Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2022

प्रश्न 91 राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जायेगा -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) उदयपुर
  • (स) अलवर
  • (द) जोधपुर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आठवां संस्करण 25 से 30 मार्च 2022 को जोधपुर में होगा।
प्रश्न 92 हाल ही में राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने किस स्थान पर 16वें पशु विज्ञान केंद्र का शिलान्यास किया -
  • (अ) जोबनेर, जयपुर
  • (ब) लालगढ़, बीकानेर
  • (स) फलौदी, जोधपुर
  • (द) जैतसर, श्रीगंगानगर
उत्तर : जोबनेर, जयपुर
व्याख्या :
19 जनवरी, 2022 को राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने जोबनेर (जयपुर) में वेटरनरी विश्वविद्यालय के 16वें पशु विज्ञान केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री कटारिया ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में ऐसी तकनीकें विकसित हों, जिनसे देशी गोवंश व अन्य पशुओं की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके तथा युवा इससे प्रेरणा लेकर इसे स्वरोज़गार के रूप में अपना सकें। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने कहा कि वेटरनरी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पशु विज्ञान केंद्रों के माध्यम से पशुपालकों को पशुपालन की वैज्ञानिक तकनीकों एवं नवाचारों से अवगत कराया जाता है। विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित कर पशुपालकों का कौशल विकास किया जा रहा है। इस नवीन पशु विज्ञान केंद्र के खुलने से इस क्षेत्र के किसानों व पशुपालकों को सीधा लाभ मिल सकेगा, जो कि इनके आर्थिक उत्थान में सहायक सिद्ध होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में पशुपालन विकास एवं पशुपालकों के कल्याण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में जोबनेर में पशु विज्ञान केंद्र खोलने की घोषणा की थी।
प्रश्न 93 हाल ही में राज्यस्तरीय बाल विज्ञान काॅन्ग्रेस के कौनसा से संस्करण का वर्चुअल आयोजन किया गया -
  • (अ) 12वें
  • (ब) 22वें
  • (स) 29वें
  • (द) 35वें
उत्तर : 29वें
व्याख्या :
18 जनवरी, 2022 को राजस्थान की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जाहिदा खान ने 29वीं राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कॉन्ग्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल स्पेस एवं साइंस क्लब तथा 28 फरवरी को आयोजित होने वाले राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के लोगो का भी अनावरण किया। इस अवसर पर जाहिदा खान ने कहा कि विभाग द्वारा बजट 2020-21 की अनुपालना में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक गतिविधियों के लिये साइंस एंड स्पेस क्लब एवं एस्टेरॉयड खोज अभियान चलाया गया है। साथ ही राज्य में वैज्ञानिक तकनीक को बढ़ावा देने एवं वैज्ञानिक शोधों को प्रोत्साहित करने के लिये स्टेट आईपीआर पॉलिसी भी जारी की गई है।
प्रश्न 94 राजस्थान में कितने जिलों में संचालित पेयजल जांच प्रयोगशालाओं को ‘एनएबीएल एक्रीडिशन’ प्रमाणीकरण मिला है -
  • (अ) 22 जिलों
  • (ब) 24 जिलों
  • (स) 28 जिलों
  • (द) सभी जिलों
उत्तर : सभी जिलों
व्याख्या :
17 जनवरी, 2022 को राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बताया कि जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के तहत प्रदेश में पेयजल गुणवत्ता जाँच के लिये समस्त ज़िलों में संचालित पेयजल गुणवत्ता जाँच प्रयोगशालाओं को ‘एनएबीएल एक्रीडिशन’ प्रमाणीकरण मिल गया है। पीएचईडी में राजधानी जयपुर में मुख्यालय पर राज्यस्तरीय पेयजल गुणवत्ता जाँच प्रयोगशाला स्थापित है, इसके अलावा अन्य 32 ज़िलों में ज़िलास्तरीय प्रयोगशालाएँ चलाई जा रही हैं। अब इन सभी 33 प्रयोगशालाओं को राष्ट्रीय स्तर की स्वतंत्र संस्था ‘नेशनल एक्रीडिशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलिब्रेशन लेबोरेट्रीज’(एनएबीएल) से प्रमाणीकरण मिल गया है। देश में एनएबीएल जाँच प्रयोगशालाओं के प्रमाणीकरण के लिये राष्ट्रीय स्तर की एक स्वतंत्र संस्था है। इसके द्वारा आईएसओ/आईईसी:17025 के तहत परीक्षण प्रयोगशालाओं को एनएबीएल प्रमाणीकरण दिया जाता है। यह संस्था भारत सरकार में ‘क्वालिटी काऊंसिल ऑफ इंडिया’के तहत स्थापित है, जो लेबोरेट्रीज के ‘एनएबीएल एक्रीडिशन’के लिये थर्ड पार्टी एजेंसी के रूप में प्रयोगशालाओं की लीगल आईडेंटिटी, इसमें कार्यरत् मानव श्रम की संख्या के साथ ही उनकी योग्यता और अनुभव, उपकरणों के समयबद्ध केलिब्रेशन (जाँच में दक्षता की परख) आदि बिंदुओं के आधार पर ‘परफॉरमेंस ऑडिट’के बाद प्रमाणीकरण करती है। प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को ‘हर घर जल’कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ ही वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलियंस (डब्ल्यूक्यूएमएस) प्रोगाम में पेयजल गुणवत्ता की दृष्टि से प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में 102 नई ब्लॉकस्तरीय पेयजल गुणवत्ता जाँच प्रयोगशालाएँ भी स्थापित की जाएंगी।
प्रश्न 95 ‘स्वस्थ बेटी अभियान’ की शुरूआत राजस्थान के किस जिले से की गई है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) भरतपुर
  • (स) भीलवाड़ा
  • (द) अलवर
उत्तर : अलवर
व्याख्या :
