Please select date to view old current affairs.
चर्म निर्यात परिषद (सीएलई) 20-21 फरवरी को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि, आईसीसी द्वारका, में दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय चर्म एक्सपो (डीआईएलईएक्स) 2025 का आयोजन कर रही है। डीआईएलईएक्स एक प्रमुख बी टू बी कार्यक्रम है जिसे निर्माताओं और निर्यातकों को अपने नवीनतम संकलन, नवाचारों और क्षमताओं को अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के सामने प्रदर्शित करने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करने के लिए बनाया गया है, जो व्यवहार्य सोर्सिंग विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। "मेक इन इंडिया" और आत्मनिर्भर भारत पहलों के साथ समन्वय करते हुए, डीआईएलईएक्स 2025 निर्यात को बढ़ाने, रोजगार सृजित करने और वैश्विक बाजारों में भारत की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
औषधीय पौधों के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव द्वारा “शतावरी-बेहतर स्वास्थ्य के लिए” नाम से एक प्रजाति-केंद्रित अभियान का शुभारंभ किया गया। अनेक स्वास्थ्य लाभों के लिए जानी जाने वाली शतावरी विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए, अब इस अभियान के माध्यम से ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह पूरे देश में व्यापक दर्शकों तक पहुंचे। यह अभियान भारत में बेहतर स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए पारंपरिक चिकित्सा और औषधीय पौधों को बढ़ावा देने के आयुष मंत्रालय के निरंतर प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
कोलकाता स्थित सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय 'फोर्ट विलियम' का नाम बदलकर 'विजय दुर्ग' कर दिया गया है। फोर्ट विलियम का निर्माण ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने साल 1781 में करवाया था। ये फैसला छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि के रूप में लिया गया है। यह किला ब्रिटिश साम्राज्य के पूर्वी भारत पर प्रभुत्व और शक्ति का प्रतीक माना जाता था। इसका निर्माण हुगली नदी के किनारे किया गया था, जिससे यह एक मजबूत सैन्य अड्डे के रूप में काम कर सके।
IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने OpenAI के CEO सैम अल्टमैन से मुलाकात की और AI स्टैक - GPU, मॉडल और ऐप्स बनाने की भारत की स्ट्रैटजी पर चर्चा की। OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है, जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।
भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का चौथा स्क्वाड्रन साल 2025 के अंत तक मिल सकता है। दिसंबर, 2025 तक S-400 स्क्वाड्रन (चौथा) भारत आ जाएगा। वहीं, पांचवां और अंतिम स्क्वाड्रन 2026 में मिलने की उम्मीद है। भारत और रूस के बीच 2018 में S-400 के पांच स्क्वाड्रन के लिए 35 हजार करोड़ की डील फाइनल हुई थी। इसमें से 3 स्क्वाड्रन चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात हैं, जबकि 2 का आना बाकी है। S-400 स्क्वाड्रन में 16 व्हीकल शामिल होते हैं, जिनमें लॉन्चर, रडार, कंट्रोल सेंटर और सहायक वाहन शामिल हैं। यह 600 किमी दूर टारगेट को ट्रैक कर लेता है और टारगेट हिट करने की रेंज 400 किमी है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि राज्य में नौवां टाइगर रिजर्व बनने वाला है। उन्होंने बताया कि माधव टाइगर अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। सीएम यादव ने बुधवार को पालपुर-कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा, धीरा और आशा के तीन शावकों को बाड़े से खुले जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए मुक्त किया। वहीं, कूनो नेशनल पार्क में 4 फरवरी को मादा चीता वीरा ने 2 शावकों को जन्म दिया हैं। इस पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर नन्हें शावकों की फोटो और वीडियो भी साझा की थी। अब कूनो में वीरा के नए दो शावकों को मिलाकर कुल 26 चीते हो गए हैं। इन चीतों की मॉनिटरिंग के लिए दो दल गठित किए गए हैं, जो छोड़े गए शावकों की निगरानी और सुरक्षा करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की पार्लियामेंट ने यहूदी विरोधी घटनाओं में वृद्धि से निपटने के लिए सख्त घृणा- विरोधी अपराध कानून पारित किया। इसमें घृणा