Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

11 March 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस पहुंच गये हैं। इस दौरान वे वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 12 मार्च को प्रधानमंत्री मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस दौरान समुद्री सुरक्षा, क्षमता निर्माण और व्यापार के क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। भारतीय नौसेना का जहाज ‘आईएनएस इंफाल’ मॉरीशस के नेशनल डे समारोह में भाग लेगा।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ पुस्तक का किया विमोचन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र और गोवा के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सांसद भगत सिंह कोश्यारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक असाधारण व्यक्तित्व बताया। भगत सिंह कोश्यारी का संघर्ष, जीवन और राष्ट्र तथा समाज के लिए उनका योगदान केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए ही नहीं बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायी है। लोक सभा अध्यक्ष ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में मदन मोहन सती की पुस्तक “पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी” का विमोचन करते हुए ये बातें कहीं।

एनएसई क्लियरिंग लिमिटेड को क्रिसिल ने लगातार 17वें वर्ष दी उच्चतम क्रेडिट रेटिंग

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की सहयोगी कंपनी एनएसई क्लियरिंग लिमिटेड को सोमवार को एक बार फिर से उच्चतम क्रेडिट रेटिंग ‘क्रिसिल एएए/स्टेबल’ मिली है। यह लगातार 17वां वर्ष है, जब कंपनी को ग्लोबल ब्रोकरेज से उच्चतम क्रेडिट रेटिंग मिली है। यह रेटिंग एनएसई क्लियरिंग की मजबूत वित्तीय स्थिति और बिना किसी कठिनाई के ऋण दायित्वों को पूरा करने की क्षमता को दर्शाती है। रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की मजबूत पूंजी स्थिति और व्यापक जोखिम प्रबंधन प्रणालियों को भी मान्यता दी, जो बाजार की स्थिरता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

भारत ने चीन और जापान से आने वाले जल उपचार रसायनों पर 986 डॉलर प्रति टन तक एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया

भारत ने चीन और जापान से आयात होने वाले जल उपचार में प्रयुक्त रसायनों पर, पांच साल के लिए, 986 अमरीकी डॉलर प्रति टन तक का डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया है। यह कदम घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाने के लिए उठाया गया है। वित्त मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि यह निर्णय वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा, व्यापार उपचार महानिदेशालय की सिफारिशों के बाद लिया गया है, जिसमें ‘ट्राइक्लोरो आइसोसायन्यूरिक एसिड’ पर शुल्क लगाने की बात कही गई है।

नई दिल्ली में ‘ग्रिडकॉन 2025’ का आयोजन

नई दिल्ली में 9 से 11 मार्च तक ‘ग्रिडकॉन 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विद्युत मंत्रालय के संरक्षण में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) और सीआईजीआरई, इंडिया के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। ग्रिडकॉन 2025, का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा एकीकरण, ग्रिड लचीलापन, परिसंपत्ति प्रबंधन और डिजिटल परिवर्तन के भविष्य को आकार देना है।

ऑस्ट्रेलिया में अल्फ्रेड चक्रवात से तबाही

9 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में आए उष्णकटिबंधीय चक्रवात अल्फ्रेड से भारी तबाही हुई है। ऑस्ट्रेलिया का गोल्ड कोस्ट शहर इस चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। अल्फ्रेड चक्रवात के कारण ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स क्षेत्र में भारी बारिश और भू-स्खलन के साथ बाढ़ आ गई है।

जयपुर में 'IIFA अवॉर्ड्स 2025' का आयोजन हुआ

8 से 9 मार्च, 2025 तक जयपुर में 'IIFA अवॉर्ड्स 2025' का आयोजन किया गया। इस बार IIFA अवॉर्ड का 25वां संस्करण था। आईफा अवॉर्ड 2025 विजेताओं की लिस्ट-

  • बेस्ट फिल्म: लापता लेडीज
  • बेस्ट एक्ट्रेस: नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
  • बेस्ट डायरेक्टर: किरण राव (लापता लेडीज)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: रवि किशन (लापता लेडीज)
  • बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस: प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
  • बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
  • बेस्ट विलेन: राघव जुयाल (किल)
  • बेस्ट डेब्यू एक्टर: लक्ष्य लालवानी (किल)
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)

जयश्री वेंकटेसन को आर्द्रभूमि के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए रामसर पुरस्कार मिला

