Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

4 March 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की पहली डॉल्फिन गणना रिपोर्ट जारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के गिर नेशनल पार्क में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने देश की पहली नदी डॉल्फिन गणना रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल 6,327 नदी डॉल्फिन पाई गई हैं। यह अध्ययन 8 राज्यों की 28 नदियों में किया गया जिसमें 3,150 कार्य-दिनों में 8,500 किलोमीटर की दूरी तय की गई। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक डॉल्फिन दर्ज की गईं, इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और असम का स्थान रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जूनागढ़ में राष्ट्रीय वन्यजीव रेफरल केंद्र की आधारशिला रखी। यह केंद्र वन्यजीवों के स्वास्थ्य और बीमारी प्रबंधन का प्रमुख हब होगा। उन्होंने 2025 में एशियाई शेरों की 16वीं जनगणना शुरू करने की घोषणा भी की। इसके अलावा, बर्दा वन्यजीव अभयारण्य में प्राकृतिक रूप से बढ़ रही एशियाई शेरों की आबादी को देखते हुए, वहां भोजन की उपलब्धता बढ़ाने और पर्यावरण सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं वन्यजीव-मानव संघर्ष को नियंत्रित करने के लिए कोयंबटूर स्थित सलीम अली सेंटर फॉर ऑर्निथोलॉजी एंड नेचुरल हिस्ट्री (SACON) में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री ने गांधी सागर अभयारण्य (मध्य प्रदेश) और बन्नी घास के मैदान (गुजरात) में चीतों को बसाने की योजना की भी घोषणा की। इसके अलावा, बाघों के संरक्षण के लिए एक नई योजना शुरू करने और ‘प्रोजेक्ट घड़ियाल’ के तहत घड़ियालों के संरक्षण के प्रयासों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (गोदावण) संरक्षण के लिए एक राष्ट्रीय कार्ययोजना भी लॉन्च की गई।

राजस्थान के जयपुर में एशिया और प्रशांत क्षेत्र 12वां क्षेत्रीय तृतीय आर और चक्रीय अर्थव्यवस्था मंच का आयोजन

एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का भारत के जयपुर में उद्घाटन किया गया, जो टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन और सर्कुलर अर्थव्यवस्था संबंधी पहलों के लिए क्षेत्रीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह फोरम नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों, अनुसंधानकर्ताओं और विकास के भागीदारों को अपशिष्ट प्रबंधन और संसाधन दक्षता के लिए टिकाऊ समाधानों पर चर्चा करने और उन्हें लागू करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। फोरम रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल (3 आर) के सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसका उद्देश्य टिकाऊ उत्पादन और उपभोग पैटर्न के लिए रोडमैप तैयार करना है। 2025 फोरम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भाग लिया । इसके अलावा, सोलोमन द्वीप, तुवालु, मालदीव और जापान जैसे देशों के अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति भी इस सत्र में शामिल हुए। एशिया और प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की शुरुआत 2009 में पूरे क्षेत्र में स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन, संसाधन दक्षता और सर्कुलर अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। फोरम ने एक प्रमुख मील का पत्थर हनोई 3आर घोषणा (2013-2023) को अपनाना था, जिसमें अधिक संसाधन-संपन्न और सर्कुलर अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए 33 स्वैच्छिक लक्ष्यों को चिन्हित किया गया था। पिछले कुछ वर्षों में, फोरम ने संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी), पेरिस समझौते और इको-सिस्टम के निर्माण पर संयुक्त राष्ट्र दशक (2021-2030) सहित वैश्विक स्थिरता प्रतिबद्धताओं के साथ क्षेत्रीय प्रयासों के बीच तालमेल बिठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विषय : एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्य और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने की दिशा में सर्कुलर सोसायटी का निर्माण।
तिथियां : 3-5 मार्च, 2025
स्थान : राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर, राजस्थान, भारत
आयोजक : आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (भारत), संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय विकास केंद्र (यूएनसीआरडी), और वैश्विक पर्यावरण रणनीति संस्थान (आईजीईएस)।
समर्थित : एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी), जापान का पर्यावरण मंत्रालय, तथा विभिन्न अन्य अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठन।

