Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Test Series

Rajasthan Current Affairs September 2024

राजस्थान को सौर ऊर्जा में मिला पहला स्थान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं एग्जीबिशन सेंटर में चौथी वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश बैठक और एक्सपो (री-इन्वेस्ट 2024) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित रहे। गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 200 गीगावाट क्षमता के लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए राजस्थान को समारोह में सम्मानित किया गया। राज्य ने कुल सोलर ऊर्जा क्षमता श्रेणी में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करते हुए देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की श्रेणी में राजस्थान द्वितीय स्थान पर रहा है।

पुलिस बल में महिलाओं के लिये 33% कोटा

हाल ही में राजस्थान सरकार ने पुलिस बल में महिलाओं के लिये 33% आरक्षण को अनुमति दी है, साथ ही पेंशनभोगियों के लिये 5% अतिरिक्त भत्ता भी दिया है। मंत्रिमंडल ने राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 में संशोधन को मंज़ूरी दी। केंद्रीय सरकार पेंशन नियमों के अंतर्गत राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम, 1996 के नियम 67 एवं 87 में संशोधन को भी स्वीकृति दी गई। 70 से 75 वर्ष की आयु के पेंशनभोगियों के लिये 5% अतिरिक्त भत्ता स्वीकृत किया गया। यदि कोई अन्य पात्र सदस्य नहीं है, तो दिव्यांग बच्चों, आश्रित माता-पिता और दिव्यांग भाई-बहनों को अब पेंशन भुगतान आदेश (Pension Payment Order- PPO) में स्थायी रूप से जोड़ा जा सकता है। राज्य कर्मचारियों के लिये ग्रेच्युटी एवं मृत्यु ग्रेच्युटी 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की गई।

जयपुर स्मारक और विश्व पर्यटन दिवस 2024

विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर, 2024) के उपलक्ष्य में, राजस्थान सरकार ने जंतर मंतर और हवा महल सहित जयपुर के कई प्रतिष्ठित स्मारकों में मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना तथा स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को बिना किसी लागत के क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखने का अवसर प्रदान करना है। इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस का विषय “पर्यटन और शांति” है, जो विभिन्न संस्कृतियों के बीच शांति और समझ को बढ़ावा देने में पर्यटन की भूमिका पर ज़ोर देता है।

टाटा पावर का राजस्थान में बड़ा निवेश

टाटा पावर ने हाल ही में राजस्थान को एक विश्वसनीय, स्वच्छ और किफायती ऊर्जा स्रोत के रूप में विकसित करने के लिये एक महत्त्वपूर्ण निवेश की घोषणा की है। टाटा पावर अगले 10 वर्षों में राजस्थान के विद्युत क्षेत्र में 1.2 ट्रिलियन रुपए (14.3 बिलियन डॉलर) का निवेश करेगी। नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये 75,000 करोड़ रुपए आवंटित किये जाएंगे। ऊर्जा हानि को कम करने तथा विद्युत गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये पारेषण एवं वितरण के आधुनिकीकरण में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। 10,000 करोड़ रुपए की राशि से परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के विकास के लिये नए अवसरों की खोज की जाएगी। राज्य भर में 1 लाख EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस योजना में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 10 लाख घरों के लिये छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करना शामिल है। इस निवेश से राजस्थान में 28,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोज़गार सृजित होने की आशा है।

महिला सुरक्षा के लिए बनेगी कालिका यूनिट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेंज में दौरा करें एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग करें। सीएम भजनलाल ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर कालिका यूनिट के गठन की कार्रवाई को शीघ्र पूरा किया जाए।

उदयपुर में 28वें भामाशाह सम्मान समारोह

पहली बार राजधानी से बाहर उदयपुर में राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें 157 भामाशाह और 87 प्रेरकों का सम्मान किया गया। बता दें कि इस सत्र (2023-24) में 157 भामाशाहों ने 138 करोड़ 22 लाख 13 हजार की राशि दान की।

अनुया प्रसाद ने विश्व बधिर शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

जर्मनी के हनोवर में दूसरी विश्व बधिर निशानेबाजी चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल में जयपुर की किशोर निशानेबाज अनुया प्रसाद ने महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

