Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

6 March 2025

सरकार ने आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत पहल की शुरुआत की

पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एस. पी. सिंह बघेल तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में पंचायती राज मंत्रालय की आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत पहल की शुरुआत की। यह पहल मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 समारोह का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य प्रत्येक जिले में कम से कम एक आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत की स्थापना करना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसका ग्रामीण शासन पर स्थायी प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जिससे देशभर की ग्राम पंचायतों में महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षा, समावेशिता और लैंगिक समानता सुनिश्चित होगी।

उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजनाओं को स्‍वीकृति

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी रोपवे परियोजना के निर्माण को मंजूरी दे दी है। केदारनाथ 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है जो रुद्रप्रयाग जिले में 3,583 मीटर (11968 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर साल में अक्षय तृतीया (अप्रैल-मई) से दीपावली (अक्टूबर-नवंबर) तक लगभग 6 से 7 महीने तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है और इस मौसम के दौरान सालाना लगभग 20 लाख तीर्थयात्री यहां आते हैं। इस प्रोजेक्ट को 4,081.28 करोड़ रुपए की कुल पूंजी लागत पर विकसित किया जाएगा। रोपवे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विकसित करने की योजना है और यह सबसे उन्नत ट्राई-केबल डिटेचेबल गोंडोला (3एस) तकनीक पर आधारित होगा।
उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर रोपवे परियोजना के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 2,730.13 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह गोविंदघाट से घांघरिया (10.55 किमी) तक मोनोकेबल डिटैचेबल गोंडोला (एमडीजी) पर आधारित होगा, जिसे घांघरिया से हेमकुंड साहिब जी (1.85 किमी) तक सबसे उन्नत ट्राइकेबल डिटैचेबल गोंडोला (3 एस) तकनीक से जोड़ा जाएगा, इसका डिजाइन इस तरीके से तैयार किया जाएगा जिससे इसकी क्षमता प्रति घंटे प्रति दिशा 1,100 यात्री (पीपीएचपीडी) होगी और यह प्रतिदिन 11,000 यात्रियों को ले जाएगा।

Cabinet: पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संशोधन को मंजूरी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एलएचडीसीपी) के संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई। इस योजना के तीन घटक हैं, जिसमें राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी), एलएचएंडडीसी और पशु औषधि शामिल है। एलएचएंडडीसी के भी तीन उप-घटक हैं, जिसमें गंभीर पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (सीएडीसीपी), मौजूदा पशु चिकि त्सा अस्पतालों और औषधालयों की स्थापना और सुदृढ़ीकरण – मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई (ईएसवीएचडी-एमवीयू) और पशु रोगों के नियंत्रण के लिए राज्यों को सहायता (एएससीएडी) शामिल है। पशु औषधि एलएचडीसीपी योजना में जोड़ा गया नया घटक है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में किए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना पर कुल परिव्यय दो वर्षों अर्थात 2024-25 और 2025-26 के लिए 3,880 करोड़ रुपये है।

LCA तेजस के लिए स्वदेशी इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम का पहला परीक्षण

स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस में उड़ान के दौरान ऑक्सीजन पर आधारित इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (आईएलएसएस) का पहला परीक्षण पूरी तरह से कामयाब रहा है। यह परीक्षण एलसीए-प्रोटोटाइप व्हीकल-3 विमान पर समुद्र तल से 50 हजार फीट की ऊंचाई और युद्धाभ्यास सहित विभिन्न उड़ान स्थितियों में किया गया। इस सिस्टम में लगाई गई सामग्री 90 फीसदी स्वदेशी है, जो एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी में भारत की आत्मनिर्भरता को दर्शाती है। स्वदेशी ऑन बोर्ड ऑक्सीजन जनरेटिंग सिस्टम (ओबीओजीएस) पर आधारित इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (आईएलएसएस) अत्याधुनिक प्रणाली है, जिसे उड़ान के दौरान पायलटों के लिए सांस लेने योग्य ऑक्सीजन उत्पन्न करने और नियंत्रित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जिससे पारंपरिक तरल ऑक्सीजन सिलेंडर आधारित प्रणालियों पर निर्भरता समाप्त हो जाती है। आईएलएसएस का परीक्षण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) के एलसीए-प्रोटोटाइप व्हीकल-3 विमान पर किया। इस प्रणाली की क्षमता को समुद्र तल से 50 हजार फीट की ऊंचाई और युद्धाभ्यास सहित विभिन्न उड़ान स्थितियों में कड़े एयरोमेडिकल मानकों पर परखा गया।

