Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

29 June 2024

आईएफएस अधिकारी विक्रम मिस्री को अगले विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है

1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के आईएफएस अधिकारी विक्रम मिस्री को अगले विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह विनय मोहन क्वात्रा का स्थान लेंगे। जिनका कार्यकाल अगले महीने की 14 तारीख को समाप्त हो रहा है। श्री मिस्री वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने चीन, म्यांमार और स्पेन में भारतीय दूत के रूप में काम किया है। श्री मिस्री को तीन प्रधानमंत्रियों, 1997 में इंद्र कुमार गुजराल, 2012 में मनमोहन सिंह और 2014 में नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में सेवा करने का अनुभव प्राप्त है।

हिन्दी साहित्य के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. ऊषा ठाकुर को प्रदान किया गया 12वां विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मान

डॉ. ऊषा ठाकुर को हिन्दी साहित्य के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 12वांविश्‍व हिन्‍दी सम्‍मान’ प्रदान किया गया है। नेपाल में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित हिन्‍दी संवाद कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। डॉ. ऊषा ठाकुर ने हिन्‍दी और नेपाली में 40 से अधिक साहित्यकारों की रचनाओं का अनुवाद किया है और हिन्‍दी भाषा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह पुरस्‍कार भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से दिया जाता है। 12वां विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन 2023 में फिजी में हुआ था। डॉक्‍टर ठाकुर इस आयोजन में भाग नहीं ले पाईं थी इसलिए उन्‍हें काठमांडू में त्रिभुवन विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्‍कार दिया गया।

विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया। ये हैं- एमएसएमई टीम योजना और यशस्विनी अभियान। एमएसएमई टीम योजना का उद्देश्य पांच लाख सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को डिजिटल वाणिज्य के लिए ओपन नेटवर्क की सुविधा उपलब्‍ध कराना है। यशस्विनी अभियान में महिलाओं के स्‍वामित्‍व वाले अनौपचारिक क्षेत्र के सूक्ष्म उद्यमों को औपचारिक रूप देने के लिए जन जागरूकता, आवश्यक समर्थन और सहायता उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित उद्यमी भारत कार्यक्रम में श्री माझी ने कहा कि तेजी से बदलते औद्योगिक परिदृश्य में एमएसएमई को डिजिटल और प्रौद्योगिकी समाधान अपनाने की जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने 11 लाख 60 हजार डॉलर का योगदान दिया

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए 11 लाख 60 हजार डॉलर का योगदान दिया है। भारत के स्थायी मिशन मामलों के प्रभारी आर. रवींद्र ने संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग (डीजीसी) के समाचार और मीडिया प्रभाग के निदेशक इयान फिलिप्स को संयुक्त राष्ट्र में हिंदी योजना के लिए चेक सौंपा जिससे वैश्विक संगठन में हिंदी के इस्तेमाल का विस्तार हो सके। भारत 2018 से डीजीसी के साथ भागीदारी में है, जब हिंदी भाषा में संयुक्त राष्ट्र की सार्वजनिक पहुंच को बढ़ाने और दुनिया भर के लाखों हिंदी भाषी लोगों के बीच वैश्विक मुद्दों के बारे में अधिक जागरूकता लाने के लिए इस संस्था में हिंदी योजना शुरू की गई थी। संयुक्त राष्ट्र, विश्व संगठन से संबंधित मामलों पर हर सप्ताह एक ऑडियो हिंदी समाचार बुलेटिन जारी करता है। यह विश्‍व संगठन एक समाचार वेबसाइट के अलावा, हिंदी में एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक के सोशल मीडिया खाते भी बनाए हुए है। संयुक्त राष्ट्र का जोर बहुभाषावाद नीति पर है, लेकिन मुख्य बाधा धन है। यही कारण है कि भारत हिंदी पहल के लिए धन मुहैया करा रहा है।

