भारत की प्रमुख योजनाएं
- प्रश्न 31 निम्नलिखित में से किस भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार के रूप में मानव विकास को मान्यता दी -
-
- (अ) आठवीं पंचवर्षीय योजना
- (ब) नौवीं पंचवर्षीय योजना
- (स) दसवीं पंचवर्षीय योजना
- (द) ग्यारहर्वी पंचवर्षीय योजना
उत्तर : आठवीं पंचवर्षीय योजना
व्याख्या :
आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) आधारभूत ढांचे पर बल देने के रूप में परिणत जॉन डब्ल्यू. मुलर मॉडल पर आधारित थी। इस योजना में सभी विकासात्मक प्रयासों के सार के रूप में मानव विकास को मान्यता दी गयी एवं इस योजना का मुख्य उद्देश्य था ‘मानव संसाधन का विकास’। ध्यातव्य है कि आठवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ही भारत 1 जनवरी 1995 को विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बना।
- प्रश्न 32 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं शामिल हैं -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - K1) -
- (अ) पीएम किसान योजना
- (ब) उज्जवला योजना
- (स) पीएम गरीब कल्याण अन्ना योजना
- (द) दिया हुआ सभी
उत्तर : दिया हुआ सभी
व्याख्या :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं, जिनमें पीएम किसान योजना, उज्ज्वला योजना, और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना शामिल हैं।
- प्रश्न 33 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएँ शामिल हैं -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1) -
- (अ) किसानों के लिए पीएम किसान योजना
- (ब) उज्ज्वला योजना
- (स) पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
- (द) दिए गए सभी
उत्तर : दिए गए सभी
व्याख्या :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के तहत कई योजनाएँ शामिल हैं, जैसे पीएम किसान योजना, उज्ज्वला योजना, और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना। इन योजनाओं का उद्देश्य गरीबों को वित्तीय और खाद्य सहायता प्रदान करना है।
- प्रश्न 34 PMGKY 2020 के तहत जनधन योजना, दिव्यांग, महिला पेंशनधारी, विधवाएँ, MNREGA कामगार, किसान आदि जैसी योजनाओं को धन या लाभ कैसे प्रदान किया जाएगा -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1) -
- (अ) नकद अंतरण
- (ब) डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर
- (स) नकद अंतरण और डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर दोनों
- (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर
व्याख्या :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) 2020 के तहत लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में धन हस्तांतरित किया गया। इसे डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer - DBT) कहा जाता है, जिसके माध्यम से सरकार सीधे लाभार्थियों के खातों में धन जमा करती है।
- प्रश्न 35 भारत में कौन सी सरकारी योजना सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के लिए महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - K2) -
- (अ) सुकन्या समृद्धि योजना
- (ब) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- (स) स्वच्छ भारत अभियान
- (द) मेक इन इंडिया
उत्तर : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- प्रश्न 36 निम्नलिखित में से किस अवधि को ‘प्लान हॉलिडे’ कहा जाता है -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - K2) -
- (अ) 1953
- (ब) 1960-63
- (स) 1966-69
- (द) 1977
उत्तर : 1966-69
व्याख्या :
भारत में 1966-69 की अवधि को ‘प्लान हॉलिडे’ कहा जाता है, क्योंकि इस अवधि में कोई भी औपचारिक पंचवर्षीय योजना नहीं बनाई गई थी।
page no.(4/4)