Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

6 February 2025

एयरो इंडिया शो 10 फरवरी से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में होगा आयोजित

एयरो इंडिया शो 10 फरवरी से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में होगा। इसमें एक बार फिर सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के करतब देखने को मिलेंगे। 14 पायलटों की इस विशिष्ट टीम को भारतीय वायुसेना के दूत के रूप में जाना जाता है। यह टीम एयरो इंडिया शो के दौरान अपने आकर्षक लाल और सफेद हॉक एमके-132 जेट विमानों का संचालन करेगी। इस वर्ष इन हॉक्स में रंगीन धुआं निकालने वाले स्मोक पॉड्स लगाए गए हैं। हवाई प्रदर्शन के दौरान, ये विमान हमारे राष्ट्रीय ध्वज में शामिल तीनों रंगों का धुआं छोड़ेगें। 1996 में स्थापित, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम नौ विमानों वाली अपनी तरह की एकमात्र टीम है। टीम ने अब तक देश और विदेश में सात सौ बार प्रदर्शन किया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री एस. कृष्णन ने नोएडा में चिप डिजाइन में एनआईईएलआईटी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री एस. कृष्णन ने नोएडा परिसर में चिप डिजाइन में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) के उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का उद्घाटन किया। डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप एसओसीटीमअप सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्थापित यह केंद्र भारत की सेमीकंडक्टर के डिजाइन और विकास क्षमताओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। चिप डिजाइन में एनआईईएलआईटी उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ भारत सरकार की सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी क्षमताओं के दृष्टिकोण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी में वैश्विक अग्रणी के रूप में भारत के उद्भव के अनुरूप है। नया उत्कृष्टता केंद्र, वीएलएसआई (बहुत बड़े पैमाने पर एकीकरण) और चिप डिजाइन में अनुसंधान, नवाचार एवं प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करके सेमीकंडक्टर और चिप डिजाइन उद्योगों में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।

अबू धाबी के दुबई प्रदर्शनी केंद्र में एआई एवरीथिंग ग्लोबल सम्‍मेलन शुरू

अबू धाबी के दुबई प्रदर्शनी केंद्र में एआई एवरीथिंग ग्लोबल सम्‍मेलन शुरू हुआ। इसमें एआई विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस-एजीआई के जिम्मेदार और नैतिक विकास के लिए व्यापक नियामक ढांचे की स्थापना को महत्वपूर्ण बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने जीआईटीईएक्स ग्लोबल के सहयोग से किया और इसमें एआई से जुडे विश्‍व के जाने माने उद्योगपति और पेशेवर शामिल हुये। इसका उद्देश्‍य एआई प्रौद्योगिकियों की परिवर्तनकारी क्षमता का पता लगाना है। इसमें पच्चीस भारतीय कंपनियां भी भाग ले रही हैं।

सरकार ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण को भारत की आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयर खरीदने की अनुमति दे दी

नेपाल सरकार के प्रवक्ता तथा संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया है कि सरकार ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण-एनईए को भारत की आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयर खरीदने की अनुमति दे दी है। यह कंपनी नेपाल-भारत सीमा रेखा से बिहार के मुजफ्फरपुर तक ट्रांसमिशन लाइन के विकास के लिए स्थापित की गई सीमा पार विद्युत पारेषण कंपनी है। मंत्रिमंडल की बैठक में एनईए को आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रमोटर शेयरों की 29 लाख 73 हजार एक सौ 63 यूनिट खरीदने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूएनएचआरसी से अमरीका को अलग करने के लिए एक कार्यकारी-आदेश पर हस्ताक्षर किए

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद- यूएनएचआरसी से अमरीका को अलग करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इससे फिलीस्तीनी शरणार्थियों को संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा भविष्य में किसी भी तरह के आर्थिक सहयोग पर प्रतिबंध रहेगा। राष्ट्रपति ट्रम्प ने अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र की शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन- यूनेस्को में भी अपनी भागीदारी की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया, जो राष्ट्रों के बीच संस्कृति और इतिहास को पुल-निर्माण तंत्र के रूप में उपयोग करता है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के न्यू टाउन में बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में 8वें ग्लोबल बंगाल व्‍यापार सम्‍मेलन का उद्घाटन किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के न्यू टाउन में बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में 8वें ग्लोबल बंगाल व्‍यापार सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने राज्य की विविध संभावनाओं और नई उद्योग-अनुकूल नीतियों का उल्‍लेख करते हुये निवेशकों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया। उद्घाटन सत्र के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भूटान के मंत्री योसन फुनसो सहित 40 देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि और 25 राजदूत और उच्चायोग के सदस्य उपस्थित थे। उद्योगपति मुकेश अंबानी, सज्जन जिंदल, संजीव गोयंका, फिक्की अध्यक्ष हर्षवर्द्धन अग्रवाल ने राज्य में नये निवेश की घोषणा की।

