Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Test Series

Rajasthan Current Affairs February 2025

डेजर्ट हंट-2025 अभ्‍यास

भारतीय वायु सेना ने 24 से 28 फरवरी 2025 तक वायु सेना स्टेशन, जोधपुर में डेजर्ट हंट-2025 नामक एक एकीकृत त्रि-सेवा विशेष बल अभ्यास का आयोजन किया। इस अभ्यास में भारतीय सेना के विशिष्ट पैरा (विशेष बल), भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो और भारतीय वायु सेना के गरुड़ (विशेष बल) ने एक कृत्रिम युद्ध वातावरण में एक साथ भागीदारी की। इस जबरदस्‍त-तीव्रता वाले अभ्यास का उद्देश्य उभरती सुरक्षा चुनौतियों के प्रति त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तीन विशेष बल इकाइयों के बीच अंतर-संचालन, समन्वय और सामंजस्‍य को बढ़ाना था।

राजस्थान ने स्कूली छात्रों को 1.3 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करते हुए SSBY लॉन्च किया

फरवरी 2025 में, राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के उदयपुर में रेजीडेंसी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान ‘शिक्षा संजीवनी बीमा योजना (SSBY)’ लॉन्च की। यह अपनी तरह की पहली योजना है जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छात्रों को 1 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करना है। शुरुआत में, यह योजना राजस्थान के उदयपुर संभाग के स्कूलों को कवर करेगी। यह योजना छात्र के माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु के मामले में भी बीमा कवरेज प्रदान करेगी। वंडर सीमेंट, ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शिक्षा संजीवनी बीमा योजना के भागीदार हैं। राज्य सरकार इस योजना का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसका अनुमान है कि राज्य भर में 1 करोड़ स्कूली बच्चों को लाभ होगा।

सीएसई और डीटीई ने भारत की पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट 2025 का 12वां संस्करण जारी किया

फरवरी 2025 में, नई दिल्ली, दिल्ली स्थित विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (सीएसई) और डाउन टू अर्थ (डीटीई) पत्रिका ने वार्षिक भारत की पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट 2025 का 12वां संस्करण जारी किया। रिपोर्ट को राजस्थान के निमली (तिजारा) में अनिल अग्रवाल पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित अनिल अग्रवाल संवाद 2025 में लॉन्च किया गया। रिपोर्ट में भारत के सामने आने वाले प्रमुख पर्यावरणीय विकास और चुनौतियों का गहन विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट को आधिकारिक तौर पर सीएसई की महानिदेशक (डीजी) सुनीता नारायण ने भारत के जी20 (ग्रुप ऑफ 20) शेरपा अमिताभ कांत, पूर्व योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और प्रबंधन विशेषज्ञ राज लिब्रहान जैसे प्रमुख लोगों के साथ जारी किया।

हरखचंद नाहटा की 25वीं पुण्यतिथि

हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बीकानेर में समाजसेवी, उद्यमी, परोपकारी हरखचंद नाहटा की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा उनकी स्मृति में जारी 25 रुपए मूल्य के 40 ग्राम वजनी स्मारक सिक्के के अनावरण किया।

'आपणी सड़काँ....एक मात्र संकल्पः गुणवत्तापूर्ण निर्माण

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण की जानकारी हेतु ''आपणी सड़काँ....एक मात्र संकल्पः गुणवत्तापूर्ण निर्माण'' शीर्षक से हिन्दी में तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन किया।

पंच गौरव कार्यक्रम से जिलों की अनूठी पहचान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू किए गए ‘पंच गौरव’ कार्यक्रम के तहत राजस्थान के प्रत्येक जिले की अनूठी विरासत, उत्पाद व खेल को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत **प्रत्येक जिले में एक उपज, एक उत्पाद, एक वनस्पति प्रजाति, एक पर्यटन स्थल और एक खेल को चिन्हित कर संरक्षित व विकसित किया जाएगा।बीकानेर जिले में मोठ (उपज), रोहिड़ा (वनस्पति प्रजाति), बीकानेरी नमकीन (उत्पाद), करणी माता मंदिर (पर्यटन स्थल) और तीरंदाजी (खेल) को पंच गौरव के रूप में चुना गया है।