24 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने अलवर जिले के बानसूर में ‘स्वस्थ बेटी अभियान’ की शुरुआत की। शकुंतला रावत ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बेटियों के लिये अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, ‘उड़ान योजना’, ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ और ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ से समाज के हर वर्ग में बेटियों को सम्मान मिला है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने इस अवसर पर अस्पताल में नवजात बालिका शिशुओं को न्यू बेबी बोर्न किट एवं माताओं को बधाई संदेश पत्र दिया और जनजागरूकता अभियान की पालना में मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘स्वस्थ बेटी अभियान’ को आगे बढ़ाने हेतु अस्पताल प्रशासन व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं उचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।
प्रश्न 96 निम्न में से राजस्थान से किसे 2022 और 2021 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया -
  • (अ) गौरी माहेश्वरी एवं अरविंद
  • (ब) राधिका जैन एवं अंगद कुमार
  • (स) सुमन विश्नोई एवं आनंद
  • (द) गौरी माहेश्वरी एवं आनंद
उत्तर : गौरी माहेश्वरी एवं आनंद
व्याख्या :
24 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एक वर्चुअल समारोह में देश के 61 बच्चों को वर्ष 2021 एवं 2022 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया, जिसमे राजस्थान की गौरी माहेश्वरी(अजमेर) एवं आनंद(जोधपुर) शामिल हैं। पीएमआरबीपी पुरस्कार विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेते हैं। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण-पत्र दिया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार- 2022 में राजस्थान की गौरी माहेश्वरी को कला और संस्कृति श्रेणी में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं आनंद को शैक्षिक श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार- 2021 से सम्मानित किया गया।
प्रश्न 97 2019 की तुलना में हाल ही में जारी 17वीं वन रिपोर्ट 2021 में राजस्थान में कुल वनावरण कितना बढ़ा है -
  • (अ) 10 वर्ग किमी.
  • (ब) 25 वर्ग किमी.
  • (स) 37 वर्ग किमी.
  • (द) 50 वर्ग किमी.
उत्तर : 25 वर्ग किमी.
व्याख्या :
वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार राजस्थ्ज्ञान में कुल वनावरण 16654.96 वर्ग किमी. है जबकि 2019 में यह 16629.51 वर्ग किमी. था। इस प्रकार 2019 की तुलना में 25 वर्ग किमी. की वृद्धि हुई है यानि 0.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
प्रश्न 98 हाल ही में खबरों में रहे फादर आॅफ ब्लू पाॅटरी किसे कहा जाता है -
  • (अ) रामननारायण चौधरी
  • (ब) कृपाल सिंह
  • (स) राजकुमार राव
  • (द) विजयदान वर्मा
उत्तर : कृपाल सिंह
व्याख्या :
कृपाल सिंह शेखावत मऊ शिखर ब्लू पॉटरी के जादूगर थे। उन्होंने 25 रंगों का प्रयोग कर नई शैली बनाई, जिसे ‘कृपाल शैली’ कहते हैं। इसके लिए उन्हें 1974 में पद्मश्री एवं 1980 में कलाविद की उपाधि दी गई। 2002 में उन्हें भारत सरकार ने शिल्प गुरु की उपाधि से सम्मानित किया।
प्रश्न 99 राजस्थान के किस शहर से कृषि उपकरण कस्टम हायरिंग केंद्रों का शुभारंभ किया गया है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) भीलवाड़ा
  • (द) नाथद्वारा
उत्तर : नाथद्वारा
व्याख्या :
28 जनवरी, 2022 को राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने राजसमंद के नाथद्वारा में उदयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर कार्यक्षेत्र के अंतर्गत राजसमंद ज़िले की 18 चयनित समितियों को कृषि उपकरण हस्तांतरित कर कस्टम हायरिंग केंद्रों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहकारी समिति खोलने के संबंध में कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा वर्तमान में नई समितियों के गठन हेतु हिस्सा पूंजी को 5 लाख रुपए से घटाकर 3 लाख रुपए करने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत राज्य की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना कर 10 लाख रुपए तक के कृषि उपकरण खरीद कर समिति कार्यक्षेत्र के किसानों को उन्नत कृषि यंत्र किराए पर देने के प्रावधान किये गए हैं।
प्रश्न 100 राजस्थान परिवहन विभाग ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय, ट्राॅमा सेंटर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा से आमजन का परिचय करवाने के लिए किस नाम से डाॅक्यूमेंट्री लाॅन्च की है -
  • (अ) आमजन और चिकित्सा
  • (ब) हर जीवन अनमोल है
  • (स) चिकित्सा सुविधा और परिवहन
  • (द) हम और चिकित्सा
उत्तर : हर जीवन अनमोल है
व्याख्या :
30 जनवरी, 2022 को राजस्थान के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी ने परिवहन भवन में सवाई मानसिंह चिकित्सालय, ट्रॉमा सेंटर में उपलब्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सकीय सुविधाओं से आमजन को परिचित कराने के लिये बनाई गई डॉक्यूमेंट्री ‘हर जीवन अनमोल है’ को रिलीज किया। इस डॉक्यूमेंट्री का लेखन और निर्देशन ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी व वरिष्ठ आचार्य, अस्थि रोग डॉ. अनुराग धाकड़ ने किया है। डॉक्यूमेंट्री में आवाज भी उन्होंने ही दी है। 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आमजन मरीज के ट्रॉमा सेंटर में पहुँचने से लेकर प्राथमिक उपचार, ऑपरेशन, गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपलब्ध सुविधाओं के बारे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

page no.(10/53)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.