Please select date to view old current affairs.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को आजाद मैदान में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 21वें मुख्यमंत्री बन गए हैं।उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। अजीत पवार ने आज छठवीं बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और पूरे पांच साल राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे। इसके बाद 2019 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने लेकिन सिर्फ तीन दिन मुख्यमंत्री रह सके थे।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए 2024 के अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (आईएसएसए) गुड प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सऊदी अरब के रियाद में क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम में आईएसएसए के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अजमान द्वारा प्रदान किया गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को संचार चैनल, ई-कार्यवाही: न्याय प्रदान करने में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग, व्यापक जिला आउटरीच कार्यक्रम (निधि आपके निकट), बहुभाषी कॉल सेंटर और प्रयास पहल के लिए पांच योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। ईपीएफओ की ओर से ईएसआईसी के महानिदेशक अशोक कुमार सिंह ने ये पुरस्कार प्राप्त किए।
ब्रिटेन का प्रतिष्ठित टर्नर पुरस्कार इस बार ग्लासगो में जन्मी भारतवंशी कलाकार जसलीन कौर को मिला है। 4 दिसंबर को एक समारोह में अपनी प्रदर्शनी 'ऑल्टर ऑल्टर' के लिए उन्हें 26.84 लाख रुपए का पुरस्कार मिला। इस पुरस्कार का नाम चित्रकार जेएमडब्लू टर्नर (1775-1851) के नाम पर रखा गया है। टर्नर पुरस्कार को 1984 में स्थापित किया गया था। यह पुरस्कार हर साल किसी ब्रिटिश कलाकार को उसके काम के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार के पहले के विजेताओं में ब्रिटिश भारतीय मूर्तिकार अनीश कपूर भी शामिल हैं।
केंद्र और एशियाई विकास बैंक -एडीबी ने मेघालय में जलवायु-अनुकूल जल संग्रहण परियोजना के लिए पांच करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी के भारतीय मिशन के कंट्री डायरेक्टर मियो ओका ने जलवायु-अनुकूल समुदाय-आधारित जल-संग्रहण परियोजना के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह परियोजना 12 जिलों में 532 छोटी जल-भंडारण सुविधाओं के निर्माण में सहायता करेगी। ये सुविधाएं भारी वर्षा और अचानक आने वाली बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए जलवायु-अनुकूल डिज़ाइन तैयार करेंगी। इस परियोजना के तहत किसानों के लिए तीन हज़ार हेक्टेयर कमांड क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके अलावा गारो, जैंतिया और खासी क्षेत्रों में जलवायु डेटा एकत्र करने और निगरानी करने के लिए 50 मौसम केंद्र और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली भी स्थापित करेगा। एशियाई विकास बैंक मेघालय राज्य जलग्रहण एवं बंजर भूमि विकास एजेंसी तथा मृदा एवं जल संरक्षण विभाग की जल प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने में मदद करेगा।
इसरो ने गुरुवार को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के प्रोबा-3 (प्रोजेक्ट फॉर ऑनबोर्ड एनाटॉमी) मिशन के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में स्थापित किया। इसरो के पीएसएलवी सी59 रॉकेट ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम चार बजकर चार मिनट पर प्रोबा3 के साथ उड़ान भरी। इसरो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया, “पीएसएलवी-सी59/प्रोबा-3 मिशन ने ईएसए के उपग्रहों को सटीकता के साथ उनकी निर्धारित कक्षा में तैनात करके अपने प्रक्षेपण उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। यह पीएसएलवी के विश्वसनीय प्रदर्शन, एनएसआईएल और इसरो के सहयोग और ईएसए के अभिनव लक्ष्यों का एक प्रमाण है।” प्रोबा-3 मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ईएसए का सोलर मिशन है, जो सूर्य के रहस्यों को खंगालेगा। इसमें दो उपग्रह शामिल हैं जो एक साथ एक मिलीमीटर की दूरी पर रहेंगे। ईएसए ने बताया कि एक सूर्य का अध्ययन करेगा जबकि दूसरा पहले उपग्रह को सूरज के फेयरी डिस्क से सुरक्षा प्रदान करेगा। मिशन का उद्देश्य सूरज के वातावरण या कोरोना और सौर तूफान तथा अंतरिक्ष के मौसम का अध्ययन करना है। इससे पहले इस सीरीज का पहला सोलर मिशन 2001 में इसरो ने ही लॉन्च किया था। प्रोबा-2 मिशन 2009 में लॉन्च हुआ था।
