Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

7 December 2024

पीएम मोदी ने 'अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024' का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहले 'अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024' का उद्घाटन किया। अष्टलक्ष्मी नाम देवी लक्ष्मी के आठ अवतारों से प्रेरित है, जो समृद्धि, धन, ज्ञान, धर्म, और कृषि आदि के प्रतीक हैं। अष्टलक्ष्मी महोत्सव भारत के आठ पूर्वोत्तर राज्यों पर केंद्रित है। इस उद्घाटन समारोह के दौरान एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 29 नवंबर को यह उत्सव मनाने की घोषणा की थी। पूर्वोत्तर राज्यों की आठ राज्य सरकारें अष्टलक्ष्मी महोत्सव समारोह में पार्टिसिपेट कर रही हैं। पूर्वोत्तर के 8 राज्य- असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा हैं। पहले भारत के पूर्वोत्तर इलाके में 7 राज्य शामिल थे और इन्हें सात बहनें (सेवन सिस्टर्स) कहा जाता था। सिक्किम को 2002 में पूर्वोत्तर परिषद का सदस्य बनाया गया और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए सेवन सिस्टर्स शब्द का इस्तेमाल होना बंद हो गया। महोत्सव में पूर्वोत्तर राज्यों की सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा हैंडीक्राफ्ट का प्रदर्शन, तकनीकी सेशन और इन्वेस्टमेंट जैसे कार्यक्रम होंगे। इसमें ग्रामीण हाट बाजार का भी आयोजन हो रहा है, जिसमें पूर्वोत्तर के 320 किसानों और कारीगरों की कला को दिखाया जाएगा।

संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा भारत

भारत, संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा। आस्ट्रिया की राजधानी वियना में, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि शंभु कुमारन ने आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला। यह पहली बार है जब भारत को संयुक्त राष्ट्र की इस महत्‍वपूर्ण संस्था की अध्यक्षता के लिए नामित किया गया है। यह वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती नेतृत्व भूमिका और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस आयोग के कार्यों में वैश्विक नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों की निगरानी करना और नीतियां बनाने में सदस्य देशों का सहयोग करना शामिल हैं।

रूस दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9 दिसंबर को रूस दौरे पर जाएंगे। वे INS तुशील की कमीशनिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ नौसेना प्रमुख चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे। अक्टूबर 2021 में, रूस में तब के भारतीय राजदूत डी. बाला वेंकटेश वर्मा और भारतीय नौसेना के अधिकारियों की उपस्थिति में रूस के यंतर शिपयार्ड में P1135.6 कैटेगरी के 7वें भारतीय नौसेना फ्रिगेट को लॉन्च किया गया था। समारोह के दौरान, दातला विद्या वर्मा ने जहाज का 'तुशील' नाम रखा था।संस्कृत शब्द तुशील का हिंदी में अर्थ 'रक्षक' होता है। इस वॉरशिप में बड़ी संख्या में स्वदेशी मिसाइलें लगाई गई हैं। INS तुशील तलवार क्लास स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट (Talwar Class Stealth Guided Missile Frigate) का हिस्सा है। इस जंगी जहाज का डिस्प्लेसमेंट 3850 टन होता है और इसकी लंबाई 409.5 फीट, बीम 49.10 फीट और ड्रॉट 13.9 फीट है। INS तुशील समुद्र में अधिकतम 59 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है। इससे पहले जुलाई, 2024 में PM मोदी 5 साल बाद रूस के 2 दिन के दौरे पर पहुंचे थे। वे 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए थे।

श्री प्रल्हाद जोशी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आपूर्ति श्रृंखला के अनुकूलन उपकरण ‘अन्न चक्र’ और स्कैन पोर्टल का शुभारंभ किया

केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन उपकरण ‘अन्न चक्र’ और स्कैन (एनएफएसए के लिए सब्सिडी दावा आवेदन) पोर्टल का शुभारंभ किया, जोकि राज्यों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सब्सिडी दावा तंत्र को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा संचालित "अन्न चक्र" पीडीएस आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन, देश भर में पीडीएस लॉजिस्टिक्स नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने से संबंधित एक ऐतिहासिक पहल है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी), आईआईटी-दिल्ली के सहयोग से विकसित, यह परियोजना अधिकतम विकल्पों की पहचान करने और आपूर्ति श्रृंखला नोड्स में खाद्यान्न की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उन्नत एल्गोरिदम का लाभ उठाती है।

