Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

25 February 2023

महाराष्ट्र का औरंगाबाद शहर अब छत्रपति संभाजीनगर के नाम से और उस्‍मानाबाद शहर धाराशिव के नाम से जाना जाएगा

महाराष्ट्र का औरंगाबाद शहर अब छत्रपति संभाजीनगर के नाम से और उस्‍मानाबाद शहर धाराशिव के नाम से जाना जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंज़ूरी मिलने के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। दोनों शहरों के लोगों ने केंद्र और राज्‍य सरकार के फैसले का स्‍वागत किया है। दोनों शहरों का नाम बदले जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी।

ग्लोबल एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता निलंबित की

एफ.ए.टी.एफ. मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण की रोकथाम से संबंधित है। यह 200 से अधिक देशों और न्यायालयों के लिए मानक निर्धारित करता है और अधिकारियों को नशीली दवाओं की तस्करी, मानव तस्करी और आतंकवाद सहित गंभीर अपराधों से निपटने में मदद करता है। पेरिस स्थित वॉचडॉग ने कहा कि एफएटीएफ मानकों को लागू करने के अपने दायित्व के लिए रूस अभी भी जवाबदेह है।

प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय ने बुनियादी साक्षरता और संख्‍या ज्ञान पर रिपोर्ट जारी की

प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर बिबेक देबरॉय ने बुनियादी साक्षरता और संख्‍या ज्ञान पर अपनी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में अति आवश्‍यक बुनियादी कौशल के रूप में भाषा के केंद्र बिंदू और प्राथमिक शिक्षा हासिल करने में इसकी महत्‍वता को रेखांकित किया है। इस रिपोर्ट के दूसरे संस्‍करण को प्रतिस्‍पर्धा संस्‍थान और अमरीका-एशिया तकनीकी प्रबंधन केंद्र स्‍टैंडफोर्ड विश्‍वविद्यालय द्वारा आयोजित इंडियन डॉयलॉग कांफ्रेंस में किया गया। इस रिपोर्ट में शिक्षा में भाषा के योगदान और परिणाम को उचित मूल्‍यांकन और निर्देशों के माध्‍यम से बेहतर करने का उल्‍लेख किया गया है। रिपोर्ट के एक भाग में ‘संख्यात्मक ज्ञान के साथ, पठन में निपुणता के लिये राष्ट्रीय पहल’ में उल्‍लेखित राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर पर बुनियादी शैक्षणिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए वर्तमान में लागू किए गए विभिन्‍न कदमों पर प्रकाश डाला गया है। यह रिपोर्ट राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों के‍ लिए वैश्विक बुनियादी शिक्षा के लक्ष्‍य को 2026-27 तक प्राप्‍त करने में अपनी उपलब्‍धता का पता लगाने में एक बेंच मार्क होगी। इस रिपोर्ट के निष्‍कर्ष में पोषक तत्‍वों के योगदान, डिजिटल तकनीक के इस्‍तेमाल और भाषा केंद्रित निर्देश के दृष्टिकोण को शामिल किया गया है।

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने को 31 अक्‍तूबर 2024 तक सेवा विस्‍तार दिया गया

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने को अगले साल अक्‍तूबर तक सेवा विस्‍तार दिया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सेवानिवृत्ति आयु के बाद उनका कार्यकाल 31 अक्‍तूबर 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। श्री गिरधर 1988 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

गुजरात के आई.आई.टी. गांधीनगर में युवा संगम कार्यक्रम

पूर्वोत्तर राज्यों और शेष भारत के युवाओं के बीच संपर्क मजबूत करने के लिए युवा संगम कार्यक्रम गुजरात के आई.आई.टी. गांधीनगर में आरंभ हुआ। प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायणन मुंडयूर ने इसका उद्घाटन किया। यह पहल शिक्षा मंत्रालय, द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत की गई है। इसके तहत असम से 18 छात्र और बाहरी कैंपस के युवा यहां पहुंचे हैं और गुजरात से 53 युवा असम के दौरे पर हैं। एक सप्‍ताह की यात्रा के दौरान, छात्र इन राज्यों में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे और कला, संस्कृति, जीवन और स्थलों के विभिन्न पहलुओं को अनुभव करेंगे।

