Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

9 February 2025

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हो रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) भी 20 सीट जीती है, 2 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 22 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महज 8 सीटें जीती थीं।

बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन 7 से 11 फरवरी 2025 तक गांधीनगर, गुजरात में होगा

युवा मामलों के विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार, 7 से 11 फरवरी 2025 तक गांधीनगर, गुजरात में बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 8 फरवरी 2025 को इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे, जो बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन की शुरुआत होगी। 30-31 अगस्त 2018 को काठमांडू में चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान, भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने तीन दिवसीय बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन की मेजबानी की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य सदस्य देशों द्वारा किए गए युवा-नेतृत्व वाली पहलों पर अनुभवों और अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान करने के लिए बिम्सटेक देशों के युवाओं को एक एकीकृत मंच पर लाना है।

थिएटर लेवल ऑपरेशनल रेडीनेस अभ्यास (ट्रोपेक्स-25)

भारतीय नौसेना के कैपस्टोन थिएटर लेवल ऑपरेशनल एक्सरसाइज (ट्रोपेक्स) का 2025 संस्करण अभ्यास वर्तमान में हिंद महासागर क्षेत्र में चल रहा है। यह परिचालन स्तर का अभ्यास भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और तटरक्षक युद्धपोतों की पर्याप्त भागीदारी के साथ-साथ सभी युद्धक भारतीय नौसेना इकाइयों की भागीदारी के साथ द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है। ट्रोपेक्स 25 का उद्देश्य भारतीय नौसेना के मुख्य युद्ध कौशल को मान्य करना तथा पारंपरिक, असममित और साथ ही मिश्रित खतरों के खिलाफ एक प्रतिस्पर्धी समुद्री वातावरण में राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा हितों को संरक्षित एवं सुरक्षित करने के लिए एक समन्वित व एकीकृत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। ट्रोपेक्स 25 जनवरी - 25 मार्च तक तीन महीने की अवधि में आयोजित किया जा रहा है। यह अभ्यास बंदरगाह और समुद्र दोनों में विभिन्न चरणों में युद्ध संचालन, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध संचालन, संयुक्त कार्य चरण तथा संयुक्त अभ्यास (एम्फेक्स) के दौरान लाइव हथियार फायरिंग के विभिन्न पहलुओं को एकीकृत करते हुए आयोजित होता है।

नौसेना के लिए 11 गश्ती जहाज और 3 प्रशिक्षण पोत उपलब्ध कराने के लिए रक्षा मंत्रालय ने किए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए 11 गश्ती जहाज और 3 प्रशिक्षण पोत उपलब्ध कराने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत ईओएन-51 नामक ऑप्टिकल फाइबर नियंत्रण प्रणाली की ख़रीद की जाएगी जिससे लक्ष्यों की खोज में मदद मिलेगी। इस समझौते से तीन वर्ष के लिए रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। इससे रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के सरकार के प्रयासों को भी बल मिलेगा।

त्रिपुरा सरकार ने किए 3700 करोड़ रुपए से अधिक के समझौते पर हस्ताक्षर

त्रिपुरा सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए अगरतला में डेस्टिनेशन त्रिपुरा बिजनेस कॉनक्लेव में 87 निजी निवेशकों के साथ 3700 करोड़ रुपए से अधिक के समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री माणिक साहा और राज्य के उद्योग मंत्री सांतन चकमा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि राज्य सरकार देश-विदेश से निवेश आकर्षित करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि निवेश शांतिपूर्ण माहौल चाहते हैं और त्रिपुरा सरकार कंपनियों को अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास कर रही है।

लेबनान में प्रधानमंत्री नवाफ सलाम के नेतृत्‍व में सरकार का गठन

लेबनान में प्रधानमंत्री नवाफ सलाम के नेतृत्‍व में सरकार का गठन हो गया है। इसके साथ ही वर्ष 2022 से जारी गतिरोध भी समाप्‍त हो गया। राष्‍ट्रपति जोसेफ औन ने पिछली कार्यवाहक सरकार का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री सलाम के नेतृत्व में सरकार गठन के आदेश पर हस्‍ताक्षर किए। श्री नवाफ सलाम अनुभवी राजनयिक हैं और अंतरराष्‍ट्रीय न्‍यायालय के अध्‍यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने इस्रायल और हिज़्बुल्ला के बीच हुए संघर्ष-विराम को लागू करने का वायदा किया है।