यमांडू ओरसी बने उरुग्वे के नए राष्ट्रपति

1 मार्च को यमांडू ओरसी ने दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यमांडू ओरसी उरुग्वे के वामपंथी गठबंधन ब्रॉड फ्रंट के नेता हैं। इन्होंने चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार अल्वारो डेलगाडो को चुनाव में हराया था।

Oscars 2025: एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर, मिकी मेडिसन रहीं बेस्ट एक्ट्रेस

97वें ऑस्कर अवॉर्ड में ‘द ब्रूटलिस्ट’ के सितारे बुलंद हैं। 10 कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ की झोली में बेस्ट एक्टर (एड्रिअन ब्रॉडी) का अवॉर्ड गिरा। वहीं, मिकी मेडिसन ने फिल्म ‘अनोरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। 23 कैटेगरी (श्रेणियों) में ऑस्कर विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड फिल्म अनोरा ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जीते। वहीं दूसरे नंबर पर द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड मिले हैं। ‘द ब्रूटलिस्ट’ के निर्माता-निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट हैं। द ब्रूटलिस्ट एक आर्किटेक्ट लास्जलो टोथ की कहानी कहती है, जो अपने करियर और शादी को संभालने की कोशिश में लगा रहता है और इसके लिए वह अमेरिका चला जाता है। फिल्म में एड्रियन ब्रॉडी, फेलिसिटी जोन्स, गाइ पीयर्स और जो अल्विन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। अनोरा सीन बेकर के निर्देशन में बनी फिल्म है, जो कि एक सेक्स वर्कर की शादी पर आधारित है। 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘अनुजा’ पुरस्कार पाने से चूक गई। इस कैटेगरी में फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मारी। डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम और निर्माता ट्रेंट की फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का पुरस्कार जीतकर अनुजा के सपने को तोड़ दिया। ऑस्कर को इस बार कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन ने होस्ट किया। अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया था। इस दौरान एमिलिया पेरेज फिल्म के लिए जोई सल्दाना ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर खिताब जीता। किरन कल्किन को ए रियल पेन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर दिया गया।

सरकार ने आईआरसीटीसी को नवरत्न का दर्जा दिया

सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम और भारतीय रेलवे खानपान तथा पर्यटन निगम-आई आर सी टी सी को नवरत्न का दर्जा दिया है। रेलवे वित्‍त निगम रेल मंत्रालय का एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। इसका वार्षिक कारोबार 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। आई.आर.सी.टी.सी. भी रेल मंत्रालय का एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है और इसका वार्षिक कारोबार चार हजार करोड़ रुपये से अधिक है। इसके साथ ही, सभी सात रेलवे केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम को नवरत्न का दर्जा मिल गया है। नवरत्न का दर्जा प्राप्‍त करने वाले अन्य पांच उद्यम कॉनकॉर, आरवीएनएल, इरकॉन, राइट्स और रेलटेल हैं।

भारत और नेपाल ने जल स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और आरोग्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए नई दिल्‍ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और नेपाल ने जल स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और आरोग्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए नई दिल्‍ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते का प्राथमिक एजेंडा दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और जल, स्वच्छता तथा आरोग्य क्षेत्र में अंतर-सरकारी सहयोग को मजबूती प्रदान करना है। यह समझौता ज्ञापन भारत-नेपाल साझेदारी में एक नया अध्याय जोड़ता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि दोनों देश अपने लोगों की भलाई और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करें।

जम्मू-कश्मीर: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025’ के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया

जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू के सिविल सचिवालय में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन की तैयारियों और तारीखों को अंतिम रूप देने के बारे में पूछताछ की और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। जम्‍मू-कश्‍मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने बताया कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 गुलमर्ग में 9 से 12 मार्च तक आयोजित किये जाएंगे।

गुजरात ने ‘मिष्टी’ योजना के तहत दो वर्षों में 19,020 हेक्टेयर मैंग्रोव रोपण के साथ देश में अग्रणी स्थान प्राप्त किया