भारतीय वायुयान विधेयक-2024 गुरुवार को राज्यसभा में पारित हो गया। राज्यसभा ने ध्वनि मत से इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित किया। राज्यसभा से पारित हुआ यह विधेयक कानून बनने के उपरांत करीब 90 वर्ष पुराने विमान अधिनियम की जगह लेगा। यह विधेयक विमानों के डिजाइन, निर्माण, मरम्मत, विमान के संचालन, निगरानी और उनकी बिक्री एवं आयात-निर्यात से संबंधित है। यह इस संबंध में विधेयक केंद्र सरकार को व्यापक अधिकार प्रदान करता है। इससे केंद्र सरकार को विमानों के डिजाइन उनके निर्माण, मरम्मत, विमानों के संचालन, उपयोग बिक्री व आयात-निर्यात के लिए नियम बनाने का व्यापक अधिकार मिलता है। विधेयक के कानून बन जाने पर हवाई दुर्घटनाओं या अन्य संबंधित घटनाओं की जांच के लिए सरकार को नियम बनाने का विस्तृत अधिकार होगा। भारत में विमानन नियमों में सुधार व ब्रिटिश कालीन वायुयान अधिनियम, 1934 को प्रतिस्थापित करने के लिए ‘भारतीय वायुयान विधेयक 2024’ को पारित किया गया है। इस विधेयक का उद्देश्य विमानन क्षेत्र में सुरक्षा व निगरानी बढ़ाना, विकासात्मक जरूरतों को पूरा करने और अंतर्राष्ट्रीय समझौतों के प्रावधानों को प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार को आवश्यक शक्तियां प्रदान करना है। राज्यसभा से पहले लोकसभा इस विधेयक को पारित कर चुका है। लोकसभा में इस विधेयक को इसी वर्ष अगस्त में पारित किया गया था।
भारतीय नौसेना ने बुधवार को नौसेना दिवस पर ओडिशा में पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर ऑपरेशनल प्रदर्शन (ऑप डेमो) के माध्यम से अपनी ऑपरेशनल शक्ति का प्रदर्शन किया। भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष हुए ऑपरेशन डेमो के लिए 3500 से अधिक कर्मियों को समुद्र में प्लेटफॉर्म पर तैनात किया गया और 350 कर्मी तट पर समन्वय में शामिल हुए। यह दूसरी बार है, जब किसी बड़े नौसैनिक स्टेशन के अलावा किसी अन्य समुद्री तट पर नौसेना दिवस मनाया गया है। पिछले साल नौसेना दिवस पर भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर सिंधुदुर्ग किले में जहाजों और विमानों के जरिये ‘ऑपरेशनल प्रदर्शन’ करके भारत के परिचालन कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक ने मोबाइल फोन के जरिए इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देते हुए यूपीआई लाइट के लिए वॉलेट लिमिट को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने की घोषणा की है। इसके अलावा, प्रति ट्रांजैक्शन की लिमिट को भी 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है। आरबीआई के अनुसार, यूपीआई लाइट के जरिए अब एक व्यक्ति को एक बार में अधिकतम 1,000 रुपये भेजे जा सकते हैं। रिजर्व बैंक सर्कुलर में कहा गया है, “यूपीआई लाइट के लिए बढ़ी हुई लिमिट प्रति लेनदेन 1,000 रुपये होगी और किसी भी समय कुल सीमा 5,000 रुपये होगी।” यूपीआई पेमेंट के लिए यूजर को यूपीआई पिन की जरूरत होती है। यूपीआई लाइट के जरिए स्मार्टफोन यूजर को कम कीमत वाले लेनदेन बिना यूपीआई पिन के करने की सुविधा मिलती है। यूपीआई लाइट एक कस्टमर-फ्रेंडली अप्रोच है, जो कि रियल टाइम में बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर नहीं रहती। यूपीआई लाइट व्यक्ति-से-व्यक्ति भुगतान, व्यक्ति-से-व्यापारी भुगतान और छोटे व्यापारी भुगतान के लिए ऑफलाइन लेनदेन को सपोर्ट करता है। यूपीआई लाइट के साथ यूजर को पेमेंट के लिए ऑफलाइन डेबिट की सुविधा मिलती है, लेकिन क्रेडिट के लिए ऑनलाइन रहना जरूरी है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लंबे इंतजार के बाद पर्यटक अब चीतों का दीदार कर सकेंगे। बुधवार को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस मनाया गया। इस दौरान बड़े बाड़े में कैद 24 चीतों में से दो नर चीतों अग्नि और वायु को कूनो प्रबंधन के अधिकारियों ने खुले जंगल में छोड़ा। विशेषज्ञों ने जंगल में उनके विचरण, सुरक्षा, भोजन आदि को लेकर अंतिम चर्चा के बाद यह निर्णय लिया। कूनो के बाड़े में 12 वयस्क और 12 शावक यानी कुल 24 चीते थे, जिनमें से दो को खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा चीता परियोजना के तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाकर 20 चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाए गए थे। इनमें नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर कूनो के बाड़ों में रिलीज किया था। इसके बाद फरवरी 2023 में 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे। इनमें से आठ चीतों की मौत हो चुकी है।
फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अल्पमत के कारण सरकार गिर गई है। वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट गठबंधन और दक्षिणपंथी नेशनल रैली के 331 सांसदों ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया। यह 60 से अधिक वर्षों में फ्रांस में पहला सफल अविश्वास मत था और इसने बार्नियर की तीन महीने पुरानी सरकार को फ्रांस के पांचवें गणराज्य के इतिहास में सबसे कम कार्यकाल वाली सरकार बना दिया।
फ्रेंच गुयाना में यूरोप के स्पेसपोर्ट से वेगा-सी रॉकेट के जरिए तीसरे कोपरनिकस सेंटिनल-1 उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया। इसके साथ ही इटली में निर्मित वेगा-सी लांचर दो साल के बाद प्रक्षेपण करने में सफल रहा। सेंटिनल-1सी अपने पूर्ववर्तियों की सफलता पर बनाया गया है, जो पृथ्वी के बदलते पर्यावरण की निगरानी के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले रडार चित्र प्रदान करेगा। जिनका उपयोग वैज्ञानिक अनुसंधान और समुद्री यातायात को ट्रैक करने के अलावा अन्य कामों में किया जाएगा।
मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के 'मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग' के बाद अब उसके 'मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट' पर हस्ताक्षर की सहमति बन गई है। इसके साथ ही संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना में मध्यप्रदेश से प्रारंभ होने वाली पार्वती, कूनो, कालीसिंध, चंबल, क्षिप्रा एवं सहायक नदियों के जल का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। केंद्र सरकार के सहयोग से बनने वाली इस परियोजना का कार्य आगामी 05 वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड अब अधिकारिक तौर पर jiohotstar.com डोमेन का मालिक बन गई है। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और डिज्नी+हॉटस्टार के मर्जर के बाद वायकॉम18 को यह डोमेन मिला है। पिछले महीने डिज्नी स्टार इंडिया और वायकॉम18 का मर्जर हुआ, जिसमें डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा भी शामिल है। इस मर्जर के बाद ये देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन गया है। डिज्नी-रिलायंस एंटरटेनमेंट के पास अब 2 ओवर द टॉप यानी OTT प्लेटफॉर्म और 120 चैनल के साथ कुल 75 करोड़ दर्शक हो गए हैं। मर्जर की डील 70,352 करोड़ रुपए में हुई है। अब कंपनी में रिलायंस की 63.16% और डिज्नी की 36.84% हिस्सेदारी है। इस नई कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी हैं।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राम निवास गोयल ने 5 दिसंबर को राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया। 76 साल के गोयल दिल्ली की शाहदरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि वह अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे 2015 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, पार्टी ने उन्हें शाहदरा सीट से उतारा था। गोयल दोनों बार, 2015 और 2020 में इसी सीट से जीते थे। राम निवास गोयल आम आदमी पार्टी से पहले बीजेपी से भी 1993 में विधायक रहे थे।
विश्व मृदा दिवस (वर्ल्ड सॉइल डे) प्रतिवर्ष 05 दिसम्बर को मनाया जाता है। दुनिया भर में मृदा स्वास्थ्य में सुधार के लिए डब्लूएसडी एक अनोखा मंच है, जो मिट्टी का जश्न मनाता है और नागरिकों को शामिल करता है। पृथ्वी का अस्तित्व मिट्टी के साथ अनमोल संबंध पर निर्भर करता है। हमारा 95 प्रतिशत से अधिक भोजन मिट्टी से आता है। इसके अलावा, वे पौधों के लिए आवश्यक 18 प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले रासायनिक तत्वों में से 15 की आपूर्ति करते हैं। जलवायु परिवर्तन और मानव गतिविधि के कारण, हमारी मिट्टी का क्षरण हो रहा है। कटाव प्राकृतिक संतुलन को बाधित करता है और भोजन में विटामिन और पोषक तत्वों का स्तर कम हो जाता है। भारत में उपजाऊ मिट्टी के महत्व को देखते हुए देश के किसानों के लिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी, 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme) लॉन्च की थी। देश भर में किसानों को अब तक 24.17 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के अनुसार इस वर्ष डब्ल्यूएसडी उत्सव का विषय “मिट्टी की देखभाल: माप, निगरानी, प्रबंधन ” है, जो मिट्टी की विशेषताओं को समझने और खाद्य सुरक्षा के लिए स्थायी मृदा प्रबंधन पर सूचित निर्णय लेने में सटीक मृदा डेटा और जानकारी के महत्व को रेखांकित करता है।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.