नए इनकम टैक्स बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 फरवरी को नए इनकम टैक्स बिल को मंजूरी दे दी। नए इनकम टैक्स बिल का मोटिव मौजूदा टैक्स स्ट्रक्चर सिस्टम में सुधार लाना है। साथ ही ज्यादा व्यवस्थित और ट्रांसपेरेंट बनाना है। नए बिल के लागू करने का मकसद भाषा और अनुपालन की प्रक्रियाओं को आसान बनाना है। इनकम टैक्स बिल को सोमवार, 10 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जा सकता है। नए इनकम टैक्स बिल को अक्सर डायरेक्ट टैक्स के तौर पर देखा जाता है। साल 2010 में डायरेक्ट टैक्स कोड बिल, 2010 संसद में पेश किया था। हालांकि 2014 में सरकार बदलने के कारण विधेयक निरस्त हो गया।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) के कार्यकाल को 3 साल के लिए बढ़ाया गया

7 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) के कार्यकाल को तीन साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। आयोग का वर्तमान कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त होना था। अब राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) के कार्यकाल को 31 मार्च, 2028 तक बढ़ा दिया है। यह आयोग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत काम करता है, जिसका उद्देश्य देश भर में मैनुअल स्कैवेंजिंग पर रोक लगाने वाले कानून के प्रावधानों को लागू करना है। NCSK के 3 साल के विस्तार का कुल वित्तीय प्रभाव लगभग 50.91 करोड़ रुपए होगा। इससे सफाई कर्मचारियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में मदद मिलेगी और सफाई क्षेत्र में काम करने की स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावा खतरनाक सफाई (मेन होल-चैंबर) में शून्य मृत्यु दर हासिल करना आयोग का टारगेट है।

केंद्र सरकार 3 स्किल डेवलपमेंट स्कीम्स को मिलाकर सेंट्रल सेक्टर स्कीम बनाएगी

केंद्र सरकार ने अपनी कौशल विकास की 3 योजनाओं को मिलाकर एक स्किल इंडिया प्रोग्राम बनाने का फैसला किया है, जो एक केंद्रीय योजना होगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (PMKVVY 4.0) प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन स्कीम (PM-NAPS) और जन शिक्षण संस्थान (JSS) योजना अब सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्किल इंडिया प्रोग्राम में शामिल की गई हैं। सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्किल इंडिया प्रोग्राम 3 सालों के लिए लागू रहेगा।

फॉर्च्यून बारिशल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 जीता

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला तमीम इकबाल की कप्तानी वाली फॉर्च्यून बारिशल ने तीन विकेट से जीत लिया है। फाइनल में बारिशल ने चटगांव किंग्स को हराया है। मैच में बारिशल के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद चटगांव ने 20 ओवर में 194 रन बनाए। फिर तमीम की टीम ने आखिरी ओवर में इस टारगेट को चेज कर लिया। फॉर्च्यून बारिशल ने लगातार अपना दूसरा खिताब जीता है। इससे पहले टीम ने साल 2024 का खिताब कोमिला विक्टोरियंस को हराकर अपने नाम किया था।

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज किया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने 7 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऑफिशियल सॉन्ग 'जीतो बाजी खेल के' रिलीज किया। 'जीतो बाजी खेल के' सॉन्ग को फेमस सिंगर आतिफ असलम ने गाया है। अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने सॉन्ग को प्रोड्यूस किया है, जबकि अदनान धुल और अस्फंदयार असद ने लिरिक्स लिखे हैं। 19 फरवरी से 9 मार्च तक यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा।

FIFA ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया

दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था FIFA ने संविधान में संशोधन करने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) को सस्पेंड कर दिया है। 2017 के बाद यह तीसरा मौका है जब पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित किया गया। नवनिर्वाचित PFF कांग्रेस ने FIFA के बदलाव करने से मना कर दिया था। पाकिस्तान में जून 2019 से एक समिति फुटबॉल का संचालन कर रही थी जिसे फीफा ने नियुक्त किया था। इस कमेटी को चुनाव कराने और देश के फुटबॉल ढांचे में बदलाव करने का काम सौंपा गया था लेकिन वे इसमें नाकाम रही।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.