फरवरी 2025 में, गुजरात मैंग्रोव पहल के तहत 76 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 19,020 हेक्टेयर में मैंग्रोव रोपण करके मैंग्रोव वनीकरण में राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरा। ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के साथ, गुजरात पर्यावरण संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दृढ़ संकल्प ने गुजरात को केंद्र सरकार की मिष्टी योजना के कार्यान्वयन के अग्रणी छोर पर रखा है। गुजरात का मैंग्रोव पर्यावरण रणनीतिक रूप से स्थित है, जिसमें कच्छ 799 वर्ग किलोमीटर (वर्ग किमी) के साथ अग्रणी है। 2023 में, भारत सरकार (जीओआई) ने तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में मैंग्रोव वनों को बढ़ाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर मिष्टी योजना शुरू की, जिससे समुदायों और पारिस्थितिकी तंत्र दोनों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित हो सके।

ट्राइफेड ने जनजातीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए निफ्ट और एचपीएमसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

फरवरी 2025 में, जनजातीय मामलों के मंत्रालय (MoTA) के तहत नई दिल्ली (दिल्ली) स्थित जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (TRIFED) ने जनजातीय व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) और शिमला (हिमाचल प्रदेश, HP) स्थित हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम (HPMC) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 16 से 24 फरवरी 2025 तक नई दिल्ली, दिल्ली में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम 'आदि महोत्सव' के दौरान समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। TRIFED और NIFT के बीच समझौता ज्ञापन पर TRIFED के महाप्रबंधक (GM) संदीप पहलवान और NIFT के निदेशक मुख्यालय गौरव मिश्रा के बीच हस्ताक्षर और आदान-प्रदान किया गया। TRIFED और HPMC के बीच समझौता ज्ञापन पर TRIFED की GM ममता शर्मा और HPMC के GM सनी शर्मा के बीच हस्ताक्षर और आदान-प्रदान किया गया।

कृष्णा जयशंकर ने 2025 माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान रचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

भारत की कृष्णा जयशंकर, 2025 माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान रचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्‍होंने इनडोर शॉट पुट में 16 दशमलव शून्‍य तीन मीटर का आंकड़ा हासिल किया। 22 वर्षीय कृष्णा ने 15 दशमलव 54 मीटर का पिछला भारतीय इनडोर रिकॉर्ड तोड़ा। पूर्णाराव राणे ने 2023 अमरीकी एथलेटिक कॉन्फ्रेंस इंडोर चैंपियनशिप में यह रिकॉर्ड बनाया। कृष्णा जयशंकर अंतिम दौर से पहले चौथे स्थान पर थीं। उन्होंने अपने अंतिम थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। अमरीका की माया लेसनर ने स्वर्ण पदक जीता जबकि उनकी हमवतन गैबी मोर्न्स ने रजत पदक जीता। कृष्णा का पिछला सर्वश्रेष्ठ इनडोर थ्रो 15 दशमलव 03 मीटर था, जो पिछले महीने इसी स्थान पर दर्ज किया गया था। भारत का ओवरऑल महिला शॉट पुट रिकॉर्ड 18 दशमलव 41 मीटर बना हुआ है।

विश्व वन्यजीव दिवस

20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 68वें सत्र में, 3 मार्च को संयुक्त राष्ट्र विश्व वन्यजीव दिवस (WWD) घोषित किया गया। यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन 1973 में वन्य जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (CITES) पर हस्ताक्षर किए गए थे। UNGA संकल्प ने CITES सचिवालय को संयुक्त राष्ट्र कैलेंडर पर वन्यजीवों के लिए इस विशेष दिन के वैश्विक पालन के लिए सुविधाकर्ता के रूप में नामित किया। संयुक्त राष्ट्र विश्व वन्यजीव दिवस अब वन्यजीवों को समर्पित वैश्विक वार्षिक कार्यक्रम बन गया है। वर्ष 2025 में विश्व वन्यजीव दिवस " वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और ग्रह में निवेश " की महत्वपूर्ण थीम के अंतर्गत मनाया जाएगा।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.