Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2022

प्रश्न 31   जनवरी 2023 में 83वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन राजस्थान के किस जिले में आयोजित किया जायेगा -
 (अ) जोधपुर
 (ब) जयपुर
 (स) उदयपुर
 (द) अलवर

उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
राजस्थान विधानसभा, जयपुर में राज्य विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में बताया गया कि लोकसभा और देश की विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों व सचिवों का सम्मेलन 10 से 13 जनवरी तक राजस्थान विधानसभा में होगा। यह 83वाँ अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मलेन है, जो 11 और 12 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में होगा। विधानसभाओं के सचिवों की 59वीं कॉन्फ्रेंस भी 10 जनवरी को होगी।

प्रश्न 32   हाल ही में राष्ट्रीय अमृता हाट का शुभारंभ किस शहर में किया गया -
 (अ) उदयपुर
 (ब) जयपुर
 (स) जोधपुर
 (द) बीकानेर

उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने जयपुर के जवाहर कला केंद्र परिसर स्थित शिल्पग्राम में राष्ट्रीय अमृता हाट का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय अमृता हाट में राजस्थान राज्य के सभी ज़िलों के महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा रही है। इसमें 140 से ज़्यादा स्टॉल्स पर महिलाओं को बेहतरीन कारीगरी के उत्पादों को बेचने का अवसर मिला है, जिसमें हैंडीक्राफ्ट, कशीदाकारी, लाख की चूड़ियाँ, पेपरमेशी आईटम, सलवार-सूट, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चिकन एवं जरी वर्क, काँच एवं पेच वर्क, सभी के पसंदीदा अचार, मुरब्बा, मसाले एवं अन्य हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद उपलब्ध हैं।

प्रश्न 33   हाल ही में राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों को एक छत के नीचे उपलब्ध करवाने हेतु राज सखी कैफे का शुभारंभ किस जिले में किया गया -
 (अ) जयपुर
 (ब) जोधपुर
 (स) भीलवाड़ा
 (द) श्रीगंगानगर

उत्तर : श्रीगंगानगर
व्याख्या :
राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िला प्रभारी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों को एक छत के नीचे उपलब्ध करवाने हेतु राज सखी कैफे का शुभारंभ किया। इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य उत्पाद चाय, कचोरी, समोसा, कुकीज, भेलपूरी, सैंडविच, वेज बर्गर, पकौड़ा इत्यादि विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।

प्रश्न 34   हाल ही में हुई राजस्थ्ज्ञान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड की वित्त समिति की बैठक में 1055 करोड़ 99 लाख रूपए की कितनी लघु पेयजल योजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वकृति दी गई -
 (अ) 23
 (ब) 45
 (स) 68
 (द) 104

उत्तर : 104
व्याख्या :
राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरित्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में विभाग ने 1055 करोड़ 99 लाख रुपए की 104 संशोधित लघु पेयजल योजनाओं (ओटीएमपी) को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इन लघु पेयजल योजनाओं (ओटीएमपी) के माध्यम से प्रदेश में 1 लाख 18 हज़ार 588 हर घर जल कनेक्शन दिये जाएंगे।

प्रश्न 35   हाल ही में पुलिस आधुनिकीकरण योजना की क्रियान्विति एवं प्रगति की समीक्षा के लिये उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, यह किस विभाग के अंतर्गत काम करेगी -
 (अ) गृह विभाग
 (ब) पंचायती राज विभाग
 (स) राजस्व विभाग
 (द) सामाजिक सुरक्षा विभाग

उत्तर : गृह विभाग
व्याख्या :
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर राज्य में पुलिस आधुनिकीकरण योजना की क्रियान्विति एवं प्रगति की समीक्षा के लिये अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रमुख शासन सचिव, गृह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति में चार सदस्य व एक संयोजक होंगे, जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रमुख शासन सचिव-वित्त, अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रमुख शासन सचिव-आयोजना, महानिदेशक पुलिस, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्टेट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो सदस्य व संयुक्त शासन सचिव-गृह (पुलिस) संयोजक रहेंगे। यह समिति स्थायी होगी एवं समिति का प्रशासनिक विभाग गृह विभाग होगा।