जयपुर जिले के पंच गौरव
एक उत्पाद- रत्नाभूषण,
एक वनस्पति प्रजाति- लिसोडा,
एक पर्यटन स्थल- आमेर दुर्ग,
एक खेल- कबड्डी
एक उपज- आंवला

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान

हाल ही शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियों का वितरण कर रबी 2024-25 की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

नेवा सेवा केंद्र का शुभारंभ

राजस्थान विधानसभा में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नेवा सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को फीता काटकर इस डिजिटल सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। विधायकगण को NEVA मॉड्यूल्स का प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी।विधानसभा की कार्यवाही को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सुविधाएँ दी जाएंगी।

सूर्य नमस्कार में राजस्थान ने फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

3 फरवरी (सूर्य सप्तमी) को राजस्थान के एक करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार करके एक नया वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स स्थापित किया है।

4 फरवरी को मंत्रिमण्डल की बैठक के निर्णय

प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के लिए राजस्थान टैक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी एवं राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी लाने, युवाओं को सक्षम एवं सशक्त बनाकर विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि के लिए नई युवा नीति के अनुमोदन, विश्वविद्यालयों के वाइस-चांसलर्स को कुलगुरू की पदवी प्रदान करने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटीज लॉज (अमेण्डमेंट) बिल लाने, रीको औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को गति देने के उद्देश्य से राजस्थान लैण्ड रेवेन्यू (अमेण्डमेंट वैलिडेशन) बिल लाने सहित कार्मिक कल्याण और सेवा नियमों में संशोधन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले किए गए।
राजस्थान कर बोर्ड का राजस्थान राजस्व मण्डल में विलय करने का निर्णय किया गया है।

राजस्थान टैक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025

प्रदेश में टैक्सटाइल एण्ड अपैरल क्षेत्र के सतत् व समग्र विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में रोजगार सृजन, कौशल विकास, नवाचार, उत्पादकता और निर्यात को बढ़ावा देगी।

इससे वैश्विक स्तर पर स्थानीय वस्त्र उत्पादकों की दक्षता और विश्वसनीयता में भी वृद्धि होगी।

इस नीति से प्रदेश के वस्त्र उत्पादक लाभान्वित होंगे और राज्य में लगभग 40 हजार करोड़ रुपए के संभावित निवेश से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी- 2025

राजस्थान में निजी क्षेत्र में डेटा सेंटर्स की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी- 2025 को कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।

उद्देश्य:- राज्य में एक विश्व स्तरीय डेटा सेंटर इकोसिस्टम विकसित करना एवं राजस्थान को डेटा सेंटर क्षेत्र में प्रमुख गंतव्य बनाना।

यह नीति राज्य में स्थापित होने वाले डेटा सेंटर्स की गतिविधियों की दक्षता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को प्रभावी बनायेगी।

इस नीति में डेटा सेंटर सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए एसेट क्रिएशन इंसेंटिव, सनराइज इंसेंटिव, ब्याज अनुदान, बैंकिंग, ट्रांसमिशन व व्हीलिंग शुल्क में छूट, भूमि संबंधी फ्लेक्सिबल भुगतान सुविधा, स्टांप ड्यूटी, भू-रूपांतरण व विद्युत शुल्क में छूट तथा बाह्य विकास शुल्क से छूट सहित कई प्रावधान किए गए हैं।

इस नीति के क्रियान्वयन से राज्य में आगामी पांच वर्षों में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश आना संभावित है।

राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025

राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने और कनेक्टिविटी में वृद्धि करते हुए लॉजिस्टिक्स लागत में कमी लाने के उद्देश्य से राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी- 2025 को कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।

