Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

22 July 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया। भारत पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी कर रहा है। यह बैठक जो इस महीने की 31 तारीख तक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन, दुनिया की सबसे पुरानी जीवित सभ्यताओं में से एक, भारत में हो रहा है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत यूनेस्को विश्व धरोहर केंद्र के लिए दस लाख डॉलर का योगदान देगा। उन्होंने कहा कि इस अनुदान का उपयोग क्षमता निर्माण, तकनीकी सहायता और विश्व धरोहर स्थलों के संरक्षण के लिए किया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि अनुदान का उपयोग विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के देशों के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण विकास भी है और विरासत भी। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत ने आधुनिक विकास के नए आयाम छुए हैं और अपनी विरासत को संरक्षित करने के लिए अभूतपूर्व कदम भी उठाए हैं। श्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के ऐतिहासिक मोइदाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि यह भारत का 43वां विश्व धरोहर स्थल और पूर्वोत्तर भारत की पहली धरोहर होगी, जिसे सांस्कृतिक विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है।

यूजीसी ने प्रोजेक्ट अस्मिता का शुभारंभ किया

हाल ही में, आगामी पाँच वर्षों में भारतीय भाषाओं में 22,000 पुस्तकें तैयार करने के लिये अनुवाद और अकादमिक लेखन के माध्यम से भारतीय भाषाओं में अध्ययन सामग्री का संवर्द्धन (Augmenting Study Materials in Indian languages through Translation and Academic Writing- ASMITA) परियोजना शुरू की गई। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 के अनुरूप शिक्षा प्रणाली में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा की गई कई पहलों में से एक है। इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा लॉन्च किया गया था। यह शिक्षा में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिये UGC और भारतीय भाषा समिति द्वारा किया गया संयुक्त प्रयास है। विश्वविद्यालय शिक्षा में शिक्षण, परीक्षा और अनुसंधान के मानकों के समन्वय, निर्धारण तथा रखरखाव के लिये UGC की स्थापना वर्ष 1953 में की गई थी (वर्ष 1956 में सांविधिक संगठन बना)। भारतीय भाषा समिति वर्ष 2021 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार के लिये आधारभूत समिति है। इस परियोजना का नेतृत्व करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों के सदस्य विश्वविद्यालयों के साथ-साथ 13 नोडल विश्वविद्यालयों की पहचान की गई है। UGC ने प्रत्येक निर्दिष्ट भाषा में पुस्तक-लेखन प्रक्रिया के लिये एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) बनाई है। इस परियोजना का लक्ष्य पाँच वर्षों के भीतर 22 भाषाओं में 1,000 पुस्तकें तैयार करना है जिसके परिणामस्वरूप भारतीय भाषाओं में 22,000 पुस्तकें तैयार होंगी। इसके अतिरिक्त आयोग का लक्ष्य जून 2025 तक कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम पर आधारित 1,800 पाठ्यपुस्तकें तैयार करना है।

असम सरकार 2014 से पहले के प्रवासियों को विदेशी न्यायाधिकरण के पास नहीं भेजेगी

हाल ही में असम सरकार ने राज्य पुलिस की सीमा विंग से कहा कि वह वर्ष 2014 से पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों के मामलों को विदेशी अधिकरणों (Foreigners Tribunal- FT) को अग्रेषित न करें। यह नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 के अनुरूप था, जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से उत्पीड़न के कारण प्रवास करने वाले हिंदु, सिख, ईसाई, पारसी, जैन तथा बौद्ध धर्म के व्यक्तियों के लिये नागरिकता का आवेदन करने का अवसर प्रदान करता है। विदेशी अधिकरण (FT) अर्द्ध-न्यायिक निकाय होते हैं, जिनका गठन केंद्र सरकार द्वारा विदेशियों विषयक अधिनियम, 1946 की धारा 3 के अंतर्गत विदेशी विषयक (अधिकरण) आदेश, 1964 के माध्यम से किया गया है जिसका उद्देश्य किसी राज्य में स्थानीय प्राधिकारियों को किसी संदिग्ध विदेशी व्यक्ति को अधिकरण के पास भेजने की अनुमति प्रदान करना है।
विदेशी विषयक (अधिकरण) आदेश (2019 संशोधन): मूल आदेश में वर्ष 2019 में किया गया संशोधन केवल यह रूपरेखा प्रदान करता है कि अधिकरण उन व्यक्तियों की अपीलों पर किस प्रकार निर्णय लेंगे जो NRC के लिये दायर अपने दावों और आक्षेपों के परिणाम से तुष्ट नहीं हैं।

