Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

September 2020 Current Affairs

प्रश्न 31 किस राज्य सरकार ने कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए 22,000 करोड़ रुपये मूल्य के घर की साइटें पंजीकृत करने की घोषणा की है -
  • (अ) तमिलनाडु
  • (ब) ओडिशा
  • (स) कर्नाटक
  • (द) आंध्र प्रदेश
उत्तर : आंध्र प्रदेश
प्रश्न 32 पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) ने किस तारीख को अपनी स्वर्ण जयंती वर्षगांठ मनाई -
  • (अ) 28 अगस्त
  • (ब) 29 अगस्त
  • (स) 27 अगस्त
  • (द) 30 अगस्त
उत्तर : 28 अगस्त
व्याख्या :
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) ने 28 अगस्त को स्वर्ण जयंती वर्षगांठ समारोह मनाया गया। इस अवसर पर वर्चुअल तरीके से एक समारोह का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह में भाग लिया। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की संस्थापना भारत सरकार के गृह मंत्रालय के एक प्रस्ताव के जरिये 28 अगस्त, 1970 को नीति निर्माण करने, पुलिस समस्याओं के त्वरित एवं प्रणालीगत अध्ययन को बढ़ावा देने, पुलिस द्वारा पद्धति एवं तकनीकों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग करने के अधिदेश के साथ की गई थी।
प्रश्न 33 पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (DoNER) निम्नलिखित में से किस स्थान पर बांस क्लस्टर विकसित करेगा -
  • (अ) जम्मू
  • (ब) कटरा
  • (स) सांबा
  • (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
व्याख्या :
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू, कटरा और सांबा में बांस की टोकरियां, अगरबत्तियां और चारकोल बनाने के लिए तीन बांस क्लस्टर विकसित होंगे जिससे जम्मू कश्मीर में 25,000 लोगों को सीधे रोजगार के अवसर मिलेंगे।
प्रश्न 34 यूक्रेन ने किस पड़ोसी देश के साथ हाल ही में अपने सम्बन्ध को ख़त्म किया है -
  • (अ) पोलैंड
  • (ब) बेलारूस
  • (स) स्लोवाकिया
  • (द) हंगरी
उत्तर : बेलारूस
प्रश्न 35 भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने किसकी अध्यक्षता में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर एक नया फोरम स्थापित किया है -
  • (अ) सलिल पारेख
  • (ब) पवन मुंजाल
  • (स) संदीप पटेल
  • (द) वरुण बेरी
उत्तर : संदीप पटेल
प्रश्न 36 प्रधानमंत्री जन धन योजना, जिसने हाल ही में 6 साल पूरे किये हैं, यह योजना किस वर्ष में शुरू की गयी थी -
  • (अ) 2013
  • (ब) 2014
  • (स) 2015
  • (द) 2016
उत्तर : 2014
व्याख्या :
प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) एक महत्वपूर्ण पहल है जो दुनिया में सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहलों में से एक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पीएमजेडीवाई की घोषणा की थी। 28 अगस्त को इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने इस अवसर को एक दुष्चक्र से गरीबों की मुक्ति के एक जश्न के रूप में निरूपित किया था। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) बैंकिंग, बचत/जमा खातों, प्रेषण, उधारी, बीमा, पेंशन आदि वित्तीय सेवाओं तक किफायती तरीके से पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समावेशन का एक राष्ट्रीय मिशन है।
प्रश्न 37 ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने निम्न में से किस रेस को जीतकर इस साल की पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की है?
  • (अ) स्पेनिश ग्रां प्री
  • (ब) सिंगापुर ग्रां प्री
  • (स) कनाडा ग्रां प्री
  • (द) बेल्जियम ग्रां प्री
उत्तर : बेल्जियम ग्रां प्री
व्याख्या :
मर्सिडीज ड्राइवर, लुईस हैमिल्टन (ग्रेट ब्रिटेन) ने बेल्जियम के स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स में फॉर्मूला वन बेल्जियम ग्रां प्री 2020 में जीत हासिल की है। सीजन की यह उनकी 5 वीं जीत थी। वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज-फ़िनलैंड) दूसरे स्थान पर मैक्स वेरस्टेपेन (रेड बुल - नीदरलैंड) के बाद तीसरे स्थान पर आए।
प्रश्न 38 निम्न में से किस राज्य में 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम बनाने की घोषणा की है -
  • (अ) पंजाब
  • (ब) दिल्ली
  • (स) गुजरात
  • (द) राजस्थान
उत्तर : गुजरात
व्याख्या :
गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा टॉय म्यूजियम बनने वाला है। इसके लिए 30 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इसे गुजरात की चिल्ड्रेन यूनिवर्सिटी के बाल भवन प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। यहां प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक के 11 लाख से ज्यादा खिलौने प्रदर्शित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य बच्चों को खिलौनों के जरिए वैज्ञानिक, कलाकार व महापुरुषों का परिचय कराना और भारतीय संस्कृति का दर्शन करवाना है।
प्रश्न 39 किस तूफान की वजह से हाल ही में उत्तर कोरिया में भूस्खलन हुआ है -
  • (अ) अमांडा
  • (ब) मार्को
  • (स) बावी
  • (द) ब्लेक
उत्तर : बावी
प्रश्न 40 हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किस पूर्व राष्ट्रपति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है -
  • (अ) प्रणब मुखर्जी
  • (ब) प्रतिभा पाटिल
  • (स) के. आर. नारायण
  • (द) शंकर दयाल शर्मा
उत्तर : प्रणब मुखर्जी
व्याख्या :
पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया। 84 वर्षीय मुखर्जी की हालत फेफडे के संक्रमण के कारण ज्‍यादा बिगड गई थी। उन्‍हें दस अगस्‍त को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मस्तिष्‍क में खून का थक्‍का जम जाने के कारण उनका ऑपरेशन किया गया था। श्री प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसम्बर, 1935 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े हुए थे। श्री मुखर्जी ने 2012 से 2017 तक भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया। उन्होंने केंद्रीय वित्त, रक्षा, विदेश और वाणिज्य मंत्री के रूप में भी काम किया। श्री मुखर्जी योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे थे। वह पांच बार राज्‍यसभा और दो बार लोकसभा के लिए चुने गए। श्री मुखर्जी ने संसद के दोनों सदनों के नेता के रूप में भी काम किया। सरकार ने पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सात दिन के राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी भवनों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज आधे झुके रहेंगे।

page no.(4/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.