यह नीति लॉजिस्टिक्स सुविधाओं की मैपिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित कर रोजगार सृजन में सहायक सिद्ध होगी।

इस पॉलिसी के अंतर्गत वेयरहाउस, साइलो, कोल्ड स्टोरेज, इनलैण्ड कन्टेनर डिपो, कन्टेनर फ्रेट स्टेशन, एयर फ्रेट स्टेशन, कार्गाे टर्मिनल, ट्रकर पार्क, निजी मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और एकीकृत लॉजिस्टिक्स पार्क डेवलपर्स के लिए कैपिटल सब्सिडी, ब्याज अनुदान सहित कर एवं शुल्कों में विभिन्न रियायतों के आकर्षक प्रावधान किए गए हैं।

रीको के आगामी औद्योगिक क्षेत्रों में अधिकतम 10 एकड़ अथवा 10% आवंटन योग्य भूमि लॉजिस्टिक्स सुविधाओं हेतु आरक्षित की जाएगी।

राजस्थान युवा नीति- 2025

इस नीति के जरिये गुणवत्तायुक्त शिक्षा, कौशल, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्यमिता और बुनियादी अधिकारों तक युवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।

यह नीति युवा नीति- 2013 का स्थान लेगी।

नई युवा नीति सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी।

इस नीति के माध्यम से कला, खेल, संस्कृति और साहित्य जैसे क्षेत्रों में उभरती हुई प्रतिभाओं को समर्थन भी दिया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग एवं प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधीन संचालित सभी 33 राजकीय विश्वविद्यालयों के अधिनियमों में संशोधन विधेयक के माध्यम से संशोधन कर कुलपति पदनाम को कुलगुरु और प्रतिकुलपति पदनाम को प्रति कुलगुरु के रूप में प्रतिस्थापित किए जाने का मंत्रिमण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है।

अधिनियमों के अंग्रेजी पाठ में प्रयुक्त पदनाम वाइस-चांसलर तथा प्रो वाइस-चांसलर को यथावत रखा जाएगा। इस दिशा में द राजस्थान यूनिवर्सिटीज लॉज (अमेण्डमेंट) बिल-2024 के प्रारूप का मंत्रिमण्डल द्वारा अनुमोदन किया गया।

रीको को हस्तान्तरित औद्योगिक क्षेत्रों के भू-रूपान्तरण एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए दि राजस्थान लैण्ड रेवेन्यू (अमेण्डमेंट वैलिडेशन) बिल-2025 लाया जाएगा। इसके प्रारूप का मंत्रिमण्डल द्वारा अनुमोदन किया गया।

इस विधेयक में राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 281 (2) में संशोधन द्वारा राज्य सरकार को नियम बनाने की शक्तियां प्रत्यायोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

एग्रीस्टैक योजना

शुभारम्भ - 5 फरवरी 2025
इस योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में शिविर आयोजित किये जायेंगे, जहाँ किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आई.डी. बनवाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि एग्रीस्टैक कृषि से संबंधित डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराने की केन्द्र सरकार की परियोजना है। इसके अंतर्गत डिजिटल रूप में क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री एवं भू-संदर्भित नक्शे का डेटाबेस निर्माण कर प्रत्येक किसान को विशिष्ट आईडी प्रदान की जाएगी।
राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर दिसम्बर में सीकर जिले से इस मिशन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया।

मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान

शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान चलाएगा।
उद्देश्य - NEP में राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाना, राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना। अभियान के तहत NEP 2020 के 202 टास्क में से 185 टास्क शामिल होंगे, जिन्हें चार बिंदूओं में संपादित किया जाएगा।