इम्‍फाल में तीन दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय जैव संसाधन सम्‍मेलन और पारंपरिक औषधशास्‍त्र कांग्रेस 2023 का शुभारंभ

इम्‍फाल में सिटी कन्‍वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय जैव संसाधन सम्‍मेलन और पारंपरिक औषधशास्‍त्र कांग्रेस 2023 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शिक्षा और विदेश मामलों के राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर आर के रंजन ने कहा कि भारत पारंपरिक चिकित्‍सा पद्धति के लिए पूरे विश्‍व में जाना जाता है। उन्‍होंने कहा कि पारंपरिक शिक्षा पद्धति जैसे आयुर्वेद, सिद्ध, युनानी आदि भारत में कई पीढि़यों से चली आ रही हैं।

2030 तक तीन सौ बिलियन डॉलर की हो जाएगी भारत की जैव-अर्थव्यवस्था, बोले केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भारत की जैव-अर्थव्यवस्था वर्ष 2030 तक तीन सौ बिलियन डॉलर की हो जाएगी। जैव-विनिर्माण पर राष्ट्रीय परामर्श बैठक को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार देश में जैव अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री सिंह ने कहा कि देश के 'हरित विकास' के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए जैव-आधारित और पर्यावरण-अनुकूल समाधानों की एक व्यवस्थित रूपरेखा तैयार करने की आवश्‍यकता है।

बायो-एशिया के 20वें संस्‍करण का तेलंगाना के हैदराबाद में उद्घाटन

एशिया का सबसे बड़ा जीव विज्ञान और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सम्‍मेलन ''बायो-एशिया'' के 20वें संस्‍करण का तेलंगाना के हैदराबाद में उद्घाटन हुआ। इस वर्ष की थीम है- सहयोग की भावना का उत्‍सव मनाने और मानव समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बढ़ते कदम। सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए तेलंगाना के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के तारक रामाराव ने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए पूरा विश्‍व एकजुट हो गया था। इसने सहयोग के महत्‍व को सिद्ध कर दिया।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मीशो के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंत्रालय और मीशो के बीच बेंगलुरु स्थित फशनियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते के अनुसार, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के विपणन में मदद करेगा।

संयुक्त राष्ट्र ने इंडो-कैनेडियन अफशां खान को स्केलिंग अप न्यूट्रिशन मूवमेंट की कोऑर्डिनेटर के रूप में नामित किया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारतीय-कनाडाई अफशां खान को पोषण अभियान ‘स्केलिंग अप न्यूट्रिशन मूवमेंट’ का संयोजक नियुक्त किया है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया ‘स्केलिंग अप न्यूट्रिशन मूवमेंट’ 2030 तक कुपोषण के सभी रूपों को समाप्त करने के लिए 65 देशों और चार भारतीय राज्यों के नेतृत्व वाली एक पहल है। उन्होंने कहा कि अफशां खान नीदरलैंड की गेर्डा वेरबर्ग की जगह लेंगी।

एडीबी भारत को पांच साल में 20-25 अरब डॉलर देगा

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत को अपनी सबसे महत्वपूर्ण विकास आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने के लिए, पीएम गति शक्ति परियोजना के तहत भारत में सामाजिक विकास, जलवायु परिवर्तन और बुनियादी ढांचे के विकास का समर्थन करने के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान $ 25 बिलियन तक का वादा किया।

ऑस्ट्रेलिया इस अगस्त में पहली बार मालाबार नौसेना अभ्यास आयोजित करेगा

मालाबार बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास इस वर्ष पहली बार ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका की भागीदारी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और विदेश मंत्री पेनी वोंग मार्च की शुरुआत में भारत का दौरा करने वाले हैं, जब नई रक्षा योजनाओं का अनावरण किया जा सकता है, दोनों देशों के बीच उच्च स्तर की द्विपक्षीय बातचीत जारी रहेगी।

