Future tense के 4 भाग हैं।
इस tense का प्रयोग भविष्य में होने वाले कार्य के बारे में बताने के लिए किया जाता है। जो भविष्य में थोड़ी देर बाद हो सकते हैं। आवश्यक नहीं हो।
जैसे - मैं जयपुर जाऊंगा।
I shall go toJaipur.
इसमें यह आवश्यक नहीं की मैं कल जयपुर जाऊंगा या नहीं।
हिन्दी वाक्य के अन्त में “गा, गी, गे” का प्रयोग होता है।
subject + will/shall + main verb 1st form + object
You will come tomorrow.
i/we के साथ shall बाकी सभी के साथ will । जब कोई विशेष बात(वायदा, विश्वास, चेतावनी) हो तब इनका प्रयोग बदल जाता है। i/we के साथ will बाकी सभी के साथ shall का प्रयोग करते हैं।
subject + will/shall + not + main verb 1st form + object
You will not come tomorrow.
will/shall + subject + main verb 1st form + object
Will you come tomorrow ?
will/shall + subject + not + main verb 1st form + object
Will you not come tomorrow ?
वह मेरी सहायता नहीं करेगी।
She will not help me.
क्या हम अंग्रेजी सिखेंगे ?
shall we Learn English ?
शाीना अगले रविवार सिनेमा देखने जायेगी।
Sheena will go to cinema next sunday.
इस tense का प्रयोग भविष्य में चल रहे कार्य को बताने के लिए किया जाता है।
जैसे - मैं कल 2 बजे सो रहा होऊंगा।
i shall be sleeping tomorrow 2 O'clock.
इसमें लगातार समय का प्रयोग नहीं किया जाता, ऐसा करने पर यह future perfect continuous का वाक्य बन जायेगा।
जैसे - मैं कल 2 बजे से सो रहा होऊंगा।
हिन्दी वाक्य के अन्त में “रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे” का प्रयोग होता है।
subject + will/shall + be + main verb 1st form + ing + object
He will be reading a letter.
subject + will/shall + not + be + main verb 1st form + ing + object
He will not be reading a letter.
will/shall + subject + be + main verb 1st form + ing + object
Will he be reading a letter.
will/shall + subject + not + be + main verb 1st form + ing + object
Will he not be reading a letter.
वह सफर में नहीं सो रहा होगा।
He will not be sleeping on journey.
वह पढ़ रही होगी।
She will be studying.
कल इस समय मैं सो रहा होऊंगा।
i shall be sleeping at this time tomorrow.
इस tense का प्रयोग भविष्य में होने वाले ऐसे कार्य के लिए जाता है। जो भविष्य में शुरू हो कर भविष्य में ही किसी निश्चित समय तक पुर्ण हो जायेंगे।
जैसे - हम अपने विद्यालय जा चुके होंगे।
We shall have gone to our school.
हम समझते हैं कि इसका ज्ञान सामने वाले को पहले से ही होगा।
जैसे - तुमने राजस्थान के नये राज्यपाल के बारे में सुना होगा।
You will have heard about the new governor of Rajasthan.
हिन्दी वाक्यों के अन्त में “चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे” का प्रयोग होता है।
subject + will/shall + have + main verb 3rd form + object
She will have written the letter by 2 o'clock.
subject + will/shall + not + have + main verb 3rd form + object
She will not have written the letter by 2 o'clock.
will/shall + subject + have + main verb 3rd form + object
Will she have written the letter by 2 o'clock ?
will/shall + subject + not + have + main verb 3rd form + object
Will she not have written the letter by 2 o'clock ?
अब तक वह पढ़ चुका होगा।
He will have read by now.
वह अपना काम पुरा कर चुका होगा।
He will have finished his work.
मैं अगले रविवार को आपका धन लोटा चुका होंऊंगा।
I shall have returned your money by the next sunday.
यह tense हमें बताता है, कि कोई कार्य किसी निश्चित समय पर शुरू हो कर भविष्य में दिये गये समय तक जारी रहेगा।
जैसे - मैं सुबह से TV देख रहा होऊंगा।
I shall have been watching TV since morning.
इसमें कार्य TVदेखना सुबह से लगातार हो रहा होगा। यदि लगातार न हो तो यह future continuous हो जायेगा।
हिन्दी वाक्य के अन्त में “रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे” का प्रयोग होता है। तथा लगातार समय का प्रयोग किया जाता है।
subject + will/shall + have been+ main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
He will have been playing since morning.
subject + will/shall + not + have been+ main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
He will not have been playing since morning.
will/shall + subject + have been+ main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
Will he have been playing since morning.
will/shall + subject + not + have been+ main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
Will he not have been playing since morning.
वह 2 घंटे से पढ़ रहा होगा।
He will have been reading for 2 hours.
वह सुबह से भाग रहा होगा।
He will have been running since morning.
वह 10 घंटे से सो रही होगी।
she will have been sleeping for 10 hours.
Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.
Current Affairs© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.