Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

विराम चिन्ह

विराम शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है ठहराव। एक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए उसे समझाने के लिए, किसी कथन पर बल देने के लिए आश्चर्य आदि भावों की अभिव्यक्ति के लिए, कहीं कम समय के लिए तो कहीं अधिक समय के लिए ठहरता है। भाषा के लिखित रूप में उक्त ठहरने के स्थान पर जो निश्चित संकेत चिन्ह लगाए जाते हैं उन्हें विराम चिन्ह कहते हैं।

विराम चिन्ह के प्रयोग से भाषा में अधिक स्पष्टता आती है और भाव समझने में सुविधा होती है। जैसे -

  1. रोको, मत जाने दो।
  2. रोको मत, जाने दो।

उदाहरण से स्पष्ट है कि विराम चिन्ह के प्रयोग से अर्थ परिवर्तन हो जाता है।

हिन्दी में निम्न विराम चिन्ह प्रयुक्त होते हैं -

  1. अल्प विराम ,
  2. अर्द्ध विराम ;
  3. उप विराम (अपूर्ण विराम) :
  4. पूर्ण विराम ।
  5. प्रश्नवाचक चिह्न ?
  6. सम्बोधन/विस्मयादिबोधक चिह्न !
  7. अवतरण चिह्न या उद्धरण चिह्न
    • इकहरा ‘ ’
    • दुहरा ‘‘ ’’
  8. योजक चिह्न -
  9. निर्देशक चिन्ह ―
  10. आदेश चिह्न/विवरण चिन्ह :-
  11. लाघव चिह्न o
  12. तुल्यता सूचक चिन्ह =
  13. कोष्ठक ( ) {} []
  14. लोप चिह्न /पदलोप चिन्ह .....
  15. पुनरुक्ति सूचक चिन्ह ,,
  16. रेखांकन चिह्न _
  17. विस्मरण चिन्ह या त्रुटिपूरक चिन्ह ^
  18. संकेत चिह्न *
  19. समाप्ति सूचक चिह्न – – –o–

अल्पविराम (,)

(i)वाक्य के भीतर एक ही प्रकार के शब्दों को अलग करने, वाक्य के उपवाक्यों को अलग करने या दो उपवाक्यों के बीच संयोजक का प्रयोग न किये जाने की स्थिति में अल्प विराम का प्रयोग किया जाता है।

जैसे -

राम ने आम, सेब, केले आदि खरीदे।

हवा चली, पानी बरसा और ओले गिरे।

मोहन ने सोचा, अच्छा हुआ आज बरसात नहीं हुई।

(ii)उद्धरण चिन्ह के पूर्व, समय सूचक शब्दों को अलग करने और कभी-कभी सम्बोधन के बाद अल्प विराम का प्रयोग किया जाता है।

जैसे -

उसने कहा, मैं तुम्हारा मित्र हूं।

कल सोमवार, दिनांक 1 जुलाई से विद्यालय प्रारंभ हो रहे हैं।

राजेश, तुम आज कहां थे।

अर्द्ध विराम (;)

(i)वाक्य के ऐसे उपवाक्यों को अलग करने के लिए जिनके भीतर अल्प विराम या अल्प विरामों का प्रयोग हुआ है।

जैसे -

राम, मोहन, सुरेश आदि अच्छे लड़के हैं; दूसरी ओर राजेश, विकास, मनोज आदि का स्वभाव बुरा है।

(ii)मिश्र तथा संयुक्त वाक्य में विपरीत अर्थ प्रकट करने या विरोध पूर्ण कथन प्रकट करने वाले उपवाक्यों के बीच में।

जैसे -

राम तो अच्छा लड़का है; किन्तु उसकी संगत कुछ ठीक नहीं है।

(iii)विभिन्न उपवाक्यों पर अधिक जोर देने के लिए

जैसे -

मेहनत ही जीवन है; आलस्य ही मृत्यु।

अपूर्ण विराम(:)

समानधिकरण उपवाक्यों के बीच जब कोई संयोजक चिन्ह न हो।

जैसे -

छोटा सवाल : बड़ा सवाल

पूर्ण विराम (।)

(i)साधारण, मिश्र या संयुक्त वाक्य की समाप्ति पर।

जैसे -

राम पढ़ता, तो अवश्य उत्तीर्ण होता।

(ii)अप्रत्यक्ष प्रश्नवाचक वाक्य के अन्त में।

जैसे -

उसने बताया नहीं कि वह कहां जा रहा है।

(iii)काव्य में दोहा, चौपाई, सोरठा के चरणों के अन्त में।

रघुकुल रीति सदा चलि आई,

प्राण जाय पर वचन न जाई।

प्रश्न सूचक चिन्ह(?)

(i)प्रश्न सूचक वाक्यों के अन्त में।

जैसे -

तुम कहां रहते हो ?

(ii)एक ही वाक्य में कई प्रश्नवाचक उपवाक्य हों और सभी एक ही प्रधान उपवाक्य पर आश्रित हों, तब प्रत्येक उपवाक्य के अन्त में अल्पविराम का प्रयोग करने के बाद सबसे अंत में।

जैसे -

गोंविंद क्या करता है, कहां जाता है, कहां रहता है, यह तुम क्यों जानने के इच्छुक हो ?

सम्बोधक/विस्मय सूचक चिन्ह (!)