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय सांकेतिक भाषा के लिए पीएमईविद्या डीटीएच 24x7 चैनल नंबर 31 का शुभारंभ किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) के लिए पीएमईविद्या डीटीएच 24x7 चैनल नंबर 31 का शुभारंभ किया। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी भी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। भारतीय सांकेतिक भाषा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक विशेष पीएम ई-विद्या चैनल की संकल्पना राष्ट्रीय शिक्षा नीति को एक भाषा के साथ-साथ एक स्कूल विषय के रूप में बढ़ावा देने के लिए की गई है, ताकि बड़ी आबादी को भाषा सीखने की सुविधा मिल सके। यह 24x7 चैनल स्कूली बच्चों (केन्द्रीय एवं राज्य पाठ्यक्रम), शिक्षकों, अध्यापक प्रशिक्षकों तथा अन्य हितधारकों के लिए कैरियर मार्गदर्शन, कौशल प्रशिक्षण, मानसिक स्वास्थ्य, कक्षावार पाठ्यचर्या सामग्री, संचार कौशल के क्षेत्र में शिक्षण सामग्री का प्रसार करेगा और साथ ही सभी के लिए हिंदी, अंग्रेजी जैसी मौखिक भाषाओं की तरह सांकेतिक भाषा को एक भाषा विषय के रूप में बढ़ावा देगा। यह सामग्री यूट्यूब पर भी उपलब्ध होगी।

सुनीत मेहता को फिजी में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

5 दिसंबर को IFS ऑफिसर सुनीत मेहता को फिजी में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया। वे 2007 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) ऑफिसर हैं। सुनीत जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। भारत और फिजी के बीच संबंध पारस्परिक सहयोग और मजबूत सांस्कृतिक जन-संपर्क पर आधारित हैं। नवंबर 2014 में पीएम मोदी की फिजी यात्रा के दौरान भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (FIPIC) का गठन हुआ था और इसकी पहली बैठक भी आयोजित की गई थी। FIPIC का उद्देश्य प्रशांत द्वीप समूह इलाके के देशों के साथ भारत के संबंधों को बेहतर करना है। FIPIC में 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं - कुक आइलैंड्स, फिजी, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नाउरू, नीयू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, तुवालु और वानुअतु।

रेमंड लाइफस्टाइल के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने गौतम सिंघानिया

5 दिसंबर को गौतम हरि सिंघानिया को टेक्सटाइल कंपनी 'रेमंड लाइफस्टाइल' का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया। इससे पहले कंपनी के शेयरधारकों ने इसको मंजूरी दी थी। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने 8 और स्पेशल प्रपोजल मंजूरी किए, जिनमें इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स के अपॉइंटमेंट के अलावा सुनील कटारिया को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाने से जुड़े प्रस्ताव भी शामिल हैं। कंपनी एक्ट 2013 के प्रावधानों के मुताबिक, स्पेशल प्रपोजल पर कम से कम 75% सदस्यों के वोट पक्ष में होने चाहिए। रेमंड लिमिटेड से लाइफस्टाइल बिजनेस के डीमर्जर के बाद रेमंड लाइफस्टाइल हाल में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई है। स्टॉक एक्सचेंजों में इसकी लिस्टिंग 5 सितंबर, 2024 को हुई थी।

रिजर्व बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 4 प्रतिशत किया, रेपो दर में कोई बदलाव नहीं

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने चार के मुकाबले दो के बहुमत से रेपो दर को 6.5 शून्‍य प्रतिशत पर बनाए रखने का फैसला किया है। इसी तरह स्थायी जमा सुविधा दर 6.25 प्रतिशत और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर बनी रहेगी। बैंक ने फरवरी 2023 से इन दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने संभावित नकदी की कमी को दूर करने के लिए नकद आरक्षित अनुपात में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 4 प्रतिशत कर दिया है। इससे एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्‍त राशि उपलब्‍ध होगी। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने मुद्रास्‍फीति के पूर्वानुमान को संशोधित कर 4.8 प्रतिशत कर दिया है। यह पिछले अनुमान से दशमलव तीन प्रतिशत अधिक है।