सचेत ऐप

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लॉन्च किया है।
यह 3A के सिद्धांतों ‘अलर्ट, अवेयरनेस, एक्शन’ पर आधारित एक जीआईएस आधारित पोर्टल है।
हीटवेव, भूकंप और चक्रवात जैसी आपदाओं से बचने के लिए यह ऐप एसएमएस के जरिए समय पर चेतावनी भेजता है।

'निमोनिया नहीं तो बचपन सही' थीम पर आयोजित "सांस अभियान" जिला जयपुर द्वितीय में 28 फरवरी तक चलेगा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों में निमोनिया की स्क्रीनिंग व उससे होने वाली जटिलताओं के प्रति जागरूक करने के लिए जयपुर द्वितीय जिला में सांस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सांस अभियान की थीम "निमोनिया नहीं तो बचपन सही" रखी गई है।

प्रो. त्रिभुवन शर्मा राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर में प्रथम कुलपति नियुक्त

राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने प्रो. त्रिभुवन शर्मा को राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर में प्रथम कुलपति पद पर नियुक्त किया हैं।

गिव अप अभियान

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले अपात्र व्यक्ति के लिये खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 3 दिसम्बर, 2024 से ’गिव अप’ अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ऊपर वर्णित अपात्र व्यक्ति अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स की 19वीं त्रैवार्षिकी ऑल इण्डिया कॉन्फ्रेंस आयोजित

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर में, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स की, 19वीं त्रैवार्षिकी ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

डेजर्ट फेस्टिवल (मरु महोत्सव) 2025

आयोजन: 10-12 फरवरी (जैसलमेर)
मिस्टर डेजर्ट 2025 - धीरज पुरोहित
मिसेज जैसलमेर 2025 - भावना गहलोत
मिस मूमल 2025 - कोमल सिद्ध बीकानेर

धर्मांतरण विरोधी विधेयक

राजस्थान सरकार ने गैरकानूनी धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025 पेश किया, जिसका उद्देश्य बल, धोखाधड़ी या प्रलोभन के माध्यम द्वारा धर्मांतरण को रोकना है।
विधेयक में विभिन्न अपराधों के लिये 10 वर्ष तक के कारावास और 50,000 रुपए तक के ज़ुर्माने का प्रावधान है।
विधेयक अपराधों को संज्ञेय, गैर-जमानती और अदालत में सुनवाई योग्य बनाता है।
विधेयक गलत बयानी, बल, दबाव, प्रलोभन, धोखाधड़ी या विवाह के माध्यम से धर्मांतरण को अपराध मानता है।
धर्म परिवर्तन के इच्छुक व्यक्तियों को कम से कम 60 दिन पहले ज़िला मजिस्ट्रेट को घोषणा-पत्र देना होगा।

अल्पसंख्यक मामलों के नए निदेशक

मातादीन मीना अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक बने हैं। राजस्थान सरकार ने राज्य के अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी) के सर्वांगीण विकास और सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिये 2009 में एक नया अल्पसंख्यक विभाग स्थापित किया।

अजमेर में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन आयोजित

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, अजमेर में राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से "पादप आधारित न्यूट्रास्यूटिकल्स और चिकित्सा पर नवीन अनुसंधान" विषय पर अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन आयोजित किया गया।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव कुलपति पद से निलम्बित

हाल ही राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव को कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। जांच रिपोर्ट में प्रो. श्रीवास्तव के विरूद्ध पद का दुरूपयोग करने, राज कार्य में लापरवाही बरतने व विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने के गंभीर आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए।

सैडल बाँध का निरीक्षण

हाल ही मुख्यमंत्री ने रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बाँध के अपस्ट्रीम में सैडल बाँध का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें राणा प्रताप सागर-ब्राह्मणी बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन और बीसलपुर बाँध में जल अपवर्तन परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सैडल डैम के सरप्लस वाटर को ब्राह्मणी नदी से जोड़कर बीसलपुर बाँध तक ले जाया जाएगा। जिससे सरप्लस पानी का अधिकतम उपयोग किया जा सकेगा और पानी का अपव्यय नहीं होगा।

