Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

5 February 2025

पीएम मोदी करेंगे फ्रांस दौरा

पीएम मोदी 11 और 12 फरवरी को फ्रांस के दौरे पर होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी 13 फरवरी को ट्रम्प से भी मुलाकात कर सकते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के दौरे की पुष्टि की। फ्रांस 11-12 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच 27 जनवरी को बातचीत हुई थी। इस बातचीत के बाद ही ट्रम्प ने कहा था कि मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं।

बार्ट डी वेवर बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री बने

बार्ट डी वेवर ने बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। बेल्जियम के राज महल में सम्राट फिलि‍प के समक्ष उनका शपथ समारोह हुआ। डी वेवर के सत्‍ताधारी गठबंधन में पांच दल शामिल हैं। नई सरकार के एजेंडे में बजट सुधार, प्रवासियों के संबंध में सख्‍त नीति और आर्थिक पुर्नगठन पर ध्‍यान देना शामिल है। हालांकि वेवर कैबिनेट में लैंगिक समानता को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्‍योंकि 15 सदस्‍यीय कैबिनेट में केवल तीन महिलाओं को ही प्रतिनिधित्‍व दिया गया है।

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था-बीएपीएस ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है। श्री स्वामीनारायण मंदिर और सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन दक्षिण अफ्रीका में हिंदू समुदाय के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर है।

ट्रुथटेल हैकाथॉन चैलेंज की घोषणा, वेव्स-2025 लाइव प्रसारण में गलत सूचना से निपटने के लिए AI-संचालित समाधान करेगा पेश

वास्तविक समय में झूठी सूचना का पता लगाना प्रसारकों, पत्रकारों और दर्शकों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण चुनौती है।ऐसे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के सहयोग से ट्रुथटेल हैकाथॉन चैलेंज की घोषणा की है। हैकाथॉन, वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 के क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआईसी) के सीजन 1 का हिस्सा है। यह चैलेंज लाइव ब्रॉडकास्टिंग में गलत सूचना से निपटने के लिए एआई-संचालित समाधान विकसित करने के उद्देश्य से एक अग्रणी पहल है। मंत्रालय का कहना है कि वास्तविक समय में गलत सूचना का पता लगाने की चुनौती प्रसारकों, पत्रकारों और दर्शकों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। 10 लाख रुपये के पुरस्कार पूल के साथ, हैकाथॉन डेवलपर्स, डेटा वैज्ञानिकों और मीडिया पेशेवरों से वास्तविक समय में गलत सूचना का पता लगाने और तथ्य सत्यापन के लिए एआई-संचालित उपकरण बनाने का आह्वान करता है।

महाराष्ट्र सरकार ने मराठी को सरकारी ऑफिसों में अनिवार्य किया

गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिसों में ऑफिशियली मराठी को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के प्लानिंग डिपार्टमेंट ने 3 फरवरी को इसका नोटिफिकेशन जारी किया। सभी नगरीय निकायों, सरकारी निगमों और सहायता प्राप्त संस्थानों में भी मराठी का इस्तेमाल जरूरी होगा। यह नियम पूरे राज्य में निर्देश बोर्ड और डॉक्यूमेंटेशन पर भी लागू किया गया है। कोई अधिकारी इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सरकारी दफ्तरों में भी मराठी में ही कम्युनिकेशन करना होगा। इसमें सिर्फ उन लोगों को छूट रहेगी, जो विदेशी हैं, महाराष्ट्र के बाहर से आए हैं या मराठी भाषी नहीं हैं।

भारत ने वर्ष 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में 37.64 मिलियन डॉलर का योगदान दिया

भारत ने इस वर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में तीन करोड़ 76 लाख 40 हजार डॉलर का योगदान दिया है, जिससे उसने समय पर अपने बकाया का पूर्ण भुगतान करने के लिए सम्मानित 35 सदस्य देशों में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। यह योगदान पिछले महीने की 31 तारीख को किया गया था। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के प्रति अपने वित्तीय दायित्वों को समय पर और पूर्ण रूप से पूरा करने के लिए अपनी प्रतिष्ठा को लगातार बनाए रखा है। भारत की निरंतर प्रतिबद्धता संयुक्त राष्ट्र सदस्यता के सिद्धांतों और जिम्मेदारियों के प्रति उसके समर्पण को दर्शाती है।