EVM के माइक्रोकंट्रोलर्स का सत्यापन करेगा ECI

हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India-ECI) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) प्रणालियों की बर्न मेमोरी (या माइक्रोकंट्रोलर्स) के सत्यापन के लिये मानक संचालन प्रक्रिया ( Standard Operating Procedure- SOP) जारी की है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स बनाम भारत निर्वाचन आयोग वाद, 2024 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद, निर्वाचन आयोग ने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों के लिखित अनुरोध पर विधानसभा तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5% तक EVM और VVPAT माइक्रोकंट्रोलरों के सत्यापन की अनुमति दी है। प्रत्येक मशीन पर 1,400 वोट तक का मॉक पोल आयोजित किया जाएगा और यदि परिणाम VVPAT पर्चियों के साथ सुमेलित होते हैं, तो यह संकेत देगा कि बर्न मेमोरी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है तथा उन्हें सत्यापित माना जाएगा। हालाँकि विसंगतियों से निपटने की प्रक्रिया अभी भी अनिश्चित है। तकनीकी SOP इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बनाने वाली दो सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSUs)- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) द्वारा तैयार की गई थी।

तेलंगाना सरकार का श्री दसरथी कृष्‍णामाचार्य पुरस्‍कार लेखक और कवि जुकान्‍ति जगन्‍नाथम को प्रदान किया जाएगा

तेलंगाना सरकार का श्री दसरथी कृष्‍णामाचार्य पुरस्‍कार इस वर्ष जाने-माने लेखक और कवि जुकान्‍ति जगन्‍नाथम को प्रदान किया जाएगा। श्री जगन्‍नाथम को पुरस्‍कार स्‍वरूप एक लाख रुपये की नकद राशि और एक स्‍मृति-चिह्न प्रदान किए जाएंगे। उन्‍हें यह पुरस्‍कार दसरथी कृष्‍णामाचार्य की जयन्‍ती पर दिया जाएगा। मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने श्री जगन्‍नाथम को पुरस्‍कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है।

गुरू पूर्णिमा

इस साल गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को मनायी गयी। इसे व्‍यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन आध्‍यात्मिक गुरुओं और आचार्यों को समर्पित होता है। इस अवसर पर लोग अपने गुरुओं के प्रति अहोभाव प्रकट करते हैं, जिन्होंने उनका पथ-प्रदर्शन किया है और जीवन को नई दिशा दी है। भगवान बुद्ध ने सम्‍बोधि प्राप्‍त होने पर बोधगया से सारनाथ की यात्रा की थी और पूर्णिमा के दिन अपना पहला धर्मोपदेश दिया था। इसलिए, बुद्ध के अनुयायियों के लिए भी पूर्णिमा का दिन कृतज्ञता ज्ञापन का होता है।