भारत का पहला एग्री चैटबॉट अमा क्रुशाई ओडिशा में लॉन्च

ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने ‘कृषि ओडिशा 2023’ के समापन सत्र में कृषि क्षेत्र के लिए भारत का पहला एआई चैटबॉटअमा क्रुशाई’ लॉन्च किया। अमा क्रुशाई चैटबॉट किसानों को सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों के साथ मदद करेगा, उन्हें सरकारी योजनाओं और 40 से अधिक वाणिज्यिक और सहकारी बैंकों के ऋण उत्पादों के बारे में सूचित करेगा। अमा क्रुशाई एक पायलट परियोजना के तहत चलेगी जिसमें 10,000 से अधिक किसान शामिल होंगे और अगले दो महीनों में इसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा।

मिशन कर्मयोगी की निगरानी के लिए सरकार ने कैबिनेट सचिव के नेतृत्व वाली समिति गठित की

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सरकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी, सात सचिवों और अन्य की एक शीर्ष समिति की अध्यक्षता करेंगे। हाल ही में राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता निर्माण कार्यक्रम (एनपीसीएससीबी) या मिशन कर्मयोगी के तहत संस्थागत ढांचे के तहत कैबिनेट सचिवालय समन्वय इकाई या सीएससीयू की स्थापना को मंजूरी दी है। सीएससीयू में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), सचिव (समन्वय), कैबिनेट सचिवालय, डीओपीटी सचिव, गृह सचिव, व्यय सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन सचिव, उच्च शिक्षा सचिव और राजस्व सचिव के प्रतिनिधि होंगे। मिशन कर्मयोगी योजना 2 सितंबर 2020 को शुरू की गई थी।यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित है।मिशन कर्मयोगी योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की क्षमताओं का विकास करना है।

राजेश राय आईटीआई लिमिटेड के CMD के रूप में नामित

राजेश राय को दूरसंचार विभाग (डीओटी) के तहत एक पीएसयू इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आईटीआई लिमिटेड) के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पदभार ग्रहण करने की तारीख से, या उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक, या अगले आदेश तक, जो भी जल्द हो, राय की नियुक्ति को पांच साल की अवधि के लिए मंजूरी दे दी है। वर्तमान में, वह महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।

माउंट एवरेस्ट पर दुनिया का सबसे ऊंचा मौसम स्टेशन फिर से बनाया गया

माउंट एवरेस्ट पर तूफान-बल हवाओं के कारण दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला मौसम स्टेशन नष्ट हो गया था और वैज्ञानिकों और शेरपा की एक टीम ने फिर से माउंट एवरेस्ट के ऊपर इसके नए संस्करण को रखा है। समूह का नेतृत्व एक 31 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन और माउंटेन गाइड तेनजिंग ग्यालज़ेन शेरपा ने किया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की रिपोर्ट के अनुसार, पर्वतारोहियों और वैज्ञानिकों की टीम ने एवरेस्ट के शिखर से सिर्फ 39 मीटर (128 फीट) नीचे 8,810 मीटर की ऊंचाई पर एक रिकॉर्ड तोड़ मौसम स्टेशन स्थापित किया है।

सऊदी अरब में 800 अरब डॉलर्स के मेगा प्रोजेक्ट Mukaab की हुई घोषणा

सऊदी अरब में ‘न्यू मुरब्बा’ नाम से एक हाईटेक सिटी बनाई जा रही है। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का दावा है कि- यह एक ऐसी फ्यूचर सिटी है, जो पूरी दुनिया के शहरी रहन-सहन में क्रांति ला देगी। इस सिटी को 2030 तक तैयार करने का टारगेट रखा गया है। शहर के बीच में ‘मुकाब’ नाम की एक इमारत बननी है जो मुकेश अंबानी के एंटीला बिल्डिंग से 2 गुने से ज्यादा यानी 400 मीटर ऊंची होगी। जबकि एंटीला की ऊंचाई 173 मीटर ही है।