प्रश्न 36   हाल ही में राजस्थान सरकार ने बेघर, वृद्धजन एवं असहाय/निराश्रित व्यक्तियों के आवास के लिए किस योजना के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति जारी की है -
 (अ) राजीव गांधी शहरी आवास योजना
 (ब) मुख्यमंत्री गृह प्रवेश योजना
 (स) महात्मा गांधी गृह आवास योजना
 (द) मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना

उत्तर : मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बेघर, वृद्धजन, कामकाजी महिलाओं एवं असहाय/निराश्रित व्यक्तियों के समुचित आवास के लिये ‘मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना’के लिये 28 करोड़ 23 लाख रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश के बेघर, वृद्धजन, कामकाजी महिलाओं एवं असहाय/निराश्रित व्यक्तियों के लिये विभागीय भवन निर्मित होने तक गृहों का संचालन उपलब्ध राजकीय भवनों में तथा राजकीय भवनों की अनुपलब्धता की स्थिति में किराए के भवनों में किया जाएगा।

प्रश्न 37   जनवरी माह में प्रस्तावित राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल-2023 में निम्न में से कौन सा खेल शामिल नहीं है -
 (अ) टेनिस बाॅल किक्रेट
 (ब) वाॅलीबाॅल
 (स) कबड्डी
 (द) जूडो

उत्तर : जूडो
व्याख्या :
राजस्थान के खेल एवं युवा मामले मंत्रालय के राज्य मंत्री अशोक चांदना ने जयपुर के शासन सचिवालय में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल-2023 के रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके साथ ही अगले वर्ष 26 जनवरी से प्रस्तावित शहरी ओलंपिक खेलों के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। खेल राज्यमंत्री ने बताया कि शहरी ओलंपिक के तहत 7 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) में आयोजित किये जाएंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर निकाय, ज़िला एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा।

प्रश्न 38   दिसंबर 2022 में किस राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DIPR) को “प्रभावी सरकारी संचार पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है -
 (अ) केरल
 (ब) आंध्र प्रदेश
 (स) गुजरात
 (द) राजस्थान

उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
जनकल्याणकारी योजनाओं को डिजिटल मीडिया के माध्यम से आम जनता एवं हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DIPR) को “प्रभावी सरकारी संचार पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।

प्रश्न 39   हाल ही में (दिसंबर 2022 में) ‘56 भोग उत्सव-2022 का शुभारंभ किस स्थान पर किया गया -
 (अ) जल महल, जयपुर
 (ब) कुंभलगढ़, राजसमंद
 (स) पुष्कर झील, अजमेर
 (द) भटनेर दुर्ग, हनुमानगढ़

उत्तर : जल महल, जयपुर
व्याख्या :
राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने राजस्थान हाट (जल महल) में चार दिवसीय फूड फेस्टिवल ‘56 भोग उत्सव- 2022’ का शुभारंभ किया। उत्सव में राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजन, प्रसिद्ध मसालों, मिठाइयों, नमकीन, विशिष्ट खाद्य पदार्थों एवं रसोई से जुड़े परंपरागत, प्राकृतिक एवं आधुनिक उपकरण एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगे।

प्रश्न 40   हाल ही में (दिसंबर 2022 में) राजस्थान के किन जिलों में 500 से 700 मीटर गहराई पर पोटाश के भंडार के संकेत मिले हैं -
 (अ) बीकानेर व बाड़मेर
 (ब) जैसलमेर व जोधपुर
 (स) पाली व नागौर
 (द) बीकानेर व हनुमानगढ़

उत्तर : बीकानेर व हनुमानगढ़
व्याख्या :
राजस्थान माइंस विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के बीकानेर ज़िले के लाखासर और हनुमानगढ़ ज़िले के सतीपुरा में मात्र 500 से 700 मीटर गहराई पर ही पोटाश के विपुल भंडार के संकेत मिले हैं। दुनिया के पोटाश भंडार वाले देशों में पोटाश की उपलब्धता एक हज़ार मीटर या इससे भी अधिक गहराई में देखने को मिलती है।

page no.(4/53)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.