प्रदर्शित करने और आतंक अपराधों के लिए आवश्यक न्यूनतम दंड का प्रावधान शामिल है। इन कानूनों में सार्वजनिक रूप से नाजी सैल्यूट प्रदर्शित करने जैसे कम गंभीर घृणा अपराधों के लिए 12 महीने की न्यूनतम जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। इसमें आतंक अपराधों में दोषी पाए जाने वाले लोगों के लिए छह वर्षों की सजा का प्रावधान किया गया है। पिछले वर्ष पार्लियामेंट में सरकार के घृणा अपराध विधेयक पहली बार लाया गया था। इस विधेयक में जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, राष्ट्रीय या जातीय मूल, राजनीतिक राय, लिंग, यौन अभिविन्यास, लिंग पहचान और इंटरसेक्स स्थिति पर आधारित लोगों के विरूद्ध हिंसा के लिए नए अपराधों की श्रेणी सृजित की गई थी। इस बीच न्यू साउथ वेल्स के राज्य में अधिकतर यहूदी विरोधी हमले हुए हैं। इससे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया में पहले से मौजूद घृणा फैलाने वाले भाषण कानूनों को भी बल मिलेगा।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत पुरुषों को महिला वर्ग के खेलों से दूर रखा जाएगा और ट्रांसजेंडर महिलाओं तथा लड़कियों को भी महिला वर्ग के खेलों में भाग लेने से रोका जाएगा। इस आदेश पर अमरीका में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर किए गए। इस आदेश में खेल एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे उन स्कूलों के लिए संघीय निधि वापस ले लें, जिन्होंने इसका पालन करने से इनकार कर दिया है। इस आदेश में विदेश विभाग को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर इस बात का दबाव डालने का भी निर्देश दिया गया है कि वह महिला-पुरुष के आधार पर ही पात्रता निर्धारित करें।
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। आदेश में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर अमरीका और उसके निकट सहयोगी देश इस्राइल को निशाना बनाकर अवैध और निराधार कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है। आदेश में कहा गया है कि उन लोगों और उनके परिवारों पर वित्तीय और वीजा प्रतिबंध लगाया जायेगा जो अमरीका और उसके सहयोगी देशों के नागरिकों की आईसीसी जांच में मदद करते हैं। ट्रम्प के आदेश में कहा गया है कि अमरीका या इस्राइल आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि आईसीसी ने दोनों देशों के खिलाफ अपनी कार्रवाई से खतरनाक मिसाल कायम की है। अमेरिका और इस्राइल न तो आईसीसी के सदस्य हैं और न ही दोनों देश आईसीसी को मान्यता देते हैं।
सीडैक-नोएडा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय का एक अनुसंधान संगठन, ने क्रिएटिव प्ले लैब, लिगो समूह का एक विभाग, के साथ 'उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान (खिलौना उद्योग) के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी-आधारित नियंत्रण एवं स्वचालन समाधान का विकास' परियोजना के अंतर्गत एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किया। यह परियोजना मंत्रालय के अनुसंधान एवं विकास समूह की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय इलेक्ट्रॉनिक खिलौना उद्योग में वृद्धि को बढ़ावा देना है, जिसमें प्रोटोटाइप विकसित करना और युवा इंजीनियरों, जिनमें कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों के लोग भी शामिल हैं, को ऐसे खिलौनों को डिजाइन करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना शामिल है। एमईआईटीवाई पहल के अंतर्गत, पूरे भारत के एससी/एसटी और पूर्वोत्तर पृष्ठभूमि वाले युवा इंजीनियरों का चयन किया गया और उन्हें एक वर्ष के लिए अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों में शामिल किया गया, जिन्हें पहले छह महीनों में सीडैक, नोएडा में खिलौना प्रयोगशालाओं में काम करते और सीखते हुए इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के डिजाइन एवं विकास में व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया, इसके बाद उन्हें उद्योग जगत की आवश्यकताओं के आधार पर खिलौना प्रोटोटाइप का निर्माण करने के लिए छह महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