असम ने चिरांग-रिपु हाथी रिजर्व को 8वें राष्ट्रीय उद्यान के रूप में नामित किया और इसका नाम बदलकर ‘सिखना ज्वालाओ राष्ट्रीय उद्यान’ कर दिया

फरवरी 2025 में, असम सरकार ने आधिकारिक तौर पर असम के कोकराझार और चिरांग जिलों में स्थित चिरांग-रिपु हाथी रिजर्व को राज्य के 8वें राष्ट्रीय उद्यान के रूप में नामित किया। असम के नए राष्ट्रीय उद्यान का नाम बोडो किंवदंती सिखना ज्वालाओ के नाम पर रखा गया है, जिन्हें जौलिया दीवान के नाम से भी जाना जाता है, जिन्होंने 1865 में एंग्लो-भूटान युद्ध में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। यह नामकरण उनकी बहादुरी और बोडो समुदाय के इतिहास और संस्कृति में योगदान का सम्मान करता है। इस निर्णय की घोषणा सबसे पहले मुख्यमंत्री (सीएम) हिमंत बिस्वा सरमा ने 2024 में अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान की थी, और इसे 16 फरवरी 2025 को असम कैबिनेट द्वारा लागू किया गया था।

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की आत्मकथा ‘दियासलाई’ का आईजीसीएनए में विमोचन

फरवरी 2025 में, नोबेल पुरस्कार विजेता और समाज सुधारक कैलाश सत्यार्थी ने जयपुर, राजस्थान में जयपुर साहित्य महोत्सव के दौरान अपनी आत्मकथा ‘दियासलाई’ का विमोचन किया। पुस्तक राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई थी और भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इसका विमोचन किया, जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। सत्यार्थी ने बताया कि उन्होंने 15 साल की उम्र में एक कविता लिखी थी जिसने उन्हें माचिस बनने के लिए प्रेरित किया, जो ‘दियासलाई’ का शाब्दिक अर्थ है, क्योंकि वह बदलाव की चिंगारी जलाना चाहते थे और बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता पैदा करना चाहते थे।

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को सम्‍बोधित किया

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि नवाचार, समावेशिता, सतत विकास भारत का मूल मंत्र है। स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को सम्‍बोधित करते हुए श्री सिंधिया ने देश के प्रत्येक नागरिक की सेवा में आधार और भारतनेट की सफलता का उल्‍लेख किया। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 के दौरान श्री सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का अनावरण किया और भारत पैवेलियन का उद्घाटन किया। इसमें 38 भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माता अपने अत्याधुनिक उत्पादों, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को प्रदर्शित कर रहे हैं।

‘जयपुर घोषणा’ सर्वसम्मति से अपनाने के साथ संपन्न

एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वां क्षेत्रीय 3-आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम सदस्य देशों द्वारा ‘जयपुर घोषणा’ सर्वसम्मति से अपनाने के साथ संपन्न हो गया। इसमें राष्ट्रीय नीतियों, परिस्थितियों और क्षमताओं के अनुसार देशों को सांकेतिक रणनीतियाँ सुझाने के लिए एक मार्गदर्शन दस्तावेज़ तैयार किया गया है। जयपुर घोषणा के एक भाग के रूप में, एक वैश्विक गठबंधन के रूप में एक सहयोगी ज्ञान मंच, सी-3 यानी पुन: उपयोग के लिए शहरों का गठबंधन पर भी सहमति व्यक्त की गई है। घोषणा में अनौपचारिक क्षेत्रों, लैंगिक और श्रम मुद्दों को भी शामिल किया गया है। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समापन सत्र में शामिल हुए। एशिया और प्रशांत में 12वां क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम 3 से 5 मार्च 2025 तक राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, जयपुर में आयोजित किया गया था। फोरम का विषय "एशिया-प्रशांत में सतत विकास लक्ष्य और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के लिए सर्कुलर सोसायटी को साकार करना" है।

