गया। उन्हें ग्यारह हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।
प्रश्न 26 ‘यस यू आर द विनर’ पुस्तक के लेखक है -
  • (अ) डॉ. अमित शर्मा
  • (ब) सिद्धार्थ महाजन
  • (स) डॉ. प्रदीप कुमार
  • (द) महेशचंद शर्मा
उत्तर : डॉ. प्रदीप कुमार
व्याख्या :
आईआईटी दिल्ली से 2015 में पीएचडी करने के बाद दिल्ली व राजस्थान यूनिवर्सिटी में कैमिस्ट्री विषय के अध्यापन और रिसर्च में जुटे असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप कुमार ने बताया कि पुस्तक ‘‘यस, यू आर द विनर’’ में उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर अब तक के अपने एक दशक के शैक्षणिक अनुभवों को समाहित किया है, ताकि युवाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों का वे सकारात्मकता के साथ सामना कर सकें।
प्रश्न 27 ‘संघर्ष से शिखर तक’ किताब के लेखक कौन हैं -
  • (अ) सीपी जोशी
  • (ब) जनार्दन गहलोत
  • (स) अशोक गहलोत
  • (द) कलराज मिश्र
उत्तर : जनार्दन गहलोत
व्याख्या :
कबड्डी के किंग और राजस्थान की राजनीति के मंझे हुए राजनेता जनार्दन गहलोत की जीवनी को अब किताब की शक्ल दे दी गई है। 'संघर्ष से शिखर तक' किताब में उनके जीवन के हर पहलू के बारे में बताया गया है। कांग्रेस में गांधी परिवार के करीबी रहे जनार्दन कबड्डी को शिखर तक ले जाने वाली शख्सियत हैं। भारत में क्रिकेट के बाद कबड्डी दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है। वह अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष हैं।
प्रश्न 28 हाल ही में राजस्थान के किस जिले में पहला एलसीएनजी स्टेशन शुरू किया गया है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) कोटा
  • (द) उदयपुर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
एलपीजी से सस्ती और पर्यावरण के साथ घर के लिए सुरक्षित पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) को शहर के घरघर तक पहुंचाने के लिए सिंगापुर की कंपनी एजी एंड पी प्रथम ने जोधपुर में राजस्थान का पहला एलसीएनजी स्टेशन गुरुवार को शुरू किया। कंपनी अगले पांच साल में करीब ढाई लाख कनेक्शन मुहैया करवाएगी। इसके लिए सर्वे कर लिया गया है तो शहर से सटे बोरानाडा, सांगरिया, बासनी व शास्त्रीनगर इलाके में पाइप लाइन पहुंचा दी गई है। इधर, सीएनजी के लिए भी शहर में छह पम्प खोल दिए गए हैं।
प्रश्न 29 हाल ही में टाटा ट्रस्ट द्वारा जारी जस्टिस रिपोर्ट 2020 में देश में लोगों को न्याय देने के मामले में राजस्थान ________ वें स्थान पर रहा है ?
  • (अ) 7वें
  • (ब) 9वें
  • (स) 10वें
  • (द) 12वें
उत्तर : 10वें
व्याख्या :
देश में लोगों को न्याय देने के मामले में राजस्थान दसवें नंबर पर है। महाराष्ट्र सभी राज्यों में पहले नंबर पर है। टाटा ट्रस्ट की ओर से तैयार की गई जस्टिस रिपोर्ट 2020 के अनुसार राजस्थान गत वर्ष 14 वें नंबर पर था जो इस वर्ष दसवें नंबर पर आ गया है। राजस्थान का स्कोर 4.93 हैं। महाराष्ट्र के बाद इस मामले में तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब और केरल का नंबर आता है। एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्यों में त्रिपुरा, सिक्किम और गोवा अपने नागरिकों को सबसे ज्यादा न्याय दे रहे हैं।
प्रश्न 30 ‘नाइट-डेजर्ट’ (Desert Knight) एक्सरसाइज़ भारत और किस देश के बीच एक द्विपक्षीय वायु अभ्यास है -
  • (अ) जापान
  • (ब) रूस
  • (स) फ्रांस
  • (द) इंडोनेशिया
उत्तर : फ्रांस
व्याख्या :
भारत और फ्रांस ने डेजर्ट नाइट 21 अभ्यास आयोजित किया। यह भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल के बीच होने वाला एक द्विपक्षीय हवाई अभ्यास है। डेजर्ट नाइट 21 अभ्यास का आयोजन राजस्थान के जोधपुर में किया जायेगा। इस अभ्यास में राफेल फाइटर जेट्स भी भाग लेंगे। भारत-फ्रांसीसी रक्षा सहयोग के तहत, फ्रांसीसी वायु व अंतरिक्ष बल और भारतीय वायु सेना ने अब तक “गरुड़” नामक हवाई अभ्यास के छह संस्करण आयोजित किए हैं। इन छह अभ्यासों में से आखिरी अभ्यास 2019 में एयर फोर्स बेस मोंट-डे-मार्सैन, फ्रांस में आयोजित किया गया था।

page no.(3/30)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.