Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

6 July 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुलिस के कर्मियों को 36 वीरता पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुलिस के कर्मियों को 36 वीरता पुरस्कार प्रदान किए। नई दिल्ली में आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह चरण-एक में ये पुरस्‍कार प्रदान किए गए। इनमें दस कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र शामिल हैं। सात-सात कर्मियों को मरणोपरांत कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया गया। इन्‍हें विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य के लिए समर्पण प्रदर्शित करने के लिए सम्‍मानित किया गया।

ईरान के 9वें राष्ट्रपति बने मसूद पजशकियान

ईरान में मसूद पजशकियान देश के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 30 लाख से ज्यादा वोटों से हराया। ईरान में शुक्रवार (5 जुलाई) को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी। इसमें करीब 3 करोड़ लोगों ने मतदान किया था। ईरानी स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक, पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले, जबकि जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए। 5 जुलाई को 16 घंटे तक चली वोटिंग में देश की करीब 50% (3 करोड़ से ज्यादा) जनता ने वोट डाला। ईरान में पहले चरण की वोटिंग 28 मई को हुई थी। इसमें कोई भी उम्मीदवार बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। हालांकि, पजशकियान 42.5% वोटों के साथ पहले और जलीली 38.8% वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। ईरान के संविधान के मुताबिक, अगर पहले चरण में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिलता है, तो टॉप 2 उम्मीदवारों के बीच अगले चरण की वोटिंग होती है। इसमें जिस कैंडिडेट को बहुमत मिलता है, वो देश का अगला राष्ट्रपति बनता है।

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता

ब्रिटेन में बकिंघम पैलेस ने घोषणा की है कि किंग चार्ल्‍स ने लेबर पार्टी के नेता कीर स्‍टार्मर को नई सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया है आम चुनावों के परिणामों में लेबर पार्टी ने बडी जीत हासिल की है। स्‍टार्मर के नेतृत्‍व में पार्टी ने 412 सीट जीतकर कंजर्वेटिव पार्टी के 14 वर्षों के शासन को खत्‍म किया है। ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री के रूप में लेबर पार्टी के 61 वर्षीय नेता ने परिणाम देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बदलाव लाने का वायदा किया है। प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले भाषण में श्री स्‍टार्मर ने श्री ऋषि सुनक की प्रशंसा की और उनके नेतृत्‍व में सरकार के कड़े परिश्रम और समर्पण को सराहा। इससे पहले, श्री सुनक ने इस्‍तीफा देने के बाद संक्षिप्‍त भाषण में कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार के दौरान ब्रिटेन 2010 की तुलना में 14 वर्ष में अधिक समृद्ध, निष्पक्ष और मजबूत हुआ है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारतीय मूल की सांसद लिसा नंदी को संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों का विदेश मंत्री नियुक्त किया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारतीय मूल की सांसद लिसा नंदी को संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों का विदेश मंत्री नियुक्त किया है। 44 वर्षीया लिसा ने उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड की वाइगन सीट से भारी मतों से जीत दर्ज़ की थी। वे वर्ष 2020 में लेबर पार्टी में शीर्ष नेतृत्व के लिए तीन प्रमुख दावेदारों में भी शामिल थीं। सुश्री लिसा कोलकाता के जाने-माने शिक्षाविद दीपक नंदी की सुपुत्री हैं जो ब्रिटेन में जातीय संबंधों पर अपने काम के लिए मशहूर थे। ब्रिटेन में हाल के चुनाव में निचले सदन–हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए भारतीय मूल के 29 सांसद निर्वाचित हुए हैं।

बेलारूस एससीओ के 10वें सदस्य में शामिल हुआ, पीएम मोदी अस्ताना में शिखर बैठक में शामिल नहीं हुए

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 24वीं बैठक 4 जुलाई 2024 को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित की गई। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने शिखर बैठक की मेजबानी की। यूरेशियाई देश बेलारूस को एससीओ के 10वें पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया। भारतीय प्रधान मंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए और भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तानी प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, उज़्बेक राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव, ताजिक राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन और किर्गिज़ राष्ट्रपति सदिर झापारोव, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, अज़रबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित 16 विश्व नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।

