Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

17 March 2025

काउंटर-टेररिज्म पर 19 से 20 मार्च को नई दिल्ली में अन्तरर्राष्ट्रीय बैठक

आतंकवाद के खिलाफ भारत में महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय बैठक होने जा रही है। इस दौरान विभिन्न देश काउंटर टेररिज्म पर मंथन करेंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक आतंकवाद-प्रतिघात पर आसियान रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन-प्लस विशेषज्ञ कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की 14वीं बैठक 19 से 20 मार्च तक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। भारत और मलेशिया इस बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बैठक में शामिल होने के लिए आसियान के 10 सदस्य देशों के डेलिगेशन भारत आ रहे हैं। इनमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं। वहीं, आठ संवाद भागीदार यानी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों के साथ ही टिमोर-लेस्ते और आसियान सचिवालय के सदस्य भी इसमें भाग लेंगे। 19 मार्च को भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य भाषण देंगे। यह बैठक 2024-2027 के वर्तमान चक्र के लिए काउंटर-आतंकवाद पर एक्सपर्ट वर्किंग ग्रुप की गतिविधियों का पहला सत्र होगी।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन आज भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, व्यवसाय, मीडिया और भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य शामिल हैं। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रधानमंत्री लक्सन का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

स्टुअर्ट यंग त्रिनिदाद और टोबैगो के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

स्टुअर्ट यंग, ​​सेंट एन्स में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान त्रिनिदाद और टोबैगो के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। श्री यंग वर्तमान में ऊर्जा और ऊर्जा उद्योग मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वे निवर्तमान प्रधानमंत्री डॉ. कीथ रोली का स्थान लेंगे। डॉ. कीथ रोली कल सिटी हॉल में पीपुल्स नेशनल मूवमेंट के विशेष सम्मेलन अंतिम बार सार्वजनिक रूप से शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए, डॉ. रोली ने कहा कि भले ही वे प्रधानमंत्री के रूप में काम नहीं करेंगे, लेकिन त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रति उनके समर्पण कोई कमी नहीं आएगी।

भारत 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट

वैश्विक वित्तीय कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था 35 खरब डॉलर की थी और अनुमान है कि 2026 तक यह 47 खरब डॉलर हो जायेगी। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार 2028 में भारत की अर्थव्यवस्था बढ़कर 57 खरब डॉलर हो जायेगी और वह जर्मनी से आगे निकल जाएगा । रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत दुनिया के सबसे अधिक मांग वाले उपभोक्ता बाजार के रूप में उभरा है और उसकी वैश्विक आर्थिक रैंकिंग में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

प्रसार भारती को वर्ष 2024 में हॉकी के प्रसारण और संवर्धन में योगदान के लिए जमन लाल शर्मा पुरस्‍कार से किया गया सम्‍मानित

नई दिल्‍ली में हॉकी इंडिया के सातवें वार्षिक पुरस्‍कारों में प्रसार भारती को वर्ष 2024 में हॉकी के प्रसारण और संवर्धन में अमूल्‍य योगदान के लिए जमन लाल शर्मा पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। समारोह में पचास वर्ष पहले 15 मार्च को ही कुआलालम्पुर में भारत को एकमात्र विश्व कप जिताने वाली अजितपाल सिंह के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को पचास लाख रूपये नकद राशि के साथ ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया। पेरिस ओलंपिक्स में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया और महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार दिया गया। पिछले वर्ष अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी से संन्‍यास लेने वाले पुरूष हॉकी टीम के भूतपूर्व गोलकीपर पी आर श्रीजेश को 2024 में अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ का सर्वश्रेष्‍ठ गोलकीपर का पुरस्‍कार जीतने पर सम्‍मानित किया गया। हॉकी इंडिया की तमिलनाडु इकाई को तमिलनाडु स्‍कूल हॉकी लीग शुरू करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ इकाई का पुरस्‍कार दिया गया। इस वर्ष हॉकी इंडिया भारतीय हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने और 1975 में ऐति‍हासिक विश्‍व कप जीत की स्‍वर्ण जयंती मना रहा है।

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने एसआरटीएमआई के तहत अनुसंधान एवं विकास पहल की शुरुआत की

12 मार्च, 2025 को, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री (एमओएस) भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, इस्पात मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय (एमओएचआई) ने इस्पात क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय इस्पात अनुसंधान प्रौद्योगिकी मिशन (एसआरटीएमआई) के तहत तीन अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) योजनाएं और ‘स्टीलकोलैब’ वेब पोर्टल लॉन्च किया। यह लॉन्च नई दिल्ली (दिल्ली) में इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित “भारतीय इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास को उत्प्रेरित करना” कार्यक्रम के दौरान हुआ। शुरू की गई 3 योजनाएं चैलेंज मेथड, ओपन इनोवेशन मेथड और स्टार्ट-अप एक्सेलेरेटर स्कीम हैं।

इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का खिताब जीता

क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर पहला इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 खिताब जीत लिया है। विनय कुमार और शाहबाज नदीम की शानदार गेंदबाजी के कारण पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स 7 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स ने मात्र 17 ओवर 1 गेंद में जीत हासिल कर ली। अंबाती रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। शेन वॉटसन को सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने का पुरस्कार मिला और कुमार संगकारा को सीजन का मास्टरस्ट्रोक पुरस्कार दिया गया।

भारत ने इटली में विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में आठ स्वर्ण, 18 रजत और सात कांस्य सहित कुल 33 पदक जीते

भारत ने इटली में विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में आठ स्वर्ण, 18 रजत और सात कांस्य सहित कुल 33 पदक जीतकर अपना अभियान समाप्‍त किया। स्नोशूइंग में वासु तिवारी, शालिनी चौहान और तान्या ने 25 मीटर स्नोशूइंग स्पर्धा में रजत पदक जीता और जहांगीर ने इसी वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। अल्पाइन स्कीइंग वर्ग में राधा देवी और निर्मला देवी ने इंटरमीडिएट स्लालोम में रजत पदक जीते और अभिषेक कुमार ने नोविस स्लालोम में एक और रजत पदक हासिल किया। आकृति ने क्रॉस कंट्री स्कीइंग में 100 मीटर क्लासिकल टेक्नीक में कांस्य पदक जीता। फ्लोरबॉल स्पर्धा में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता।

डॉ. मनसुख मांडविया ने सितारों से सजे पहले फिट इंडिया कार्निवल का उद्घाटन किया

बहुप्रतीक्षित फिट इंडिया कार्निवल नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में भव्य उद्घाटन के साथ शुरू हो गया। इसके साथ ही, तीन दिनों तक चलने वाली उत्साह से भरी फिटनेस और वेलनेस गतिविधियों का मंच तैयार हो गया। इस कार्यक्रम की केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शोभा बढ़ाई और सितारों से सजे इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कुश्ती के चैंपियन संग्राम सिंह, प्रसिद्ध वेलनेस विशेषज्ञ मिकी मेहता, पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान शैंकी सिंह और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक रोहताश चौधरी के साथ भाग लिया। शुरुआत कलारीपयट्टू, गतका और मल्लखंब के शानदार प्रदर्शनों के साथ हुई, जिसमें भारत की समृद्ध मार्शल आर्ट विरासत को दर्शाया गया। अगले दो दिनों तक जारी रहने वाले इस कार्निवल में कई रोमांचक खेल और फिटनेस चैलेंज शामिल हैं, जिनमें रस्सी कूदना, आर्म रेसलिंग, क्रिकेट बॉलिंग, पुश-अप और स्क्वाट प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

राष्‍ट्रीय टीकाकरण दिवस

राष्‍ट्रीय टीकाकरण दिवस टीकाकरण के महत्‍व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 16 मार्च को मनाया जाता है। संपूर्ण टीकाकरण कवरेज के तेजी से विस्‍तार के लिए वर्ष 2014 में मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की गई थी। इसका उद्देश्‍य शिशु मृत्‍युदर में कमी लाना और बच्‍चों में संपूर्ण टीकाकरण को प्रभावी बनाना था।

ओड़िया कवि रमाकांत रथ का 90 वर्ष की आयु में निधन

प्रसिद्ध ओड़िया कवि और पूर्व नौकरशाह रमाकांत रथ का रविवार को खारवेल नगर इलाके में उनके आवास पर निधन हो गया। श्री रमाकांत रथ भारतीय साहित्य जगत की एक प्रमुख विभूति थे। उन्हें पदम् भूषण सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ओड़िया साहित्य में अपने चिरस्मरणीय योगदान द्वारा उन्होंने अखिल भारतीय साहित्य को समृद्ध किया है। रथ के कुछ प्रमुख कविता संग्रहों में केटे दिनारा (1962), अनेका कोठारी (1967), संदिग्धा मृगया (1971), सप्तम ऋतु (1977), सचित्रा अंधारा (1982), श्री राधा (1985) और श्रेष्ठ कविता (1992) शामिल हैं। उनकी कुछ कविताओं का अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया है।रथ को 1977 में साहित्य अकादमी पुरस्कार, 1984 में सरला पुरस्कार, 1990 में बिशुवा सम्मान और 2009 में साहित्य अकादमी फेलोशिप से सम्मानित किया गया। साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।उन्होंने 1993 से 1998 तक केंद्रीय साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष और 1998 से 2003 तक अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.