अंतरराष्‍ट्रीय गणित ओलिम्पियाड में भारत सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए चौथा स्‍थान पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल करने पर हर्ष व्यक्त किया है। हमारा दल 4 स्वर्ण और एक रजत पदक लेकर आया है। उल्लेखनीय है कि 65वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में प्रथम स्थान अमेरिका, दूसरा स्थान चीन और तीसरा स्थान दक्षिण कोरिया को हासिल हुआ। टोटल 167 स्कोर के साथ भारत चौथे स्थान पर आया है। बता दें कि, तीसरे स्थान पर आने वाले दक्षिण कोरिया, भारत से सिर्फ एक अंक ज्यादा लाया है। मैथ ओलंपियाड में अमेरिका का स्कोर 192 था। अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में दुनिया भर के 108 देशों ने भाग लिए था। अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IMO) हाई स्कूल के छात्रों के लिए गणित की एक विश्व चैम्पियनशिप प्रतियोगिता है। IMO को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता माना जाता है। यह साल 1959 से दुनिया भर के विभिन्न देशों में आयोजित की जाती रही है। G20 में शामिल सभी देशों सहित 100 से अधिक देश इसमें भाग लेते हैं।

समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की पहल, लक्षद्वीप में दो सैन्य एयरबेस बनाने की योजना को मंजूरी

समुद्री सीमा की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सजग है। इसी क्रम में लक्षद्वीप में दो सैन्य हवाई क्षेत्र बनाने की योजना को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार ने मिनिकॉय में नया एयरबेस बनाने और लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप में मौजूदा एयरफील्ड को सैन्य संचालन के लिए एयरबेस के रूप में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भविष्य में लड़ाकू जेट और विमानों की तैनाती की जाएगी। समुद्री सीमा पर बढ़ती चीनी गतिविधियों के बीच लक्षद्वीप में दो सैन्य हवाई क्षेत्र बनाने की इस योजना को काफी अहम माना जा रहा है। मालदीव से लगभग 50 मील की दूरी पर मिनिकॉय द्वीप पर दोहरे उद्देश्य वाले इन हवाई क्षेत्रों को वाणिज्यिक एयरलाइनों के लिए भी खोला जाएगा। इसके अलावा सभी प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों के साथ-साथ लंबी दूरी के ड्रोन को तैनात किया जाएगा, जो इस क्षेत्र में भारतीय बलों को बढ़त देंगे। भारतीय वायु सेना इस परियोजना में अग्रणी होगी लेकिन इनका उपयोग तीनों रक्षा बल और भारतीय तटरक्षक बल करेंगे।

अभिनेता राम चरण को आईएफएफएम 2024 में सम्मानित किया जाएगा

अभिनेता राम चरण मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) में सम्मानि अतिथि होंगे और वहां उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय कला एवं संस्कृति के दूत का पुरस्कार भी दिया जाएगा। यह फिल्म महोत्सव प्रतिवर्ष विक्टोरियन राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें अभिनेता की फिल्मों का पुनरावलोकन किया जाएगा ताकि फिल्म उद्योग में उनके सफर का जश्न मनाया जा सके। यह 15 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। भारतीय फिल्म फेस्टिवल मेलबोर्न (IFFM) ने इस बार राम चरण को राजदूत गेस्ट घोषित किया है। साथ ही अभिनेता को इंडियन सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत से सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ राम चरण यह सम्मान पाने वाले इंडियन सिनेमा के पहले एक्टर बन गए हैं।

पीएम स्वनिधि योजना में मध्य प्रदेश टॉप पर

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि मध्य प्रदेश ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य’ की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। रेहड़ी-पटरी वालों को कारोबार के लिए ऋण उपलब्ध कराने वाली योजना नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 2020 में कोविड-19 प्रकोप के दौरान शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक का ऋण दिया जाता है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों- नवाचार और सर्वोत्तम तौर-तरीके पुरस्कार’ श्रेणी में मध्य प्रदेश के बाद असम को दूसरा स्थान मिला। ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरी स्थानीय निकायों – दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में ऋण प्रदर्शन’ श्रेणी में, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके बाद बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) और अहमदाबाद नगर निगम का स्थान है।केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