RBI ने गढ़ा सहकारी बैंक, गुना का लाइसेंस रद्द किया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मध्य प्रदेश में गढ़ा सहकारी बैंक, गुना का लाइसेंस रद्द कर दिया। आरबीआई के मुताबिक इसके पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि सहकारी बैंक के लगभग 98.4 प्रतिशत जमाकर्ता डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) से अपनी जमा राशि की पूरी राशि प्राप्त करने के हकदार हैं।

RBI ने श्री विक्रमादित्य सिंह खींची को मैसर्स रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया

अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि आरबीआई ने कंपनी के प्रशासक को सलाह देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खींची को पैनल में नियुक्त किया है। पैनल से श्रीनिवासन वरदराजन के इस्तीफे के बाद खींची को रिलायंस कैपिटल की सलाहकार समिति में नियुक्त किया गया है।

यूएई और भारत ने बिजनेस काउंसिल का यूएई चैप्टर लॉन्च किया

यूएई और भारत ने 18 फरवरी को आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए यूएई इंडिया बिजनेस काउंसिल – यूएई चैप्टर (यूआईबीसीयूसी) लॉन्च किया। इसे दुबई में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी द्वारा लॉन्च किया गया था। भारत-यूएई व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर का एक वर्ष पूरा हुआ।

2023 का ज्ञानप्पना पुरस्कार कवि वी मधुसूदनन नायर को दिया गया

कवि वी मधुसूदनन नायर को गुरुवायूर देवस्वोम द्वारा स्थापित ज्ञानप्पन पुरस्कार – 2023 के लिए चुना गया है। पुरस्कार में 50,001 रुपये, गुरुवायूरप्पन का एक सोने का लॉकेट और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इसे उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु द्वारा गुरुवायूर के मेलपथुर सभागार में आयोजित एक सांस्कृतिक बैठक में कवि को प्रस्तुत किया जाएगा। मधुसूदनन को साहित्य के क्षेत्र में उनके समग्र योगदान को देखते हुए प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया था।

विद्युत मंत्री आरके सिंह ने एलेक्रामा 2023 के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया

ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में “ELECRAMA 2023” का 5 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसका आयोजन 18 से 22 फरवरी तक किया गया। नई और नवीनीकरण ऊर्जा, बिजली केंद्रीय राज्यमंत्री आरके सिंह ने इलैक्रामा के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 15 सौ से अधिक B2B बैठकें होंगी, जिसमें 75 से अधिक देशों के खरीदार और 300 से अधिक घरेलू खरीदार शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इंड-रा का अनुमान, वित्त वर्ष 2024 में भारत की वृद्धि दर 6% से नीचे रहेगी

इंडिया रेटिंग्स (इंड-रा) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने विकास पूर्वानुमान को भारतीय रिजर्व बैंक के 6.4% से घटाकर 5.9% कर दिया। एजेंसी का अनुमान है कि सरकार के पूंजीगत खर्च को जारी रखने, निगमों को कम करने, एनपीए में कमी, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना और वैश्विक कमोडिटी की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद जैसे कारकों के बावजूद 2023-2024 में विकास 6% से अधिक नहीं होगा।

पश्चिमी और मध्य क्षेत्र के लिए गोवा में पहली पीएमगति शक्ति कार्यशाला आयोजित

पश्चिमी और मध्य क्षेत्र के लिए पहली प्रधान मंत्री गतिशक्ति क्षेत्रीय कार्यशाला गोवा में आयोजित की गई थी। कार्यशाला में योजना के लिए केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य विभागों द्वारा नेशनल मास्टर प्लान (एनएमपी) अपनाने के मामलों के उपयोग पर चर्चा की गई और राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों / विभागों के बीच आपसी सीखने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की विशेष सचिव सुमिता डावरा और गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

