Please select date to view old current affairs.
राजस्थान शिक्षा विभाग को ‘सूर्य सप्तमी’ पर आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन से मान्यता प्राप्त हुई है। प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने गुरुवार को जयपुर में विधानसभा परिसर में राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को एक प्रोविजनल प्रमाण पत्र प्रदान किया। मंत्री दिलावर ने ‘सूर्य सप्तमी (3 फरवरी) को आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए राज्य के लोगों, विशेषकर बच्चों, युवाओं और अभिभावकों को बधाई दी। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने ‘सूर्य सप्तमी’ पहल का मूल्यांकन किया और 1.33 करोड़ प्रतिभागियों द्वारा एक साथ सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड बनाया, जो विश्व रिकॉर्ड है। इस वर्ष, राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया। 1.53 करोड़ प्रतिभागियों के साथ, पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया, जिससे एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ।
विश्व पुस्तक मेला 2025 के दौरान एनबीटी मंडप में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) और राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट (एनबीटी) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) के माध्यम से बधिर बच्चों के लिए 500 एनबीटी कहानी पुस्तकों, सामान्य पठन सामग्री और अन्य रोचक पुस्तकों को सुलभ स्वरूप में परिवर्तित करना है।
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम के लिए 10,147 करोड़ रुपए की दो बड़ी डील पर साइन किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने नागपुर स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड और पुणे की म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड को एरिया डिनायल म्यूनिशन (ADM) की आपूर्ति का काम दिया गया है। वहीं, म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड सेना के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट बनाएगी। एरिया डिनायल दुश्मन के टैंकों, वाहनों और सैनिकों को निशाना बनाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोकने में मदद करेगा जबकि म्यूनिशन एडवांस रेंज वाले रॉकेट दुश्मन के इलाके में अंदर तक घुसकर सटीक हमला कर सकेंगे। इसके अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ शक्ति सॉफ्टवेयर में उन्नयन के लिए एक अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 फरवरी 2005 को हाइब्रिड मोड में राष्ट्रीय स्तर के जन संपर्क अभियान 'वाटरशेड यात्रा' का शुभारंभ किया। यात्रा को मंत्री द्वारा दिल्ली से आभासी रूप में शुभारंभ किया गया था, जबकि इसे साथ-साथ 800 ग्राम पंचायतों में संबंधित अधिकारियों द्वारा भौतिक रूप में शुभारंभ किया गया , जिसमें एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। वाटरशेड यात्रा का उद्देश्य उन क्षेत्रों में वाटरशेड विकास गतिविधियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और लोगों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है जहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0) कार्यक्रम के वाटरशेड विकास घटक के तहत वाटरशेड विकास गतिविधियां की जा रही हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वाटरशेड यात्रा शुरू की है।
देश में लिंग असंतुलन और घटते बाल लिंग अनुपात को दूर करने के लिए 22 जनवरी, 2015 को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना शुरू की गई थी। इस योजना के लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा विभिन्न पहलों को लागू किया गया है। इसके तहत ओडिशा सरकार की प्रमुख योजनाएं "निर्भया कढ़ी" (निडर कली), गंजम में "मो गेल्हा जिया" (मेरी प्यारी बेटी), ढेंकनाल, क्योंझर में "स्वर्ण कालिका" और देवगढ़ जिले में "वीरांगना योजना" हैं। ये योजनाएं किशोरियों के लिए शुरू की गई हैं ताकि वे बाल विवाह को नकारें, लिंग चयन और कन्या भ्रूण हत्या से लड़ें, उच्च शिक्षा के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखें और मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा तकनीकों के माध्यम से आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ावा दें।
महाकुंभ इस बार न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि यह प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होने जा रहा है। यहां 200 प्रजातियों के पक्षियों का महाकुंभ होने जा रहा है। इनकी सर्वश्रेष्ठ फोटो, नारा लेखन से लेकर पेंटिंग और तमाम प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें विजेताओं को प्रदेश सरकार 10,000 से लेकर 5 लाख तक कुल 21 लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान करेगी। यहां साइबेरिया, मंगोलिया, अफगानिस्तान समेत 10 से अधिक देशों से साइबेरियन पक्षी पहुंच चुके हैं। आप यहां पर लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर, फ्लेमिंगो और साइबेरियन क्रेन तक का दीदार कर सकेंगे। सीएम योगी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए इको टूरिज्म का विशेष प्लान तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं में पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से 16 फरवरी से इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 18 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संरक्षण वादी, वैज्ञानिक, पक्षी विज्ञानी, पारिस्थितिकी और पर्यावरण प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञ पक्षी प्रेमी और स्कूल तथा कॉलेज के शिक्षक और छात्र भी भाग लेंगे।
