Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

January 2022 Current Affairs

प्रश्न 61 हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है -
  • (अ) स्मृति मंधाना
  • (ब) मिताली राज
  • (स) झूलन गोस्वामी
  • (द) दीप्ति शर्मा
उत्तर : स्मृति मंधाना
व्याख्या :
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर अवार्ड के लिए शार्टलिस्ट खिलाड़ियों का घोषणा कर दिया है. भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने साल 2021 के दौरान 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से 855 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे.
प्रश्न 62 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 11 हजार करोड़ रूपए की किस जल विद्युत परियोजना को लॉन्च किया है -
  • (अ) खोलोंगछु जलविद्युत परियोजना
  • (ब) सावरा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना
  • (स) नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना
  • (द) एटालिन जलविद्युत परियोजना
उत्तर : सावरा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना
व्याख्या :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने धौलासिद्ध पनबिजली, लुहरी चरण-1 पनबिजली परियोजना और रेणुकाजी बांध परियोजना की आधारशिला रखी और सावरा कुड्डू पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया। 111 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण लगभग 2080 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इससे प्रति वर्ष 380 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा, और राज्य को सालाना 120 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित करने में मदद मिलेगी।
प्रश्न 63 विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) 10 मार्च
  • (ब) 12 अप्रैल
  • (स) 4 जनवरी
  • (द) 20 अगस्त
उत्तर : 4 जनवरी
व्याख्या :
दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि के महत्‍व का प्रसार करने के लिए प्रत्‍येक वर्ष चार जनवरी को विश्‍व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने नवम्‍बर 2018 में यह दिवस मनाने का निर्णय लिया था। पहला विश्‍व ब्रेल दिवस चार जनवरी 2019 को मनाया गया था। विश्‍व ब्रेल दिवस फ्रांसीसी शिक्षाविद् लुई ब्रेल की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।
प्रश्न 64 1971 युद्ध में शामिल नौसेना के किस तत्कालीन वाइस एडमिरल का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है -
  • (अ) एसएच शर्मा
  • (ब) आर राजकुमार
  • (स) अधीर अरोड़ा
  • (द) रवनीत सिंह
उत्तर : एसएच शर्मा
व्याख्या :
पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में नौसेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व करने वाले वाइस एडमिरल एसएच शर्मा का सौ वर्ष की आयु में निधन हो गया. 1971 युद्ध में शर्मा ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैग आफिसर कमांडिंग थे. शर्मा ईस्टर्न नौसेना कमांड के फ्लैग आफिसर के पद पर भी रहे थे.
प्रश्न 65 तीन ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली दुनिया की पहली कंपनी निम्न में से कौन बन गयी है -
  • (अ) एपल
  • (ब) फेसबुक
  • (स) ट्विटर
  • (द) इंस्टाग्राम
उत्तर : एपल
व्याख्या :
दिग्गज टेक कंपनी एपल ने सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. 03 जनवरी को कंपनी की मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई जो कि अब तक की सबसे अधिक वैल्यू है. द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 1976 में शुरू हुई एपल ने अगस्त 2018 में एक ट्रिलियन डॉलर का जादुई आंकड़ा छुआ था. उसे यह उपलब्धि हासिल करने में 42 साल का लंबा सफर तय करना पड़ा.
प्रश्न 66 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किस अंतरिम कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है -
  • (अ) मैथ्यू हेडन
  • (ब) रमीज रजा
  • (स) वकार यूनिस
  • (द) सकलैन मुस्ताक
उत्तर : सकलैन मुस्ताक
व्याख्या :
पाकिस्तान के अंतरिम कोच सकलैन मुश्ताक ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दी है कि वह पूर्णकालिक तौर पर पाकिस्तान कोच का पद नहीं संभाल पाएंगे. पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक के अंडर में पाकिस्तान ने 3 सीरीज खेली और सभी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पाकिस्तान टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड को हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी.
प्रश्न 67 आयुष मंत्रालय ने आयुष आहार योजना को हाल ही में लॉन्च किया. आयुष मंत्रालय के मंत्री कौन हैं -
  • (अ) तेजस्वी सूर्य
  • (ब) अश्विनी वैष्णो
  • (स) सर्बानंद सोनोवाल
  • (द) मनसुख मांडविया
उत्तर : सर्बानंद सोनोवाल
व्याख्या :
हाल ही में आयुष मंत्रालय ने आयुष भवन (दिल्ली) में अपनी कैंटीन में 'आयुष आहार' उपलब्ध कराकर एक नई शुरुआत की। इसका उद्देश्य पौष्टिक आहार और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है।
प्रश्न 68 हाल ही में किस देश ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया है -
  • (अ) पाकिस्तान
  • (ब) भारत
  • (स) बांग्लादेश
  • (द) श्रीलंका
उत्तर : भारत
व्याख्या :
भारत ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया है। दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट पर 106 रन बनाये। बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच 38 ओवर का कर दिया गया और भारतीय टीम ने 102 रन के संशोधित लक्ष्‍य को 21 ओवर और तीन गेंद में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
प्रश्न 69 दक्षिण ध्रुव पर अकेले पहुँचने वाली पहली अश्वेत महिला निम्न में से कौन बन गयी हैं -
  • (अ) प्रीत चंडी
  • (ब) प्रियंका राधाकृष्णन
  • (स) रूबी धल्ला
  • (द) अनिता आनंद
उत्तर : प्रीत चंडी
व्याख्या :
ब्रिटिश मूल की सिख सेना अधिकारी प्रीत चंडी ने अकेले दक्षिणी ध्रुव (South Pole) का सफर पूरा करने वाली पहली गैर श्वेत महिला बनकर इतिहास रच दिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, चंडी का साहसिक कार्य पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ, जब उन्होंने अंटार्कटिका के हरक्यूलिस इनलेट से असमर्थित अपनी यात्रा शुरू की।
प्रश्न 70 सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने किसको कंपनी का अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है -
  • (अ) रोशनी नाडर
  • (ब) सौम्या स्वामीनाथन
  • (स) सुचित्रा ईला
  • (द) अलका मित्तल
उत्तर : अलका मित्तल
व्याख्या :
ओएनजीसी में निदेशक मानव संसाधन, अलका मित्तल को भारत के सबसे बड़े तेल और गैस उत्पादक तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के नए अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

page no.(7/48)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.