Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2022

प्रश्न 51 राजस्थान के किस स्थान पर चंडीगढ़ के राॅक गार्डन की तर्ज पर स्क्रैप गार्डन बनेगा -
  • (अ) रणपुर, कोटा
  • (ब) सुरपुरा, जोधपुर
  • (स) नौखा, बीकानेर
  • (द) सांचौर, जालौर
उत्तर : सुरपुरा, जोधपुर
व्याख्या :
जोधपुर के सुरपुरा में चंड़ीगढ़ के राॅक गार्डन की तर्ज पर स्क्रैप गार्डन बनाया जाएगा। जंगल थीम पर बनने वाले इस स्क्रैप गार्डन में लोडे के कबाड़ से वन्यजीवों की आकृतियों सहित विभिन्न कलाकृतियां बनेगी।
प्रश्न 52 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन में राजस्थान का ई-बिजनेस पोर्टल भारत में कौन से स्थान पर रहा -
  • (अ) प्रथम
  • (ब) द्वितीय
  • (स) तृतीय
  • (द) चतुर्थ
उत्तर : तृतीय
व्याख्या :
राजस्थान सरकार के सभी विभागों और उनसे जुड़े बिजनेस स्टेकहोल्डर्स के बीच टू वे कम्यूनिकेशन के लिए ई-बिजनेस पोर्टल देश का पहला प्रयोग है।
प्रश्न 53 गुजरात के केवडीया की तर्ज पर थीम पार्क और वाटर स्पोटर््स की सौगात किस तालाब में दी गई है -
  • (अ) गिरधर तालाब, नाथद्वारा
  • (ब) पिछोला, उदयपुर
  • (स) सिलीसेढ़, अलवर
  • (द) रामसागर, जयपुर
उत्तर : गिरधर तालाब, नाथद्वारा
प्रश्न 54 वायुसेना के विमानों के पाट्र्स की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए राजस्थान के किस संस्थान ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) एमएनआईटी, जयपुर
  • (ब) आईआईटी, जोधपुर
  • (स) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, जयपुर
  • (द) इनोवेशन हब, जयपुर
उत्तर : एमएनआईटी, जयपुर
व्याख्या :
वायुसेना के एयरक्राफ्ट की विश्वसनीयता बढ़ाकर दुर्घटनाओं की दर करने के लिए जयपुर की एमएनआईटी साॅल्यूशंस तैयार करेगी। एमएनआईटी और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के बीच आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एमओयू हुआ।
प्रश्न 55 प्रदेश के किस वन्य जीव अभ्यारण्य में पहली बार 5 अफ्रीकी चीते छोड़े जाएंगे -
  • (अ) मुकंदरा, कोटा
  • (ब) शेरगढ़, बारां
  • (स) जमुवारामगढ़, जयपुर
  • (द) बंध बरेठा, भरतपुर
उत्तर : शेरगढ़, बारां
व्याख्या :
बारां के शेरगढ़ सेंचुरी में 5 अफ्रीकी चीते छोड़े जाएंगे। शेरगढ़ में परिस्थितियां जैसे घास के मैदान, प्रे-बेस आदि चीते के अनुकूल हैं।
प्रश्न 56 राज्य का पहला अल्ट्रा थर्मल पावर प्लांट कहां लगाया जा रहा है -
  • (अ) रानपुरा, कोटा,
  • (ब) पूगल, बीकानेर
  • (स) दानपुरा, बांसवाड़ा
  • (द) मथानिया, जोधपुर
उत्तर : दानपुरा, बांसवाड़ा
व्याख्या :
राजस्थान में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए 2400 मेगा वाट क्षमता का नया अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट बांसवाड़ा के दानपुर में बनने जा रहा है। इसमें तीन यूनिट है। हर यूनिट 800 मेगावाट की होगी। छबड़ा थर्मल पावर प्रोजेक्ट राजस्थान का पहला सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट है।
प्रश्न 57 मकानों की छत पर सोलर रूफटाॅप प्लांट लगाने में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है -
  • (अ) प्रथम
  • (ब) द्वितीय
  • (स) तृतीय
  • (द) चतुर्थ
उत्तर : तृतीय
प्रश्न 58 देश की 100 स्मार्ट सिटीज में अजमेर का कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है -
  • (अ) 6वां
  • (ब) 5वां
  • (स) 7वां
  • (द) 8वां
उत्तर : 8वां
व्याख्या :
देशभर की स्मार्ट सिटी रैंकिंग में अजमेर ने अब तक की सर्वाधिक बेहतर रैंक हासिल करते हुए 100 स्मार्ट सिटी की सूची में टॉप-8 में जगह बनाई है।
प्रश्न 59 राज्य की दूसरी जिनोम सीक्वेंसिंग लैब कहां शुरू होगी -
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) बीकानेर
  • (स) अजमेर
  • (द) उदयपुर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में जीनाॅम सिक्वेंसिंग मशीन आ गई है। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में लगने वाली जीनोम सिक्वेंसिंग की मशीन जयपुर एसएमएस के बाद दूसरी जोधपुर मेडिकल कॉलेज में लगी है
प्रश्न 60 अनायना सिंघवी का संबंध किस नृत्य है -
  • (अ) कालबेलिया
  • (ब) भवई
  • (स) शंकरिया
  • (द) चरी
उत्तर : भवई
व्याख्या :
भवई नृत्य उदयपुर से संबंधित है। 15 वर्षीय अनायना सिंघवी कांच के टुकड़ों, ग्लास और तलवार की नोक पर खड़ी होकर सिर पर 8 से 10 मटके रखकर डांक करती है। अनायना सिंगापुर, दुबई, स्पेन और श्रीलंका जैसे देशों में परफाॅर्म कर चुकी हैं। ये जयपुर रत्न और वुमन अचीवर्स सहित कई नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुकीं हैं।

page no.(6/53)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.