Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं

प्रश्न 1   इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में गलत कथनों का चयन करें -
 (अ) इसे राजस्थान सरकार द्वारा अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया था
 (ब) शहरी क्षेत्रों में रेहड़ी-पटरी वालों एवं सेवा क्षेत्र के युवाओं एवं बेरोजगारों को 50,000 तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा
 (स) योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी
 (द) राज्य सरकार ब्याज की 50% सब्सिडी देगी

उत्तर : राज्य सरकार ब्याज की 50% सब्सिडी देगी

प्रश्न 2   इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के संबंध में गलत कथन चुनें -
A. सितंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की है।
B. इस योजना हेतु राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा है।
C. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को आजीविका की दृष्टि से हर साल 150 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
D. इस योजना के लिए जॉब कार्ड धारी परिवार के 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग इसके लिए पात्र होंगे।

 (अ) कथन A, C
 (ब) कथन A, B
 (स) कथन C, D
 (द) कथन A, D

उत्तर : कथन A, C

प्रश्न 3   इंदिरा रसोई योजना के संबंध में सही कथन चुनें -
A. इसे 18 सितंबर 2022 को लॉन्च किया गया था
B. लंच 8 रुपये / प्लेट में उपलब्ध कराया जा रहा है।
C. राज्य सरकार का 17रु./ प्लेट अनुदान है
D. वर्तमान में कुल 512 इंदिरा रसोई संचालित हैं

 (अ) केवल A और D
 (ब) केवल B और C
 (स) केवल A, B और C
 (द) सभी सही है

उत्तर : केवल B और C

प्रश्न 4   इन्दिरा रसोई योजना में 213 निकायों में किस संकल्प से शुरू किया -
 (अ) हर घर रसोई घर
 (ब) कोई भी भुखा नहीं सोए
 (स) कोरोना काल में भूखा न रहे
 (द) इनमें से कोई नही

उत्तर : कोई भी भुखा नहीं सोए

प्रश्न 5   अमृत मिशन (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) के संदर्भ में -
A. यह जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
B. इसका एक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक परिवार की सुनिश्चित आवास आपूर्ति के साथ एक नल तक पहुंच है
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/है -

 (अ) केवल A
 (ब) केवल B
 (स) A और B दोनों
 (द) न तो A और न ही B

उत्तर : न तो A और न ही B

प्रश्न 6   अमृत योजना के प्रमुख क्षेत्र है -
 (अ) जलापूर्ति
 (ब) सीवरेज सुविधाएँ और सेप्टेज प्रबंधन
 (स) हरित स्थलों और पार्कों का निर्माण
 (द) उपरोक्त सभी

उत्तर : उपरोक्त सभी

प्रश्न 7   अमृत 2.0 के तहत शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने वाला पहला राज्य है।
 (अ) झारखंड
 (ब) राजस्थान
 (स) छत्तीसगढ़
 (द) बिहार

उत्तर : राजस्थान

प्रश्न 8   प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में सही कथन चुने -
A. 2015 में लॉन्च किया गया
B. सरकार मैदानी क्षेत्रों में 1,20,000 रुपये और पहाड़ी राज्यों में 1,30,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है
C. लाभार्थियों की पहचान ग्राम सभा द्वारा की जाती है
D. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच फंडिंग पैटर्न मैदानी इलाकों में 70:30 और उत्तर पूर्वी और पहाड़ी राज्यों के लिए 90:10 के अनुपात में है

 (अ) केवल A और B
 (ब) केवल B और D
 (स) केवल A, B और D
 (द) केवल A, B और C

उत्तर : केवल A, B और D

प्रश्न 9   दीनदयाल अन्त्योदय योजना (NULM) राष्ट्रीय आजीविका मिशन) किस योजना का पुर्नगठित रूपांतरित रूप है -
 (अ) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (SJSRY)
 (ब) इन्दिरा विकास योजना
 (स) प्रधानमंत्री अन्नदाता योजना
 (द) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (SJSRY)

प्रश्न 10   दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (Day-NULM) सस्ते क्रेडिट और ब्याज अनुदान तक पहुँच बनाने के लिये एक केंद्रीकृत प्लेटफॉर्म, ‘पैसा पोर्टल’ (Paisa - Portal for Affordable Credit & interest Subvention Access) की शुरुआत की इसके संबंध में गलत कथन चुनें -
A. 34 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों और सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, आरआरबी / सहकारी बैंकों को ‘पैसा’ पोर्टल से जोड़ने की संभावना
B. इलाहाबाद बैंक ने इस वेब प्लेटफॉर्म को डिज़ाइन कर विकसित किया है, जो इसका नोडल बैंक है।
C. ‘Day-NULM’ के तहत अनुदान का मासिक आधार पर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) किये जाने से छोटे उद्यमियों को समय-समय पर आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध होगी।

 (अ) कथन A
 (ब) कथन B
 (स) कथन C
 (द) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : इनमें से कोई नहीं

page no.(1/12)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.