Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

21 July 2024

हरियाणा में एनटीपीसी विद्युत व्‍यापार निगम लिमिटेड और गुरूग्राम तथा फरीदाबाद नगर निगम के बीच एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए

हरियाणा में एनटीपीसी विद्युत व्‍यापार निगम लिमिटेड और गुरूग्राम तथा फरीदाबाद नगर निगम के बीच एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए। इस सहमति पत्र के अनुसार फरीदाबाद और गुरूग्राम में कचरे से हरित चारकोल उत्‍पादित करने के लिए सयंत्र स्‍थापित किए जाएंगे। केन्‍द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्‍थानीय निकाय राज्‍य मंत्री सुभाष सुधा की उपस्थिति में इस सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस समझौते के अनुसार राष्‍ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड – एनटीपीसी की सहायक कम्‍पनी एनटीपीसी विद्युत व्‍यापार निगम लिमिटेड आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के तहत इस सयंत्र को स्‍थापित करेगी।

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और राज्य मंत्री सुश्री अनुप्रिया पटेल ने थीम "एडवांटेज भारत: भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे भारतीय रसायन एवं पेट्रोरसायन" के साथ इंडिया केम के 13वें संस्करण का शुभारंभ किया

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री सुश्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में इंडिया केम के 13वें संस्करण का शुभारंभ किया, जिसकी थीम " एडवांटेज भारत: भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे भारतीय रसायन एवं पेट्रोरसायन" थी। श्री नड्डा ने इंडिया केम के 13वें संस्करण के लिए विवरणिका भी लॉन्च किया। विभाग का प्रमुख कार्यक्रम इंडिया केम 2024, , एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उद्योग के सबसे बड़े समग्र कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन शामिल है। इंडिया केम प्रदर्शनी का उद्देश्य भारतीय रसायन उद्योग के साथ-साथ इसके विभिन्न उद्योग श्रेणियों (रसायन, पेट्रोकेमिकल्स, एग्रोकेमिकल्स आदि सहित) की विशाल क्षमता को प्रदर्शित करना और उद्योग प्रतिनिधियों के बीच विचारोत्तेजक चर्चाओं, दूरदर्शी विचारों और रणनीतिक सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करना है। भारतीय रसायन उद्योग का वर्तमान मूल्य 220 बिलियन डॉलर है और 2030 तक इसके 300 बिलियन डॉलर तथा 2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। वैश्विक अनिश्चितता के वातावरण में भी यह उद्योग अवसरों का एक सक्रिय केंद्र बना हुआ है।

दिल्ली HC को AI का सहारा, मिला पहला हाइब्रिड कोर्ट रूम

19 जुलाई को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्धाटन किया गया। कोर्ट की कार्यवाही और सबूतों को दस्तावेज में दर्ज करने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल होगा। AI कोर्ट रूम का मकसद कोर्ट को पेपरलेस बनाना है। इसे हाइब्रिड इसलिए कहा गया है क्योंकि यहां कामकाज पहले की तरह हाथों से तो होगा, साथ ही इसमें AI को को शामिल कर लिया गया। इसमें ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें बोले गए शब्दों को सुनकर कम्प्यूटर टाइप कर देता है। दिल्ली के सभी 691 जिला कोर्ट में हाइब्रिड कोर्ट रूम बनाए जाएंगे। इसके लिए करीब 387 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है, 14 पायलट प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं। एक्टिंग जस्टिस मनमोहन ने डिजिटल कोर्ट ऐप भी लॉन्च किया। इससे ऑनलाइन फाइल किए गए मामलों तक ज्यूडिशियल ऑफिसर की पहुंच आसान होगी। यह एक डेस्कटॉप एप्लीकेशन है, जिससे कोर्ट कार्यवाही और डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।

