Past tense को 4 भागों में बाटा गया है।
जो कार्य वाक्य के बोलने से पहले ही पुर्ण हो चुके है। इस tense में आते हैं।
जैसे - वह विद्यालय चला गया।
He went to school.
जो कार्य भुतकाल में पुर्ण हो चुके हों ओर समय दिया हो तो वो इस tense में आते हैं।
जैसे - वह मुझसे कल नहीं मिली।
She did not meet me Yesterday.
भूतकाल की आदत को व्यक्त करने वाले वाक्य इस tense में आते हैं।
हिन्दी वाक्य के अन्त में “आ, ए , ई” का प्रयोग होता हैं ।
इसमें समय का प्रयोग हो भी सकता है और नहीं भी।
subject + main verb 2nd form + object
i ate food.
subject + did + not + main verb 1st form + object
i did not eat food.
did + subject + main verb 1st form + object
Did i eat food.
Rule - Interrogative & Negative
did + subject + not + main verb 1st form + object
Did i not eat food.
मैं उससे कुछ दिन पहले मिला।
i met him few days back.
क्या तुमने मेरा पेन शीना को दिया ?
Did you give my pen to sheena ?
क्या तुमने खेल में भाग नहीं लिया ?
Did you not take part in game ?
जो कार्य भूतकाल में लगातार हो रहा था, ऐसे वाक्यों का प्रयोग इस tense में किया जाता है।
जैसे - वह एक किताब पढ़ रही थी।
She was reading a book.
सामान्यतः इस tense में समय का प्रयोग नहीं किया जाता।
हिन्दी वाक्य के अन्त में “रहा था, रही थी, रहे थे” का प्रयोग होता है।
subject + was/were + main verb 1st form + ing + object
He was reading English.
I या Third person एक वचन के लिए was ।
subject + was/were + not + main verb 1st form + ing + object
He was not reading English.
was/were + subject + main verb 1st form + ing + object
Was he reading English ?
was/were + subject + main verb 1st form + ing + object
Was he not reading English ?
क्या बच्चे चिल्ला रहे थे ?
Were children crying ?
हम बाजार जा रहे थे।
We were going to market.
जब वह आया मैं टी.वी. देख रहा था।
I Was watching TV. when he came.
जो कार्य भूतकाल में प्रारम्भ हो कर भूतकाल में ही समाप्त हो जाते हैं। उनमें इस tense का प्रयोग किया जाता है।
जैसे - सीमा सारे कपड़े धो चुकी थी।
Seema had washed all the clothes.
इस tense के वाक्यों में समय का प्रयोग नहीं किया जाता, समय के प्रयोग से वाक्य past indefiniteहो जायेगा।
इस tense के वाक्यों में अब तक, अभी तक, पहले, कल तक आदि शब्दों का प्रयोग हो सकता है।
हिन्दी वाक्य के अन्त में “चुका था, चुकी थी, चुके थे” का प्रयोग होता है।
subject + had + main verb 3rd form + object.
He had received letter.
subject + had + not + main verb 3rd form + object.
He had not received letter.
had + subject + main verb 3rd form + object.
Had He received letter.
had + subject + not + main verb 3rd form + object.
Had He not received letter.
मैंने दरवाजा नहीं खोला था।
I had not opened the door.
क्या आप जयपुर नहीं गए थे ?
Had you not gone to Jaipur ?
यदि past tense में दो कार्य दिये गये है तो जो कार्य पहले समाप्त होगा उसे हम had + main verb 3rd form (past perfect) के साथ लिखते हैं जो कार्य बाद में समाप्त होगा उसे हम main verb 2nd form(past Indefinite) लगाकर लिखते हैं।
जैसे - मैंने खेलने से पहले अपना ग्रहकार्य पुरा कर लिया था।
I had completed my home work after i played.
वाक्य में ग्रहकार्य पुरा करने के बाद खेलने का कार्य किया गया है।
इस tense में कार्य किसी विशेष समय से लगातार हो रहा था। इसमें लगातार समय का प्रयोग जरूरी है। नहीं तो यह past continuous हो जायेगा।
जैसे - वह विद्यालय में पढ़ा रहा था।(Continuous)
He was teaching.
वह विद्यालय में 2 वर्ष से पढ़ा रहा था।(perfect continuous)
He had been teaching for 2 years.
पहले वाक्य में वह पढ़ा रहा था। क्रिया चल रही थी इसलिए यह continuous का वाक्य है। दुसरे वाक्य में 2 वर्ष से लगातार क्रिया जारी है, उसे पढ़ाते 2 वर्ष पुर्ण हो चुके है। perfect और अभी पढ़ा रहा है। यानि क्रिया अभी भी चल रही है(continuous)।
हिन्दी वाक्य के अन्त में “रहा था, रही थी, रहे थे” का प्रयोग, साथ में लगातार समय दिया हो।
subject + had + been + main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
He had been working hard for last 2 years.
subject + had + not + been + main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
He had not been working hard for last 2 years.
had + subject + been + main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
Had he been working hard for last 2 years ?
had + subject + not +been + main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
Had He not been working hard for last 2 years ?
बच्चे सुबह से TV देख रहे थे।
Children had been watching TV since morning.
वह मेरा 2 घंटे से इन्तजार कर रही थी।
She had been waiting for me for two hours.
वह सुबह से पढ़ रहा था।
He had been reading since moring.
Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.
Current Affairs© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.