साहित्य अकादमी 7 से 12 मार्च तक नई दिल्ली के रवींद्र भवन में वार्षिक साहित्योत्सव का आयोजन करेगी

साहित्य अकादमी 7 से 12 मार्च तक नई दिल्ली के रवींद्र भवन में वार्षिक साहित्योत्सव का आयोजन करेगी। यह एशिया का सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव होगा। अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवास राव ने बताया कि छह दिवसीय महोत्‍सव का उद्घाटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों से 50 से अधिक भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 700 से अधिक लेखक इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। इस समारोह में लगभग 120 सत्र होंगे, जिसका विषय है ”भारतीय साहित्यिक परंपराएँ”।

श्री अजय भादू को सरकारी ई मार्केटप्लेस का सीईओ नियुक्त किया गया

भारत सरकार ने वाणिज्य विभाग में अपर सचिव श्री अजय भादू को 3 मार्च, 2025 से सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। वह वाणिज्य विभाग में अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के अतिरिक्त यह भूमिका भी संभालेंगे।

IIMC बनेगा विश्वस्तरीय मीडिया विश्वविद्यालय

4 मार्च को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली को विश्वस्तरीय मीडिया विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की। IIMC की स्थापना अगस्त, 1965 में हुई थी। IIMC वर्तमान में JNU कैंपस स्थित मुख्यालय के अलावा 5 क्षेत्रीय परिसरों- धेनकेनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू में संचालित हैं।

काहिरा में अरब लीग शिखर सम्मेलन का आयोजन

4 मार्च को मिस्र की राजधानी काहिरा में एक आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। अरब लीग के नेताओं ने यह कदम गाजा पर कब्जा करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के जवाब में उठाया है। अरब लीग का गठन 22 मार्च, 1945 को काहिरा, मिस्र में किया गया था। अरब लीग में वर्तमान में 22 देश- अल्जीरिया, बहरीन, कोमोरोस, जिबूती, मिस्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मॉरिटानिया, मोरक्को, ओमान, फिलिस्तीन, कतर, सऊदी अरब, सोमालिया, सूडान, सीरिया, ट्यूनीशिया, संयुक्त अरब अमीरात और यमन शामिल हैं।

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जोधपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेला में सहभागिता की

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान स्थित जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेला में सहभागिता की और उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।

डॉ. मयंक शर्मा ने आधिकारिक तौर पर सीजीडीए का कार्यभार संभाला

1 मार्च 2025 को, डॉ. मयंक शर्मा ने आधिकारिक तौर पर रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) के रूप में कार्यभार संभाला, जो रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के तहत रक्षा लेखा विभागों (डीएडी) की निगरानी के लिए जिम्मेदार हैं, जो भारतीय सशस्त्र बलों और अन्य रक्षा संबंधी संगठनों के वित्तीय पहलुओं का प्रबंधन करता है।

फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ब्लू घोस्ट लैंडर चंद्रमा पर उतरा

2 मार्च 2025 को, टेक्सास (संयुक्त राज्य अमेरिका, यूएसए) स्थित फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने कंपनी के पहले प्रयास में अपने बिना चालक वाले ब्लू घोस्ट लैंडर को चंद्रमा की सतह पर एक सीधी, स्थिर मुद्रा में सफलतापूर्वक उतारा। ब्लू घोस्ट मिशन 1, जिसे घोस्ट राइडर्स इन द स्काई के नाम से भी जाना जाता है, चंद्रमा पर सफल सॉफ्ट-लैंडिंग करने वाली पहली वाणिज्यिक फर्म है और नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के कमर्शियल लूनर पेलोड सर्विसेज (CLPS) कार्यक्रम के हिस्से के रूप में सिस्लुनर स्पेस में भविष्य के अन्वेषण के लिए मानक निर्धारित करता है।