इजराइल का फिलीस्तीनी इलाकों पर कब्जा अवैध

19 जुलाई को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने फिलीस्तीनी इलाकों पर जराइल के कब्जे को अवैध घोषित किया। इजराइल ने 1967 में अरब देशों को हराने के बाद वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी पर कब्जा किया था। ICJ में 15 जज हैं जिनमें से 11 जजों ने इजराइल के खिलाफ फैसला सुनाया। ICJ ने कहा कि इजराइल ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया है और फिलिस्तीनियों के अधिकारों को छीना है। ICJ ने कहा कि इजराइल अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। इजराइल को इन इलाकों पर इतने सालों तक शासन के कारण फिलिस्तीनियों को मुआवजा देना चाहिए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस फैसले को खारिज करते हुए इसे 'झूठा फैसला' बताया।

श्रीलंका में वार्षिक कटारागामा एसाला महोत्सव मनाया गया

श्रीलंका में वार्षिक कटारागामा एसाला उत्सव मनाया जा रहा है। मई में पद यात्रा शुरू करने वाले भक्त श्रीलंका के उत्तरी प्रायद्वीप में जाफना जैसे सुदूर स्थानों से पैदल ही दुर्गम इलाकों को पार करते हुए 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी कर कटारागामा पहुँच चुके हैं। यह त्यौहार विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा मनाया जाता है और भारत और श्रीलंका के बीच गहरे संबंधों के लिए जाना जाता है। कथारगामा का मुख्य मंदिर महा देवल हिंदू युद्ध के देवता स्कंद को समर्पित है। कहा जाता है कि स्कंद के छह सिर, बारह भुजाएँ, बीस नाम और दो पत्नियाँ हैं, बौद्ध धर्म के लोग भी स्कंद को कथारगामा देवियों के रूप में पूजते हैं, जबकि मुस्लिम मानते हैं कि इस स्थान का संबंध हज़रत खिज्र से है।

मार्स पर सल्फर की खोज

19 जुलाई को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने मार्स पर सल्फर मिलने की घोषणा की। NASA के मार्स क्यूरियोसिटी रोवर ने सल्फर की खोज की है। ये पहली बार है जब मार्स पर सल्फर अपने शुद्ध रूप में मिला है। सल्फर क्रिस्टल मार्स के गेडिज वालिस चैनल की चट्टानों में पाया गया है। सल्फेट तब बनते हैं जब सल्फर पानी में दूसरे मिनरल्स के साथ मिलकर वाष्पित (Vaporized) हो जाता है। रोवर क्यूरियोसिटी मार्स पर भेजी गई चलती-फिरती लेबोरेटरी है। रोवर क्यूरियोसिटी को 26 नवंबर 2011 को लॉन्च किया गया था।

कजाकिस्तान में 35वें अंतर्राष्ट्रीय जीवविज्ञान ओलंपियाड 2024 में भारत

35वें अंतर्राष्ट्रीय जीवविज्ञान ओलंपियाड (आईबीओ) 2024 में भाग लेने वाली भारतीय टीम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जिसमें एक छात्र ने स्वर्ण पदक और तीन छात्रों ने रजत पदक जीता। 35वां आईबीओ 7 जुलाई से 13 जुलाई, 2024 तक अस्ताना, कजाकिस्तान में आयोजित किया गया था। टीम का नेतृत्व दो प्रतिष्ठित नेताओं, टीडीएम लैब, मुंबई के प्रोफेसर शशिकुमार मेनन और होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई), टीआईएफआर से डॉ. मयूरी रेगे और दो वैज्ञानिक पर्यवेक्षकों, आईआईटी बॉम्बे से डॉ. राजेश पाटकर और एम.एस. यूनिवर्सिटी, बड़ौदा से डॉ. देवेश सुथार ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व-विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच विज्ञान और गणित में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। विज्ञान के क्षेत्रों में, खगोल विज्ञान (जूनियर और सीनियर स्तर), जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, जूनियर विज्ञान और भौतिकी में ओलंपियाड कार्यक्रम प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग पाँच चरणों वाली प्रक्रिया है।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मेसर्स भारती-एयरटेल लिमिटेड को टैक्सनेट 2.0 परियोजना आवंटित की

