संसद
प्रश्न 1 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है -
(अ) सामूहिक उत्तरदायित्व : अनुच्छेद 75 (3)
(ब) मंत्रियों की नियुक्ति : अनुच्छेद 75 (1)
(स) व्यक्तिगत जिम्मेदारी : अनुच्छेद 75 (2)
(द) किसी मंत्री को पद की शपथ : अनुच्छेद 75(5)
उत्तर
प्रश्न 2 लोकसभा का नेता कौन है -
(अ) राष्ट्रपति
(ब) प्रधानमन्त्री
(स) लोकसभा अध्यक्ष
(द) उपराष्ट्रपति
उत्तर
प्रश्न 3 राज्य सभा में सीट के मामले में चुने जाने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु क्या है -
(अ) 21
(ब) 25
(स) 30
(द) 38
उत्तर
प्रश्न 4 निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि, “जब लोक सभा सत्र में नहीं है तब राज्य की संचित निधि में से व्यय के लिए, संसद की मंजूरी लंबित रहने तक ऐसे व्यय को प्राधिकृत करने की राष्ट्रपति को क्षमता होगी” -
(अ) अनुच्छेद 356(1)(क)
(ब) अनुच्छेद 356(1)(ख)
(स) अनुच्छेद 357(1)(ग)
(द) अनुच्छेद 360(1)(ख)
उत्तर
प्रश्न 5 भारत के संविधान के अनुच्छेद 199 के अन्तर्गत दी गई धन विधेयक की परिभाषा में निम्नांकित में से कौन सम्मिलित नहीं है -
(अ) विधेयक जो राज्य द्वारा धन उधार लेने के विनियमन का उपबंध करता है।
(ब) विधेयक जो राज्य की संचित निधि या आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा का उपबंध करता है।
(स) विधेयक जो किसी स्थानीय प्राधिकारी या निकाय द्वारा स्थानीय प्रयोजनों के लिए किसी कर के अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन का उपबंध करता है।
(द) विधेयक जो राज्य सरकार द्वारा किसी कर के अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन का उपबंध करता है।
उत्तर
प्रश्न 6 संविधान के निम्नांकित में से किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है -
(अ) अनुच्छेद 1
(ब) अनुच्छेद 2
(स) अनुच्छेद 3
(द) अनुच्छेद 4
उत्तर
प्रश्न 7 निम्नांकित में से कौन लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक की एक प्रति राज्यसभा को भेजते समय, पृष्ठांकित करता है –
(अ) लोकसभा का अध्यक्ष
(ब) संसदीय कार्य मंत्री
(स) वित्तमंत्री
(द) लोकसभा का महासचिव
उत्तर
प्रश्न 8 राज्य सभा के सदस्यों को कौन नामित करता है -
(अ) राष्ट्रपति
(ब) प्रधानमंत्री
(स) लोक सभा अध्यक्ष
(द) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
उत्तर
प्रश्न 9 राज्य सभा के सदस्यों को कौन निर्वाचित करता है -
(अ) राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(ब) जनता सीधे
(स) भारत के राष्ट्रपति
(द) लोक सभा के निर्वाचित सदस्य
उत्तर
प्रश्न 10 राज्य सभा का कार्यकाल कितना होता है -
(अ) 2 वर्ष
(ब) 5 वर्ष
(स) 6 वर्ष
(द) इसे भंग नहीं किया जा सकता
उत्तर
page no.(1/9)