पद्म श्री पुरस्कार विजेता कोनेरू हम्पी, भारत की सबसे कम उम्र की महिला ग्रैंड मास्टर को एसओजी ग्रैंडमास्टर सीरीज का ब्रांड मास्टर नियुक्त किया गया

मार्च 2025 में, नई दिल्ली (दिल्ली) स्थित स्किलहब ऑनलाइन गेम्स फेडरेशन (एसओजीएफ) ने पद्म श्री पुरस्कार विजेता कोनेरू हम्पी, भारत की सबसे कम उम्र की महिला शतरंज ग्रैंडमास्टर (जीएम) को एसओजीएफ ग्रैंडमास्टर सीरीज का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। यह सहयोग कौशल-आधारित गेमिंग के विकास में एक प्रमुख मील का पत्थर है, जो पारंपरिक माइंड स्पोर्ट्स और उभरते डिजिटल प्रतिस्पर्धी पारिस्थितिकी तंत्र के बीच की खाई को पाटता है।

क्रिकेट: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। इसके साथ ही उनके 14 वर्ष के शानदार करियर का अध्‍याय समाप्‍त हो गया है। वह टेस्ट और टी-ट्वेंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे। स्मिथ का यह फैसला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भारत से चार विकेट से हार के ठीक बाद आया है। जहाँ स्मिथ ने 73 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई, जो उनकी अंतिम एकदिवसीय पारी साबित हुई। स्‍मिथ के 170 एकदिवसीय मैच में 43 दशमलव दो-आठ की औसत और 86 दशमलव नौ-छह की स्ट्राइक रेट से पांच हजार आठ सौ रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

भारत के दिग्‍गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने चेन्नई में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर के बाद संन्यास लेने की घोषणा की

भारत के दिग्‍गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने चेन्नई में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 25 से 30 मार्च तक खेला जायेगा। रिकॉर्ड 10 बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके 42 वर्षीय शरत कमल वर्तमान में भारत के शीर्ष रैंक वाले पुरुष सिंगल्‍स खिलाड़ी हैं। शरत ने अपने दो दशक के लंबे करियर में राष्‍ट्रमंडल खेलों में सात स्‍वर्ण पदक जीते हैं, जबकि एशियाई खेलों में दो कांस्‍य पदक अपने नाम किए। उन्‍होंने पिछले साल पेरिस में पांचवां और आखिरी ओलंपिक खेला था जिसमें वे उद्घाटन समारोह में संयुक्‍त ध्‍वजवाहक थे। शरत को अर्जुन पुरस्कार, मेजर ध्‍यान चंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 20 से 27 मार्च तक नई दिल्ली में आयोजित होंगे

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि इस वर्ष खेलो इंडिया पैरा गेम्स 20 से 27 मार्च तक नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विश्‍व के कई खिलाड़ी भाग लेंगे। यह खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्करण होगा। इस दौरान लगभग 1,230 पैरा एथलीट छह विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिनमें पेरिस पैरालिंपिक 2024 और चीन के हांग्जो में आयोजित एशियाई पैरा गेम्स 2022 के पदक विजेता भी हिस्‍सा लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 21 से 26 मार्च तक पैरा एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी और पैरा पावरलिफ्टिंग खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में 20 से 27 मार्च तक पैरा बैडमिंटन और पैरा टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन होगा। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 21 से 25 मार्च तक पैरा शूटिंग स्पर्धाओं की मेजबानी करेगा। खेलो इंडिया पैरा गेम्स, खेलो इंडिया मिशन का हिस्सा है, जो प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को अपने खेल और प्रतिस्पर्धी कौशल को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है।

विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल का इटली में 7 से 17 मार्च तक आयोजन

विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 7 से 17 मार्च तक इटली के ट्यूरिन में आयोजित किए जाने हैं। भारतीय टीम में 30 एथलीट, तीन अधिकारी और कोच सहित 16 सहायक कर्मचारी शामिल हैं, जो सबसे बड़ा दल है। विशेष एथलीट छह खेलों – अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो शूइंग में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.