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सरकार की मंजूरी के बाद आयकर विभाग (आईटीडी) को नेटवर्क कनेक्टिविटी, सुविधा प्रबंधन सेवाएं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवाएं प्रदान करने हेतु मेसर्स भारती-एयरटेल लिमिटेड को टैक्सनेट 2.0 परियोजना आवंटित की है। यह एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो सुरक्षित, विश्वसनीय एवं निर्बाध कनेक्टिविटी सेवाएं प्रदान करती है और वर्तमान टैक्सनेट 1.0 परियोजना की तुलना में एक उल्लेखनीय प्रगति का प्रतीक है। यह तकनीक विभाग के डिजिटल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने में काफी मदद करेगी। टैक्सनेट 2.0 का लक्ष्य आयकर विभाग की नेटवर्क प्रणाली को सशक्त बनाना और सभी हितधारकों को बेहतर सुरक्षा, बेहतर विश्वसनीयता एवं एक निर्बाध उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करना है। दूरसंचार के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता और नवीन समाधानों के लिए प्रसिद्ध मेसर्स भारती-एयरटेल लिमिटेड को एक खुली निविदा चयन प्रक्रिया के माध्यम से इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए चुना गया है।

एडीबी ने भारत में छत पर सौर प्रणाली के लिए 240.5 मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत में सौर छत प्रणाली के विस्तार के वित्तपोषण के लिए भारत को 240.5 मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है। इससे देश में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा और विकसित करने तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के महत्वाकांक्षी सरकारी प्रयासों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। एडीबी इस ऋण को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के माध्यम से वितरित करेगा । एसबीआई और नाबार्ड एडीबी ऋण राशि का उपयोग सौर छत प्रणाली के निर्माता और उन लोगों को ऋण प्रदान करने के लिए करेंगे जो अपने यहाँ सौर छत प्रणाली स्थापित करना चाहते हैं। 240.5 मिलियन डॉलर की ऋण राशि में से एसबीआई को 90.5 मिलियन डॉलर मिलेंगे जबकि नाबार्ड को 150 मिलियन डॉलर मिलेंगे।

एलआईसी ने कॉर्पोरेट एजेंसी व्यवस्था के तहत आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ समझौता किया

बैंकएश्योरेंस के योगदान को बढ़ाने और 2047 तक सभी को जीवन बीमा कवरेज प्रदान करने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कॉर्पोरेट एजेंसी व्यवस्था के तहत देश के सबसे अच्छे तकनीकी रूप से उन्नत और आशाजनक बैंकों में से एक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

गुजरात में चांदीपुरा वायरस

गुजरात में चांदीपुरा वायरस लगातार खतरनाक होता जा रहा है। वहीं, गुजरात में चांदीपुरा वायरस से एक चार साल की बच्ची की मौत हुई है। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने की है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राज्‍य का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग चांदीपुरा वायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। CHPV वायरस Rhabdoviridae फैमिली का वायरस है। Rhabdoviridae फैमिली में वो वायरस भी आते हैं, जिनसे रेबीज होता है। CHPV वायरस मक्खियों और मच्छरों की कुछ प्रजातियों (जैसे, डेंगू वाले एडीज एजिप्टी मच्छर) से फैलता है। वायरस इन मक्खी-मच्छरों की लार ग्रंथि में रहता है और इन मक्खी-मच्छरों के काटने से इंसान इस वायरस से संक्रमित हो सकता है और उसे इंसेफेलाइटिस यानी दिमाग के एक्टिव टिश्यूज में इन्फ्लेमेशन हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार साल 1965 में महाराष्ट्र के भंडारा जिले के चांदीपुरा गांव में इस तरह के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। इसलिए इसे चांदीपुरा वायरस नाम दिया गया।