भारत 2027 में चंद्रयान-4 मिशन लॉन्च करेगा। इसका उद्देश्य चंद्रमा की सतह से सैंपल इकट्ठा करना और उन्हें पृथ्वी पर वापस लाना होगा। चंद्रयान-4 में हेवीलिफ्ट LVM-3 रॉकेट के कम से कम दो अलग-अलग लॉन्च शामिल होंगे जो मिशन के पांच अलग-अलग कंपोनेंट्स को ले जाएंगे। इन्हें ऑर्बिट में इकट्ठा किया जाएगा। पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने चंद्रयान-4 (Chandrayaan-4) मिशन को मंजूरी दे दी है, जो 36 महीनों में पूरा किया जाएगा। इस मिशन के लिए सरकार ने 2104.06 करोड़ रुपए का फंड दिया है। इसमें चंद्रयान-4 स्पेसक्राफ्ट, LVM-3 के दो रॉकेट और चंद्रयान-4 से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए स्पेस नेटवर्क और डिजाइन वेरिफिकेशन शामिल है।
प्रयागराज के महाकुंभ में 6 फरवरी से जनजाति संस्कृतिक समागम-2025 का आयोजन शुरू हुआ। 6 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी जनजातीय संस्कृति और परम्पराओं के संरक्षण का संकल्प लेंगे। इसका आयोजन वनसासी कल्याण आश्रम की ओर से किया जा रहा है। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष घोषित किया गया है।
अधिक सोडियम वाले नमक का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे लेकर चेताया है। इससे पहले भी संगठन ने गाइडलाइन जारी करके बताया था कि एक दिन में औसतन पांच ग्राम नमक ही खाना चाहिए। सोडियम युक्त नमक के लिए डब्ल्यूएचओ ने नई गाइडलाइन जारी की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई गाइडलाइन भारतीयों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से कम सोडियम वाले नमक को खाने की अपील की है। गाइडलाइन में खाने में सामान्य टेबल साल्ट की जगह पर पोटेशियम युक्त कम सोडियम वाले नमक के उपयोग की बात कही गई है। गौरतलब हो यह सिर्फ वयस्कों और स्वस्थ व्यक्तियों के लिए कहा गया है। वहीं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किडनी से जुड़ी समस्याओं वाले लोगों को सामान्य नमक खाने की सलाह दी गई है।
बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा गुरुवार को तीनों प्रारूपों में 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने वाले केवल पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए। ऑलराउंडर ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को पहले वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने मैच में अपना तीसरा विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की, उन्होंने नौ ओवर में 3-26 के आंकड़े के साथ इंग्लैंड को 47.4 ओवर में 248 रन पर समेट दिया। जडेजा अब भारतीय गेंदबाजों के एक एलीट क्लब का हिस्सा हैं, जिन्होंने 600 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है, जो अनिल कुंबले (953), रविचंद्रन अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (687) के सम्मानित रैंक में शामिल हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मार्कस स्टोयनिस ने 6 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब स्टोयनिस चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, स्टोयनिस टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम से खेलते रहेंगे। वे साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन पिछले मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे। स्टोयनिस 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं। वनडे में उन्होंने 1,495 रन बनाने के साथ-साथ 48 विकेट भी हासिल किए। स्टोयनिस ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 146 रनों की नाबाद पारी खेलकर किया। वे साल 2018-19 में टीम के लिए वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर थे।
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ICC की टी-20 रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के बाद अभिषेक ने 829 रेटिंग पॉइंट्स की छलांग लगाई। इस रैंकिंग में टॉप पर ट्रैविस हेड और तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा हैं। टी-20 की बॉलिंग रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती को तीन स्थान का फायदा हुआ है और अब वे 5वें से तीसरे स्थान (705 रेटिंग पॉइंट्स) पर आ गए हैं। वहीं, इंग्लैंड के राशिद खान 705 अंक के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) पहले स्थान पर हैं। टी-20 की ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है और भारत के हार्दिक पंड्या 251 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बने हैं।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.