टाटा समूह ने 2027 तक महिला प्रीमियर लीग के लिए शीर्षक प्रायोजन अधिकार प्राप्त किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, टाटा समूह ने पांच सत्रों के लिए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शीर्षक प्रायोजन अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं। 15 फरवरी, 2023 से 31 जुलाई, 2027 तक, या डब्ल्यूपीएल सीज़न 2027 के समापन के 30 दिन बाद तक, सॉल्ट टू सॉफ़्टवेयर समूह के पास टाइटल प्रायोजन अधिकार होंगे। 28 जनवरी को बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल टाइटल अधिकारों की खरीद के लिए निविदा प्रकाशित की। टाटा समूह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का शीर्षक प्रायोजक भी है। इसने दो साल के लिए 600 करोड़ रुपये के अधिकार हासिल किए।

डिडास बनेगा टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम के यूनिफॉर्म प्रायोजक के रूप में 350 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए जर्मन खेल के सामान की दिग्गज कंपनी एडिडास के साथ एक समझौते पर सहमत होने के करीब है। एडिडास किलर जीन्स निर्माता केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड की जगह लेगा, जिसने पिछले महीने अस्थायी प्रायोजक के रूप में कदम रखा था, जब मूल प्रायोजक मोबाइल प्रीमियर लीग स्पोर्ट्स (एमपीएल स्पोर्ट्स) इसके बीच में समझौते से पीछे हट गया था।

भारत कोरिया संबंधों के 50 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय तायक्वोंडो चैंपियनशिप नई दिल्ली में आरंभ

खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने नई दिल्‍ली में तीन दिवसीय अखिल भारतीय ताइक्‍वांडो चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। यह चैम्पियनशिप कोरिया-भारत के कूटनीतिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर और महामारी के कारण निश्चिल ताइक्वांडो खेल को ऊर्जा प्रदान करने और भविष्‍य के लिए दोनों देशों के बीच में एक मुख्‍य खेल प्रतियोगिता की नींव रखने के लिए आयोजित की जा रही है। भारतीय खेल प्राधिकरण, कोरियाई सांस्‍कृति केंद्र भारत और कोरिया राष्‍ट्रीय खेल विश्‍वविद्यालय के साथ इस प्रतियोगिता की सह-मेजबानी कर रहा है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का निधन

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। श्री शेखावत एक जानेमाने कृषि वैज्ञानिक थे। वे 1980 से 1990 तक महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्‍य भी रहे। अमरावती के मेयर और उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के तौर पर उन्होंने उल्लेखनीय काम किया था। देवी सिंह शेखावत के पूर्वज राजस्थान के सीकर जिले के छोटी लोसल गांव के थे। बाद में महाराष्ट्र के जलगांव में बस गए थे। 2017 में प्रतिभा पाटिल देश की 12वीं राष्ट्रपति बनी थीं। 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक उन्होंने राष्ट्रपति का पदभार संभाला। नवंबर 2004 में उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली थी और राष्ट्रपति बनने से पहले करीब तीन साल तक वो इस पद पर रहीं। प्रतिभा पाटिल पहली बार 1962 में महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुईं। 1985 तक पांच बार वो एमएलए रहीं। 1985 में राज्यसभा की सदस्य निर्वाचित होने के एक साल बाद वह राज्यसभा के उपसभापति की कुर्सी पर भी रहीं।

लोकप्रिय मलयालम एंकर-अभिनेता सुबी सुरेश का निधन

पॉपुलर टीवी एंकर और मलयालम इंडस्ट्री की फिल्म एक्ट्रेस सुबी सुरेश का निधन हो गया। वह कुछ समय से लिवर संबंधी दिक्कतों से जूझ रही थीं। 41 साल की एक्ट्रेस सिंगल थीं। वह मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में स्क्रीन पर हिट हुईं। फिर वह एक टीवी सीरियल एक्ट्रेस बन गईं। राजसेनन की “कनक सिम्हासनम” में अपने अभिनय की शुरुआत करने के बाद सुबी 20 से अधिक फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें “गृहनाथन,” “ठकसारा लहला,” “एल्सम्मा एना अंकुट्टी,” “ड्रामा,” और “कार्यस्थान” शामिल हैं। एर्नाकुलम निवासी सुबी, जिनका जन्म त्रिपुनिथुरा में हुआ था, कूनम्मावु में रहती थीं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.