राजस्थान सरकार ने ई-वाहनों के लिए 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी का किया एलान

राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी-2022 के तहत 200 करोड़ रुपये का ई-वाहन प्रमोशन फंड शुरू किया है। इसका मकसद राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देना है। यह योजना FAME-2 (फेम-2) (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफेक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) दिशानिर्देशों के अनुसार बनाई गई है। इसमें राज्य जीएसटी की वापसी और एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।

धाकड़ समाज का 32वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन

मुख्यमंत्री ने कोटा के दशहरा मैदान में धाकड़ समाज के 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने धाकड़ समाज को देश के समग्र विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाला समाज बताते हुए उनके इतिहास, कठिन परिश्रम, सेवा-भाव पर प्रकाश डाला। श्री धरणीधर भगवान के उपासक धाकड़ समाज अब केवल कृषि कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उद्यमिता के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहा है। ये राजस्थान के टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़ और अजमेर ज़िलों में रहते हैं। 'धाकड़' शब्द का अर्थ है वह जो किसी से नहीं डरता बल्कि साहसपूर्वक परिस्थितियों का सामना करता है। ये खुद को बलदाऊजी (भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम) के वंशज मानते हैं।

भगवान श्रीदेवनारायण की जयंती

भगवान विष्णु के अवतार और गुर्जर समाज के परम आराध्य भगवान देवनारायण की 1113 वीं जयंती प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाई गई। विष्णु का अवतार माने जाने वाले भगवान् देवनारायण राजस्थान के प्रमुख लोक देवता हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन लोक कल्याण के लिये समर्पित कर दिया था। वह गुर्जर समाज के परम आराध्य हैं। भगवान देवनारायण का दूसरा नाम उदयसिंह देव भी था। भगवान देवनारायण का जन्म राजस्थान के मालासेरी में हुआ था। इसलिये मालासेरी गुर्जरों का मुख्य धाम कहा जाता हैं। भगवान देवनारायण बगड़ावत वंश के बताए जाते हैं।

38वां राष्ट्रीय खेल : तीरंदाजी में DSP रजत चौहान और वूशू में शुभम गोरा ने जीता गोल्ड

उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित हुए 38वें नेशनल गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पुलिस विभाग में DSP पद पर कार्यरत राजस्थान के रजत चौहान ने तीरंदाजी की कंपाउंड स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। इसी के साथ टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। इसी के साथ 150 में से 150 का स्कोर मारकर रजत चौहान ने नेशनल गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया। राजस्थान कंपाउंड की पुरुष टीम में रजत चौहान, सिद्धार्थ दूधवाल, जसमीत सिंह, अजय सिंह शेखावत शामिल थे उद्योग एवं वाणिज्‍य विभाग में कनिष्‍ठ सहायक पद पर कार्यरत शुभम गोरा को 38वें नेशनल गेम्‍स में वूशू में गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
हाल ही संपन्न 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान ने कुल 43 पदक जीते। इनमें 9 स्वर्ण, 11 रजत, और 23 कांस्य पदक शामिल हैं।

अजमेर में बदले ऐतिहासिक नाम

वासुदेव देवनानी के निर्देशों पर अजमेर में ब्रिटिश शासनकाल के प्रतीक माने जाने वाले स्थलों के नाम बदले गए. किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर “महर्षि दयानंद सरस्वती विश्रांति गृह” रखा गया, ऐतिहासिक फॉयसागर झील अब “वरुण सागर झील” के नाम से पहचानी जाएगी, वहीं होटल खादिम का नाम बदलकर “होटल अजय मेरु” कर दिया गया है।
किंग एडवर्ड मेमोरियल की स्थापना 1912-1913 में अजमेर आने वाले जायरीन एवं पुष्कर जाने वाले धार्मिक यात्रियों को सस्ती दर पर प्रवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी।
होटल खादिम राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित है।