वित्‍तीय कार्रवाई कार्यबल-एफ ए टी एफ ने भारत के प्रयासों की सराहना की है

वित्‍तीय कार्रवाई कार्यबल-एफ ए टी एफ ने धनशोधन और आतंकी गतिविधियों के लिए उपलब्‍ध कराए जाने वाली वित्‍तीय सहायता से जुडे खतरों को कम करने, नकदी आधारित अर्थव्‍यवस्‍था से डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था की तरफ बढने तथा जनधन, आधार को लागू करने के भारत के प्रयासों की सराहना की है। एफ ए टी एफ ने भारत की परस्‍पर मूल्‍यांकन रिपोर्ट में देश को नियमित निरंतरता वर्ग में रखा है। यह रिपोर्ट सिंगापुर में 26 से 28 जून को हुए कार्यबल के पूर्ण सत्र में स्‍वीकृत की गई। वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि भारत के अलावा केवल चार अन्‍य जी-20 देशों को इस विशिष्‍ट वर्ग में रखा गया है। मंत्रालय ने कहा कि एफ ए टी एफ की रिपोर्ट में भारत की समग्र स्थिरता और वित्‍तीय प्रणाली में ईमानदारी को दर्शाया गया है और इससे अर्थव्‍यवस्‍था को फायदा होगा। अच्‍छी रेटिंग मिलने से वैश्विक वित्‍तीय बाजारों तक बेहतर पहुंच बनेगी और निवेशकों का विश्‍वास बढेगा। इससे यू पी आई के वैश्विक विस्‍तार में भी मदद मिलेगी। मंत्रालय का कहना है कि यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि अंतर्राष्‍ट्रीय मानदंडों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और वित्‍तीय अपराधों के खिलाफ वैश्विक लडाई में उसकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाती है। वित्‍तीय कार्रवाई कार्यबल एक अंतर सरकारी संगठन है। 1989 में स्‍थापित इस संगठन का काम धनशोधन, आतंकी गतिविधियों के लिए उपलब्‍ध कराई जाने वाली वित्‍तीय सहायता तथा अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय व्‍यवस्‍था के लिए अन्‍य खतरों से निपटने के प्रयासों पर नजर रखना है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया भुवन पंचायत और एनडीईएम पोर्टल का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पृथ्वी भवन में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित दो जियोपोर्टल, ग्रामीण भूमि रिकॉर्ड के लिए ‘भुवन पंचायत (संस्करण 4.0)’ पोर्टल और “आपातकालीन प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस (एनडीईएम संस्करण 5.0)” लॉन्च किए। ये नवीनतम भू-स्थानिक उपकरण पूरे देश में विभिन्न स्थानों के लिए 1:10K स्केल की उच्च रिज़ॉल्यूशन वाली उपग्रह इमेजरी प्रदान करने के लिए विज़ुअलाइज़ेशन और योजना बनाने के लिए हैं। इसरो ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के भू-स्थानिक डेटाबेस के अद्यतन संस्करण तैयार किए हैं, जिसमें पंचायती राज मंत्रालय के लिए विकेंद्रीकृत योजना, जिसे भुवन पंचायत (संस्करण 4.0) के रूप में प्रस्तुत किया गया है और गृह मंत्रालय के लिए आपदा प्रबंधन सहायता, जिसे आपातकालीन प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस (एनडीईएम संस्करण 5.0) के रूप में संगठित किया गया है।

'अभ्यास' के 6 सफल परीक्षण हुए

27 जून को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण केंद्र पर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट HEAT 'अभ्यास' का सफल परीक्षण किया। 'अभ्यास' का इस्तेमाल विभिन्न मिसाइल सिस्टम के मूल्यांकन के लिए टारगेट के रूप में होता है। पिछले एक साल में 'अभ्यास' की 10 डेवलपमेंटल उड़ान हो चुकी हैं। इस बार परीक्षण सिंगल बूस्टर की मदद से किया गया था। परीक्षण में 'अभ्यास' की निगरानी करने वाली टेलीमेट्री, रडार एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम समेत कई ट्रैकिंग सेंसर की जांच की गई। 'अभ्यास' का इस्तेमाल दुश्मन को भुलावा देने के लिए नकली विमान के रूप में भी किया जा सकता है। 'अभ्यास' को DRDO के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, बेंगलुरु ने डिजाइन किया। इसकी मैन्युफैक्चरिंग हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और लार्सन एंड टर्बो (L&T) ने किया।

भारत का सबसे वैल्युएबल ब्रांड बना टाटा ग्रुप

27 जून को ब्रांड फाइनेंस इंडिया-100 2024 रिपोर्ट जारी हुई। इस रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप को एक बार फिर भारत का सबसे वैल्युएबल ब्रांड घोषित किया गया। टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू 9% की ग्रोथ के साथ 28.6 बिलियन डॉलर यानी 2.38 लाख करोड़ रुपए हो गई। डिजिटलाइजेशन, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मजबूत फोकस की बदौलत टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में यह ग्रोथ देखने को मिली। टाटा के बाद इंफोसिस भारत का दूसरा सबसे वैल्यूएबल ब्रांड है। इंफोसिस की ब्रांड वैल्यू 14.2 बिलियन डॉलर यानी 1.18 लाख करोड़ रुपए हो गई है। HDFC ग्रुप 10.4 बिलियन डॉलर (86 हजार करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है। HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के मर्जर से HDFC ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