चौथी मेकांग गंगा धम्मयात्रा थाईलैंड से दिल्‍ली पहुंची

चौथी मेकांग गंगा धम्मयात्रा थाईलैंड से दिल्‍ली पहुंची। इसमें बौद्ध शिक्षाविद्, पूर्व नौकरशाह और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हैं। इस यात्रा का नेतृत्‍व बोधगया संस्थान के महासचिव डॉक्‍टर सुपाचाई विराफुचोंग कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्‍य मेकांग और गंगा सभ्यताओं के बीच के संबंधों को प्रगाढ करना, संघर्ष से बचने और पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए धम्म संदेश को बढ़ावा देना है। बोधगया विज्जालय के प्रमुख डॉ. सुपाचाई ने बताया कि बौद्ध और हिंदू– दोनों संस्कृतियाँ समान हैं। यह यात्रा थाईलैंड के दिवंगत राजा भूमिबोल अतुल्‍यतेज की 97वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है और 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘धम्म सिद्धांतों के साथ एशिया की सदी’ के दृष्टिकोण के अनुरुप है।

भारत में बढ़े रोजगार के अवसर, बेरोजगारी दर सात वर्षों में 6 से घटकर हुई 3.2 प्रतिशत

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा दी गई हालिया जानकारी के अनुसार लेटेस्ट वार्षिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट में पिछले सात वर्षों के दौरान अनुमानित श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) में वृद्धि दर्ज की गई है। पीएलएफएस रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 में अनुमानित श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) 46.8 प्रतिशत से बढ़कर 2023-24 में 58.2 प्रतिशत हो गया है। डब्ल्यूपीआर में यह वृद्धि कोरोना महामारी सहित अवधि में दर्ज हुई है। रोजगार का संकेत देने वाला डब्ल्यूपीआर इस अवधि के दौरान 15 वर्ष और इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सामान्य स्थिति में बेरोजगारी दर (यूआर) 6 प्रतिशत से घटकर 3.2 प्रतिशत हो गई है। 2017-18 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं के लिए श्रमिक जनसंख्या अनुपात 22 प्रतिशत और श्रम शक्ति भागीदारी दर 23.3 प्रतिशत थी, जो कि 2023-24 में बढ़कर क्रमश: 40.3 प्रतिशत और 41.7 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

देश में लिंगानुपात 2014-15 में 918 से बढ़कर 2023-24 में 930 : केंद्र सरकार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार देश में लिंगानुपात (एसआरबी) 2014-15 में 918 से बढ़कर 2023-24 में 930 हो गया है। साथ ही, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (यूडीआईएसई +) के आंकड़ों के अनुसार, माध्यमिक स्तर पर स्कूल में लड़कियों का राष्ट्रीय सकल नामांकन अनुपात 2014-15 में 75.51 प्रतिशत से बढ़कर 2021-22 में ग्रामीण क्षेत्रों सहित 79.4 प्रतिशत हो गया है। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी। आपको बता दें, देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना 22 जनवरी, 2015 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर शुरू की गई थी।

मध्य प्रदेश: पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित राज्य का पहला होटल बना पंचमढ़ी का होटल एमपीटी अमलतास

मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल पंचमढ़ी का होटल एमपीटी अमलतास राज्य का ऐसा पहला होटल बन गया है जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इसका उद्घाटन किया है। राज्य के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अन्य परियोजनाओं में भी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य की 40 हज़ार महिलाओं को आत्मसुरक्षा का और 10 हज़ार महिलाओं को 50 पर्यटन स्थलों पर आतिथ्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ओमान की राजधानी मस्‍कट में शुरू हो रहा है जूनियर महिला एशिया हॉकी कप

जूनियर महिला एशिया हॉकी कप ओमान की राजधानी मस्‍कट में शुरू हो रही है। टूर्नामेंट में दस टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल-ए में भारत, चीन, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्‍लादेश हैं। पूल-बी में दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी-ताइपे, हांगकांग और श्रीलंका शामिल हैं। ज्‍योति सिंह की कप्‍तानी में भारतीय टीम कल पहला मुकाबला बांग्‍लादेश से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 15 दिसम्‍बर को होगा। प्रतियोगिता की शीर्ष पांच टीम अगले वर्ष चिली में होने वाले जूनियर विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई करेंगी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.