सक्षम 2025

राज्यपाल ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और तेल एवं गैस कंपनियों द्वारा आयोजित संरक्षण क्षमता “सक्षम” 2025 का उद्घाटन किया। सौर ऊर्जा में राजस्थान प्रथम स्थान पर है और पवन ऊर्जा में तीसरे स्थान पर

जीवन सुरक्षा मिशन

मण्ड़ी समितियों में कार्यरत अनुज्ञापत्रधारी पल्लेदार, हमाल, तुलारों एवं महिला कामगारों के लिए जीवन सुरक्षा मिशन की शुरूआत की जायेगी। जीवन सुरक्षा मिशन के तहत 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना' एवं ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना‘ के अन्तर्गत 'अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस' (एक मई) तक सेच्यूरेशन एप्रोच पर बैंक अधिकारियों के साथ मण्ड़ीवार कैंम्प आयोजित कर सभी मण्ड़ी कार्मिकों का बीमा करवाया जायेगा।

भीलवाड़ा महोत्सव

आयोजन: 7 फरवरी 2025
इसकी थीम: अटूट धागे,संस्कृति।

बाणेश्वर मेला 2025

डूंगरपुर ज़िले के बेणेश्वर धाम पर बेणेश्वर मेले का 8 से 12 फरवरी 2025 तक आयोजन किया गया। इसे “आदिवासियों का कुंभ मेला” कहा जाता है। बाणेश्वर महादेव (भगवान शिव) को समर्पित। यह मेला वास्तव में दो मेलों का संयोजन है - एक शिव मंदिर में और दूसरा विष्णु मंदिर में आयोजित किया जाता है। बाणेश्वर नाम की उत्पत्ति डूंगरपुर के शिव मंदिर में स्थित शिव लिंग से हुई है। स्थानीय भाषा में, बाणेश्वर का अर्थ है 'डेल्टा का स्वामी'। यह मेला डेल्टा पर आयोजित किया जाता है, जो सोम और माही नदियों के संगम से बनता है।

भारत-मिस्र संयुक्त विशेष बल अभ्यास साइक्लोन-III

हाल ही भारत और मिस्र के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास “साइक्लोन-III” बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ।

बाजरा अनुसंधान संस्थान के स्थापना का एक वर्ष

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी स्थित बाजरा अनुसंधान संस्थान के स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित अन्न किसान मेला में भाग लिया।

कोटा में अमोनिया गैस रिसाव

राजस्थान के कोटा ज़िले के गड़ेपान गाँव के पास चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) प्लांट से अमोनिया गैस लीक हो गई। इस गैस के रिसाव से सरकारी स्कूल के छात्र बीमार पड़ गए। अमोनिया गैस (NH₃) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन का यौगिक है। यह एक रंगहीन गैस है जिसकी गंध तीखी और तीव्र होती है।

क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन

17 फरवरी 2025 को जयपुर में संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जबकि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे।

अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन

18-19 फरवरी 2025 को राजस्थान के उदयपुर में दूसरा अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मलेन जल शक्ति मंत्रालय के तत्त्वाधान में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का विषय था “भारत@2047- जल सुरक्षित राष्ट्र”, जो प्रधानमंत्री के विकसित, जल-सुरक्षित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

नक्शा प्रोजेक्ट

डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में नक्शा प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा संचार राज्य मंत्री डॉ चन्द्रशेखर पेम्मसानी द्वार ने 18 फरवरी को ‘नक्शा पायलट प्रोजेक्ट की देशव्यापी लॉन्चिंग की। यह पहल डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इस परियोजना के तहत शहरी क्षेत्रों में नवीनतम डिजिटल भू-अभिलेख तैयार किए जाएंगे जिससे भूमि प्रशासन में पारदर्शिता और सुगमता आएगी। राजस्थान सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य के 10 नगरीय निकायों का चयन किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत भिवाड़ी, किशनगढ़, ब्यावर, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, पुष्कर, बगरू, बहरोड़, नवलगढ़ और नाथद्वारा में नगरपालिका की सम्पूर्ण भूमि क्षेत्र का ड्रोन सर्वेक्षण द्वारा डिजिटल मैपिंग करवा भूमि अधिकार अभिलेख का डिजिटलीकरण किया जाएगा।