आईएनएस दिल्ली को पूर्वी बेड़े के सर्वश्रेष्ठ जहाज का पुरस्कार मिला

विशाखापत्तनम में आयोजित वार्षिक ‘फ्लीट अवार्ड्स फंक्शन-2024’ में आईएनएस दिल्ली को पूर्वी बेड़े का सर्वश्रेष्ठ जहाज चुना गया है। 14 जुलाई, 2024 को विशाखापत्तनम में फ्लीट अवार्ड्स समारोह में पूर्वी बेड़े की सामरिक सफलताओं का सम्मान किया गया, जिसमें आईएनएस दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ जहाज का नाम दिया गया। आईएनएस कवरत्ती को कार्वेट, ओपीवी और एलएसटी की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ जहाज के रूप में मान्यता दी गई, साथ ही आईएनएस शिवालिक, आईएनएस सुमेधा और आईएनएस सुमित्रा को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा गया। रियर एडमिरल राजेश धनखड़ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर मुख्य अतिथि थे।

अब कैलिफोर्निया में नहीं रहेंगे स्पेसएक्स और X के मुख्यालय

एलन मस्क ने स्पेसएक्स के मुख्यालय और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को कैलिफोर्निया से टेक्सास स्थानांतरित करने का एलान किया। उन्होंने बताया कि स्पेसएक्स का मुख्यालय फिलहाल कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में बना हुआ है। इसे अब टेक्सास के स्टारबेस में स्थापित किया जाएगा। वहीं एक्स का मुख्यालय अब सैन फ्रांसिस्को में नहीं रहेगा। उसे यहां से हटाकर ऑस्टिन ले जाया जाएगा। मस्क के अनुसार, इस फैसले के पीछे का कारण कैलिफोर्निया में हाल ही में पारित किया गया कानून था, जिस पर सोमवार को गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने हस्ताक्षर किया था। इस कानून के मुताबिक, स्कूल के नियमों के तहत अब शिक्षक और स्टाफ बच्चे की लैंगिक पहचान और लैंगिक पसंद को लेकर माता-पिता समेत किसी को भी बिना बच्चे की मर्जी के नहीं बता सकते। कानून के समर्थकों का कहना है कि यह उन एलजीबीटीक्यू छात्रों की सुरक्षा में मदद करेगा जो ऐसे घरों में रहते हैं, जहां उनका सम्मान नहीं होता है। मगर विरोधियों का कहना है कि यह स्कूलों की माता-पिता के साथ अधिक पारदर्शी होने की क्षमता में बाधा पैदा करेगा।

ओवीएल ने 60 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ अज़रबैजानी ऑयलफील्ड में हिस्सेदारी बढ़ाई

नवरत्न कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) ने अजरबैजान के अपतटीय अज़ेरी चिराग गुनाशली तेल क्षेत्र और उससे संबंधित तेल पाइपलाइन में नॉर्वेजियन कंपनी इक्विनोर की हिस्सेदारी 60 मिलियन डॉलर में खरीदी ली है। इस समझौते के साथ ही ओएनजीसी की सहायक कंपनी ओवीएल की अज़ेरी चिराग गुनाशली तेल क्षेत्र में हिस्सेदारी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.95 प्रतिशत हो जाएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने सिडनी में सुपर किंग्स अकादमी स्थापित की

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में अपनी तीसरी अंतरराष्ट्रीय सुपर किंग्स अकादमी की स्थापना के साथ अपनी वैश्विक उपस्थिति के महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की है। यह कदम न केवल सीएसके की अंतरराष्ट्रीय पहचान को बढ़ाता है बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के साथ फ्रैंचाइजी के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को भी मजबूत करता है।

भारत की विधात्री उर्स ने महिला प्रो गोल्फ टूर 2024 का नौंवा चरण जीता

गोल्‍फ में भारत की विधात्री उर्स ने महिला प्रो गोल्फ टूर 2024 का नौंवा चरण जीत लिया है। विधात्री ने अंतिम दौर के शुरूआत में बर्डी की हैट्रिक लगायी और दो शॉट से खिताब जीत लिया। विधात्री ने एक अंडर 70 का कार्ड खेला। इससे पहले उन्होंने दो दिन में 68 और 69 के कार्ड खेले थे। इससे उनका कुल स्कोर छह अंडर 207 रहा। पेशेवर गोल्फर के तौर पर विधात्री की यह पहली जीत है। हालांकि एमेच्योर के तौर पर वह पहले भी टूर पर खिताब जीत चुकी हैं। महिला प्रो गोल्फ टूर 2024 का दसवां चरण बेंगलूरू के प्रेस्‍टीज गोल्‍फ शायर में 23 से 26 जुलाई के बीच खेला जायेगा।

