Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

वायरस और एन्‍टी वायरस

वायरस बहुत माहिर साफ्टवेयर प्रोग्रामों दवारा कुछ ऐसे साफ्टवेटर डिजाइन किये जाते है। जो किसी भी कम्प्यूटर में प्रवेश कर सकते है तथा उसके डाटा को खराब कर सकते है और कुछ ही समय में आपके कम्प्यूटर पर कब्जा कर लेते है ओैर विन्डो को खराब या करप्‍ट कर देते है। एन्टीवाइरस कम्प्यूटर में इस्‍टाल करने से वह कम्प्यूटर के अन्दर छिपे वाइरस को ढूढता लेता है उसे क्लीन कर देता है।

एन्टीवाइरस के पास सभी वाइरसों नामों की एक लिस्ट होती है जब हम उसको इंस्टाल करते है वो वह अपनी लिस्ट से वाइरसों के नामों को मैच करता है और मैच हो जाने पर वह उन्हें डिलीट कर देता है एन्टीवाइरस अच्छी तरह से काम करे इसके लिए जरूरी है कि उसे इन्टरनेट के माध्यम से उसे डेली अपडेट किया जाए।

Most Common Types of Viruses and Other Malicious Programs

1. Resident Viruses

2. Multipartite Viruses

3. Direct Action Viruses

4. Overwrite Viruses

5. Boot Virus

6. Macro Virus

7. Directory Virus

8. Polymorphic Virus

9. File Infectors

10. Encrypted Viruses

11. Companion Viruses

12. Network Virus

13. Nonresident Viruses

14. Stealth Viruses

15. Sparse Infectors

16. Spacefiller (Cavity) Viruses

17. FAT Virus

18. Worms

19. Trojans or Trojan Horses

20. Logic Bombs

अकीरा (Akira)

हाल के दिनों में अकीरा नाम का एक खतरनाक इंटरनेट रैंसमवेयर वायरस अपनी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। यह परिष्कृत मैलवेयर पीड़ितों के सिस्टम पर महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी और डेटा को एन्क्रिप्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

वायरस से बचाव

किसी भी लुभावने व विज्ञापनों वाले र्इ-मेल को कम्प्यूटर में नही खोलना चाहिए जिस र्इ-मेल आइडी को नही जानते है उस र्इ-मेल आइडी को नही खोलना चाहिए। नकली और पाइरेटेड सी0 डी0 व डी0वी0डी0 का यूज कम्प्यूटर में नही करना चाहिए। किसी दूसरे कम्प्यूटर की पेन ड्राइव अपने कम्प्यूटर में लगाये तो उसे एन्‍टीवायरस दवारा स्केन कर लेना चहिए।

« Previous Next Chapter »

Exam

Here You can find previous year question paper and model test for practice.

Start Exam

Current Affairs

Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.

Check This

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.