Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

14 February 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमरीका ने वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 500 अरब डॉलर करने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में यह बात कहीं। श्री मोदी ने कहा कि भारत और अमरीका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग और सहभागिता एक बेहतर विश्व के निर्माण में सहायक हो सकती है। श्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष रणनीतिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए संबंधों को सुदृढ करेंगे। इसके तहत महत्वपूर्ण खनिजों, उन्नत सामग्रियों और फार्मास्यूटिकल्स की मजबूत आपूर्ति श्रृंखला बनाने पर बल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की रक्षा तैयारियों में अमरीका महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, रणनीतिक और विश्वसनीय साझेदार के रूप में दोनों देश संयुक्त विकास, संयुक्त उत्पादन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की दिशा में सक्रिय रूप से अग्रसर हैं।

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू

मणिपुर में गुरुवार को संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। पांच दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति को मणिपुर के राज्यपाल से एक रिपोर्ट मिली है और राष्ट्रपति को मिली रिपोर्ट और अन्य सूचनाओं पर विचार करने के बाद वह इस बात से संतुष्ट हैं कि ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, जिसमें उस राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती।

पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना की पहली वर्षगांठ

पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना की हली वर्षगांठ है। पिछले वर्ष 13 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभूतपूर्व पहल का शुभारंभ किया था। इसका उद्देश्य छत पर सौर पैनल लगाने की सुविधा देकर घरों को मुफ़्त बिजली प्रदान करना है। दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सोलर पहल, पीएमएसजीएमबीवाई, मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा की आपूर्ति करने के उत्साहपूर्ण लक्षित दृष्टिकोण के साथ भारत के ऊर्जा परिदृश्य को नया आकार दे रही है। 27 जनवरी, 2025 तक, इस योजना से छत पर सौर ऊर्जा लगाने के माध्यम से 8.46 लाख परिवारों को लाभ मिल चुका है। सौर ऊर्जा को तेजी से अपनाने की मासिक स्थापना दरों में हुई दस गुना वृद्धि से इसकी सफलता स्पष्ट है और अब प्रति माह लगभग 70,000 स्थापना के साथ यह पूर्व-योजना स्तरों से काफी अधिक है। यह योजना 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे अक्षय ऊर्जा अधिक सस्ती और सुलभ हो जाती है।

लोकसभा में पेश हुआ नया आयकर विधेयक, क्रिप्टोकरेंसी को ‘अन्य स्रोतों से आय’ के रूप में किया गया परिभाषित

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में नया आयकर विधेयक 2025 पेश किया। इसका उद्देश्य कर कानूनों को सरल, पारदर्शी और आधुनिक बनाना है। वित्त मंत्री ने इस विधेयक को प्रस्तुत करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि इसके अध्ययन और समीक्षा के लिए एक स्थायी समिति का गठन किया जाए। गौरतलब है कि यह नया विधेयक 1961 के आयकर अधिनियम की जगह लेगा और व्यक्तियों, व्यवसायों एवं गैर-लाभकारी संगठनों के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। इस नए विधेयक में कर कानूनों की भाषा को आसान और आधुनिक परिभाषाओं के अनुकूल बनाया गया है। उदाहरण के लिए ‘असेसमेंट ईयर’ की जगह ‘टैक्स ईयर’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, ‘वर्चुअल डिजिटल एसेटक्रिप्टोकरेंसी और ‘इलेक्ट्रॉनिक मोड’ जैसे नए शब्द जोड़े गए हैं जिससे डिजिटल लेनदेन और आभासी संपत्तियों को कर प्रणाली के दायरे में स्पष्ट रूप से लाया जा सके।

मानवयुक्त पनडुब्बी मत्स्य 6000 किया जा रहा है विकसित, 2026 तक बनने की संभावना

भारत समुद्र के गहराई तक छुपे राज को खंगालने के लिए डीप ओशन मिशन पर काम कर रहा है। इस बारे में बताते हुए केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी), चेन्नई के माध्यम से एक मानवयुक्त पनडुब्बी ‘मत्स्य 6000’ विकसित कर रहा है। इसका उद्देश्य समुद्री अन्वेषण और अवलोकन के लिए वैज्ञानिक सेंसर के एक सेट के साथ तीन लोगों को समुद्र में 6000 मीटर की गहराई तक ले जाना है। मानवयुक्त पनडुब्बी मत्स्य 6000 के 2026 तक बनने की संभावना है। डीप ओशन मिशन के अंतर्गत विकसित प्रौद्योगिकियां गहरे समुद्र में मानव-संचालित वाहन विकास के लिए देश की क्षमता का विस्तार करेंगी तथा गहरे समुद्र में सतत अन्वेषण और गहरे समुद्र में सजीव एवं निर्जीव संसाधनों के दोहन का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

पांच दिवसीय पूर्वोत्तर एकता महोत्सव का आयोजन 15 फरवरी से होने जा रहा है

पांच दिवसीय पूर्वोत्तर एकता महोत्सव का आयोजन 15 फरवरी से होने जा रहा है। ‘एक आवाज़, एक राष्ट्र’ थीम के तहत यह कार्यक्रम 20 फरवरी 2025 तक ई दिल्ली में आयोजित होगा। यह आयोजन एकता, आपसी सहयोग और खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रचलित रूढ़ियों को चुनौती देने का प्रतीक होगा। असम राइफल्स और नॉर्थ ईस्ट एसोसिएशन सोशल वेलफेयर के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम पूर्वोत्तर भारत की खेल भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाता है।

आईसीसी ने शिखर धवन और तीन अन्य को चैंपियंस ट्रॉफी एम्बेसडर नियुक्त किया

विश्व क्रिकेट की नियामक संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पूर्व भारतीय पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन को आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चार राजदूतों में से एक नियुक्त किया है। 9वीं आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की सह-मेजबानी 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा की जा रही है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के चार आईसीसी राजदूत- भारत के शिखर धवन, पाकिस्तान के सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी हैं।

पंकज आडवाणी ने 36वीं बार राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब जीता

भारत के शीर्ष क्यूइस्ट खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 91वीं बिलियर्ड्स और स्नूकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में अपना 36वां राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और 10वां स्नूकर खिताब जीता। सीनियर, जूनियर और सब जूनियर के लिए 91वीं बिलियर्ड्स और स्नूकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 7 जनवरी से 16 फरवरी 2025 तक इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित की गई थी। इसका आयोजन बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था और इसकी मेजबानी मध्य प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन ने की थी। लड़कियों और महिलाओं के प्रतियोगिता, 7 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक इंदौर टेनिस क्लब, इंदौर में आयोजित किए गए थे। लड़कों और पुरुषों के प्रतियोगिता,17 जनवरी से 16 फरवरी 2025 तक इंदौर के प्रसिद्ध यशवंत क्लब में आयोजित किए गए थे।

विश्व रेडियो दिवस

यूनेस्को के सदस्य देशों द्वारा 2011 में घोषित और संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2012 में संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में अपनाए जाने के बाद, 13 फरवरी विश्व रेडियो दिवस (WRD) बन गया। इस वर्ष के विषय ‘रेडियो और जलवायु परिवर्तन’ ने जलवायु संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने में रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.