Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

भारत की प्रमुख योजनाएं

प्रश्न 1 किस वर्ष में PMUY (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) की शुरुआत हुई?
Hostel Supt(Minority Affairs) 2024
  • (अ) 2014
  • (ब) 2016
  • (स) 2019
  • (द) 2020
उत्तर : 2016
व्याख्या :
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसका उद्देश्य गरीब परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है।
प्रश्न 2 ‘राष्ट्रीय कोशल विकास मिशन’ भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ किया गया -
Hostel Supt(Minority Affairs) 2024
  • (अ) 15 अगस्त 2015
  • (ब) 26 जनवरी 2016
  • (स) 02 अक्टूबर 2015
  • (द) 15 जुलाई 2015
उत्तर : 15 जुलाई 2015
व्याख्या :
राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन का शुभारंभ 15 जुलाई 2015 को हुआ था। इसका उद्देश्य देश में कौशल विकास को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना है।
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से किस अवधि को ‘प्लान हॉलिडे’ कहा जाता है -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - K2)
  • (अ) 1953
  • (ब) 1960-63
  • (स) 1966-69
  • (द) 1977
उत्तर : 1966-69
व्याख्या :
भारत में 1966-69 की अवधि को ‘प्लान हॉलिडे’ कहा जाता है, क्योंकि इस अवधि में कोई भी औपचारिक पंचवर्षीय योजना नहीं बनाई गई थी।
प्रश्न 4 भारत में कौन सी सरकारी योजना सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के लिए महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - K2)
  • (अ) सुकन्या समृद्धि योजना
  • (ब) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • (स) स्वच्छ भारत अभियान
  • (द) मेक इन इंडिया
उत्तर : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रश्न 5 PMGKY 2020 के तहत जनधन योजना, दिव्यांग, महिला पेंशनधारी, विधवाएँ, MNREGA कामगार, किसान आदि जैसी योजनाओं को धन या लाभ कैसे प्रदान किया जाएगा -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1)
  • (अ) नकद अंतरण
  • (ब) डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर
  • (स) नकद अंतरण और डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर दोनों
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर
व्याख्या :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) 2020 के तहत लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में धन हस्तांतरित किया गया। इसे डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer - DBT) कहा जाता है, जिसके माध्यम से सरकार सीधे लाभार्थियों के खातों में धन जमा करती है।
प्रश्न 6 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएँ शामिल हैं -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1)
  • (अ) किसानों के लिए पीएम किसान योजना
  • (ब) उज्ज्वला योजना
  • (स) पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
  • (द) दिए गए सभी
उत्तर : दिए गए सभी
व्याख्या :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के तहत कई योजनाएँ शामिल हैं, जैसे पीएम किसान योजना, उज्ज्वला योजना, और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना। इन योजनाओं का उद्देश्य गरीबों को वित्तीय और खाद्य सहायता प्रदान करना है।
प्रश्न 7 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं शामिल हैं -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - K1)
  • (अ) पीएम किसान योजना
  • (ब) उज्जवला योजना
  • (स) पीएम गरीब कल्याण अन्ना योजना
  • (द) दिया हुआ सभी
उत्तर : दिया हुआ सभी
व्याख्या :
​प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं, जिनमें पीएम किसान योजना, उज्ज्वला योजना, और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना शामिल हैं।​
प्रश्न 8 निम्नलिखित में से किस भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार के रूप में मानव विकास को मान्यता दी -
  • (अ) आठवीं पंचवर्षीय योजना
  • (ब) नौवीं पंचवर्षीय योजना
  • (स) दसवीं पंचवर्षीय योजना
  • (द) ग्यारहर्वी पंचवर्षीय योजना
उत्तर : आठवीं पंचवर्षीय योजना
व्याख्या :
आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) आधारभूत ढांचे पर बल देने के रूप में परिणत जॉन डब्ल्यू. मुलर मॉडल पर आधारित थी। इस योजना में सभी विकासात्मक प्रयासों के सार के रूप में मानव विकास को मान्यता दी गयी एवं इस योजना का मुख्य उद्देश्य था ‘मानव संसाधन का विकास’। ध्यातव्य है कि आठवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ही भारत 1 जनवरी 1995 को विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बना।
प्रश्न 9 भूमि सुधार हमारी ____ पचंवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य (फोकस) था।
Hostel Superintendent Grade-II(SJED)-2024
  • (अ) प्रथम
  • (ब) द्वितीय
  • (स) तृतीय
  • (द) छठीं
उत्तर : प्रथम
व्याख्या :
भूमि सुधार भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य था। यह योजना 1951 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य कृषि विकास और भूमि के उचित वितरण पर केंद्रित था।
प्रश्न 10 केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम, जिसमें भूमिधारक किसान परिवार को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष कुल ₹ 6000/- की सहायता राशि दी जाती है।
Hostel Superintendent Grade-II(SJED)-2024
  • (अ) प्रधानंमत्री कृषि सिंचाई योजना
  • (ब) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
  • (स) कृषक उत्पादक को प्रोत्साहन
  • (द) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
उत्तर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
व्याख्या :
पीएम-किसान योजना के अंतर्गत, सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है।

page no.(1/4)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.