Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

14 March 2025

ISRO ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, SpaDeX सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक किया अनडाॅक

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने SpaDeX मिशन के दो सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक अलग (अनडाॅक) कर दिया है, भारत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस सफलता से भविष्य के मिशनों जैसे चंद्रयान-4, गगनयान और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) को मदद मिलेगी। SpaDeX (स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट) एक खास मिशन है, जिसमें यह जांचा गया कि दो सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में कैसे जुड़ (dock) सकते हैं और फिर अलग (undock) हो सकते हैं। यह तकनीक भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों जैसे कि अंतरिक्ष स्टेशन बनाना, सैटेलाइट्स की मरम्मत करना और गहरे अंतरिक्ष में मिशन भेजने के लिए बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि ISRO ने SDX-01 (Chaser) और SDX-02 (Target) नाम के दो सैटेलाइट्स को 30 दिसंबर 2024 को PSLV-C60 रॉकेट से श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया था। इसके बाद, 16 जनवरी 2025 को ISRO ने इन दोनों सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक आपस में जोड़ दिया, जिससे भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया का चौथा देश बन गया, जिसने यह तकनीक हासिल की। फिर, 13 मार्च 2025 को ISRO ने इन दोनों सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक अलग कर दिया, जिससे यह साबित हो गया कि भारत जटिल अंतरिक्ष अभियानों को संभाल सकता है।

SIPRI रिपोर्ट 2024: यूक्रेन दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक बना; भारत दूसरे स्थान पर

स्वीडिश थिंक टैंक, स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी 'ट्रेंड्स इन इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स, 2024' शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन 2020 और 2024 के बीच प्रमुख हथियारों के आयातक के रूप में उभरा, जिसका आयात 2015-19 की अवधि की तुलना में लगभग 100 गुना बढ़ गया। भारत 2020-2024 के दौरान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक रहा, जिसमें 2015-2019 की तुलना में आयात में 9.3% की गिरावट आई, जो घरेलू उत्पादन में वृद्धि और विविध सोर्सिंग के कारण हुआ। कतर और सऊदी अरब क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। इस अवधि के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए), फ्रांस और रूस शीर्ष 3 वैश्विक हथियार निर्यातक थे।

भारत ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र के नारकोटिक ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता की

भारत को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के नारकोटिक ड्रग्स आयोग (सीएनडी) के 68वें सत्र की अध्यक्षता करने के लिए चुना गया है। वियना में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत शंभू एस. कुमारन 10 से 14 मार्च, 2025 तक ऑस्ट्रिया के वियना में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में अध्यक्षता संभालेंगे। यह पहली बार है जब भारत इस पद पर आसीन हुआ है, जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग नीति मुद्दों को संबोधित करने में वैश्विक नेतृत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

पहली बार जी-20 व्यापार और निवेश कार्य समूह बैठक की मेज़बानी करेगा दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका पहली बार जी-20 व्यापार और निवेश कार्य समूह बैठक की मेज़बानी करेगा। यह बैठक वर्चुअल माध्‍यम से 18 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित होगी। इसमें जी-20 सदस्य देशों के साथ-साथ यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। व्यापार और निवेश कार्य समूह की चार प्रस्तावित बैठकों में से यह पहली बैठक होगी। इसकी अंतिम बैठक अक्टूबर में होगी। दक्षिण अफ्रीका ने दिसंबर 2024 में ‘एकजुटता, समानता, स्थिरता’ विषय के अंतर्गत वर्ष 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता संभाली।

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस को इन्फोसिस के संस्‍थापक नारायण मूर्ति ने टाई मुंबई हॉल ऑफ फेम पुरस्कार से सम्‍मानित किया

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस को इनफोसिस के संस्‍थापक नारायण मूर्ति द्वारा टाई मुंबई हॉल ऑफ फेम पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया। टाईकॉन मुंबई 2025 “धंधा फर्स्ट” का आयोजन देश के अग्रणी उद्यमशीलता नेतृत्व शिखर सम्मेलन द्वारा किया गया। यह पुरस्‍कार ढांचागत विकास, निवेश और जल संरक्षण के क्षेत्र में श्री फडणवीस को उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया गया।

आईएनएस रणवीर ने अभ्यास बोंगोसागर 2025 में भाग लिया

भारत-बांग्लादेश नौसैन्य अभ्यास बोंगोसागर 2025 और एक समन्वित गश्त का आयोजन इस सप्ताह बंगाल की खाड़ी में किया गया। इस अभ्यास में भारतीय नौसेना की ओर से आईएनएस रणवीर और बांग्लादेश की नौसेना की तरफ से बीएनएस अबू उबैदा ने भाग लिया। इस अभ्यास से दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी सहभागिता व युद्धक क्षमता बढ़ी है और साझा समुद्री सुरक्षा चुनौतियों के लिए सहयोगात्मक प्रतिक्रिया में आवश्यक प्रगति हुई है।