संघ लोक सेवा आयोग अध्यक्ष मनोज सोनी का इस्तीफा, व्यक्तिगत कारणों का दिया हवाला

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कार्यकाल 2029 में खत्म होना था। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। सोनी ने 2017 से आयोग के सदस्य के रूप में कार्य करने के बाद 16 मई, 2023 को अध्यक्ष का पदभार संभाला था। अध्यक्ष का कार्यकाल छह साल का होता है। पता चला है कि उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। मनोज सोनी आयोग का हिस्सा बनने से पहले दो विश्वविद्यालयों के कुलपति भी रह चुके हैं। संघ लोक सेवा आयोग केंद्र सरकार की विभिन्न परीक्षाओं के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इनमें सिविल सेवा परीक्षाएं भी शामिल हैं। आयोग आमतौर पर आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और केंद्रीय सेवाओं में प्रतिष्ठित पदों के लिए उम्मीदवारों की सिफारिश करता है।

विराट कोहली 2023 में सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन में शीर्ष पर

क्रिकेटर विराट कोहली ने 2023 में 227.9 मिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य का दावा करते हुए भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बनने के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया है। हालांकि, यह मूल्य अभी भी 2020 में उनके 237.7 मिलियन डॉलर के सर्वोच्च ब्रांड मूल्य से कम है, जैसा कि क्रॉल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023 द्वारा बताया गया है। क्रिकेटर विराट कोहली ने 227.9 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है, जबकि बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह 203.1 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। यह जानकारी क्रॉल के नवीनतम सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन अध्ययन ‘ब्रांड्स, बिजनेस, बॉलीवुड’ के अनुसार दी गई है।

किरण पहल ने महिलाओं की दो सौ मीटर स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीता

पोलैंड की राजधानी वर्साई में चल रहे ग्रीष्‍मकालीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में, किरण पहल ने महिलाओं की दो सौ मीटर स्‍पर्धा का स्‍वर्ण जीत लिया है। उन्होंने यह दौड़ 23 दशमलव तीन-तीन सेकेंड में पूरी की जो इस वर्ष किसी भी भारतीय का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रतियोगिता में, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में, ज्‍योति याराजी दूसरे स्‍थान पर रहीं। वे ओलिम्पिक में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय होंगी। उधर, पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा में, राजेश रमेश ने स्वर्ण जीत लिया है। इसी स्‍पर्धा में मुहम्मद अजमल तीसरे और मुहम्मद अनस याहिया चौथे स्थान पर रहे। ज्योतिका दांडी ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया है।

अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस 2024

अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस हर साल 20 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य चंद्रमा की खोज और इसके महत्व को जानना है। अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस न केवल हमारे अंतरिक्ष अनुसंधान की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक तरीका है, बल्कि यह भविष्य में अंतरिक्ष अन्वेषण की संभावनाओं पर विचार करने और वैज्ञानिक उन्नति की दिशा में प्रेरित करने का भी अवसर प्रदान करता है। अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस 2024 की थीम ‘छाया को रोशन करना’ है।

‘जय संतोषी मां’ बनाने वाले प्रोड्यूसर सतराम रोहरा का निधन

जय संतोषी मां’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर दादा सतराम रोहरा का निधन हो गया है। 18 जुलाई को 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। सिंधी समुदाय में दादा सतराम रोहरा का बड़ा नाम था। सतराम रोहरा का जन्म 16 जून, 1939 को सिंध (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उन्होंने 1966 में फिल्म 'शेरा डाकू' के जरिए प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 'रॉकी मेरा नाम', 'घर की लाज', 'नवाब साहिब' और 'जय काली' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं। वहीं, साल 1975 में रिलीज फिल्म 'जय संतोषी मां' ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले' को कड़ी टक्कर दी थी। 'जय संतोषी मां' ने थिएटर में ऐसा रिकॉर्ड बनाए, जो आज तक कोई और फिल्म नहीं बना सकी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जय संतोषी मां' का बजट सिर्फ 5 लाख रुपए था, पर इसने तब करीब 5 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज के हिसाब से 100 गुना अधिक हैं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.