(i)जब किसी को पुकारा या बुलाया जाता है।

जैसे -

मोहन ! इधर आओ।

(ii)हर्ष, शोक, भय, विस्मय आदि भावों के लिए।

हाय ! यह क्या हो गया।

अवतरण चिन्ह(‘ ’ ‘‘ ’’)

जब किसी कथन को ज्यों का त्यों उद्धत किया जाता है तो उस कथन के दोनों ओर इसका प्रयोग किया जाता है।

अवतरण चिन्ह दो प्रकार के होते हैं -

इकहरा ‘ ’ :- जब किसी कवि का उपनाम, पुस्तक का नाम, पत्र पत्रिका का नाम, लेख या कविता का शीर्षक आदि का उल्लेख करना हो।

जैसे -

रामधारीसिंह ‘दिनकर’ ओज के कवि हैं।

‘राम चरित मानस’ के रचयिता तुलसीदास हैं।

दोहरा ‘‘ ’’ :- वाक्यांश का उद्धत करते समय।

जैसे -

‘‘स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’’ - तिलक ने कहा

योजक चिन्ह (-)

(i)दो शब्दों को जोड़ने के लिए तथा द्वन्द्व एवं तत्पुरूष समास में।

जैसे -

सुख-दुख, माता-पिता

(ii)पुनरूक्त शब्दों के बीच में।

जैसे -

डाल-डाल, धीरे-धीरे

(iii)तुलनावाचक सा, सी, से के पहले

भरत-सा भाई, यशोदा-सी माता

अक्षरों में लिखी जाने वाली संख्याओं और उनके अंशों के बीच।

जैसे -

एक-तिहाई, एक-चौथाई।

निर्देश (--)

नाटकों के संवादों में

जैसे -

पहला पात्र -- दुष्ट ठहर जा।

दुसरा पात्र -- हा, हा, हा

विवरण चिन्ह(:--)

किसी कही हुई बात को स्पष्ट करने या उसका विवरण प्रस्तुत करने के लिए वाक्य के अन्त में प्रयोग होता है।

जैसे -

निम्न शब्दों की व्याख्या कीजिए:- सर्वनाम, विशेषण

हंस पद/विस्मरण चिन्ह(^)

लिखते समय यदि कुछ लिखने में रह जाता है तब इस चिन्ह का प्रयोग कर उसके ऊपर उस शब्द या वाक्यांश को लिख दिया जाता है।

जैसे - मुझे आज जाना है।

         अजमेर
मुझे आज ^ जाना है।

संक्षेपण चिन्ह/लाघव चिन्ह(o)

किसी बड़े शब्द को संक्षिप्त रूप में लिखने हेतु आद्य अक्षर के आगे इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

जैसे -

डाॅक्टर कुमार विश्वास = डाॅo कुमार विश्वास

तुल्यता या समता सूचक चिन्ह (=)

किसी शब्द के समान अर्थ बतलाने, समान मूल्य या मान का बोध कराने हेतु।

भानु = सूर्य, 1 रूपया = 100 पैसे

कोष्ठक (), {}, []

वाक्य में प्रयुक्त किसी पद का अर्थ स्पष्ट करने या नाटक में पात्र के भावों को प्रकट करने के लिए। कोष्ठक में लिखा शब्द प्रायः विशेेषण होता है और वाक्य का अंग नहीं होता।

‘द ग्रेट बिग लायन’ नामक पुस्तक बाल कौतुक(असाधारण-प्रतिभाशाली शिशु) क्रिसिस नाइट द्वारा चित्रित और लिखी गई है।

राजेश -- (हंस कर) तो आप यहां थे, मुझे लगा आप चले गये।

तथ्य

( ) को लघु कोष्ठक, { } मझला कोष्ठक तथा [ ] को दीर्घ कोष्ठक कहते हैं। हिंदी साहित्य लेखन में लघु कोष्ठक ( ) का ही प्रयोग किया जाता है। इनका उपयोग हमेशा जोड़ी में ही होता है।

लोप चिन्ह .......

लिखते समय लेखक कुछ अंश छोड़ देता है तो उस छोड़े हुए अंश के स्थान पर ...... लगा देता है।

जैसे -

तुम्हारा सब काम करूंगा। ....... बोलो, बड़ी मां....

तुम गांव छोड़कर चली तो नहीं जाओगी ? बोलो ......।।

इतिश्री/समाप्ति चिन्ह --0-- -- --

किसी अध्याय या ग्रंथ की समाप्ति पर इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

विकल्प चिन्ह /

जब दो में से किसी एक को चुनने का विकल्प हो।

जैसे - शाश्वत/सनातन/नित्य

पुनरूक्ति चिन्ह ,, ,,

जब ऊपर लिखी किसी बात को ज्यों का ज्यों नीचे लिखना हो तो उसके नीचे पुनः वही न लिखकर इस चिन्ह का प्रयोग करते हैं।

जैसे -

क्रम सं.दानकर्ता का नाम दान राशि 
1राम100 रुपये
2राजेश
3विश्वास
4आकाश50 रुपये

संकेत चिन्ह *

Start Quiz!

« Previous Home

Exam

Here You can find previous year question paper and model test for practice.

Start Exam

Tricks

Find Tricks That helps You in Remember complicated things on finger Tips.

Learn More

Current Affairs

Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.

Check This

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.