भारत ने 100 गीगावाट स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता को पार करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इससे अक्षय ऊर्जा में विश्व में अग्रणी के रुप मे उसकी स्थिति मजबूत हुई है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि यह उपलब्धि स्वच्छ और हरित भविष्य के प्रति देश की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2030 तक पांच सौ गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भारतीय कला इतिहास कांग्रेस का 32वां सत्र नोएडा में शुरू हो रहा है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य महाकाव्यों के विभिन्न रूपों पर बातचीत का मंच प्रदान करना है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है-“कला और संस्कृति में भारतीय महाकाव्यों का योगदान”। इसकाउद्देश्य महाकाव्यों पर आधारित कलात्मक अभिव्यक्तियों के विविध रूपों को उजागर करना है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिमित्री बाकानोव को रूस के स्टेट स्पेस कार्पोरेशन, रोस्कोस्मोस का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। श्री बकानोव ने यूरी बोरिसोव का स्थान लिया, जिन्होंने 2022 से रोस्कोस्मोस का नेतृत्व किया था। इस भूमिका से पहले, बकानोव ने परिवहन उप मंत्री के रूप में कार्य किया। परिवहन उप मंत्री बनने से पहले वे 2011 से 2019 तक गोनेट्स सैटेलाइट सिस्टम कंपनी के प्रमुख थे।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किया। इस वर्ष के मेले के साझेदार राज्य मध्य प्रदेश और ओडिशा हैं। मेले में मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस सहित लगभग 42 देशों के लगभग 600 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, बिम्सटेक देशों – बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सहित कई देश भी मेले में भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य हस्तशिल्प और हथकरघा को बढ़ावा देना है।
करीब पांच वर्ष बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कमी की है और इसे साढे़ छह प्रतिशत से घटाकर सवा छह प्रतिशत कर दिया है। रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर भारत में वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैक से धन उधार लेते है। केन्द्रीय बैंक के गर्वनर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक के बाद मुम्बई में यह घोषणा की। इसके परिणामस्वरूप, स्थाई जमा सुविधा-एसडीएफ की दर 6 प्रतिशत और मार्जिनल स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर तथा बैंक दर साढ़े 6 प्रतिशत रहेगी। इससे पहले रेपो दर में 25 आधार अंकों में कटौती मई 2020 में की गई थी। इसमें पिछला संशोधन फरवरी 2023 में किया गया था, जब इसे 25 आधार अंक बढ़ाकर साढ़े 6 प्रतिशत किया गया था।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में प्रौद्योगिकी संस्थान में कौशल उदय तोंगई कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लगभग 80 हजार स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई अन्य पहल शुरू की हैं जिनमें राज्य एमआईएस पोर्टल, नौ सौ 83 स्कूलों की 70 हजार छात्राओं के लिए एक कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम, सात हजार कॉलेज विद्यार्थियों के लिए एनएसडीसी कार्यक्रम और अंग्रेजी रोजगारपरक तथा उद्यमिता कार्यक्रम शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि डिजिटल पेमेंट्स फ्रॉड को रोकने के लिए केंद्रीय बैंक ‘बैंकडॉटइन’ और ‘फिनडॉटइन’ डोमेन शुरू करेगा। इसमें से ‘बैंकडॉटइन’ भारतीय बैंकों के लिए एक एक्सक्लूसिव इंटरनेट डोमेन होगा, जबकि ‘फिनडॉटइन’ वित्तीय क्षेत्र की गैर-बैंकिंग कंपनियों के लिए होगा। इस पहल का उद्देश्य साइबर सुरक्षा खतरों और फिशिंग जैसी गतिविधियों को कम करना है और सुरक्षित वित्तीय सेवाओं के लिए माहौल तैयार करना है, जिससे डिजिटल बैंकिंग और भुगतान सेवाओं में लोगों का विश्वास बढ़े और बिना किसी चिंता के आसानी से डिजिटल लेनदेन कर सकें।
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपना नाम बदलकर Eternal Ltd. कर दिया है। हालांकि ग्राहकों के लिए Zomato ब्रांड नेम, एप और सर्विसेज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। जबकि स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का नाम जोमैटो से बदलकर इटरनल हो जाएगा। इटरनल के तहत चार कारोबार होंगे जिसमें जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हायपरप्योर शामिल है। मौजूदा समय में कंपनी फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, डायनिंग सर्विसेज, टिकट बुकिंग और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में कारोबार कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने 6 फरवरी को चीन के AI चैटबॉट DeepSeek को सभी सरकारी डिवाइसेज से बैन कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर लिया गया है जिसमें गोपनीयता और मालवेयर (वायरस) से जुड़े जोखिमों का हवाला दिया गया है। इससे पहले कैनबरा ऑस्ट्रेलिया ने चीनी टेक कंपनी डीपसीक को सरकारी सिस्टम पर सेवा देने से प्रतिबंधित कर दिया है। इटली और ताइवान भी इस पर बैन लगा चुके हैं। साथ ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया में भी कंप्यूटरों पर इसे ब्लॉक किया गया है।
नौवें एशियाई शीतकालीन खेल 2025 चीन के हार्बिन में 7 फरवरी से शुरू होंगे और इस महीने की 14 तारीख तक चलेंगे। खेलों की आयोजन समिति के उप-महासचिव और मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि इस साल के खेलों में एशियाई देशों और क्षेत्रों के इतिहास का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व होगा। उद्घाटन समारोह में एशिया के 34 देशों और क्षेत्रों के प्रतिनिधि परेड करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकार ने एशियाई शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए में भारतीय दल की भागीदारी को मंजूरी दे दी है। इन खेलों में भारत का 88 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा जिसमें 59 एथलीट और 29 टीम अधिकारी शामिल हैं।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर निर्माण में पहली ईंट रखी थी। संघ ने उन्हें प्रथम कार सेवक का दर्जा भी दिया था। भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की गई थी, लेकिन राम मंदिर आंदोलन में 9 नवंबर 1989 को पहली आधारशिला रखने वाले कामेश्वर चौपाल ही थे। उस समय वे विश्व हिंदू परिषद के स्वयंसेवक भी थे। राम मंदिर आंदोलन में कामेश्वर चौपाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उनकी अहम भूमिका देखते हुए ही उन्हें आधारशिला रखने के लिए चुना गया था। कामेश्वर चौपाल 1982 में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बने थे। 1989 में उन्हें पहली बार राज्य प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.