जयपुर के जेकेके की तर्ज पर सीकर में 'अमृता हाट मेले' का आगाज

सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्य मंत्री डॉ.मंजू बाघमार ने सीकर जिले में अरबन हाट में अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेले का उद्घाटन किया।

पीपीआर (Peste des petits ruminants) विषाणु जनित पशुओं की खतरनाक बीमारी

यह एक अत्यधिक संक्रामक पशु रोग है जिसे भेड़ और बकरी प्लेग के रूप में भी जाना जाता है। घरेलू और जंगली छोटे जुगाली करने वाले जानवर इस रोग से प्रभावित होते हैं। यह एक वायरस जनित रोग है। राज्य सरकार द्वारा पीपीआर कंटोल प्रोग्राम चलाकर इसके लिए टीकाकरण किया जा रहा है। पी पी आर टीकाकरण में राज्य का देश में पहला स्थान है।

इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) स्किल कॉन्क्लेव 2025

हाल ही इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) स्किल कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन CSIR-सीरी, पिलानी में संपन्न हुआ। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) स्किल कॉन्क्लेव 2025 में अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए उसके लाभों की चर्चा की। राज्यपाल द्वारा "विज्ञान की जीवन धारा" मूर्ति का अनावरण भी किया गया।

जयपुर डेयरी में प्रदेश का पहला जल संरक्षण जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) प्लांट शुरू

जयपुर डेयरी में प्रदेश का पहला जल संरक्षण जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) प्लांट शुरू हुआ है। डेयरी ने 20 करोड़ की लागत से ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) प्लांट लगाया है। इस अत्याधुनिक तकनीक प्लांट से डेयरी में हर दिन 6.5 लाख लीटर आैर साल में 24 करोड़ लीटर पानी की बचत होगी।

मिशन लीवर स्माइल

राजस्थान देश का पहला राज्य जहां हर जिला अस्पताल में खुलेंगे लिवर क्लिनिक।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस

भारत में 19 फरवरी 2025 को 10वाँ मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाया गया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 19 फरवरी, 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में की थी। इस योजना की थीम है: स्वस्थ धरा, खेत हरा।
उद्देश्य

  • हर 2 वर्ष के अंतराल पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
  • किसानों को मृदा स्वास्थ्य और इसकी उर्वरता में सुधार के लिये आवश्यक निर्देश देना
  • पोषक तत्त्वों की उचित मात्रा के साथ-साथ किसानों को मिट्टी की पोषक स्थिति की जानकारी देना
  • मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं (STL) को सशक्त करना
  • राज्यों में मिट्टी की उर्वरता की समस्या का समाधान करना

भरतपुर का 292वां स्थापना दिवस: 19 फरवरी 2025

सन् 1733 को 19 फरवरी बसंत पंचमी के दिन किले की नींव रखी गई थी। इसके चीफ आर्किटेक्ट अमरसिंह थे, जिनके मार्ग दर्शन में करीब 12 हजार श्रमिकों ने 8 साल तक निरंतर कार्य किया।

रेप ट्रॉमा सिंड्रोम

यह एक मानसिक और मनोवैज्ञानिक आघात है। इसमें पीड़िता शारीरिक, भावनात्मक रूप से आहत होती है और इससे निकलना बहुत मुश्किल होता है। हाल ही जयपुर में पहली बार मेडिकल जांच में रेप ट्रॉमा सिंड्रोम की पुष्टि कर आरोपी पकड़ा गया। पॉक्सो एक्ट के नियम 4 में रेप ट्रॉमा सिंड्रोम की जांच करवाई गई।