विश्व शतरंज दिवस 2024

विश्व शतरंज दिवस हर साल 20 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की स्थापना की वर्षगांठ को चिह्नित करता है, जिसकी स्थापना 1924 में पेरिस में हुई थी। शतरंज एक प्राचीन खेल है, जिसकी शुरुआत 6वीं शताब्दी में भारत में चतुरंग नामक खेल से हुई थी। यह धीरे-धीरे पश्चिम की ओर फैल गया और 15वीं शताब्दी तक यह यूरोप में सबसे पसंदीदा खेल बन गया।

प्रख्‍यात कृषिविद और पद्म श्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित कमला पुजारी का निधन

प्रख्‍यात कृषिविद और पद्म श्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित कमला पुजारी का ओडीसा के कटक में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 74 वर्ष की थीं। उन्‍हें वृद्धावस्‍था की कई तकलीफों की शिकायत के बाद कटक के एस0 सी0 बी0 मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में भर्ती किया गया था1 ओडीसा के कोरापुट जिले के पत्रपुट गांव में जन्‍मीं कमला पुजारी को कृषि के क्षेत्र में उनके महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए केन्‍द्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था। वे जैविक कृषि में उनके योगदान और धान की स्‍वदेशी किस्‍मों के परिरक्षण के लिए विश्‍वभर में विख्‍यात हैं। धान की एक सौ से अधिक किस्‍मों के अलावा उन्‍होंने हल्‍दी और जीरे की कई किस्‍मों के परिरक्षण की दिशा में योगदान दिया। कमला पुजारी गांवों में नंगे पैर जाया करती थी और किसानों विशेषकर महिलाओं को जैविक कृषि और जैविक उर्वरकों के इस्‍तेमाल की जानकारी दिया करती थी।

प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ और पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. एमएस वलियाथन का 90 वर्ष की आयु में निधन

प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस वलियाथन का कर्नाटक के मणिपाल अस्पताल में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। डॉ. वलियाथन श्री चित्रा थिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के संस्थापक और निदेशक थे और कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच के छात्र डॉ. वलियाथन का करियर बहुत शानदार रहा, जो दुनिया भर के प्रतिष्ठित संस्थानों में फैला हुआ था। उन्होंने मणिपाल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के रूप में कार्य किया और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी अस्पताल के संकाय में थे। स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी में डॉ. वलियाथन के योगदान ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार दिलाए, जिनमें 2005 में पद्म विभूषण और 1999 में फ्रांस सरकार द्वारा शेवेलियर ऑफ द ऑर्ड्रे डेस पाम्स एकेडमिक्स शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल द्वारा सैमुअल पी एस्पर इंटरनेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

वियतनाम के लंबे समय तक नेता और 'बांस कूटनीति' के समर्थक रहे गुयेन फु ट्रोंग का निधन

मार्क्सवादी-लेनिनवादी गुयेन फु ट्रोंग, जिन्होंने एक दशक से अधिक समय तक वियतनाम का नेतृत्व किया, तेजी से आर्थिक विकास की देखरेख की और हाल ही में अपनी 'बांस कूटनीति' के साथ चीन और अमेरिका दोनों के साथ संबंधों को बढ़ाने में एक महीन रेखा खींची, का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। ट्रोंग 2011 में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने, एक ऐसा पद जिसने एक-पक्षीय सत्तावादी वियतनाम में उन्हें सत्ता के प्रमुख लीवर दिए। उन्होंने 2018 से 2020 तक वियतनाम के राष्ट्रपति के रूप में भी काम किया। गुयेन फू ट्रोंग 13 वर्षों तक वियतनाम के सबसे शक्तिशाली पद पर रहे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.