दिवंगत चमन अरोड़ा को उनकी पुस्‍तक ”इक होर अश्‍वथामा” के लिए दिया जाएगा डोगरी भाषा के लिए वर्ष 2024 का साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार

सरकार ने डोगरी भाषा के लिए वर्ष 2024 का साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार दिवंगत चमन अरोड़ा को उनकी पुस्‍तक ”इक होर अश्‍वथामा” के लिए दिये जाने की घोषणा की है। पुरस्‍कार में तांबे की उत्‍कीर्ण पट्टिका वाली मंजूषा और एक लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे। 8 मार्च को नई दिल्‍ली में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में परिवार के सदस्‍य या नामांकित व्‍यक्ति को यह पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के अध्‍यक्ष फिलेमोन यांग भारत की चार दिन की यात्रा पर

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के उन्‍नासीवें सम्‍मेलन के अध्‍यक्ष फिलेमोन यांग भारत की चार दिन की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि श्री यांग कैमरून के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। मंत्रालय ने बताया है कि श्री फिलेमोन यांग ने पिछले वर्ष 10 सितम्‍बर को कार्यभार संभाला था और उनकी अध्‍यक्षता के अंतर्गत संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भविष्‍य के लिए एक समझौता नाम का प्रस्‍ताव पारित किया था। इसका लक्ष्‍य बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान हासिल करना है।

शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव चार दिनों की भारत यात्रा पर

शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव चार दिनों की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली आए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में कहा है कि उनकी यात्रा क्षेत्रीय सहयोग, सुरक्षा और व्यापार तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है

भारत ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में उल्लेखनीय प्रगति की है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण देश बन गया है । 2014 में भारत में केवल 2 मोबाइल विनिर्माण इकाइयाँ थीं, लेकिन आज देश में 300 से अधिक विनिर्माण इकाइयाँ हैं जो इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में महत्वपूर्ण विस्तार को रेखांकित करती हैं। 2014-15 में भारत में बिकने वाले सिर्फ़ 26% मोबाइल फ़ोन भारत में बने थे, बाकी आयात किए जा रहे थे। गौरतलब है कि आज भारत में बिकने वाले 99.2% मोबाइल फ़ोन भारत में ही बनते हैं । मोबाइल फ़ोन का विनिर्माण मूल्य वित्त वर्ष 2014 में 18,900 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 4,22,000 करोड़ रूपये हो गया है।

विश्व कैंसर दिवस

कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए 4 फरवरी को यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है ‘यूनाइटेड बाय यूनिक’।

भारत की स्‍वतंत्रता के समाचार को प्रसारित करने वाले समाचार-वाचक वेंकटरमण का निधन

आकाशवाणी के वयोवृद्ध समाचार-वाचक वेंकटरमण का चेन्नई में निधन हो गया। 102 वर्षीय वेंकटरामन ने 15 अगस्त 1947 की सुबह आकाशवाणी दिल्ली से भारत की स्‍वतंत्रता के समाचार को प्रसारित किया था। यह खबर सबसे पहले सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर रेडियो सीलोन के लिए तमिल में प्रसारित की गई थी। वे 64 वर्षों तक आकाशवाणी के साथ जुड़े रहे।

प्रोड्यूसर केपी चौधरी का निधन

रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली (तेलुगु वर्जन) के प्रोड्यूसर केपी चौधरी सोमवार को अपने घर में मृत पाए गए। उन्होंने फंदे से लटककर सुसाइड किया। केपी चौधरी का पूरा नाम कृष्णा प्रसाद चौधरी है। 2023 में वे ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुए थे। रजनीकांत की फिल्म कबाली 22 जुलाई 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म की मूल भाषा तमिल थी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.