डॉ. जयश्री वेंकटेशन को आर्द्रभूमि के विवेकपूर्ण उपयोग ('वेटलैंड वाइज यूज) श्रेणी में वार्षिक प्रतिष्ठित रामसर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। डॉ. जयश्री वेंकटेशन उन 12 महिलाओं में से एक हैं जिन्हें ‘रामसर सचिवालय ने आर्द्रभूमि की दुनिया में महिला परिवर्तनकर्ताओं’ के दूसरे संस्करण में शामिल किया था। स्विटजरलैंड के ग्लैंड में स्थित रामसर सचिवालय ने 7 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ‘आर्द्रभूमिकी दुनिया में 2025 महिला परिवर्तनकर्ताओं’ के नामों की घोषणा की। आर्द्रभूमि पर रामसर सम्मेलन एक अंतरराष्ट्रीय संधि है जो दुनिया के आर्द्रभूमियों की रक्षा करती है। इसका सचिवालय स्विटजरलैंड के ग्लैंड में आईयूसीएन (प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ) के मुख्यालय में स्थित है।

भारत के ओटीएआई और मलेशिया के एमपीओसी ने भारत में पाम ऑयल के लाभों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया

7 मार्च, 2025 को कानपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित ऑयल टेक्नोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओटीएआई) और कुआलालंपुर (मलेशिया) स्थित मलेशियाई पाम ऑयल काउंसिल (एमपीओसी) ने भारतीय बाजार में मलेशियाई पाम ऑयल के पोषण और स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य गलत धारणाओं को दूर करके और स्वास्थ्य, पोषण और औद्योगिक अनुप्रयोगों में पाम ऑयल की भूमिका को बढ़ावा देकर मलेशिया और भारत के बीच सतत व्यापार वृद्धि को बढ़ावा देना है। यह सहयोग पाम ऑयल के लाभों को उजागर करने के लिए उपभोक्ता शिक्षा, उद्योग जुड़ाव और वैज्ञानिक अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करेगा।

प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने कम लागत वाले मेडिकल डायग्नोस्टिक समाधान विकसित करने के लिए यूनेस्को का TWAS पुरस्कार जीता

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT-KGP), पश्चिम बंगाल (WB) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान (CS) में 2026 का विश्व विज्ञान अकादमी (TWAS) पुरस्कार दिया गया है। सुमन चक्रवर्ती वर्तमान में जगदीश चंद्र बोस नेशनल फेलो और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) में विजिटिंग लेक्चरर हैं।

भारत सरकार ने विकास कौशल को 5 साल के लिए HPCL का CMD नियुक्त किया

मार्च 2025 में, भारत सरकार (GoI) ने निजी क्षेत्र के सलाहकार विकास कौशल को मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में पाँच साल के लिए नियुक्त किया। वह निदेशक (वित्त) रजनीश नारंग का स्थान लेंगे, जिनके पास 1 सितंबर, 2024 से CMD का अतिरिक्त प्रभार है।

RBI ने इंडसइंड बैंक के CEO सुमंत कठपालिया को एक साल का विस्तार दिया

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमंत कठपालिया को केवल एक साल का विस्तार दिया, जो 24 मार्च, 2025 से 23 मार्च, 2026 तक प्रभावी रहेगा। यह अनुमोदन इंडसइंड बैंक के 27 सितंबर, 2024 को उनके कार्यकाल को बढ़ाने के प्रस्ताव को संबोधित करते हुए पहले के पत्र के बाद दिया गया है। पुनर्नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का स्थापना दिवस

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का स्थापना दिवस हर साल 10 मार्च को मनाया जाता है। CISF भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है, जिसकी स्थापना 10 मार्च, 1969 को हुई थी। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सुरक्षा कवच में आणविक प्रतिष्ठान, अंतरिक्ष अधिष्ठान, हवाई अड्डे, बंदरगाहे, ऊर्जा संयंत्र आदि सहित देश की अति संवेदनशील अवसंरचनात्मक संबंधी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, प्रतिष्ठित विरासत स्मारकों, दिल्ली मेट्रो, पार्लियामेंट हाउस कॉम्प्लेक्स और जम्मू और कश्मीर की सेंट्रल जेलों को संरक्षण प्रदान करता है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास एक विशिष्ट वीआईपी सुरक्षा है जो महत्वूपर्ण व्यक्तियों को चैबीस घंटे सुरक्षा उपलब्ध करवाता है।

शास्त्रीय गायक गरिमेला बालकृष्ण प्रसाद का निधन

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पूर्व अस्थाना विद्वान (दरबारी संगीतकार) गरिमेला बालकृष्ण प्रसाद का तिरुपति स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। 1978 से 2006 तक टीटीडी में सेवारत रहे बालकृष्ण प्रसाद ने संत कवि तल्लापका अन्नामाचार्य की 1,000 से अधिक रचनाओं के लिए धुन तैयार करके प्रसिद्धि पाई। हालांकि ये रचनाएँ गीतात्मक रूप में पाई और प्राप्त की गईं, लेकिन बालकृष्ण प्रसाद ने ही उन्हें संगीत प्रेमियों तक पहुँचाया। उन्होंने संगीत के माध्यम से अन्नामाचार्य साहित्य के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनके दर्शन को फैलाने में मदद की थी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.