तेजस एलसीए एएफ एमके1 ने बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का परीक्षण किया

एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने एलसीए एएफ एमके1 प्रोटोटाइप लड़ाकू विमान से देश में ही विकसित बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (बीवीआरएएएम) का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण 12 मार्च, 2025 को ओडिशा के चांदीपुर तट से किया गया। इस परीक्षण के तहत, उड़ते हुए लक्ष्य पर मिसाइल के सीधे प्रहार को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया। सभी उप-प्रणालियों ने सभी मिशन मापदंडों और उद्देश्यों को पूरा करते हुए सटीक प्रदर्शन किया। अस्त्र मिसाइल को डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है जो 100 किमी से अधिक दूरी तक के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है और उन्नत निर्देश और नेविगेशन क्षमताओं से लैस है जो मिसाइल को अधिक सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम बनाता है। मिसाइल को पहले ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया जा चुका है।

पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए युवा लेखकों को मार्गदर्शन देने की प्रधानमंत्री योजना (पीएम-युवा 3.0) शुरू की गई

देश में पढ़ने, लेखन और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने तथा भारत और भारतीय लेखन को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के मकसद से युवा और उभरते लेखकों (30 वर्ष से कम आयु) को प्रशिक्षित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने 11 मार्च 2025 को पीएम-युवा 3.0 - युवा लेखकों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री योजना, एक लेखक परामर्श कार्यक्रम की शुरूआत की। 22 विभिन्न भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में युवा और उभरते लेखकों की बड़े पैमाने पर भागीदारी के साथ पीएम-युवा योजना के पहले दो संस्करणों के महत्वपूर्ण प्रभाव को देखते हुए, अब पीएम-युवा 3.0 लॉन्च किया जा रहा है। पीएम-युवा 3.0 (युवा, उभरते और बहुमुखी लेखक) की शुरुआत प्रधानमंत्री के उस दृष्टिकोण को द्यान में रखकर की गई है, जिसका मकसद युवाओं को भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत और देश के विकास में दूरदर्शी लोगों के योगदान को समझने और सराहने के लिए प्रोत्साहित करना है।

म्यूनिख में चौथा नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन

चौथा ‘नो मनी फॉर टेरर’ (एनएमएफटी) सम्मेलन 2025 में म्यूनिख में आयोजित किया गया, जहां भारत ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। एनएमएफटी एक वैश्विक मंत्रिस्तरीय पहल है जिसका उद्देश्य आतंकवादी वित्तपोषण का मुकाबला करना है। आतंकवाद के वित्तपोषण के विरुद्ध खुफिया जानकारी साझा करने, कानूनी सहयोग और नीति निर्माण के लिए मंच।
स्थापना वर्ष: 2018, पहली बार पेरिस में आयोजित किया गया।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल ने जल सततता सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया

जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय जल मिशन (एनडब्ल्यूएम) के अंतर्गत जल उपयोग दक्षता ब्यूरो (बीडब्ल्यूयूई) ने ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) के साथ मिलकर “जल सततता सम्मेलन 2025” नामक एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का मुख्य विषय औद्योगिक जल उपयोग दक्षता था। सम्मेलन का आयोजन 12 मार्च 2025 को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, पालिका केंद्र, संसद मार्ग, नई दिल्ली में किया गया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5 प्रतिशत से अधिक रह सकती है: मूडीज

भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5 प्रतिशत से अधिक रह सकती है। इसकी वजह सरकारी पूंजीगत खर्च में बढ़त और आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती और आयकर में कमी आने से खपत बढ़ने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि 2024 के मध्य में आंशिक रूप से धीमापन आने के बाद भारत की आर्थिक विकास दर तेजी से बढ़ने को तैयार है और यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में बना रहेगा। मूडीज रेटिंग्स ने कहा, “सरकारी पूंजीगत व्यय, उपभोग को बढ़ावा देने के लिए मध्यम वर्गीय आय समूहों के लिए इनकम टैक्स में कटौती और मौद्रिक नीति में नरमी से भारत की रियल जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.5 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी, जो वित्त वर्ष 2024-25 में 6.3 प्रतिशत होगी।” मूडीज को उम्मीद है कि भारत की औसत महंगाई दर वित्त वर्ष 2025-26 में घटकर 4.5 प्रतिशत हो जाएगी, जो पिछले वर्ष 4.8 प्रतिशत थी।