अल्जीरियाई सेना प्रमुख का 6 से 12 फरवरी तक भारत दौरा, एयरो इंडिया 2025 में भी लेंगे हिस्सा

अल्जीरियाई सेना के चीफ आफ स्टॉफ एवं राष्ट्रीय रक्षामंत्री के प्रतिनिधि मंत्री जनरल सईद चानेग्रिहा 06 से 12 फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। वे बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे। जनरल चानेग्रिहा ‘ब्रिज – बिल्डिंग रेसिलियन्स थ्रू इंटरनेशनल डिफेन्स एंड ग्लोबल इंगेजमेंट’ विषय पर रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे, जिससे रणनीतिक साझेदारी की दिशा में बातचीत का मार्ग प्रशस्त होगा।

सिक्किमः नामची के ‘पीएमश्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल’ को मिला ग्रीन स्‍कूल रेटिंग का पुरस्‍कार

सिक्किम में नामची के पीएम श्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल समस्‍त पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में से एक इकलौता शिक्षण संस्‍थान है, जिसे ग्रीन स्‍कूल रेटिंग का पुरस्‍कार दिया गया है। नई दिल्‍ली में विज्ञान और पर्यावरण केंद्र-सीएसई ने ग्रीन कार्निवल और ग्रीन स्‍कूल पुरस्‍कार समारोह 2025 का आयोजन किया था। इस केंद्र का उद्देश्‍य देश के विभिन्‍न स्‍कूलों के युवा पर्यावरणविदों का सम्‍बंधित विषय में उत्‍साह बढ़ाना और जागरूक करना है। विज्ञान और पर्यावरण केंद्र के अनुसार दस हजार से अधिक स्‍कूलों ने इस उत्‍सव में भाग लिया, जिनमें से केवल डेढ़ सौ स्‍कूलों को ग्रीन स्‍कूल की रेटिंग दी गई है।

आईआईसीए और सीएमएआई ने डीकार्बोनाइजेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) और कार्बन मार्केट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमएआई) ने नई दिल्ली में भारत के कार्बन बाजारों को मजबूत करने और डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ऐतिहासिक समझौते की घोषणा 4 फरवरी को आईआईसीए-सीएमएआई की वैश्विक और भारतीय कार्बन बाजारों पर मास्टरक्लास के उद्घाटन दिवस पर की गई। इस मास्टरक्लास में भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भाग लिया और भारत के आर्थिक एवं पर्यावरणीय भविष्य को आकार देने में जैव ईंधन और हरित हाइड्रोजन की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

रहीम अल-हुसैनी को इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता आगा खान के रूप में किया गया नामित

पुर्तगाल में प्रिंस रहीम अल-हुसैनी को उनके पिता की मृत्यु के बाद इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता आगा खान के रूप में नामित किया गया है। 53 वर्षीय प्रिंस रहीम दुनिया के इस्माइली मुसलमानों के 50वें वंशानुगत इमाम बन गए हैं। पिता और आध्यात्मिक धर्मगुरू करीम आगा खान चतुर्थ ने अपनी वसीयत में प्रिंस रहीम को आगा खान पंचम के रूप में नामित किया था। उनका निधन पुर्तगाल में 88 वर्ष की आयु में हो गया। उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं। सबसे बड़े बेटे प्रिंस रहीम ने आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क – AKDN के विभिन्न एजेंसियों के बोर्ड में काम किया है।

टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप ने संन्यास लिया

2 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहीं रोमानिया की सिमोना हालेप ने टेनिस से संन्यास ले लिया है। 26 साल की सिमोना को पिछले महीने आयोजित साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। वे घुटने और कंधे में दर्द के कारण मेलबर्न में आयोजित इस टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई थीं। हालेप पर अक्टूबर 2022 को डोपिंग के कारण बैन भी लगा था। हालेप 2017 में पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची थी। फिलहाल, वे 870वें स्थान पर हैं।

इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक गुरु आगा खान-चर्तुथ का 88 वर्ष की आयु में निधन

इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक गुरु आगा खान-चर्तुथ का 88 वर्ष की आयु में पुर्तगाल में निधन हो गया। उन्‍हें 20 वर्ष की आयु में आध्‍यात्‍मिक गुरू घोषित किया गया था। आगा खान विकास नेटवर्क का नेतृत्व करते हुए उन्होंने 30 देशों में स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में सुधार किया। उन्हें मुस्लिम समाज और पश्चिमी देशों के बीच सेतु का काम करने के लिए जाना जाता है। 1957 में 20 वर्ष की आयु में अपने दादा के बाद इस्माइली मुसलमानों के गुरू बनने वाले प्रिंस करीम आगा खान इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत गुरू थे। परोपकारी और सफल व्यवसायी आगा खान आध्यात्मिकता और सांसारिकता दोनों में सहज थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.