Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

हाथ मिलाने व उपहार संबंधी प्रश्न

एक दूसरे से हाथ मिलाना

जब कोई दो व्यक्ति हाथ मिलाते हैं तो हाथ मिलाने की संख्या एक होती है ।

उदहारण - A और B दो व्यक्ति हैं अगर A , B से हाथ मिलाये या B, A से हाथ मिलाये एक ही बात होती है और हाथ मिलाने की संख्या एक ही होती है।

यदि 3 व्यक्ति हो तो - माना A , B , C तीन व्यक्ति है

A, B से और C से हाथ मिलाएगा( हाथ मिलाने की संख्या 2)

अब B केवल C से हाथ मिलाएगा(हाथ मिलाने की संख्या 1)

हाथ मिलाने की कुल संख्या = 2 + 1 = 3

अब अगर 5 लोग हो तो -

पाँचवा - चार लोगों से मिलाएगा

चौथा - तीन लोगों से मिलाएगा ( पाँचवा पहले ही मिला चुका है )

तीसरा - दो लोगो से मिलाएगा

दूसरा - केवल पहले से मिलाएगा

कुल हाथ मिलाने की संख्या - 4 + 3+ 2+ 1

यदि व्यक्ति = n तो कुल हाथ मिलाने की संख्या (n-1) + (n-2) + (n-3) + ... = n( n-1 )/2

इस प्रकार हम इसे ऐसे भी लिख सकते हैं - n( n-1 )/2

जब कोई गिफ्ट देता है तो -

माना A , B को गिफ्ट देता है तो B भी A को गिफ्ट देगा इस प्रकार गिफ्ट में सँख्या दो गुनी हो जाती है।

इस प्रकार गिफ्ट की संख्या = [n ( n-1)/2 ]×2

उदाहरण

किसी पार्टी में 10 लोग सम्मिलित होते हैं वह एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं तथा एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं ।

तो कुल कितनी बार हाथ मिलाते है तथा गिफ्टों की कुल संख्या = ?

हल - n = 10

हाथ मिलाने की संख्या = 10 ( 10-1)/2

= 45

गिफ्टों की संख्या =( 10 ( 10-1) /2 ) ×2

= 90

उदाहरण

एक पार्टी में 8 लोग आते हैं। वे एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति सभी से हाथ मिलाता है। तो कुल कितनी बार हाथ मिलाते है -

8

16

22

28

उत्तर

Start Quiz!

« Previous Home

Exam

Here You can find previous year question paper and model test for practice.

Start Exam

Current Affairs

Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.

Check This

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.