अलवर के प्रवीण का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

अलवर के प्रवीण प्रजापत ने इटली के मिलान में शानदार भवई नृत्य की प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।

कल्चरल डायरीज़

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए कल्चरल डायरीज' का आयोजन किया गया। अल्बर्ट हॉल में हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में हाड़ौती अंचल की पारंपरिक लोक कलाओं का भव्य मंचन हुआ, जिसे देश-विदेश के पर्यटकों और स्थानीय दर्शकों ने खूब सराहा।

राजस्थान में फिर शुरू होगा अन्नपूर्णा भंडार केन्द्र

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष की बजट घोषणा के तहत प्रदेश की 5 हजार उचित मूल्य की दुकानों को अन्नपूर्णा भंडार के रूप में विकसित किया जाएगा।

महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना में अब मिलेगी 75 हजार रूपये प्रति विवाह सहायता राशि

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणा 2025-26 के क्रम में महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की है। अनुज्ञाधारी श्रमिकों की दो पुत्रियों के विवाह पर अब 50-50 हजार प्रति विवाह के स्थान पर 75-75 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।

2वाँ क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम

भारत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेज़बानी करेगा। यह 3-5 मार्च 2025 को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन का विषय "रियलाइजिंग सर्कुलर सोसाइटीज टूवार्ड्स एचीविंग SDG एंड कार्बन न्यूट्रीलिटी इन एशिया पेसिफिक" पर केंद्रित होगा।

कढ़ाई और सतह अलंकरण प्रदर्शनी

हाल ही में कढ़ाई और सतह अलंकरण को समर्पित भारत की पहली प्रदर्शनी जोधपुर में तीन स्थानों, अचल निवास, लक्ष्मी निवास, अनूप सिंहजी की हवेली में आयोजित की गई। यह प्रदर्शनी शहरी पुनरुद्धार पहल JDH के सहयोग से टैक्सटाइल डिजाइनर मयंक मान सिंह कौल द्वारा आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी में बिहार की खेता रजाई, पश्चिम बंगाल की कांथा, लखनऊ की चिकनकारी और गुजरात के कच्छ की जटिल शैलियों जैसे विभिन्न कढ़ाई के रूपों को प्रदर्शित करके भारतीय हस्तशिल्प की समृद्धि और विविधता को उजागर किया गया है।

कोटा केयर्स पहल

कोटा केयर्स' पहल ने कोचिंग केंद्र में छात्रों की सहायता के लिये नई गाइडलाइंस जारी कीं, जिसके तहत रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर हेल्पडेस्क उपलब्ध कराए जाएंगे और शहर भर में छात्र सहायता केंद्रों का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।

बाल महोत्सव ‘आजू गूजा’

22-23 फरवरी 2025 को राजस्थान के बीकानेर में बच्चों के लिये पहले बाल महोत्सव ‘आजू गूजा’ का आयोजन किया गया। यह महोत्सव जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें देश भर से 50 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। इसमें बच्चों को नृत्य, संगीत, चित्रकला और कई अन्य कला रूपों से परिचित कराया गया।

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को लोकसभा में याचिका (पिटीशन) समिति का सभापति मनोनीत किया गया है।

बसवा गांव (दौसा) की द्रौपदी मीणा भारत की पहली महिला लाख आर्टिस्ट बनी है, जिनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।

लेफ्टिनेंट जनरल श्री पदम सिंह शेखावत को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सैन्य पुरस्कार "परम विशिष्ट सेवा मेडल" मिला है।

हाल ही चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राजस्थान ने 14 गोल्ड सहित कुल 63 पदक जीते।

Start Quiz!

« Previous Home

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Question

Find Question on this topic and many others

Learn More

Rajasthan Gk APP

Here You can find Offline rajasthan Gk App.

Download Now

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.