रेमंड के MD बने गौतम सिंघानिया

27 जून को रेमंड कंपनी ने गौतम हरि सिंघानिया को अगले 5 साल के लिए एक बार फिर मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया। रेमंड की एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के इस फैसले को शेयरहोल्डर्स ने अप्रूव किया। कंपनी ने कंफर्म किया कि स्टॉक एक्सचेंज सर्कुलर्स की जरूरत के हिसाब से यह रि-अपॉइंटमेंट की गई। रेमंड की शेयरहोल्डर एडवाइजिंग सलाहकार फर्म ने कुछ दिनों पहले ही सिंघानिया की अपॉइंटमेंट का विरोध किया था। फर्म ने गौतम सिंघानिया ​की पत्नी नवाज मोदी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा और फंड्स के दुरुपयोग मामले की स्वतंत्र जांच करने की सलाह भी दी थी। गौतम के पिता विजयपत सिंघानिया ने रेमंड ग्रुप की स्थापना की थी। 1990 में गौतम रेमंड ग्रुप के डायरेक्टर बने थे। गौतम की नेट वर्थ 1.4 बिलियम डॉलर से ज्यादा है। गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सितंबर 1965 को हुआ था।

दूरसंचार मोबाइल नम्‍बर पोर्टेबिलटी नौवां संशोधन विनियमन 2024 पहली जुलाई से लागू होगा लागू

दूरसंचार मोबाइल नम्‍बर पोर्टेबिलटी नौवां संशोधन विनियमन 2024 पहली जुलाई से लागू होगा। इन संशोधन विनियमों का उद्देश्य अनैतिक तत्वों द्वारा सिम स्वैप या सिम कार्ड को बदलने जैसी मोबाइल नंबरों की फर्जी पोर्टिंग पर अंकुश लगाना है। इन संशोधन विनियमों के माध्यम से, एक विशिष्ट पोर्टिंग कोड-यूपीसी के आवंटन के अनुरोध को अस्वीकार करने के लिए एक अतिरिक्त मानदंड प्रस्तुत किया गया है। विशेष रूप से, यदि सिम स्वैप की तारीख से सात दिनों की समाप्ति से पहले विशिष्ट पोर्टिंग कोड -यूपीसी के लिए अनुरोध किया गया है, तो यूपीसी आवंटित नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव गणपतराव जाधव और श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल ने ‘आयुष्मान भारत, गुणवत्त स्वास्थ्य’ कार्यक्रम में तीन पहलों का शुभारंभ किया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव गणपतराव जाधव और श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल ने ‘आयुष्मान भारत, गुणवत्त स्वास्थ्य’ कार्यक्रम में तीन पहलों का शुभारंभ किया। ये पहल भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतरीन करने एवं कारोबार करने को और भी अधिक आसान बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएंगी। केंद्रीय मंत्रियों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (एएएम) के लिए वर्चुअल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) आकलन; एक डैशबोर्ड, जो राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्वास्थ्य संस्थानों व केंद्रों को भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों (आईपीएचएस) के अनुपालन की त्वरित निगरानी करने और तदनुसार ठोस कदम उठाने में मदद करेगा; और फूड वेंडर्स के लिए स्पॉट फूड लाइसेंस एवं पंजीकरण पहल का शुभारंभ किया।

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि अवसंरचना के अंतर्गत ब्याज अनुदान दावों के त्वरित बैंक निपटान के लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के अंतर्गत बैंकों द्वारा प्रस्तुत ब्याज अनुदान दावों के निपटान की प्रक्रिया को स्वचालित और तेज करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) और नाबार्ड द्वारा संयुक्त रूप से विकसित वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। "कृषि कथा" का उद्देश्य एक व्यापक और सजीव कथा मंच प्रदान करना है जहां भारत के कृषि समुदाय की कहानियों को साझा और मनाया जा सके।

विमेंस टेस्ट के 90 साल के इतिहास में पहली बार बड़ा रिकॉर्ड बना

28 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ। इसमें भारत की स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर ओपनर सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इस साझेदारी में स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 312 गेंद में रिकॉर्ड 292 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। यह महिला टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इस मैच में शेफाली ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। शेफाली वर्मा महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गईं। शेफाली ने इस टेस्ट क्रिकेट में 23 चौके और 8 छक्के लगाए। मिताली राज ने महिला टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक लगाया था।

भारतीय ट्रैक एथलीट किरण पहल पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए महिलाओं की चार सौ मीटर दौड़ स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया

भारतीय ट्रैक एथलीट किरण पहल ने अगले महीने पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए महिलाओं की चार सौ मीटर दौड़ स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हरियाणा की 24 वर्षीय किरण ने पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय अंतर-राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में 50.92 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की। ओलंपिक में प्रवेश के लिए मानक समय 50.95 सेकेंड है। किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में हिमा दास के बाद दूसरी सबसे तेज भारतीय धावक बन गई हैं। हिमा दास ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 50.79 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। महिलाओं का 400 मीटर दौड़ का फ़ाइनल आयोजित होगा। ओलंपिक में प्रवेश को लेकर भारतीय खिलाडियों के लिए अंतर-राज्य चैंपियनशिप आखिरी मौका है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.