क्यूएस रैंकिंग 2025: आईआईटी, आईआईएम समेत कुल 9 भारतीय संस्थान टॉप 50 में शामिल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) नौ ऐसे भारतीय शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) रैंकिंग 2025 में टॉप 50 में रखा गया है। क्यूएस सब्जेक्ट-वाइज रैंकिंग के 15वें एडिशन में नौ भारतीय विश्वविद्यालय और संस्थान दुनिया के टॉप 50 में शामिल हुए। भारत ने 55 सब्जेक्ट रैंकिंग में 50 में से टॉप 12 स्थान प्राप्त किए, जिसमें आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस और मेडिसिन, नेचुरल साइंस और सोशल साइंस और मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट शामिल थे। पिछले साल 69 से बढ़कर लगभग 79 भारतीय संस्थानों को दुनिया के टॉप 550 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और कोरिया के बाद देश में नई एंट्री की संख्या भी पांचवें स्थान पर है। क्यूएस ने एक बयान में कहा, “इस साल की रैंकिंग में कुल 79 भारतीय विश्वविद्यालय, पिछले साल की तुलना में 10 ज़्यादा, 533 बार शामिल हुए हैं, जो पिछले एडिशन की तुलना में 25.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इसमें इंडिविजुअल सब्जेक्ट में 454 एंट्री और पांच ब्रॉड फैकल्टी एरिया में 79 एंट्री शामिल हैं।” इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईएसएम), धनबाद ने इंजीनियरिंग-मिनरल और माइनिंग के लिए वैश्विक स्तर पर 20वां स्थान प्राप्त किया, जिससे यह देश का सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाला सब्जेक्ट एरिया बन गया। पिछले साल, आईएसएम 41वें स्थान पर था।

Starlink से Jio-Airtel की डील

Airtel और Reliance Jio ने Starlink के साथ डील का ऐलान कर दिया है, जो एक सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है Starlink, एक सेटेलाइट बेस्ड हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है, जिसे खुद Elon Musk की कंपनी SpaceX ने डेवलप किया है। इसके लिए मोबाइल टावर लगाने की जरूरत नहीं होती है। Starlink दुनिया भर में हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराना चाहती है, खासकर उन इलाकों में जहां वायर ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं है। Starlink के लिए हजारों लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सेटेलाइट होते हैं, जो धरती से लगभग 550 किमी ऊपर होते हैं। ये सेटेलाइट लेजर लिंक की मदद से एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं और डेटा को तेजी से ट्रांसमिट करते हैं।

एचडीएफसी बैंक, भारतीय सेना और सीएससी अकादमी ने प्रोजेक्ट नमन का विस्तार करने के लिए समझौता ज्ञापन को नवीनीकृत किया

मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, भारतीय सेना के भारतीय सेना के वयोवृद्ध निदेशालय (डीआईएवी) और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) अकादमी (सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तहत) ने प्रोजेक्ट नमन का विस्तार करने के लिए अपने समझौता ज्ञापन (एमओयू) को नवीनीकृत किया है। इस पहल का उद्देश्य सेना के वयोवृद्धों, उनके परिवारों और उनके परिजनों को उनके घर पर आवश्यक सेवाएँ प्रदान करके सहायता प्रदान करना है। प्रोजेक्ट नमन एक सहयोगी पहल है जिसे वयोवृद्धों और उनके परिवारों को पेंशन से संबंधित सेवाएँ, सरकार से नागरिक (जी2सी) सेवाएँ और व्यवसाय से उपभोक्ता (बी2सी) सेवाएँ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। परियोजना को वयोवृद्धों या उनके परिवारों द्वारा संचालित सीएससी के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है, जिससे रक्षा प्रतिष्ठानों के भीतर इन सेवाओं तक आसान पहुँच सुनिश्चित होती है।
चरण 1 (सितंबर 2023): परियोजना ने 14 डीआईएवी स्थानों पर सीएससी स्थापित किए।
चरण 2 (मार्च 2025): परियोजना अब राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, बिहार, ओडिशा और नई दिल्ली में 26 डीआईएवी स्थानों तक विस्तारित होगी।

विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल के दूसरे दिन भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल पांच पदक अपने नाम किये

विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल के दूसरे दिन भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल पांच पदक अपने नाम किये। स्नोबोर्डिंग में भारती (डिवीजन एफ25) ने नोविस स्लैलम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। हर्षिता ठाकुर (डिवीजन एफ26) ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अल्पाइन स्कीइंग में निर्मला देवी (डिवीजन एफ06) ने स्वर्ण पदक और राधा देवी (डिवीजन एफ01) ने इंटरमीडिएट जायंट स्लैलम फाइनल में रजत पदक जीता। अभिषेक कुमार (डिवीजन एम02) ने नोविस जायंट स्लैलम फाइनल में रजत पदक जीता। भारतीय टीम ने अब तक कुल नौ पदक जीते हैं।

विश्व किडनी दिवस

किडनी हेल्थ और इसकी जुड़ी बीमारियों के लिए जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार (13 मार्च 2025) को विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन लोगों को किडनी को हेल्दी बनाने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.