जोधपुर की एमबीएम यूनिवर्सिटी में प्रारंभ होगा रेलवे के कवच सिस्टम पर कोर्स

जोधपुर के एमबीएम यूनिवर्सिटी में भारतीय रेलवे सिंग्नल इंजीनियरिंग एवं दूरसंचार संस्थान (इरिसेट), सिकंदराबाद के सहयोग से स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (आईएटीपी)-कवच पर कौशल उन्मुख संकाय विकास कार्यक्रम और औद्योगिक प्रशिक्षण पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा।

जयपुर में होगा 25वें आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन

प्रतिष्ठित 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कार समारोह का आयोजन 7-9 मार्च, 2025 तक जयपुर, राजस्थान के जेईसीसी सीतापुरा में किया जाएगा। इसकी घोषणा प्रसिद्ध अल्बर्ट हॉल में एक आधिकारिक समझौते पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान की गई, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी शामिल हुईं।

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (PMMVY)

राजस्थान सरकार ने 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (PMMVY) के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रूपये के स्थान पर 01 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार रूपये की है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री : दिया कुमारी

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर राष्ट्रपति ने राजस्थान के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया।

  1. बलजिंदर सिंह बरार (श्रीगंगानगर)
  2. हुकम चंद चौधरी (बीकानेर)

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) वाउचर योजना

शुभारंभ : 17 सितंबर 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा।
इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाएं 1,161 निजी पंजीकृत सोनोग्राफी केंद्रों पर निःशुल्क सोनोग्राफी करा सकेगी।
व्यय : 10 करोड़ रुपये से अधिक प्रतिवर्ष।

साथ ही, इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के भैसाड़ा गांव में एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी लि. के 160 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का लोकार्पण भी किया। साथ ही, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड तथा राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के मध्य संयुक्त उपक्रम कंपनी की स्थापना के लिए हस्ताक्षर किए गए।

राजस्थान पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप लॉन्च

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप लॉन्च किया। यह ऐप प्रदेश की सड़को की गुणवत्ता सुधार एवं उसको बरकरार रखने में मजबूत निरीक्षण प्रणाली विकसित करेगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग में शिकायतों के समाधान (सड़क, भवन आदि) और संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के लिए एक ऑनलाइन निरीक्षण और शिकायत प्रबंधन (राजस्थान पीडब्ल्यूडी सेवा) विकसित की गई है। इस पहल का उद्देश्य सड़कों, भवनो आदि की गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए सिस्टम में पारदर्शिता, दक्षता जवाबदेही को बढ़ाना है।

डेल्फीक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र में सुर-ताल उत्सव का आगाज हुआ।

हाल ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउंडेशन (CIFF) के बीच एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।

'व्हाट्सएप मैसेज' अथवा 'व्हाट्सएप कॉल' के माध्यम से 'संदिग्ध फ्रॉड' के प्रकरणों की शिकायत/जानकारी 'संचार साथी' पोर्टल पर 'सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज' के तहत उपलब्ध 'चक्षु' के लिंक पर जाकर दर्ज कराई जा सकती है।

हाल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के राधे लाल शर्मा (सवाई मान सिंह अस्पताल, जयपुर) को क्लीनिकल नर्स श्रेणी में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया।

हाल ही राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (RCDF) ने सरस दूध एवं दूध से बने उत्पादों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये राज्य स्तरीय सरस अमृतम अभियान शुरु किया है।

हाल ही रामगढ (अलवर) विधायक जुबेर खान का निधन हो गया।

हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओ टी एस) को भारत सरकार के क्षमता निर्माण आयोग (CBC) द्वारा सिविल सेवाओं के प्रशिक्षण संस्थानों के राष्ट्रीय मानकों के पालन के लिए मान्यता प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मालवीय नगर पुलिया के पास स्वयं श्रमदान कर प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर2024 तक) की शुरूआत की।

साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर निगम की रिसाइकिल एवं जयपुर 311 एप्स का शुभारंभ भी किया।

17 सितम्बर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का शुभारंभ किया।

नमस्ते योजना के अंतर्गत सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए कार्य किया जा रहा है।

जैसलमेर की रामगढ़ तहसील में 3000 मेगावाट की तथा फतेहगढ़ तहसील में 150 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की जायेगी।

हाल ही राजस्थान से राज्यसभा उप निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यसभा सांसद की शपथ ली।

हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में इकोनोमिक टाइम्स राजस्थान बिजनेस समिट का उद्घाटन किया।

Start Quiz!

« Previous Home

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Question

Find Question on this topic and many others

Learn More

Rajasthan Gk APP

Here You can find Offline rajasthan Gk App.

Download Now

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.