विद्युत रंजन झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने

5 जुलाई को जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। रंजन को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की रिटायर्मेंट के बाद नियुक्त किया गया। विद्युत रंजन सारंगी सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत कर चुके हैं। वे ओडिशा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं। रंजन सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन, क्रिमिनल कोर्ट बार एसोसिएशन और सेंट्रल ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन से भी जुड़े हुए थे। दिसंबर 1985 में उन्होंने ओडिशा हाईकोर्ट में बतौर वकील अपना करियर शुरू किया था।

संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बने

4 जुलाई को केंद्र सरकार ने विधि और न्याय विभाग ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस संजीव सचदेवा को नया एक्टिंग जज नियुक्त किया। वे जस्टिस शील नागू की जगह पदभार ग्रहण करेंगे। 31 मई 2024 को उन्होंने मप्र हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली थी। मार्च 2015 में संजीव सचदेवा के स्थायी जज के रूप में प्रमोट किया गया। अप्रैल 2013 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शील नागू को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शील नागू को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वे 29 अक्टूबर 2021 तक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। वे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में भी जस्टिस के रूप में काम कर चुके हैं।

केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय-डीजीआर के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय-डीजीआर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का विस्तार किया है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण कोर्स प्रदान करना है। समझौता ज्ञापन के अंतर्गत जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा सैन्य कर्मियों चाहे वे वर्तमान में सेवारत हों या सेवानिवृत्त, उनके लिए पुनर्वास पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा । यह तीन महीने से लेकर छह महीने की अवधि के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हैं । जामिया और डीजीआर के बीच समझौता ज्ञापन अकादमिक सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो रक्षा कर्मियों और अधिकारियों की अकादमिक और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देता है।

भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) वडोदरा और एयरबस ने एयरोस्पेस शिक्षण और अनुसंधान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) वडोदरा और एयरबस ने भारतीय विमानन क्षेत्र को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करने के लिए सहयोग किया। सितम्‍बर 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू (समझौता ज्ञापन) में आगे का कार्य करते हुए, श्री रेमी मेलार्ड (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया) और प्रो. मनोज चौधरी (कुलपति, गति शक्ति विश्वविद्यालय) के बीच रेल भवन, नई दिल्ली में एक निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते में पूरे कार्यक्रम के दौरान जीएसवी के 40 छात्रों के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति कार्यक्रम, जीएसवी में उत्कृष्टता केन्‍द्र की स्थापना और जीएसवी में एयरबस एविएशन चेयर प्रोफेसर पद की स्थापना शामिल है। इसके अलावा, जीएसवी और एयरबस विमानन क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों के विशेष प्रशिक्षण के लिए साझेदारी करेंगे।

डीपीआईआईटी ने भारत में लॉजिस्टिक्स लागत के मूल्यांकन एवं रूपरेखा के विकास के लिए एनसीएईआर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) तथा राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) ने नई दिल्ली में भारत में लॉजिस्टिक्स लागत के मूल्यांकन एवं रूपरेखा के विकास के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के प्रमुख उद्देश्य हैं: i) देश में लॉजिस्टिक्स लागत के आकलन के लिए एक विस्तृत रूपरेखा विकसित करना ii) वर्ष 2023-24 के दौरान लॉजिस्टिक्स लागत के आकलन के लिए एक व्यापक अध्ययन करना। iii) मार्ग, माध्यम, उत्पाद, कार्गो का प्रकार और सेवा संचालन आदि में लॉजिस्टिक्स लागत में अंतर का आकलन करना। iv) विभिन्न क्षेत्रों में लॉजिस्टिक्स पर प्रभाव के साथ-साथ प्रमुख निर्धारकों की पहचान करना आदि।

दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च

5 जुलाई को बजाज ऑटो ने CNG से चलने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकिल 'बजाज फ्रीडम 125' लॉन्च की। ये बाइक CNG और पेट्रोल दोनों पर चलेगी। एक बटन दबाकर CNG और पेट्रोल में स्विच किया जा सकता है। 'बजाज फ्रीडम 125' की शुरुआती कीमत 95,000 रुपए है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 Kg का CNG टैंक दिया है। कंपनी का दावा है कि दोनों फ्यूल को मिलाकर बाइक 330 Km चलेगी। इस बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। बजाज कंपनी CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे। इसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होंगी। इसे सबसे पहले महाराष्ट्र और बाद में उन राज्यों में लॉन्च किया जाएगा, जहां CNG स्टेशन अवेलेबल हैं।

23-24 में वार्षिक रक्षा उत्पादन रिकॉर्ड 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2023-24 में भारत का कुल वार्षिक रक्षा उत्पादन 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह किसी भी वित्तीय वर्ष में भारत का रक्षा उपकरणों और उत्पादों का अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई 2024 को जारी किया गया। 2022-23 में देश में कुल रक्षा उत्पादन 1,08,684 करोड़ रुपये था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2023-24 में उत्पादन के कुल मूल्य में सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम का योगदान लगभग 79.2% था, और निजी क्षेत्र का योगदान 20.8% था। निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों ने अपने उत्पादन में लगातार वृद्धि दर्ज की। 2023-24 में रक्षा उत्पादन 1,08,684 करोड़ रुपये की तुलना में 1,26,887 करोड़ रुपये था, जो 16.7 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज करता है। मूल्य के आधार पर देश में रक्षा उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले पांच वर्षों में 60% से अधिक की वृद्धि हुई है। 2019 -20 में कुल रक्षा उत्पादन 79071 करोड़ रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 1,26,887 करोड़ रुपये हो गया है।

कोलकाता, कोकराझार, जमशेदपुर और शिलांग 133वें डूरंड कप की मेजबानी करेंगे

डूरंड कप का 133वां संस्करण 27 जुलाई 2024 को शुरू होगा। एशिया और भारत का सबसे पुराना क्लब-आधारित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता,पश्चिम बंगाल के विवेकानंद युवा भारती क्रीरंगन (साल्ट लेक स्टेडियम) में 31 अगस्त 2024 को खेला जाएगा। 133वें डूरंड कप के मैच कोलकाता, कोकराझार (असम), जमशेदपुर (झारखंड) और शिलांग (मेघालय) में आयोजित किए जाएंगे । पहली बार, जमशेदपुर डूरंड कप मैचों की मेजबानी करेगा। मोहन बागान सुपर जाइंट मौजूदा चैंपियन है जिसने पिछले साल ईस्ट बंगाल को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी।

पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टीम को लीड करेंगे नीरज चोपड़ा

4 जुलाई को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने पेरिस ओलिंपिक के लिए 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा कर दी। टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। अन्नू रानी भी पेरिस में जेवलिन थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अन्नू ने पिछले साल एशियन गेम्स में महिलाओं के जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था। पेरिस ओलिंपिक के लिए 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम में 17 पुरुष और 11 महिला एथलीट शामिल हैं। पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगे। सूरज पंवार मिक्स्ड मैराथन इवेंट में प्रियंका गोस्वामी के साथ हिस्सा लेंगे। पुरुषों में अविनाश साबले (3,000 मीटर स्टीपलचेज), नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना ( जेवलिन), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), प्रवीण चित्रवेल, अबुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी वॉक रेस), मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश (4×400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4×400 मीटर रिले), सूरज पंवार (वॉक मिक्स्ड मैराथन), सर्वेश अनिल कुशारे (हाई जंप) शामिल हैं। महिलाओं में किरण पहल (400 मीटर), पारुल चौधरी (3,000 मीटर स्टीपलचेज और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर हर्डल रेस), अन्नू रानी (जेवलिन थ्रो ), आभा खटुआ (शॉट पुट), ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पूवम्मा एमआर (4×400 मीटर रिले), प्राची (4×400 मीटर), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी वॉक रेस) हिस्सा लेंगी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.